इनके डर से डरी पुलिस, अपराधी राजू ठेठ को किया जयपुर जेल में शिफ्ट
जयपुर। राजस्थान में आजकल एक अजीब से खौफ का माहौल बना हुआ है । इस खौफ से प्रदेशवासी ही नही बल्कि पुलिस भी अछूती नही है । गैंगस्टर आनन्दपाल की फरारी के चलते पुलिस ने आनन्दपाल के विरोधी राजू ठेठ को अलवर जेल से जयपुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है । इस शिप्टिंग के पीछे राजू ठेठ के विरोधी गैंगस्टर आनन्दपाल के आजाद होने के बाद दोनों में एक बार फिर से गैंगवार होने की आशंका जताई जा रही हैराजस्थान में गैंगवार कोई आज की बात नही है । आनंदपाल , राजू ठेठ और बलबीर बानुडा सहित कई नाम अपने पहले भी सुने होंगे । ये गैंग्स चलाने वाले सरगना कभी शराब माफिया हुआ करते थे । पहले कभी शराब माफिया के तौर पर एक दुसरे का साथ निभाने वाले ये अपराधी आद एक दूसरे के खुन के प्यासे है ।हाल ही में पुलिस के चुंगल से बच निकलने वाले आनंदपाल और शराब तस्करी के आरोप में अलवर जेल में बंद कुख्यात अपराधी राजू ठेठ में आपसी वर्चस्व की लडाई भी इनकी गैंग्स की तरह बहुत पुरानी है । ये सरगना जेल से ही आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
शराब तस्करी के आरोप में अलवर जेल में बंद कुख्यात अपराधी राजु ठेठ को जेल प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टी से देखते हुए जयपुर जेल में शिफ्ट किया है । पुलिस के अनुसार आनंदपाल के फरार होने के बाद आपसी वर्चस्व के लिए राजू ठेठ पर हमला हो सकता है ।
पुलिस को आशंका है कि आनंदपाल के साथ जो दो अपराधी सुभाष मुंड और श्रीबल्लभ भी राजु ठेठ पर हमला कर सकते है जिसकों देखते हुए राजू ठेठ को जयपुर जेल शिफ्ट किया गया है ।