गुरुवार, 24 सितंबर 2015

बाड़मेर 60 लाख की अवैध शराब बरामद



बाड़मेर 60 लाख की अवैध शराब बरामद



गुड़ामालानी पुलिस ने की गांधव पुल पर रात 9 बजे कार्रवाई

बाड़मेर  अवैधशराब की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत गुड़ामालानी पुलिस ने गांधव पुल पर 60 लाख की अवैध शराब से भरे एक कंटेनर को जब्त किया है। भारी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई पाई गई। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर अवैध शराब परिवहन के मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। देर रात 9 बजे हुई इस कार्यवाही के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

थानाधिकारी देवेंद्रसिंह ने बताया कि एसपी देशमुख परिस के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध शराब रोकथाम अभियान के तहत गुड़ामालानी पुलिस ने गांधव चैक पोस्ट पर अवैध शराब से भरे एक कंटेनर को जब्त किया। उसमें करीब 1000 पेटी से ज्यादा शराब भरी हुई पाई गई। देर रात हुई इस कार्यवाही के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना के बाद कंटेनर को गुड़ामालानी थाना लाया गया। रात होने की वजह से सुबह गिनती की जाएगी।

गुजरातजा रही थी शराब : पंजाबनिर्मित शराब को गुजरात परिवहन के लिए ले जाया जा रहा है।

पुलिस ने मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर कंटेनर को रुकवाकर तलाशी ली तो चालक खलासी घबरा गए।

इसके बाद चालक मोहनसिंह पुत्र तेजसिंह जाति बदन सिख निवासी होशियारपुर (पंजाब) गुलचरणसिंह पुत्र मोहनसिंह जाति सैणी सिख निवासी होशियारपुर (पंजाब) दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। लंबे समय से बाड़मेर के मेगा हाइवे और राजमार्ग 15 अवैध शराब तस्करी के अड्डे बने हुए है। शराब की अनुमानित कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें