गुरुवार, 24 सितंबर 2015

जोधपुरसलमान मामले में जस्टिस बिश्नोई का सुनवाई से इनकार



जोधपुरसलमान मामले में जस्टिस बिश्नोई का सुनवाई से इनकार


अवैध शिकार के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट में फिल्म अभिनेता सलमान खान की ओर से दायर याचिका पर बुधवार को सुनवाई टल गई।

सलमान के अधिवक्ताओं ने गवाह रजत कुमार मिश्र से सम्बंधित दस्तावेजों को चुनौती दी थी। मामला सुनवाई के लिए न्यायाधीश विजय बिश्नोई की अदालत में सूचीबद्ध हुआ, लेकिन अदालत ने सुनने से इनकार करते हुए मामले को अन्य पीठ के समक्ष लगाने के निर्देश दिए। आगे सुनवाई किस पीठ के समक्ष होगी इसका निर्णय होगा।

वहीं अवैध हथियारों के मामले में बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (जोधपुर जिला) में सुनवाई होनी थी, लेकिन गवाहों के नहीं आने के कारण यहां पर भी सुनवाई टल गई। इस मामले में तीन गवाहों से पुन: परीक्षण होना था।

जिसके लिए रजत कुमार मिश्र, उदय राघव और विजय पंडित को बुलाया गया था, लेकिन गवाहों के नहीं आने से पीठासीन अधिकारी शिवानी जौहरी भटनागर की अदालत में सुनवाई टल गई है।

अब गुरुवार को अशोक पाटनी से पुन: परीक्षण होना है। इस मामले में सलमान की ओर से गवाहों के पुन: परीक्षण की याचिका लगी थी।

बाड़मेर खसरा सं.1468 के फर्जी पट्टा प्रकरण में दो गिरफ्तार,बनाए थे 11 फर्जी पट्‌टे


बाड़मेर खसरा सं.1468 के फर्जी पट्टा प्रकरण में दो गिरफ्तार,बनाए थे 11 फर्जी पट्‌टे



गिरफ्तारी के डर से भूमिगत हुए आरोपी, पुलिस कर रही तलाश

बाड़मेर

बहुचर्चितखसरा संख्या 1468 में फर्जी पट्टे बनाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नगर परिषद की अंधेरगर्दी का फायदा उठाकर 16 हजार वर्ग गज की जमीन के अलग-अलग 11 पट्टे बना लिए थे।

पुलिस थाने में दर्ज मामले में पूछताछ के बाद अब पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू कर दी है। हालांकि फर्जी पट्टों का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस से दूर है, लेकिन पुलिस उसकी गिरफ्तारी के भी प्रयास कर रही है। गौरतलब है कि करोड़ों की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण अौर पट्टे जारी करने का भास्कर ने मामला उठाया था। इसके बाद पुलिस, जिला प्रशासन और नगर परिषद ने कार्रवाई शुरू की है।

कोतवाली थानाधिकारी बुद्धाराम विश्नोई ने बताया कि फर्जी पट्टा प्रकरण में कमलेश पुत्र देवीलाल और राधा देवी पत्नी देवीलाल को गिरफ्तार किया। इन दोनों के नाम से भी खसरा 1468 में एक-एक फर्जी पट्टा बनाया गया है। कुल 11 पट्टे है, जिसमें छह से अधिक आरोपी सामने आए है। पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश में जुटी हुई है। अब तक जांच में अशोक पुत्र तेजाराम खत्री, चेतना पत्नी अशोक खत्री, देवीलाल पुत्र तेजाराम खत्री, रामेश्वर ,खत्री के नाम से भी एक-एक और दो-दो पट्टे जारी है। पुलिस इन आरोपियों की भी तलाश में जुटी हुई है।

16हजार वर्गगज भूमि के बनाए पट्टे

अबतक हुई जांच में सामने आया है कि खसरा 1468 के कुल 11 पट्टे जारी हुए है। इनमें 5640 वर्ग गज का सबसे बड़ा 29 भूखंडों का पट्टा चेतना खत्री के नाम है, इसके अलावा देवीलाल के नाम करीब 1700 वर्ग का पट्टा है। इसी तरह सरकारी जमीन को हड़पने के लिए फर्जी तरीके से कुल 16 हजार वर्ग गज के पट्टे बना लिए।

11में से केवल 2 पट्टे ही निरस्त

अबतक नगर परिषद के खसरा 1468 में बनाए गए कुल 11 फर्जी पट्टों में से 2 पट्टों को ही आयुक्त जोधाराम विश्नोई ने निरस्त किया है। इनमें एक चेतना खत्री 5640 वर्ग गज और दूसरा देवीलाल 2700 वर्ग गज शामिल है। शेष 8 हजार वर्ग गज के 9 पट्टे अभी तक निरस्त नहीं हुए है। आयुक्त जोधाराम विश्नोई ने बताया कि शेष 9 पट्टों को भी निरस्त किए जाने की कार्यवाही शुरू कर दी है, आगामी एक-दो दिन में निरस्त कर दिए जाएंगे।

यहहै फर्जी प्रकरण का मामला

आयुक्तजोधाराम विश्नोई ने 12 सितंबर को कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया था जिसमें बताया कि खसरा 1468 में बनाए गए पट्टों पर उनके हस्ताक्षर नहीं है। फर्जी हस्ताक्षर एवं कूटरचित दस्तावेज से 49 बीघा जमीन पर षडयंत्र रचकर पट्टे बनाए गए है।

इधरहाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज

खसरा1468 में फर्जी पट्टों के आरोपी अशोक चेतना खत्री की राजस्थान हाईकोर्ट में जमानत याचिका खारिज कर दी है। हाईकोर्ट के जस्टिस विजय विश्नोई ने अशोक खत्री चेतना खत्री की अोर से लगाई गई अलग-अलग दो याचिका की सुनवाई की। इन में बताया था कि दोनों के खिलाफ कोतवाली में दर्ज मामलों पर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं, जबकि मामलों में सत्यता नहीं है। काेर्ट ने पूर्ण दस्तावेज पेश करने का कहते हुए सुनवाई करने से इनकार कर याचिका को ही खारिज कर दिया। दोनों के खिलाफ कोतवाली थाने में फर्जी दस्तावेज से पट्टे बनाने, खसरा 1468 की मूल पत्रावली गायब करने, सरकारी जमीन को हड़पने के लिए अतिक्रमण करने समेत कुल तीन मामले दर्ज है।

बाड़मेर के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

बाड़मेर के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

सांभर माता के दर्शन को बाइक से जा रहे थे तीन लोग

| बालोतरा

क्षेत्रमें मंगलवार रात को हुए दो अलग-अलग हादसों में दो जनों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर घायल हो गए।

पचपदरा पुलिस के अनुसार बाइक से तीन लोग बाड़मेर से पचपदरा सांभरा माता दर्शनार्थ जा रहे थे। इस दरम्यान गोल फांटा सरहद में मंगलवार रात करीब 10 बजे अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक पर सवार राकेश (19) पुत्र रूपचंद खारवाल, मांगीलाल पुत्र कानजी मेघवाल राजू पुत्र वासुदेव देशांतरी सभी निवासी लक्ष्मीपुरा बाड़मेर गंभीर घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल में लाया गया। जहां राकेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं गंभीर घायल मांगीलाल राजू को जोधपुर रेफर किया गया।

ट्रेनकी चपेट में आया युवक : इधर,मंगलवार देर शाम करीब 8 बजे पातों का बाड़ा सरहद में एक युवक मालगाड़ी की चपेट में गया, जिससे उसकी मौत हो गई। समदड़ी पुलिस के अनुसार प्रेमाराम पुत्र बालाराम भील निवासी खेजड़ियाली ने सूचना दी कि उसके भाई मोतीराम (32) का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। वह शाम को घर से निकला और रेलवे ट्रेक पर से गुजरते वक्त ट्रेन की चपेट में गया।

पति के गुजरात नहीं ले जाने पर पत्नी टांके में कूदी



पति के गुजरात नहीं ले जाने पर पत्नी टांके में कूदी


बाड़मेर | शिवथाना क्षेत्र के निंबला गांव में भी एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। वजह है कि पति गुजरात काम पर जा रहा था, पत्नी ने कहा उसे भी साथ लेकर जाओं। वह यहां नहीं रह सकती। जब पति यह कहते हुए गुजरात निकल गया कि अभी फसलों की कटाई का समय है, अगली बार आऊंगा तब गुजरात साथ ले जाऊंगा। इस बात पर नाराज पत्नी ने टांके में कूद आत्महत्या कर ली। घटना के बाद शिव पुलिस मौके पर पहुंची और शव को टांके से बाहर निकाल मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया।

डीएसपी ओपी गौतम ने बताया कि मंगलवार को निंबला गांव में विवाहिता पवनी देवी पत्नी जैताराम प्रजापत ने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली।

बाड़मेर 60 लाख की अवैध शराब बरामद



बाड़मेर 60 लाख की अवैध शराब बरामद



गुड़ामालानी पुलिस ने की गांधव पुल पर रात 9 बजे कार्रवाई

बाड़मेर  अवैधशराब की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत गुड़ामालानी पुलिस ने गांधव पुल पर 60 लाख की अवैध शराब से भरे एक कंटेनर को जब्त किया है। भारी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई पाई गई। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर अवैध शराब परिवहन के मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। देर रात 9 बजे हुई इस कार्यवाही के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

थानाधिकारी देवेंद्रसिंह ने बताया कि एसपी देशमुख परिस के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध शराब रोकथाम अभियान के तहत गुड़ामालानी पुलिस ने गांधव चैक पोस्ट पर अवैध शराब से भरे एक कंटेनर को जब्त किया। उसमें करीब 1000 पेटी से ज्यादा शराब भरी हुई पाई गई। देर रात हुई इस कार्यवाही के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना के बाद कंटेनर को गुड़ामालानी थाना लाया गया। रात होने की वजह से सुबह गिनती की जाएगी।

गुजरातजा रही थी शराब : पंजाबनिर्मित शराब को गुजरात परिवहन के लिए ले जाया जा रहा है।

पुलिस ने मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर कंटेनर को रुकवाकर तलाशी ली तो चालक खलासी घबरा गए।

इसके बाद चालक मोहनसिंह पुत्र तेजसिंह जाति बदन सिख निवासी होशियारपुर (पंजाब) गुलचरणसिंह पुत्र मोहनसिंह जाति सैणी सिख निवासी होशियारपुर (पंजाब) दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। लंबे समय से बाड़मेर के मेगा हाइवे और राजमार्ग 15 अवैध शराब तस्करी के अड्डे बने हुए है। शराब की अनुमानित कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही है।

बाड़मेर (बायतु)सास से कहासुनी, दो बच्चों समेत विवाहिता टांके में कूदी, मौत



सास से कहासुनी, दो बच्चों समेत विवाहिता टांके में कूदी, मौत



सास ने गहने देवरानी को दिए तो गया गुस्सा

| बाड़मेर (बायतु)

बाड़मेरजिले में आत्महत्या की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार को गिड़ा क्षेत्र के खींपर गांव में एक विवाहिता ने सासू से मामूली कहासुनी के बाद दो बच्चों के साथ टांके में कूद कर जान दे दी। सासू के जेवर ले जाने पर देवरानी -जेठानी के बीच एक दिन पूर्व कलह हुई थी।

इसके बाद बुधवार को विवाहिता ने सासू से भी झगड़ा किया और कहा कि जब सासू की सेवा वह कर रही है तो जेवर उन्हें क्यों दिए? इस बात के बाद सासू को कमरे में बंद कर विवाहिता दो बच्चों को लेकर टांके में कूद गई और तीनों की मौत हो गई। घटना के बाद डीएसपी ओमप्रकाश गौतम, गिड़ा थाना से पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को टांके से बाहर निकाल मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया।

पुलिस के अनुसार विवाहिता गैरों देवी (30) पत्नी सूराराम जाट ने दो मासूम बेटी मीना (9) और बेटे आदूराम (7) के साथ खुले टांके में कूद आत्महत्या कर ली। घटना के समय घर पर सासू ही थी। ससुर मवेशी चराने गया था। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनने के बाद ससुर आया, तब तक विवाहिता बच्चों समेत टांके में कूद चुकी थी।

छह माह में छठी घटना

{खारड़ीगांव: 9मार्च को पचपदरा क्षेत्र के खारड़ी गांव में विवाहिता तीन मासूम बच्चों के साथ टांके में कूदी।

{नेहरो कीनाड़ी : 20मार्च को चौहटन क्षेत्र के मंडासर में विवाहिता ने तीन बच्चों के साथ टांके में कूद आत्महत्या कर ली।

{ रावतसर:4 अप्रैल को सदर थाना क्षेत्र के रावतसर गांव में एक विवाहिता ने दो बच्चों के साथ आत्महत्या की।

{गोलिया जैतमाल:15 अप्रैल को गुड़ामालानी क्षेत्र के गोलिया जैतमाल में दो साल के बेटे के साथ मां बेरे में कूदी।

{ बिसाणिया:2 मई को चौहटन क्षेत्र के डेलूओ का तला में विवाहिता ने दो मासूम बच्चों के साथ टांके में कूदी।

एक साथ उठी मां-बेटे बेटी की अर्थियां

मांबेटे-बेटी की तीनों अर्थियां एक साथ उठी। मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। गमगीन माहौल पर अंतिम संस्कार किया गया। पूरे गांव में शोक की लहर छा गई, चूल्हे तक नहीं जले।

जयपुर।द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के खाली पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ

जयपुर।द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के खाली पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ

हाईकोर्ट ने द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2011 के तहत खाली पांच प्रतिशत पदों को भरने का आदेश दिया है। इससे इन पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है।
न्यायाधीश मनीष भण्डारी ने कुसुम चौधरी व 20 अन्य की याचिकाएं निस्तारित करते हुए यह आदेश दिया।
प्रार्थीपक्ष की ओर से कहा था कि कोर्ट ने पूर्व में गणित और विज्ञान विषय के अंग्रेजी माध्यम वाले द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के पद भरने का आदेश दिया था, उसके बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग ने पांच प्रतिशत खाली रख लिए। याचिकाकर्ताओं ने कहा कि आरपीएससी ने सामाजिक ज्ञान, हिन्दी व अंग्रेजी विषय के द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के पद भी खाली रख लिए, जबकि कोर्ट ने गणित व विज्ञान विषय के शिक्षकों के लिए आदेश दिया था। एेसे में इन पदों को भरा जाए और पास होने के बावजूद दस्तावेज पूरे नहीं देने को अपात्र घोषित किया जाए। इसके अलावा कम अंक वालों का चयन हो गया, एेसे में उनसे ऊपर वालों का भी चयन किया जाए।कोर्ट ने आरपीएससी के पांच प्रतिशत पद खाली रखने को गलत ठहराते हुए कहा है कि हिन्दी, अंग्रेजी व सामाजिक ज्ञान विषय के पदों पर कोई विवाद नहीं होने के बावजूद खाली रखा गया, इन पदों को भरा जाए। दस्तावेज पूरे पेश नहीं करने वालों को अपात्र मानकर उनके कारण खाली रहे पदों को मेरिट से भरा जाए।

पटना।पटना को सीरियल बम धमाके से उड़ाने की धमकी, हाई अलर्ट



पटना।पटना को सीरियल बम धमाके से उड़ाने की धमकी, हाई अलर्ट


पटना पुलिस को फोन कर एक व्यक्ति ने शहर में शृंखलाबद्ध विस्फोट करने की धमकी दी है। पुलिस के पास पिछले 15 घंटे में तीन बार एेसी धमकी आ चुकी है।

इसे देखते हुए रेलवे स्टेशन सहित पूरे शहर में चौकसी बढ़ा दी गई है और हाई अलर्ट कर दिया गया है।

फोन पर पटना जंक्शन से लेकर महावीर मंदिर तक सीरियल बम धमाके कर दहशत फैलाने की बात कही गई है।सीएसपी मध्य, चंदन कुशवाहा ने बताया कि 100 नंबर पर यह धमकी भरा कॉल आया है। इसके बाद जिला पुलिस, रेल पुलिस और खुफिया विभाग की टीम जांच में जुट गई है।
बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड, मेटल डिटेक्टर की टीम महावीर मंदिर से जंक्शन तक बम की तलाश कर रही है।

जैसलमेर।राजस्थान के पोकरण में युद्धाभ्यास में गोला फटा, मेजर शहीद



जैसलमेर।राजस्थान के पोकरण में युद्धाभ्यास में गोला फटा, मेजर शहीद
major dhruv

जैसलमेर के पोकरण फायरिंग रेज में को सेना के युद्धाभ्यास में टैंक फायरिंग के दौरान गोला फटने से सेना के एके मेजर शहीद हो गए। वहीं कुछ जवानों को गंभीर चोटें आई हैं।

शहीद मेजर का नाम धु्रव यादव है। हादसे की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए गए हैं। सेना केे प्रवक्ता लेफ्टिनेंट मनीष ओझा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इन दिनों पोकरण फायरिंग रेंज में सेना की 75 आम्र्स का युद्धाभ्यास चल रहा था।यद्धाभ्यास केे दौरान टैंक से निकला गोला अपने लक्ष्य की बजाए वहीं फट गया। इसकी चपेट में आने से मेजर धु्रव यादव शहीद हो गए जबकि कई जवान घायल हो गए। 32 वर्षीय मेजर धु्रव हरियाणा के रहने वाले थे।