गुरुवार, 24 सितंबर 2015

बाड़मेर के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

बाड़मेर के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

सांभर माता के दर्शन को बाइक से जा रहे थे तीन लोग

| बालोतरा

क्षेत्रमें मंगलवार रात को हुए दो अलग-अलग हादसों में दो जनों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर घायल हो गए।

पचपदरा पुलिस के अनुसार बाइक से तीन लोग बाड़मेर से पचपदरा सांभरा माता दर्शनार्थ जा रहे थे। इस दरम्यान गोल फांटा सरहद में मंगलवार रात करीब 10 बजे अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक पर सवार राकेश (19) पुत्र रूपचंद खारवाल, मांगीलाल पुत्र कानजी मेघवाल राजू पुत्र वासुदेव देशांतरी सभी निवासी लक्ष्मीपुरा बाड़मेर गंभीर घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल में लाया गया। जहां राकेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं गंभीर घायल मांगीलाल राजू को जोधपुर रेफर किया गया।

ट्रेनकी चपेट में आया युवक : इधर,मंगलवार देर शाम करीब 8 बजे पातों का बाड़ा सरहद में एक युवक मालगाड़ी की चपेट में गया, जिससे उसकी मौत हो गई। समदड़ी पुलिस के अनुसार प्रेमाराम पुत्र बालाराम भील निवासी खेजड़ियाली ने सूचना दी कि उसके भाई मोतीराम (32) का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। वह शाम को घर से निकला और रेलवे ट्रेक पर से गुजरते वक्त ट्रेन की चपेट में गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें