जोधपुरसलमान मामले में जस्टिस बिश्नोई का सुनवाई से इनकार
अवैध शिकार के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट में फिल्म अभिनेता सलमान खान की ओर से दायर याचिका पर बुधवार को सुनवाई टल गई।
सलमान के अधिवक्ताओं ने गवाह रजत कुमार मिश्र से सम्बंधित दस्तावेजों को चुनौती दी थी। मामला सुनवाई के लिए न्यायाधीश विजय बिश्नोई की अदालत में सूचीबद्ध हुआ, लेकिन अदालत ने सुनने से इनकार करते हुए मामले को अन्य पीठ के समक्ष लगाने के निर्देश दिए। आगे सुनवाई किस पीठ के समक्ष होगी इसका निर्णय होगा।
वहीं अवैध हथियारों के मामले में बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (जोधपुर जिला) में सुनवाई होनी थी, लेकिन गवाहों के नहीं आने के कारण यहां पर भी सुनवाई टल गई। इस मामले में तीन गवाहों से पुन: परीक्षण होना था।
जिसके लिए रजत कुमार मिश्र, उदय राघव और विजय पंडित को बुलाया गया था, लेकिन गवाहों के नहीं आने से पीठासीन अधिकारी शिवानी जौहरी भटनागर की अदालत में सुनवाई टल गई है।
अब गुरुवार को अशोक पाटनी से पुन: परीक्षण होना है। इस मामले में सलमान की ओर से गवाहों के पुन: परीक्षण की याचिका लगी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें