मंगलवार, 15 सितंबर 2015

जिला प्रमुख अंजना ने किया राजकीय छात्रावासों का औचक निरीक्षण

जिला प्रमुख अंजना ने किया राजकीय छात्रावासों का औचक निरीक्षण

जैसलमेर, 15 सितंबर। जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने समाज कल्याण विभाग की ओर से चलाए जा रहे छात्रावास में से जैसलमेर और रामगढ में स्थित छात्रावासों का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और विद्यार्थियों से बातचीत कर सुविधाओं के संबंध में फीडबैक लिया।
इस दौरान जिला प्रमुख ने विद्यार्थियों की दी जा रही सुविधाओं के बारे में बातचीत की और छात्रावास में रह रहे छात्रों से उनके अध्ययन के संबंध में भी विस्तृत विचार-विमर्ष कर उन्हें परामर्ष किया। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे मन लगाकर पढाई करें और सकारात्मक बातों में दिमाग लगाकर अपना भविष्य बनाएं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से काम करने वाले युवाओं को आगे बढने से कोई रोक नहीं सकता है।
जिला प्रमुख ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि छात्रावास में निवास कर रहे विधार्थियों को उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाओं को सदैव सर्वोत्तम स्तर का बनाये रखा जाए। इस संबंध में उन्होंने छात्रावास में दिए जाने वाले भोजन की क्वालिटी पर विषेष ध्यान दिए जाने पर बल दिया।
जैसलमेर में स्थित छात्रावास के छात्रों द्वारा पेयजल की अपर्याप्त आपूर्ति और कक्षों की सीमित संख्या की समस्या से जिला प्रमुख को अवगत करवाया। साथ ही उन्होंने इस समस्या को दूर करवाने का भी निवेदन किया। जिला प्रमुख ने जिला स्तरीय अधिकारियों से संपर्क कर और राज्य स्तरीय अधिकारियों को पत्र लिख इन समस्याओं का निराकरण शीघ्र ही करवाये जाने का विष्वास दिलाया।
जिला प्रमुख ने छात्रों को लग्न व मेहनत के साथ पढाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। जिला परिषद सदस्य कुन्दनलाल प्रजापत, रामगढ स्थित छात्रावास निरीक्षण के दौरान जिला प्रमुख के साथ रहें।
---

बाड़मेर।शान्ति भंग करने के आरोप में एक गिरफ्तार



बाड़मेर।शान्ति भंग करने के आरोप में एक गिरफ्तार
बाड़मेर। कोतवाली थानान्तर्गत पुलिस ने शान्ति भंग करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक विक्रमसिंह पुत्र भीमसिंह जाति राणा राजपुत निवासी रामदेव नगर बाड़मेर पुलिस थाना कोतवाली को प्रतापजी की पोल के पास आम लोगों के साथ गाली गलोज कर झगड़ा करने को उतारु हो रहा था, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शान्ति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर उपखण्ड मजिस्टेªट बाड़मेर के न्यायालय में पेश किया गया। जहां बाद सुनवाई आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागृह भेजा गया।

मंगला आरती के साथ 631 वां विख्यात बाबा रामदेवरा मेला विधिवत् रूप से प्रारम्भ



रामदेवरा में स्वर्ण मुकूट प्रतिष्ठापन्न एवं मंगला आरती के साथ

631 वां विख्यात बाबा रामदेवरा मेला विधिवत् रूप से प्रारम्भ

जिला कलक्टर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ.पचार ने की मंगला आरती

बाबा के बीज पर उमड़ा आस्था का ज्वार


रामदेवरा , 15 सितम्बर। द्वारकाधीश भगवान श्रीकृष्ण के कुलयुगी अवतार बाबा रामदेव की अवतरण तिथि भादवा-शुक्ला द्वितीया के उपलक्ष में बाबा की कर्मस्थली रामदेवरा में ब्रहम मुहर्त में सम्पन्न हुई मंगला आरती के अवसर पर बाबा की समाधी के मस्तक पर स्वर्ण मुकूट प्रतिष्ठापन्न के साथ 631 वाॅं अंतर प्रांतीय बाबा रामदेवरा मेला मंगलवार, 15 सितम्बर से विधिवत् रूप प्रारम्भ हो गया है। देश के पश्चिमी अंचल के कुम्भ माने जाने वाले सुविख्यात मेले के शुभारम्भ अवसर पर जिला कलक्टर जैसलमेर विष्वमोहन शर्मा एवं जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल, उपखण्ड अधिकारी एवं मेलाधिकारी नरेन्द्रपालसिंह शेखावत, बाबा के वंषज और गादीपति भोंमसिंह तँवर ने बाबा रामदेव जी की समाधी की पूजा-अर्चना की एवम् देश व प्रदेश में खुशहाली की कामना की।

जिला कलक्टर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डाॅ.पचार , पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल,समाजसेवी नारायणसिंह तंवर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभूदयाल धानिया ने श्रृद्धाभावना सहित बाबा रामदेव जी की समाधी के दर्शन किए तथा समाधी का पंचामृत से अभिषेक किया। उन्होंने समाधी पर इत्र एवं प्रसाद चढ़ाया एवं समाधी पर चंवर ढुलाया तथा बाबा के अखण्ड जौत के दर्शन किए एवं मंदिर परिसर का भ्रमण कर मेला व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मंगला आरती के अवसर पर दूध , दही , सहद ,इत्र एवं पंचामृत से अभिषेक किया गया। बाबा को मेवा मिष्ठान एवं मिश्री का भोग लगाया गया। पूजारी कमल छंगाणी के साथ ही बाबा के वंषज तँवर समाज के गणमान्य नागरिक भी मंगला आरती के अवसर पर उपस्थित थे। बाबा की समाधी पर नई चादर चढ़ाई गयी एवं मंगलवार को प्रातः बाबा की भोग आरती की गई।

मंगला आरती के दौरान समिति के पूजारी कमल छंगाणी ने जिला कलक्टर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ.पचार से शास्त्रोक्त विधि से पूजा-अर्चना करायी। बाबा की समाधी पर चढ़ाये गये मुकूट के केषर से तिलक लगाया गया एवं बाबा की समाधी पर चढ़ाई गई मालाएं इन अतिथियों को पहनाई गई।

सहायक मेलाधिकारी एवं तहसीलदार पोकरण नारायणगिरी,भणियांणा पुखराज भार्गव,उप अधीक्षक पुलिस धीमाराम विष्नोई, सहायक मेलाधिकारी एवं विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जैसलमेर के.आर.सोनी, ग्रामसेवक मोतीराम ,पटवारी रामदेवरा घेवरराम के साथ ही मंदिर समिति के पदाधिकारीगण भी मंगला आरती के समय उपस्थित थे एवं उन्होंने बाबा की अखण्ड जौत के दर्शन किए एवम् समाधी के आगे नतमष्तक होकर नमन् किया।

मंगला आरती के अवसर पर मंदिर के प्रमुख प्रवेश द्वार के खुलते ही मेलार्थी बाबा के जयकारे लगाते हुए बड़े उत्साह के साथ निज मंदिर में प्रवेश किया। अनेक श्रृद्धालुओं ने बाबा की बीज के अवसर पर अपने ईष्टदेव के दर्शन कर अपने आप को धन्य महसूस किया। श्रृद्धालूगण बाबा की अवतरण तिथि भादवासुदी बीज के अवसर पर ईष्ट देव के दर्शन करने के लिये रात्रि में ही बैरीकेटिंग के मध्य डेरा जमाए रखा था। जिला कलक्टर शर्मा व पुलिस अधीक्षक डाॅ. पचार व मेलाधिकारी तथा पुलिस अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करके बाबा के भक्तों को सुगमतापूर्वक दर्षन कराने के निर्देष दिए व सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान रखने के निर्देष प्रदान किये।

--000--
स्ुविख्यात रामदेवरा मेला -2015

बाबा की अवतरण तिथि भादवाषुक्ला बीज पर रामदेवरा में उमड़ा आस्था का ज्वार

बाबा के जयघौषों से गूंज उठी रामदेवरा नगरी , ध्वजाओं से रंग-बिरगा हो गया रामसापीर का दरबार

बाबा की बीज पर लगभग डेढ़ लाख दर्षनार्थियों ने किए बाबा की समाधी के दर्षन

पैदल यात्रियों की रही धूम, कष्ट पीड़ा के उपरांत भी अपने ईष्टदेव के किए दर्षन एवं की पूजा-अर्चना



रामदेवरा, 15 सितम्बर। जन-जन का आराध्य देव बाबा रामसापीर की अवतरण तिथि भादवा-षुक्ला बीज को प्रदेष के साथ ही अन्य पड़ौसी प्रांतों से कौने-कौने से पहुंचे बाबा के भक्तों का रुणैचा नगरी में ज्वार उमड़ पड़ा एवं संपूर्ण रामदेवरा नगरी आस्था में हिलौरे मारने लगी। कष्ट और पीड़ा की परवाह किए बिना ही कौसों दूरी से आए पैदल भक्तजनों ने बाबा की दूज पर समाधी के दर्षन कर अपने आपको धन्य महसूस किया।

631 वें भादवाषुक्ला बाबा रामदेवरा के मेले में बाबा की बीज को मंगला आरती के साथ ही बाबा के भक्तजन अपने ईष्टदेव की समाधी के दर्षन के लिए उमड़ पड़े एवं अपनी आस्था के साथ श्रृद्धा भाव से दर्षन किए एवं पूजा-अर्चना कर मनोयोग के साथ प्रसाद चढ़ाया। बाबा के भक्तों ने बाबा के जयकारों से पूरी रामदेवरा नगरी को गुंजायमान कर दिया।

देष के कौने-कौने से रामदेवरा पहुंचे पुरुष व महिला भक्तजनों से अपने बच्चों के साथ भीड़ की परवाह किए बिना ही भक्ति भावना के साथ बाबा की समाधी के दर्षन करने से पीछे नहीं रहे।

बाबा की बीज पर लगभग 4 किलोमीटर तक लम्बी-लम्बी लाईनें बाबा के भक्तों की लगी हुई थी एवं वे पूरी आस्था के साथ अपनी-अपनी बारी से कतार में खड़े होकर बाबा की समाधी के दर्षन का पुण्य लाभ ले रहे थे।

मेला मेला प्रषासन द्वारा कतारबद्ध खड़े दर्षनार्थियों के लिए पानी की समुचित व्यवस्था की गई। वहीं उन्हें सुगमतापूर्वक दर्षन करवाए जा रहे थे। रुणैचा नगरी में आस्था का ऐसा माहौल चारों ओर दिखाई दे रहा था जहां रामदेवरा नगरी में कौने-कौने में पसरे हुए थे। मेले में आए भक्तजन पवित्र रामसरोवर तालाब में जहां डूबकी का आनंद ले रहे थे।

मेलाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी नरेन्द्रपालसिंह शेखावत ने बताया कि बाबा की बीज को एक मोटे अनुमान के अनुसार डेढ लाख से अधिक श्रृद्धालुओं नेेे बाबा की समाधी के दर्षन कर अपने ईष्ट देव की पूजा-अर्चना की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभूदयाल धानिया ने बताया कि मेले में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जाब्ता पर्याप्त मात्रा में तैनात एवं वे हर गतिविधि पर कड़े नजर रखे हुए हैं। वहीं रामसरोवर तालाब पर भी तैराकों की पुख्ता व्यवस्था की गई है।

विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी, उप सरपंच चुतरसिंह तंवर ने बताया कि मेले में सफाई की उचित व्यवस्था की गई हैं। मेले में की गई प्रषासनिक एवं पुलिस प्रबंध के कारण बाबा के भक्तजन अपनी बारी के अनुरुप अपने ईष्टदेव बाबा रामसापीर की समाधी के दर्षन कर प्रसाद चढ़ाया। पैदलयात्री अपनी सभी पीड़ाओं को भूल कर वे भी पूर्ण मनोभावना के साथ बाबा के दर्षन किए वहीं यहां आए मेलार्थियों ने बाबा की अनन्य भक्त दलितोद्वारक डालीबाई के भी दर्षन किए और चमत्कारी कंगन में से गुजर कर अपनी मन्नत पूरी की वहीं उन्होंने परचा बावड़ी व बाबे का झूला-पालना ,गुरुद्वारा के भी दर्षन करने से वंचित नहीं रहे।

--000--

,

जिला कलक्टर ने आरयूआईडीपी के द्वितीय फेज व किले के संरक्षण को लेकर बैठक में दिए निर्देष



काम में नहीं हो गुणवत्ता से समझौता: शर्मा

जिला कलक्टर ने आरयूआईडीपी के द्वितीय फेज व किले के संरक्षण को लेकर बैठक में दिए निर्देष


जैसलमेर, 15 सितंबर। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने सोमवार शाम कलक्ट्रेट सभागार में किले के संरक्षण एवं आरयूआईडीपी के फेज-टू के कामों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिए।

इस मौके पर जिला कलक्टर ने किले में स्थित एक व्यक्ति के मकान में सीवरेज का पानी आने को गंभीरता से लिया और आरयूआईडीपी के एक्सईएन से कहा कि वे जाकर देखेें कि यह समस्या क्यों उत्पन्न हुई और इसका क्या समाधान हो सकता है। उन्हांेने कहा कि सीवरेज प्रोजेक्ट को तत्काल पूर्ण कर चालू कराएं ताकि लोगों को इसका लाभ मिलना शुरू हो। इस कार्य में गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं होना चाहिए, नहीं तो बाद में दिक्कत पैदा होगी। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट के दौरान टूटी सड़कों को ठीक कराएं और सड़क मरम्मत का काम इस प्रकार होना चाहिए कि उनमें किसी प्रकार की कमी नहीं रहे। उन्होंने कहा कि कई जगह पेंचवर्क व मरम्मत किए जाने के बाद भी वाहन चलाने में दिक्कत होती है तथा मैनहाॅल के ढक्कन उभरे हुए पड़े हैं, यह स्थित सुधरनी चाहिए। रोड, नालियों, सीवर लाइन आदि में लेवलिंग की समस्या नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किले के अंदर पार्किग की समुचित जगह नहीं होने के कारण यातायात नियंत्रित होना चाहिए जिससे किले में आने वाले पर्यटकों को परेषानी नहीं हो तथा किले का सौंदर्य भी बरकरार रहे।

इस दौरान जिला कलक्टर ने नगर परिषद एक्सईएन जयसिंह परिहार से कहा कि वे परिषद क्षेत्र में लगाए गए डस्टबीन का समुचित उपयोग सुनिष्चित करने के लिए दुकानदारों, व्यापारियों को डस्टबीन में ही कचरा डालने के लिए पाबंद करें तथा कचरा फैलाने वालों पर कार्रवाई करें। उन्होंने रोड ब्रेकरों पर चर्चा करते हुए सानिवि एसई को लाठी से भादरिया के बीच साइन बोर्ड लगाने के निर्देष दिए ताकि ऊंट आदि जानवर सड़क दुर्घटनाओं का कारण नहीं बनें।

इस दौरान जिला कलक्टर ने सब्जी मंडी षिफ्टिंग, रेलिंग को ठीक कराने, पौधरोपण, सिटी पार्क को विकसित करने, किले की सभी फ्लड लाइट्स को चालू करने सहित विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। नगर परिषद सभापति कविता खत्री ने भी शहर में साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने व सड़कों में पेंचवर्क की जरूरत बताई।

जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार ने किले में स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने व गार्ड की संख्या बढाए जाने की जरूरत है। उन्होंने यातायात व्यवस्था को लेकर भी उप अधीक्षक नरेंद्र दवे को निर्देष दिए। बैठक में ही पुलिस अधीक्षक ने सानिवि एसई सीएस कल्ला से कहा कि सड़क हादसों की रोकथाम की दिषा में वे यह सुनिष्चित करें कि आवष्यक के अनुसार ही ब्रेकर बनाए जाएं और ब्रेकरों का निर्माण मानदंडों के माफिक हो। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दुर्घटना रोकने के लिए बनाए जाने वाले ब्रेकर ही दुर्घटना का कारण बन जाते हैं। सरकार की मंषा है कि सड़क हादसों पर लगाम लगे। विकास समिति के सचिव चंद्रप्रकाष व्यास ने कहा किले में बिजली कनेक्षन को लेकर परेषानी का सामना करना पड़ता है, जिस पर कलक्टर ने आवष्यक निर्देष दिए। बैठक में डीएफओ डाॅ ख्याति माथुर, पीएचईडी एसई ओपी व्यास सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

---

वीसी-कार्यषाला गुरुवार को
जैसलमेर, 15 सितंबर। भामाषाह प्लेटफाॅर्म के जरिए नगद व गैर नगद लाभों के हस्तांतरण की प्रक्रिया को लेकर 17 सितंबर को सवेरे 11 बजे से वीसी कार्यषाला का आयोजन किया जाएगा। राज्य स्तर से वीसी के जरिए जानकारी दी जाएगी।

जिला भामाषाह अधिकारी डाॅ बृजलाल मीना ने बताया कि वीसी में सीईओ, बीडीओ, डीएसओ, समाज कल्याण के सहायक निदेषक, कोषाधिकारी, सीएमएचओ, आयुक्त, आईसीडीएस डीडी, उद्योग महाप्रबंधक, सहकारिता उप रजिस्ट्रार, श्रम कल्याण अधिकारी, कृषि उप निदेषक, नगर निकाय अधिकारी, एलडीएम, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, एलडीएम आदि भाग लेंगे।

---

अपंजीकृत ठेकेदार भी निविदाओं में ले सकेंगे भाग

जैसलमेर, 15 सितंबर। सिल्ट क्लीयरेस की निविदाओं में अब अंपजीकृत ठेकेदार भी भाग ले सकेंगे। आईजीएनपी द्वितीय चरण वृत्त तृतीय के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य अभियंता के निर्देषानुसार सार्वजनिक वित्त एवं लेखा नियम 334 के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 में सिल्ट क्लीयरेंस की निविदाओं में भाग लेने की अनुमति अपंजीकृत ठेकेदारों को भी प्रदान की गई है। इसलिए जो भी काष्तकार तथा जल उपभोक्ता संगमों के अध्यक्ष सिल्ट क्लीयरेंस की निविदाओं में भाग लेने के इच्छुक हैं, वे अपना प्रार्थना पत्र संबंधित अधिषाषी अभियंता कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

---

एडीएम शर्मा रहेंगे प्रभारी

जैसलमेर, 15 सितंबर। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर 16 सितंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित कर एडीएम भागीरथ शर्मा को प्रभारी अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी जयसिंह को लिंक अधिकारी नियुक्त किया है।

एडीएम शर्मा के दूरभाष नंबर 0292251621, 02992251622 व 9413380444 रहेंगे तथा उपखंड अधिकारी जयसिंह के नंबर 02992 251127 व मोबाइल नंबर 94130 81119 रहेंगे। नियंत्रण कक्ष 02992 251621 पर कार्यरत रहेगा।

इस मर्तबा इन्दिरा कॉलोनी में भी गुंजेगा गणपती बप्पा मोरया

इस मर्तबा इन्दिरा कॉलोनी में भी गुंजेगा गणपती बप्पा मोरया

प्रजापत (मावर) समाज बाड़मेर द्वारा आयोजित किया जाएगा गणेश

महोत्सव,तैयारी में जुटे युवा

बाड़मेर।गणपती बप्पा मोरया का स्वरनाद इस मर्तबा शहर की इन्दिरा कॉलोनी में भी

गुंजेगा। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर आयोजित होने वाले गणपती महोत्सव

का आयोजन प्रजापत (मावर) समाज बाड़मेर द्वारा स्थानीय इन्दिरा कॉलोनी में

किया जाएगा।

प्रजापत समाज द्वारा पहली बार आयोजित किए जा रहे इस आयोजन के बारे में

जानकारी देते हुए प्रहलाद प्रजापत ने बताया कि गणेश महोत्सव-स्थापना

गुरूवार दोपहर 12 बजे की जाएगी।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि समाज अध्यक्ष रावताराम मोरवाल को आमंत्रित

किया गया हैं। साथ ही इस आयोजन में बतौर विशिष्ट आतिथ्य में एडवोकेट

दीनदयाल प्रजापत (पूर्व जज,उपभोक्ता कोर्ट,जालोर), समाज उपाध्यक्ष

एडवोकेट सुखराज प्रजापत, सचिव गोमदाराम बेरा, केशाराम हाटवा, लक्ष्मणराम

हाटवा लाणी, हरजीराम जाजपरा, गंगाराम घोडेला, गंगाराम विरानणा, मूलाराम

हाटवा, मंदिर कमेटी अध्यक्ष पीराराम विरानणा, एडवोकेट पे्रम प्रजापत,

शुश्री प्यारी प्रजापत (एबीवीपी महासचिव, गल्र्स महाविद्यालय बाड़मेर)

सहित कई गणमान्य समाज बंधुओं को आमंत्रित किया गया हैं। इसी श्रृंखला में

युवा संगठन के प्रहलाद प्रजापत, चेनाराम विरानणा, जगदीश बेरा,, ईश्वर

विरानणा, हनुमान विरानणा, जेठाराम साबलिया, पदम साबलिया, शतीश हाटवा,

तोगेश मोरवाल, सवाई हाटवा, तुलसाराम बेरा सहित कई युवाओं ने जिला

मुख्यालय स्थित विभिन्न कॉलोनीयों में घर घर जाकर स्वजातीय परिवारों को

इस महोत्सव में पहूंचने के लिए निमंत्रण दिया।

सोमवार, 14 सितंबर 2015

केनबरा।ऑस्ट्रेलिया में राजनीतिक उठा-पटक, पीएम पद से हटाए गए टोनी एबॉट

केनबरा।ऑस्ट्रेलिया में राजनीतिक उठा-पटक, पीएम पद से हटाए गए टोनी एबॉट

आस्ट्रेलिया के पूर्व संचार मंत्री माल्कम टर्नबुल ने लिबरल पार्टी के नेतृत्व के चुनाव में टोनी एबॉट को करारा झटका देते हुए सोमवार रात प्रधानमंत्री पद हासिल कर लिया। लिबरल पार्टी के नेता के चुनाव के लिए कैनबेरा में सोमवार हुए मतदान में टर्नबुल के पक्ष में 54 और एबोट के पक्ष में कुल 44 मत पड़े।
एबॉट 2013 में सत्ता में आए थे और इससे पहले गत फरवरी में अपने खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव को उन्होंने धूल चटाई थी। हालांकि इस बार वह नेतृत्व के चुनाव में मात खा गए।
जीत के बाद टर्नबुल ने कहा कि पार्लियामेंट अपना कार्यकाल पूरा करेगी और यहां कोई मध्यावधि चुनाव नहीं होगा। एबॉट आस्ट्रेलिया के गर्वनर जनरल को जब अपना इस्तीफा सौंपेगे, तब टर्नबुल देश के 29वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे।लिबरल पार्टी ने सोमवार को उपनेता के चुनाव के लिए भी मतदान किया था जिसमें जूली बिशप अपनी जगह बनाए रखने में सफल रहीं। टर्नबुल, एबॉट के कार्यकाल में ही संचार मंत्री रहे थे लेकिन बाद में एबॉट के नेतृत्व को चुनौती देने से पहले उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वह एक सफल वकील और कारोबारी भी रह चुके हैं।

अनबन हो जाने पर प्रेमिका ने कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन काट दी

अनबन हो जाने पर प्रेमिका ने कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन काट दी

जहाजपुर। शक्करगढ़ थाना क्षेत्र के बहादुरपुरा गांव में तांत्रिक की हत्या का रविवार को पुलिस ने राजफाश किया। उसकी प्रेमिका ने ही तांत्रिक की हत्या थी।

थाना प्रभारी रामेश्वरलाल चौधरी के अनुसार तांत्रिक बहादुर बलाई का गांव की ही हस्ती बलाई से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो जाने पर प्रेमिका हस्ती ने बहादुर को जंगल में मिलने बुलाया तथा कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस हत्या का राजफाश करने के लिए विशेष टीम गठित की थी। गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व तांत्रिक बहादुर बलाई का रक्तरंजित शव गांव के धार्मिक स्थल के पास पड़ा मिला था।

प्रेमी युगल की मौत का मामला : युवक का शव परिजनों को सौंपा

प्रेमी युगल की मौत का मामला : युवक का शव परिजनों को सौंपा


कोटा। जहरीला पदार्थ खाने से जोधपुर निवासी युवक की मौत के बाद सोमवार को पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया, जबकि युवती का शव रविवार को ही परिजन गांव लेकर चले गए थे।
जोधपुर के घंटियाली निवासी श्यामसुंदर सोनी (21) व ज्योति सिंह (19) ने घर से भागने के बाद कोटा में शादी की। इसके बाद शनिवार को दोनों जहरीला पदार्थ खाकर भीमगंजमंडी थाने पहुंचे। युवती की तो उसी दिन मौत हो गई थी, जबकि युवक की रविवार रात मौत हुई। युवक के परिजन रविवार को ही कोटा पहुंच गए थे।
मृतक के बड़े भाई पुखराज ने बताया कि वह तीन भाई और एक बहन हैं। श्याम तीसरे नम्बर का था। तीनों भाई अलग-अलग सर्राफ की दुकान लगाते हैं। 4 सितम्बर को श्याम दुकान बंद कर बैग में सोने-चांदी के जेवर व करीब 50 हजार से अधिक की नकदी लेकर निकला।
इसके बाद उसने घर से बाइक ली और युवती के साथ रात को ही गांव से भाग गया। इसके बाद से घर वालों का श्याम से कोई सम्पर्क नहीं हुआ। शनिवार शाम उसके भाई जयप्रकाश के पास फोन आने पर उनके कोटा में होने की जानकारी मिली थी।
इधर, भीमगंजमंडी पुलिस का कहना है कि श्याम के पास जो थैला था उसमें दोनों के कुछ कपड़े और दस्तावेज मिले हैं। साथ ही बाइक के कागजात व चाबी भी है। बाइक कहां हैं और वे कोटा में कहां ठहरे थे, इसकी जानकारी नहीं है।
डर से छोड़ भागा ऑटो चालक
पुलिस ने बताया कि युवक-युवती ने जहरीला पदार्थ खाने के बाद ऑटो किराए पर लिया। ऑटो में बैठने के बाद उन्होंने जब अपने घर वालों को फोन कर सूचना दी कि उन्होंने जहर खा लिया है और वे मरने जा रहे हैं। इस बात को सुनकर ऑटो चालक घबरा गया। वह दोनों को तुरंत थाने के बाहर छोड़कर भाग गया। ऑटो चालक के बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिली है।

जयपुर।आर्थिक सुधार: गुजरात टॉप पर, राजस्थान छठे स्थान पर



जयपुर।आर्थिक सुधार: गुजरात टॉप पर, राजस्थान छठे स्थान पर

भारत के राज्यों में आर्थिक सुधार व व्यापार आसानी से करने के माहौल को लेकर विश्व बैंक ने व्यापार सुगमता (ईज ऑफ डूइंग बिजनेस) नाम से लिस्ट जारी की है जिसमें राजस्थान को छठा स्थान मिला है।



जारी की गई लिस्ट में गुजरात टॉप पर है। दूसरे स्थान पर आंध्रप्रदेश, तीसरे पर झारखंड, चौथे पर छत्तीसगढ़, पांचवें पर मध्यप्रदेश और इसके बाद छठवें पर राजस्थान का नाम आता है। राजस्थान रेकिंग के मामले में महाराष्ट्र से दो पायदान ऊपर है।







गौरतलब है कि राजस्थान की वसुंधरा सरकार निवेश लुभाने के लिए नवंबर में जयपुर में रिसर्जेंट राजस्थान 2015 निवेश सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। इस लिहाज से विश्व बैंक की ओर से जारी ताजा रेंकिंग महत्वपूर्ण है।








इस अवसर पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि यह राज्य के लिए एक निर्णायक क्षण है, क्योंकि "ईज ऑफ डूईंग बिजनेस" रैकिंग में सुधार से रोजगार सृजन में तेजी आएगी। राजस्थान का विकास मॉडल लक्ष्य प्राप्ति, सामाजिक न्याय, गुड गर्वनेन्स और रोजगार के अवसरों के मध्य संतुलन पर आधारित है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के "ईज ऑफ डूईंग बिजनेस" मॉडल और हमारे औद्योगिक विकास के लक्ष्य की प्राप्ति के विजन के बीच एक अद्भुत संतुलन और समानता है। यह रैंकिंग राजस्थान में रोजगार के अवसर बढ़ाने की हमारी दीर्घावधि की कार्ययोजना में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।







रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान पर्यावरणीय प्रक्रियाओं को लागू करने तथा कर प्रक्रियाओं के पंजीकरण के विषयों में देश में तीसरे, भूमि आवंटन और निर्माण की अनुमति देने में चौथे और व्यवसाय शुरू करने एवं निरीक्षण करने की प्रक्रिया में पांचवे स्थान पर रहा। विश्व बैंक की रिपोर्ट में राजस्थान में लागू सिंगल विण्डो क्लियरेन्स सिस्टम की सराहना की गई है। जिसमें ऑन लाइन पोर्टल पर आवेदन करने और क्लियरेन्स की व्यवस्था के साथ-साथ निवेशकों की जानकारी के लिए सभी नियमों कानूनों नीतियों का विवरण मौजूद है। रीको औद्योगिक क्षेत्रों में 40 हजार वर्ग मीटर तक आकार के प्लाट पर निर्माण के अलग से परमिट की अनिवार्यता नहीं होने को भी "गुड प्रेक्टिस" माना गया है।



अगर दुनिया के 189 देशों की ओर देखें तो आसान बिजनेस करने के लिए लिहाज से भारत का नबंर 158वां आता है। ये देश के लिए अच्छी खबर नहीं हो सकती है।







विश्व बैंक ईज ऑफ डूइंग बिजनेस नाम की लिस्ट को हर साल जारी करता है। जिन देशों और राज्यों को सबसे ऊपर स्थान मिलता है वहां पर बिजनेस करना आसान माना जाता है क्योंकि वहां नियम सरल और संपत्ति के अधिकारों की रक्षा मजबूती से होती है।