गुरुवार, 17 सितंबर 2015

बाड़मेर। उत्पाद मचाते तीन गिरफ्तार

बाड़मेर। उत्पाद मचाते तीन गिरफ्तार



बाड़मेर। नागाणा थानान्तर्गत पुलिस ने शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने के आरोप में दो व्यक्तियों को
पुलिस के मुताबिक दूदाराम पुत्र किस्तुराराम जाट निवासी छीतर का पार पुलिस थाना नागाणा एवं हेमाराम पुत्र लिखमाराम जाट निवासी कानासर पुलिस थाना शिव को शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग कर लड़ाई झगड़ा करने पर उतारु होने पर गिरफ्तार कर उपखण्ड मजिस्टेªट बाड़मेर के न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय में बाद सुनवाई आरोपियों को भविष्य में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पांबद कर रिहा करने का आदेश दिया गया।इसी प्रकार कोतवाली थानान्तर्गत पुलिस ने चुत्रभुज पुत्र राणाराम जाति आचार्य निवासी आचार्यो का वास ढाणी बाजार बाड़मेर को कानून व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर उपखण्ड मजिस्टेªट बाड़मेर के न्यायालय पेश किया जहां आरोपी को पांबद कर रिहा करने का आदेश दिया गया।

रामदेवरा। मेलार्थियों की सुविधा के लिये रोड़वेज द्वारा 40 बसों की व्यवस्था ,कम किराए से मिली मेलार्थियों को राहत , हुई बचत

रामदेवरा। मेलार्थियों की सुविधा के लिये रोड़वेज द्वारा 40 बसों की व्यवस्था ,कम किराए से मिली मेलार्थियों को राहत , हुई बचत


रामदेवरा ,17 सितम्बर। रामदेवरा मेले में आने वाले लाखों यात्रियों की यातायात सुविधा के लिए राजस्थान रोड़़वेज डिपो द्वारा रामदेवरा में पूर्व में 70 के करीब रोड़वेज बसों की व्यवस्था की गई थी जिससे मेला प्रारंभ होने से पूर्व ही यात्रिओं को रामदेवरा पहुंचने में बहुत ही सुविधा मिली है।

DSC07840.JPG दिखाया जा रहा है

कार्यवाहक यातायात प्रबन्धक,बक्साराम चैधरी एवं सहायक यातायात निरीक्षक परवेष बौराणा ने बताया कि वर्तमान में मेले में यात्रियों के कम भार को देखते हुए 46 रोड़वेज की बसे रामदेवरा से जोधपुर ,फलौदी से रामदेवरा , रामदेवरा से सिरोही ,रामदेवरा से जालौर ,फलौदी से रामदेवरा व रामदेवरा से अहमदाबाद के लिए बसे संचालित हो रही है। मेले को दृष्टिगत रखते हुए रोड़वेज प्रषासन द्वारा जोधपुर से रामदेवरा का किराया भी कम कर दिया गया हैं। मेले से पूर्व रामदेवरा से जोधपुर का किराया जहां 160 रुपऐ था उसको घटा कर मेलावधि में 125 रुपए कर दिया गया हैं जिससे यात्रियों की आर्थिक बचत भी हुई हैं वहीं रोड़वेज प्रषासन को यात्री भार भी अधिक मिला हैं। रामदेवरा से जोधपुर के लिए हर 15 मिनट बाद बस की सुविधा जातरुओं के लिए उपलब्ध हैं जिससे वे सुगमता के साथ समंगल यात्रा कर रहे हैं।













चैधरी ने बताया कि पोकरण से रामदेवरा के लिये मेलार्थियों की सुविधा हेतु 2 सटल बसें भी संचालित की गई जिसका किराया प्रति यात्री मात्र 9 रूपये है इन बसों के संचालन से पोकरण से रामदेवरा तक आने वाले जातरूओं को बहुत बड़ी राहत मिली ।

उन्होंने बताया कि रामदेवरा रोडवेज बस स्टैण्ड पर यात्रियों के लिये पानी की समुचित व्यवस्था की गयी है वहीं किसी भी यात्री के मेले के दौरान जैब कटने या उसका सामान गुम हो जाने पर मेला प्रषासन की सिफारिष एवं रोड़वेज प्रषासन द्वारा ऐसे यात्रियों को निःषुल्क यात्रा प्रदान की जा रही है। उन्होनें बताया कि अपाहिजों, असहाय एवं गरीब तबके के यात्रियो को उनके पास गन्तव्य स्थल तक पहुंचने के लिए किराया राषि नहीं होने की स्थिति उन्हें निःषुल्क बस व्यवस्था उपलब्ध करवा कर रोड़वेल विभाग ने मानवता का एक अच्छा परिचय दिया।

उन्होंने बताया कि राजस्थान रोड़वेज विभाग को मेले में रामदेवरा डिपो को 01 सितम्बर से 16 सितम्बर तक 47 लाख 46 हजार 589 रूपये की राजस्व आय अर्जित हुई हैै।

रामदेवरा। रामदेवरा मेले में सूचना केन्द्र निभा रहे अहम् भूमिका बिछड़ो को मिलने मे अब तक 1306 लोगो को मिलाया


रामदेवरा। रामदेवरा मेले में सूचना केन्द्र निभा रहे अहम् भूमिका बिछड़ो को मिलने मे  अब तक 1306 लोगो को मिलाया 



रामदेवरा , 17 सितम्बर। साम्प्रदायिक सदभाव के प्रेणता बाबा रामदेव के 631 वें भादवा मेले में लाखों की संख्या में आने वाले मेलार्थियों की सुविधा के लिए संपूर्ण मेला परिसर क्षेत्र में 3 सूचना केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। जिसमें मेला मैदान ,रामसरोवर तालाब की पाल ,पोकरण-जोधपुर रोड़ के पास संचालित हो रहे हैं। ये सूचना केन्द्र मेले में आने वाले दर्षनार्थियों के बिछड़े हुए परिवार के सदस्यों को मिलवाने में बहुत मददगार सिद्व हो रहे हैं।

05.JPG दिखाया जा रहा है

सहायक मेलाधिकारी एवं विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी सूचना केन्द्र प्रभारी भंवरलाल सूंडिया ने बताया कि मेले के दौरान कार्यरत इन सभी सूचना केन्द पर प्रभारी कार्यरत है, जो विभिन्न गतिविधियों पर पूर्ण निगरानी रख रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी सूचना केन्द्रों पर मेले के दौरान आए यात्रियों के साथ उनके संग साथी या परिजनों के बिछड़ने पर उस पर गुमषुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई जाती हैं उसके बाद वहां कार्यरत कार्मिकों द्वारा बार -बार माईक पर उद्घौषणा करने से उनको सूचना केन्द्रों पर बुलवा कर पुनः उन्हें परिजनों से मिलवाया जाता हैं। इस प्रकार ये सूचना केन्द्र अपनों से बिछड़े परिजनों को पुनर्ः मिलन करवाने के लिए बहुत ही कारगर सागित हो रहे हैं। इसके साथ ही सूचना केन्द्र के माध्यम से जेबकतरों से सावधान रहने की भी उद्घोषणा की जाती हैं ताकि मेलार्थी सचैत रहे।

उन्होंने बताया कि मेला में ये सूचना केन्द्र राउण्ड दी क्लोक तीन पारी में संचालित हो रहे हैं जिसमें एक नम्बर सूचना केन्द्र 9 सितम्बर से प्रारंभ किया गया वहीं 2 व 3 नम्बर सूचना केन्द्र 13 सितम्बर से संचालित हो रहे है। इन सूचना केन्द्रों के माध्यम से अब तक 01 हजार 306 गुमषुदाओं को अपनों से मिलवाया गया हैं इसमें 535 महिलाएं , 682 पुरुष तथा 89 बच्चों को अपने परिजनों से मिलवाया गया। विषेष रुप से ये सूचना केन्द्र अपने परिजनों से बिछड़े बच्चों को मिलवाने के लिए वास्तव में वरदान साबित हो रहे हैं।

विषाल,कोमल व तनू के परिजनों के लिए वरदान साबित हुए ये सूचना केन्द्र

ग्रामपंचायत द्वारा मेले में संचालित किए जा रहे सूचना केन्द्र गुमषुदों को पुनः मिलवाने के लिए बहुत कारगर साबित हो रहे हैं। सूचना केन्द्र नम्बर एक के प्रभारी जयप्रकाष व्यास ने बताया कि 10 वर्षीय विषाल गंगानगर निवासी जो कि अपने परिजनों बिछुड़ गया था जिसे सूचना केन्द्र के माध्यम से बार उद्घौषणा की गई जिसके परिणाम स्वरुप उसके परिजन सूचना केन्द्र पहुंचे एवं अपने लाडले को पाकर बहुत ही प्रफूल्लित हुए। इसी प्रकार अजयपुरा जयपुर के 8 वर्षीया कोमल, कुचामन सीटी की पींकी व अर्जुन भी अपने परिजनों से बिछुड़ गये उन्हें भी माईक से उद्धौषणा करके पुनः उनके परिजनों से मिलवाया गया। परिजनों से कहा कि इन सूचना केन्द्रों के कारण ही उनके गुम हुए लाडले पुनः मिले हैं।

रामदेवरा। रामदेवरा मेले में मेलार्थियों की आवक जारी ,लम्बी ध्वजा के साथ पहुंचा जोधपुर का एक पैदल संघ

रामदेवरा।  रामदेवरा मेले में  मेलार्थियों की आवक जारी ,लम्बी ध्वजा के साथ पहुंचा जोधपुर का एक पैदल संघ




रामदेवरा , 17 सितम्बर। पष्चिम राजस्थान के कुम्भ माने जाने वाले रामसापीर के 631 वें भादवा मेले में शुल्क पक्ष की चतुर्थी को भी बाबा के भक्तों की आवक जारी रही एवं वे बाबा रामदेव के जयकारे लगाते हुए अपने हाथों में ध्वजाएँ लिए अपनी बारी के अनुरुप ईष्टदेव के दर्षन कर पूजा-अर्चना की एवं प्रसाद चढ़ाया। वहीं पैदल यात्रियों ने भी अपनी कष्ट पीड़ा को भूल कर बड़े उत्साह एवं जोष के साथ बाबा की समाधी के दर्षन के लिए आतूर लग रहे थे एवं समाधी पर मत्था टेक कर अपने आप को धन्य महसूस कर रहे थे।

01.JPG दिखाया जा रहा है

मेलाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी पोकरण नरेन्द्रपाल सिंह शेखावत ने बताया कि मेले के दौरान यात्रियों को भी सुगमतापूर्वक दर्षन करवाने की व्यवस्था से वे अपनी बारी के अनुरुप आसानी से अपने ईष्टदेव के दर्षन कर रहे थे। भादवषुक्ला चतुर्र्थी को चितोड़ ,उदयपुर , बांसवाड़ा , श्रीगंगानगर ,मेहसाणा-गुजरात के साथ ही अन्य जिलों के बाबा के भक्तजन अच्छी संख्या में रामदेवरा पहुंचे एवं बाबा की समाधी के दर्षन कर पूजा-अर्चना की एवं प्रसाद चढ़ाया वहीं रामसरोवर में डूबकी भी लगाई। गुरुवार को मेलार्थियों की कम भीड़ होने के कारण वे आसानी से बाबा रामसीपीर की समाधी के दर्षन कर रहे हैं।

सहायक मेलाधिकारी एवं तहसीलदार नारायणगिरी ,पुखराज भार्गव , नायब तहसीलदार रामसिंह व आईदानसिंह मेला व्यवस्था पर पूरी नजर रखे हुए हैं एवं सीसी टी.वी.कैमरों से हर गतिविधि की जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने मेले क्षेत्र का भ्रमण कर सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।

उप पुलिस अधीक्षक धीमाराम विष्नोई द्वारा कानून व्यवस्था पर पूरी निगरानी बरती जा रही थी एवं पुलिस कर्मियों को पूरी मुष्तैदी के साथ सुरक्षा की चैकसी बरतने की हिदायत दी जा रही थी। मेले में जोंधपुर से पैदल आए संघ द्वारा लम्बी रंग-बिरंगी ध्वजा हाथों में लिए बाबे के जयकारे लगा रहे थे। मुख्य मेले में लगी कतारों में खड़े मेलार्थी बाबे की जयघौष के साथ जयकारों से रुणैचा नगरी गुंज उठ रही है।

रामदेवरा। बाबा रामदेवरा मेले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने किए पुख्ता प्रबन्ध

रामदेवरा। बाबा रामदेवरा मेले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने किए पुख्ता प्रबन्ध



रामदेवरा , 17 सितम्बर। जन-जन के आराध्य बाबा रामदेव के 631 वें भादवा मेले में पुलिस प्रषासन द्वारा मेले में आने लाखों जातरुओं के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किए गये हैं। मेले के हर कौने-कौने पर पुलिस अधिकारी व जवान तैनात किए गये है। मेले में कानून एवं शांति व्यवस्था सुचारु रुप से बनी हुई है।

पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. राजीव पचार के निर्देषन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभूदयाल धानिया मेला प्रभारी के रुप तैनात है। इसके साथ ही मेले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 09 पुलिस उप अधीक्षक , 10 पुलिस निरीक्षक, 114 उपनिरीक्षक एवं सहायक निरीक्षक , 1378 हैड कांनिस्टेबल व कांनिस्टेबल के साथ ही पर्याप्त पुलिसकर्मी एवं होमगार्डस और महिला कांस्टिबल तैनात की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धानिया ने बताया कि रामदेवरा में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए 46 यातायात पुलिसकर्मी लगाए गये हैं जो यातायात व्यवस्था को सुगमतापूर्वक बनाए रखे हुए है।

उप अधीक्षक पुलिस धीमाराम विष्नोई एवं थानाधिकारी रामदेवरा प्रेमचंद भार्गव ने बताया कि मेला में संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए 55 सादावर्दीधारी तैनात किए गये हैं इन पुलिस कर्मियों के पास हैण्ड मैटलडिकेक्टर हैं। उन्होंने बताया कि इस बार मंदिर परिसर एवं संपूर्ण मेला क्षेत्र को पांच सैक्टरों में विभाजित किया जाकर कानून एवं शांति व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के पुख्ता इन्तजात किए गये हैं। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान प्रत्येक जोन में उप अधीक्षक पुलिस रैंक के अधिकारी व प्रभारी लगाये गये हैं जो चैबौसों घण्टें कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखे हुए हैं।

DSC07831.JPG दिखाया जा रहा है

मेले में पुलिस द्वारा जैबकतरों ,उठाईगिरों ,संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही हैं। मेले में आने वाले मेलार्थियों को कतारबद्ध लाईन में खड़े कर शांतिपूर्वक दर्षन करवाए जा रहे हैं। मेले में निज मंदिर के उपर एवं अन्य मुख्य स्थलों पर छतों पर बैठे हथियारबंद पुलिसकर्मी तैनात हैं जो दूरबीन के माध्यम से हर गतिविधि पर पूर्ण नजर रखे हुए है। इसके साथ ही मुख्य चैराहों ,बस स्टैण्ड व नाकों पर भी पुलिसकर्मी तैनात हैं जो यात्रियों को आवष्यक जानकारी भी प्रदान कर रहे हैं।

मेले में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जयपुर से दो इन्टरसैफ्टर वाहन भी यहां उपलब्ध रखे गये हैं जो कि वाहनों की गति पर जांच रख रहे हैं इसके साथ ही ओवरलोड वाहनों पर कड़ी नजर रख रहे हैं। यातायात व्यवस्था का जिम्मा थानाधिकारी हुकमसिंह शेखावत को सौंपा गया हैं जो यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से बनाए रखे हुए है। मेले में पुलिस के पुख्ता प्रबंध होने के कारण किसी भी प्रकार की कोई घटना घटित नहीं हुई है।

उदयपुर।राजस्थान में महाघूस कांड: टमाटर सूप पीकर रचते थे खदानों के घोटाले



उदयपुर।राजस्थान में महाघूस कांड: टमाटर सूप पीकर रचते थे खदानों के घोटाले


खान विभाग के अतिरिक्त निदेशक पंकज गहलोत और बड़ा बिचौलिया संजय सेठी सप्ताह में दो-तीन बार खान निदेशालय में ही बैठकर खदानों की सौदेबाजी करते थे।

इस दौरान बड़े-बड़े खान व्यवसायी भी मौजूद रहते थे। सभी टमाटर सूप के दौर चलाकर फाइलों की गणित बिठाने का काम करते थे। गहलोत और सेठी की दोस्ती के किस्से निदेशालय में किसी से नहीं छिपे हैं। जयपुर में बैठे आला अफसरों के इशारे पर सेठी लंबे समय से निदेशालय में बिचौलिये की भूमिका निभा रहा था।

इस नेटवर्क ने सुप्रीम कोर्ट और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल से सख्त रोक तथा आदेशों के बावजूद अरावली पर्वतमाला शृंखला में नई खदानें आवंटित करने के काम किए।

कई बार घोटालों के सामने आने पर जांच रिपोर्ट में साफ तौर पर इन अफसरों के नाम सामने आए, लेकिन प्रमुख शासन सचिव कार्यालय और मंत्रालय की मेहरबानी इन अफसरों पर बनी रही। यही नहीं सरकार स्तर पर भी एेसे कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए जिससे अरावली की सौदेबाजी करने वाले गुनहगार अधिकारियों, बिचौलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

सामने आया सच

गहलोत और सेठी के संबंधों का पूरा सच बुधवार को एसीबी की बड़ी कार्रवाई में सामने आ गया। निदेशालय में सेठी खदान योजनाओं की स्वीकृति व खारिज, नोटिस रद्द कराने जैसे कई प्रकरण लाता और अधिकारियों पर जयपुर स्थित आला अधिकारियों के नाम का दबाव डलवा काम करवाता।

उसकी खुद की भी खदानें हैं, लेकिन इसने लंबे समय से दूसरों की खदानों के काम करवाने की दलाली की। इस काम में अतिरिक्त खान निदेशक गहलोत ने उसका पूरा साथ दिया।

इनके साथ निजी तौर पर काम करने वाले दो आरक्यूपी भी हैं, जो माइनिंग प्लान बनवाकर उनको स्वीकृत करवाने के काम करवाते हैं। यही नहीं खदानों को आवंटित करने से पहले उनके फील्ड में सर्वे किए जाने के दौरान फर्जी गवाह के रूप में हस्ताक्षर करने वाले छोटे बिचौलिए भी निदेशालय ने पाल रखे हैं।

इन पर सरकार चुप

सलूम्बर में इण्डस्ट्रीयल मिनरल्स सप्लायर्स के प्रोपराइटर सरदार अमरीक सिंह के घीया पत्थर के खनन पट्टा संख्या क्रमश:

एमएल 52/72 और 131/79 को अरावली पर्वत शृंखला में आना बताकर इनका नवीनीकरण खान निदेशालय ने रोक दिया। अरावली रेंज में बंद कराई गई 261 खदानों की सूची में भी इसको शामिल कर दिया। बाद में चहेती मार्बल खदानों के आवेदनों को स्वीकार कर लेटर ऑफ इंटेंट जारी कर दिए।

विधानसभा में पेश हुए 15 विधेयक

विधानसभा में पेश हुए 15 विधेयक


विधानसभा में बुधवार को पहले दिन राज्य सरकार की ओर से 15 विधेयक पेश किए गए, आने वाले दिनों में इन पर विधानसभा में विचार होगा।
इनमें से कुछ विधेयक अध्यादेश के स्थान पर कानून बनाने के लिए लाए जा रहे हैं, तो कुछ कानून नए बनाने की तैयारी है और कुछ केन्द्रीय कानून में संशोधन के लिए लाए जा रहे हैं। कुछ विधेयकों के बारे में प्रमुख जानकारी इस प्रकार है।
राजस्थान तंग करने वाली मुकदमेबाजी (निवारण) विधेयक-2015
महाधिवक्ता व हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जनरल द्वारा तंग करने वाला मुकदमेबाज घोषित कराया जाएगा
इसके दायरे में हाईकोर्ट में दायर याचिकाएं नहीं आएंगे इसके लिए नियम हाईकोर्ट ही बना सकेगा
तंग करने वाले मुकदमे दायर करने की बढ़ती प्रवृत्ति बन रही है परेशानीराजस्थान विशेष पिछड़ा वर्ग (राज्य की शैक्षणिक संस्थाओं में सीटों और राज्य के अधीन सेवाओं में नियुक्तियों और पदों का आरक्षण)
विधेयक 2015 जातियां- 1. बंजारा/बालदिया/लबाना 2. गाडिया लोहार/गाडोलिया 3. गूजर/गुर्जर 4. राईका/रैबारी/देबासी 5. गडरिया/गाडरी /गायरी
शैक्षणिक संस्थाओं व सेवाओं के लिए पांच प्रतिशत आरक्षण
क्रीमीलेयर के लिए सरकार नियम बना सकेगी।
स्थानांतरण व प्रतिनियुक्ति से भरे जाने वाले पदों में आरक्षण नहीं होगा।
राजस्थान आर्थिक पिछड़ा वर्ग (राज्य की शैक्षणिक संस्थाओं में सीटों और राज्य के अधीन सेवाओं में नियुक्तियों और पदों का आरक्षण) विधेयक 2015
आर्थिक पिछड़ा वर्ग के लिए राज्य के अधीन सेवाओं में 14 प्रतिशत आरक्षण
पदोन्नति में आरक्षण केवल अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए ही
यह आरक्षण राज्य की शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश के लिए भी होगा।
कारागार (राजस्थान संशोधन) विधेयक-2015
पैरोल से फरारी पर तीन साल की सजा व तीन हजार रुपए जुर्माना
जेल में मोबाइल जैसी वस्तुएं मिलने एक साल की सजा व दो सौ रुपए जुर्माना
जेल में मोबाइल रोकने के हाईकोर्ट आदेश की पालना में लाया जा रहा विधेयक
पिछले सालों में पैरोल से फरारी के कई मामले आए सामने
नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार (राजस्थान संशोधन)
विधेयक-2015
बच्चा पढऩे में कमजोर, तो नहीं जा पाएगा अगली कक्षा में
विद्यालय प्रबन्ध समिति द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता पर निगरानी
शिक्षकों के कत्र्तव्य पालना व शिकायत
दूर करवाना मकसद
राजस्थान केन्द्रीय कानून में कर
रहा है संशोधन
राजस्थान विधियां निरसन विधेयक-2015 (इसके तहत 248 कानून वापस
होंगे, जिनमें से प्रमुख निम्न)
राजस्थान पशुओं का अनुरक्षण
अधिनियम-1950
राजस्थान किशोर धूम्रपान निवारण अधिनियम,1950
राजस्थान लघु सिंचाई कार्य अधिनियम-1953
राजस्थान चेचक टीका अधिनियम, 1957
राजस्थान वित्त (कृषि आयकर) अधिनियम, 1957
राजस्थान जन्म, मृत्यु व विवाह का पंजीयन अधिनियम,1958
राजस्थान पशुधन सुधार अधिनियम,1958
राजस्थान पशु रोग अधिनियम, 1959
राजस्थान उपहार वस्तुएं (व्यापार व अवैध कब्जा) अधिनियम, 1954
राजस्थान पशु चिकित्सक अधिनियम, 1962
राजस्थान प्राथमिक शिक्ष अधिनियम, 1964
राजस्थान भूमि व जल संरक्षण अधिनियम,1964
राजस्थान सरकारी सेवक जांच (भ्रष्टाचार का साक्ष्य) अधिनियम 1971
राजस्थान दुकान व वाणिज्यिक प्रतिष्ठान (कर्मचारी जीवन बीमा) अधिनियम, 1987
राजस्थान गो-सेवा आयोग अधिनियम, 1995

एक को कीटनाशी और दूसरी को पिलाया टॉयलेट क्लीनर

एक को कीटनाशी और दूसरी को पिलाया टॉयलेट क्लीनर

पदमपुर्/श्रीगंगानगर . दो बेटियों की दहेज हत्या के मामले बुधवार को अलग-अलग थानों में दर्ज किए गए हैं। एक को टॉयलेट क्लीनर तो दूसरी को कीटनाशी पिलाकर मारने के आरोप लगे हैं। दोनों मामलों की जांच संबंधित वृताधिकारी कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार बरुआला निवासी मोहनसिंह ने बुधवार को घमूड़वाली पुलिस को परिवाद दिया। इसमें आरोप लगाए कि दो वर्ष पूर्व उसकी पुत्री रमनदीप कौर की शादी फकीरवाली निवासी गुरप्रीत सिंह पुत्र गुरजन्ट सिंह के साथ हुई थी। शादी के 6 माह बाद ही विवाहिता का पति उसे बदसुरत कहकर ताने मारने लगा। 15 सितंबर रात करीब डेढ़ बजे वापस फोन आया और बताया कि रमनदीप की मृत्यु हो गई है। परिवादी ने अपनी बेटी के पति, सास सुखविंदर कौर, ननद वीरपाल कौर के खिलाफ दहेज के लिए कीटनाशी पिलाकर मारने का आरोप लगाया।

इधर, हरियाणा के भिवानी निवासी हिमांशु पुत्र अशोक अरोड़ा ने बुधवार को महिला थाना में रिपोर्ट दी। इसमें आरोप लगाए कि उसकी बहन सपना की शादी पुरानी आबादी निवासी महेश ग्रोवर से की थी। आरोपी और उसकी मां श्यामादेवी, पिता हरभगवान ने दो मई को परिवादी की बहन को जबरदस्ती टॉयलेट क्लीनर पिलाकर मारने का प्रयास किया। उसकी बहन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से बीकानेर और फिर जयपुर एसएमएस में भर्ती कराया गया। वहां उपचार के दौरान 14 सितंबर को उसकी मौत हो गई। महिला थाना पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया है। जांच सीओ ग्रामीण बचनसिंह मीणा कर रहे हैं। हालांकि मृतका के भाई ने मंगलवार को पुरानी आबादी थाना मंे इसी प्रकरण की मर्ग दर्ज कराई थी। उसकी जांच उपखंड अधिकारी कर रहे हैं।

जयपुर।ललितगेट मामले में राजस्थान विधानसभा में बरपा हंगामा, कार्यवाही दो घंटे के लिए स्थगित



जयपुर।ललितगेट मामले में राजस्थान विधानसभा में बरपा हंगामा, कार्यवाही दो घंटे के लिए स्थगित

संसद के मानसून सत्र में भाजपानीत सरकार के लिए गले की फांस बना ललित गेट मामला पर अब प्रदेश में भाजपा सरकार को चैन हीं लेने दे रहा है। गुरुवार को राजस्थान विधानसभा में इस मुद्दे पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की।



शोर-शराबे के बीच स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दो घंटे के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले आज सुबह 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरु हुई तो नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने ललित गेट का मामला उठाते हुए कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री की संलिप्तता के चलते प्रदेश की छवि खराब हुई है लिहाजा मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।



डूडी के साथ कई और विपक्षी विधायक भी खड़े हो गए। जवाब में भाजपा के सदस्य भी खड़े हो गए और दोनों और शोर-शराबा होता रहा है।



इसी बीच गृहमंत्री वक्तव्य देने के लिए खड़े हुए लेकिन शोर-शराबे के चलते कुछ सुनाई नहीं दे पा रहा था। वहीं आसन की ओर से बार-आर आग्रह करने के बावजूद भी दोनों पक्ष शांत नहीं हुए तो स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।



इससे पहले बुधवार को शुरु हुए 14 वीं विधानसभा केे पांचवे सत्र के पहले दिन शोकाभिव्यक्ति के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी।