रामदेवरा। मेलार्थियों की सुविधा के लिये रोड़वेज द्वारा 40 बसों की व्यवस्था ,कम किराए से मिली मेलार्थियों को राहत , हुई बचत
रामदेवरा ,17 सितम्बर। रामदेवरा मेले में आने वाले लाखों यात्रियों की यातायात सुविधा के लिए राजस्थान रोड़़वेज डिपो द्वारा रामदेवरा में पूर्व में 70 के करीब रोड़वेज बसों की व्यवस्था की गई थी जिससे मेला प्रारंभ होने से पूर्व ही यात्रिओं को रामदेवरा पहुंचने में बहुत ही सुविधा मिली है।
कार्यवाहक यातायात प्रबन्धक,बक्साराम चैधरी एवं सहायक यातायात निरीक्षक परवेष बौराणा ने बताया कि वर्तमान में मेले में यात्रियों के कम भार को देखते हुए 46 रोड़वेज की बसे रामदेवरा से जोधपुर ,फलौदी से रामदेवरा , रामदेवरा से सिरोही ,रामदेवरा से जालौर ,फलौदी से रामदेवरा व रामदेवरा से अहमदाबाद के लिए बसे संचालित हो रही है। मेले को दृष्टिगत रखते हुए रोड़वेज प्रषासन द्वारा जोधपुर से रामदेवरा का किराया भी कम कर दिया गया हैं। मेले से पूर्व रामदेवरा से जोधपुर का किराया जहां 160 रुपऐ था उसको घटा कर मेलावधि में 125 रुपए कर दिया गया हैं जिससे यात्रियों की आर्थिक बचत भी हुई हैं वहीं रोड़वेज प्रषासन को यात्री भार भी अधिक मिला हैं। रामदेवरा से जोधपुर के लिए हर 15 मिनट बाद बस की सुविधा जातरुओं के लिए उपलब्ध हैं जिससे वे सुगमता के साथ समंगल यात्रा कर रहे हैं।
चैधरी ने बताया कि पोकरण से रामदेवरा के लिये मेलार्थियों की सुविधा हेतु 2 सटल बसें भी संचालित की गई जिसका किराया प्रति यात्री मात्र 9 रूपये है इन बसों के संचालन से पोकरण से रामदेवरा तक आने वाले जातरूओं को बहुत बड़ी राहत मिली ।
उन्होंने बताया कि रामदेवरा रोडवेज बस स्टैण्ड पर यात्रियों के लिये पानी की समुचित व्यवस्था की गयी है वहीं किसी भी यात्री के मेले के दौरान जैब कटने या उसका सामान गुम हो जाने पर मेला प्रषासन की सिफारिष एवं रोड़वेज प्रषासन द्वारा ऐसे यात्रियों को निःषुल्क यात्रा प्रदान की जा रही है। उन्होनें बताया कि अपाहिजों, असहाय एवं गरीब तबके के यात्रियो को उनके पास गन्तव्य स्थल तक पहुंचने के लिए किराया राषि नहीं होने की स्थिति उन्हें निःषुल्क बस व्यवस्था उपलब्ध करवा कर रोड़वेल विभाग ने मानवता का एक अच्छा परिचय दिया।
उन्होंने बताया कि राजस्थान रोड़वेज विभाग को मेले में रामदेवरा डिपो को 01 सितम्बर से 16 सितम्बर तक 47 लाख 46 हजार 589 रूपये की राजस्व आय अर्जित हुई हैै।
रामदेवरा ,17 सितम्बर। रामदेवरा मेले में आने वाले लाखों यात्रियों की यातायात सुविधा के लिए राजस्थान रोड़़वेज डिपो द्वारा रामदेवरा में पूर्व में 70 के करीब रोड़वेज बसों की व्यवस्था की गई थी जिससे मेला प्रारंभ होने से पूर्व ही यात्रिओं को रामदेवरा पहुंचने में बहुत ही सुविधा मिली है।
कार्यवाहक यातायात प्रबन्धक,बक्साराम चैधरी एवं सहायक यातायात निरीक्षक परवेष बौराणा ने बताया कि वर्तमान में मेले में यात्रियों के कम भार को देखते हुए 46 रोड़वेज की बसे रामदेवरा से जोधपुर ,फलौदी से रामदेवरा , रामदेवरा से सिरोही ,रामदेवरा से जालौर ,फलौदी से रामदेवरा व रामदेवरा से अहमदाबाद के लिए बसे संचालित हो रही है। मेले को दृष्टिगत रखते हुए रोड़वेज प्रषासन द्वारा जोधपुर से रामदेवरा का किराया भी कम कर दिया गया हैं। मेले से पूर्व रामदेवरा से जोधपुर का किराया जहां 160 रुपऐ था उसको घटा कर मेलावधि में 125 रुपए कर दिया गया हैं जिससे यात्रियों की आर्थिक बचत भी हुई हैं वहीं रोड़वेज प्रषासन को यात्री भार भी अधिक मिला हैं। रामदेवरा से जोधपुर के लिए हर 15 मिनट बाद बस की सुविधा जातरुओं के लिए उपलब्ध हैं जिससे वे सुगमता के साथ समंगल यात्रा कर रहे हैं।
चैधरी ने बताया कि पोकरण से रामदेवरा के लिये मेलार्थियों की सुविधा हेतु 2 सटल बसें भी संचालित की गई जिसका किराया प्रति यात्री मात्र 9 रूपये है इन बसों के संचालन से पोकरण से रामदेवरा तक आने वाले जातरूओं को बहुत बड़ी राहत मिली ।
उन्होंने बताया कि रामदेवरा रोडवेज बस स्टैण्ड पर यात्रियों के लिये पानी की समुचित व्यवस्था की गयी है वहीं किसी भी यात्री के मेले के दौरान जैब कटने या उसका सामान गुम हो जाने पर मेला प्रषासन की सिफारिष एवं रोड़वेज प्रषासन द्वारा ऐसे यात्रियों को निःषुल्क यात्रा प्रदान की जा रही है। उन्होनें बताया कि अपाहिजों, असहाय एवं गरीब तबके के यात्रियो को उनके पास गन्तव्य स्थल तक पहुंचने के लिए किराया राषि नहीं होने की स्थिति उन्हें निःषुल्क बस व्यवस्था उपलब्ध करवा कर रोड़वेल विभाग ने मानवता का एक अच्छा परिचय दिया।
उन्होंने बताया कि राजस्थान रोड़वेज विभाग को मेले में रामदेवरा डिपो को 01 सितम्बर से 16 सितम्बर तक 47 लाख 46 हजार 589 रूपये की राजस्व आय अर्जित हुई हैै।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें