विधानसभा में पेश हुए 15 विधेयक
इनमें से कुछ विधेयक अध्यादेश के स्थान पर कानून बनाने के लिए लाए जा रहे हैं, तो कुछ कानून नए बनाने की तैयारी है और कुछ केन्द्रीय कानून में संशोधन के लिए लाए जा रहे हैं। कुछ विधेयकों के बारे में प्रमुख जानकारी इस प्रकार है।
राजस्थान तंग करने वाली मुकदमेबाजी (निवारण) विधेयक-2015
महाधिवक्ता व हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जनरल द्वारा तंग करने वाला मुकदमेबाज घोषित कराया जाएगा
इसके दायरे में हाईकोर्ट में दायर याचिकाएं नहीं आएंगे इसके लिए नियम हाईकोर्ट ही बना सकेगा
तंग करने वाले मुकदमे दायर करने की बढ़ती प्रवृत्ति बन रही है परेशानीराजस्थान विशेष पिछड़ा वर्ग (राज्य की शैक्षणिक संस्थाओं में सीटों और राज्य के अधीन सेवाओं में नियुक्तियों और पदों का आरक्षण)
विधेयक 2015 जातियां- 1. बंजारा/बालदिया/लबाना 2. गाडिया लोहार/गाडोलिया 3. गूजर/गुर्जर 4. राईका/रैबारी/देबासी 5. गडरिया/गाडरी /गायरी
शैक्षणिक संस्थाओं व सेवाओं के लिए पांच प्रतिशत आरक्षण
क्रीमीलेयर के लिए सरकार नियम बना सकेगी।
स्थानांतरण व प्रतिनियुक्ति से भरे जाने वाले पदों में आरक्षण नहीं होगा।
राजस्थान आर्थिक पिछड़ा वर्ग (राज्य की शैक्षणिक संस्थाओं में सीटों और राज्य के अधीन सेवाओं में नियुक्तियों और पदों का आरक्षण) विधेयक 2015
आर्थिक पिछड़ा वर्ग के लिए राज्य के अधीन सेवाओं में 14 प्रतिशत आरक्षण
पदोन्नति में आरक्षण केवल अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए ही
यह आरक्षण राज्य की शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश के लिए भी होगा।
कारागार (राजस्थान संशोधन) विधेयक-2015
पैरोल से फरारी पर तीन साल की सजा व तीन हजार रुपए जुर्माना
जेल में मोबाइल जैसी वस्तुएं मिलने एक साल की सजा व दो सौ रुपए जुर्माना
जेल में मोबाइल रोकने के हाईकोर्ट आदेश की पालना में लाया जा रहा विधेयक
पिछले सालों में पैरोल से फरारी के कई मामले आए सामने
नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार (राजस्थान संशोधन)
विधेयक-2015
बच्चा पढऩे में कमजोर, तो नहीं जा पाएगा अगली कक्षा में
विद्यालय प्रबन्ध समिति द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता पर निगरानी
शिक्षकों के कत्र्तव्य पालना व शिकायत
दूर करवाना मकसद
राजस्थान केन्द्रीय कानून में कर
रहा है संशोधन
राजस्थान विधियां निरसन विधेयक-2015 (इसके तहत 248 कानून वापस
होंगे, जिनमें से प्रमुख निम्न)
राजस्थान पशुओं का अनुरक्षण
अधिनियम-1950
राजस्थान किशोर धूम्रपान निवारण अधिनियम,1950
राजस्थान लघु सिंचाई कार्य अधिनियम-1953
राजस्थान चेचक टीका अधिनियम, 1957
राजस्थान वित्त (कृषि आयकर) अधिनियम, 1957
राजस्थान जन्म, मृत्यु व विवाह का पंजीयन अधिनियम,1958
राजस्थान पशुधन सुधार अधिनियम,1958
राजस्थान पशु रोग अधिनियम, 1959
राजस्थान उपहार वस्तुएं (व्यापार व अवैध कब्जा) अधिनियम, 1954
राजस्थान पशु चिकित्सक अधिनियम, 1962
राजस्थान प्राथमिक शिक्ष अधिनियम, 1964
राजस्थान भूमि व जल संरक्षण अधिनियम,1964
राजस्थान सरकारी सेवक जांच (भ्रष्टाचार का साक्ष्य) अधिनियम 1971
राजस्थान दुकान व वाणिज्यिक प्रतिष्ठान (कर्मचारी जीवन बीमा) अधिनियम, 1987
राजस्थान गो-सेवा आयोग अधिनियम, 1995
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें