रामदेवरा। रामदेवरा मेले में सूचना केन्द्र निभा रहे अहम् भूमिका बिछड़ो को मिलने मे अब तक 1306 लोगो को मिलाया
रामदेवरा , 17 सितम्बर। साम्प्रदायिक सदभाव के प्रेणता बाबा रामदेव के 631 वें भादवा मेले में लाखों की संख्या में आने वाले मेलार्थियों की सुविधा के लिए संपूर्ण मेला परिसर क्षेत्र में 3 सूचना केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। जिसमें मेला मैदान ,रामसरोवर तालाब की पाल ,पोकरण-जोधपुर रोड़ के पास संचालित हो रहे हैं। ये सूचना केन्द्र मेले में आने वाले दर्षनार्थियों के बिछड़े हुए परिवार के सदस्यों को मिलवाने में बहुत मददगार सिद्व हो रहे हैं।
सहायक मेलाधिकारी एवं विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी सूचना केन्द्र प्रभारी भंवरलाल सूंडिया ने बताया कि मेले के दौरान कार्यरत इन सभी सूचना केन्द पर प्रभारी कार्यरत है, जो विभिन्न गतिविधियों पर पूर्ण निगरानी रख रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी सूचना केन्द्रों पर मेले के दौरान आए यात्रियों के साथ उनके संग साथी या परिजनों के बिछड़ने पर उस पर गुमषुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई जाती हैं उसके बाद वहां कार्यरत कार्मिकों द्वारा बार -बार माईक पर उद्घौषणा करने से उनको सूचना केन्द्रों पर बुलवा कर पुनः उन्हें परिजनों से मिलवाया जाता हैं। इस प्रकार ये सूचना केन्द्र अपनों से बिछड़े परिजनों को पुनर्ः मिलन करवाने के लिए बहुत ही कारगर सागित हो रहे हैं। इसके साथ ही सूचना केन्द्र के माध्यम से जेबकतरों से सावधान रहने की भी उद्घोषणा की जाती हैं ताकि मेलार्थी सचैत रहे।
उन्होंने बताया कि मेला में ये सूचना केन्द्र राउण्ड दी क्लोक तीन पारी में संचालित हो रहे हैं जिसमें एक नम्बर सूचना केन्द्र 9 सितम्बर से प्रारंभ किया गया वहीं 2 व 3 नम्बर सूचना केन्द्र 13 सितम्बर से संचालित हो रहे है। इन सूचना केन्द्रों के माध्यम से अब तक 01 हजार 306 गुमषुदाओं को अपनों से मिलवाया गया हैं इसमें 535 महिलाएं , 682 पुरुष तथा 89 बच्चों को अपने परिजनों से मिलवाया गया। विषेष रुप से ये सूचना केन्द्र अपने परिजनों से बिछड़े बच्चों को मिलवाने के लिए वास्तव में वरदान साबित हो रहे हैं।
विषाल,कोमल व तनू के परिजनों के लिए वरदान साबित हुए ये सूचना केन्द्र
ग्रामपंचायत द्वारा मेले में संचालित किए जा रहे सूचना केन्द्र गुमषुदों को पुनः मिलवाने के लिए बहुत कारगर साबित हो रहे हैं। सूचना केन्द्र नम्बर एक के प्रभारी जयप्रकाष व्यास ने बताया कि 10 वर्षीय विषाल गंगानगर निवासी जो कि अपने परिजनों बिछुड़ गया था जिसे सूचना केन्द्र के माध्यम से बार उद्घौषणा की गई जिसके परिणाम स्वरुप उसके परिजन सूचना केन्द्र पहुंचे एवं अपने लाडले को पाकर बहुत ही प्रफूल्लित हुए। इसी प्रकार अजयपुरा जयपुर के 8 वर्षीया कोमल, कुचामन सीटी की पींकी व अर्जुन भी अपने परिजनों से बिछुड़ गये उन्हें भी माईक से उद्धौषणा करके पुनः उनके परिजनों से मिलवाया गया। परिजनों से कहा कि इन सूचना केन्द्रों के कारण ही उनके गुम हुए लाडले पुनः मिले हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें