गुरुवार, 24 सितंबर 2015

बाड़मेर (बायतु)सास से कहासुनी, दो बच्चों समेत विवाहिता टांके में कूदी, मौत



सास से कहासुनी, दो बच्चों समेत विवाहिता टांके में कूदी, मौत



सास ने गहने देवरानी को दिए तो गया गुस्सा

| बाड़मेर (बायतु)

बाड़मेरजिले में आत्महत्या की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार को गिड़ा क्षेत्र के खींपर गांव में एक विवाहिता ने सासू से मामूली कहासुनी के बाद दो बच्चों के साथ टांके में कूद कर जान दे दी। सासू के जेवर ले जाने पर देवरानी -जेठानी के बीच एक दिन पूर्व कलह हुई थी।

इसके बाद बुधवार को विवाहिता ने सासू से भी झगड़ा किया और कहा कि जब सासू की सेवा वह कर रही है तो जेवर उन्हें क्यों दिए? इस बात के बाद सासू को कमरे में बंद कर विवाहिता दो बच्चों को लेकर टांके में कूद गई और तीनों की मौत हो गई। घटना के बाद डीएसपी ओमप्रकाश गौतम, गिड़ा थाना से पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को टांके से बाहर निकाल मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया।

पुलिस के अनुसार विवाहिता गैरों देवी (30) पत्नी सूराराम जाट ने दो मासूम बेटी मीना (9) और बेटे आदूराम (7) के साथ खुले टांके में कूद आत्महत्या कर ली। घटना के समय घर पर सासू ही थी। ससुर मवेशी चराने गया था। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनने के बाद ससुर आया, तब तक विवाहिता बच्चों समेत टांके में कूद चुकी थी।

छह माह में छठी घटना

{खारड़ीगांव: 9मार्च को पचपदरा क्षेत्र के खारड़ी गांव में विवाहिता तीन मासूम बच्चों के साथ टांके में कूदी।

{नेहरो कीनाड़ी : 20मार्च को चौहटन क्षेत्र के मंडासर में विवाहिता ने तीन बच्चों के साथ टांके में कूद आत्महत्या कर ली।

{ रावतसर:4 अप्रैल को सदर थाना क्षेत्र के रावतसर गांव में एक विवाहिता ने दो बच्चों के साथ आत्महत्या की।

{गोलिया जैतमाल:15 अप्रैल को गुड़ामालानी क्षेत्र के गोलिया जैतमाल में दो साल के बेटे के साथ मां बेरे में कूदी।

{ बिसाणिया:2 मई को चौहटन क्षेत्र के डेलूओ का तला में विवाहिता ने दो मासूम बच्चों के साथ टांके में कूदी।

एक साथ उठी मां-बेटे बेटी की अर्थियां

मांबेटे-बेटी की तीनों अर्थियां एक साथ उठी। मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। गमगीन माहौल पर अंतिम संस्कार किया गया। पूरे गांव में शोक की लहर छा गई, चूल्हे तक नहीं जले।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें