शनिवार, 12 सितंबर 2015

चंडीगढ़। मोदी के कारण जवान बेटे की लाश लेकर इधर-उधर भटकते रहे मां-बाप

चंडीगढ़। मोदी के कारण जवान बेटे की लाश लेकर इधर-उधर भटकते रहे मां-बाप




चंडीगढ़। एक तरफ जहां चंडीगढ़ में कल प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी के आने के कारण चंडीगढ़ का चप्पा-चप्पा उनके स्वागत के लिए तैयार था, वहीं एक परिवार के जवान बेटे की लाश को किसी शमशान घाट में जगह न मिली, क्योंकि मोदी के दौरे के कारण रास्ते को बंद किया गया था।

मोदी का काफिला जहां से गुज़रना था, वहां सैक्टर 25 का शमशान घाट पड़ता है। मोदी के कारण यह सभी सड़कें बंद की गई थीं। सुबह से जवान बेटे की लाश लेकर परिवार भटकता रहा और दिन बीतने के साथ-साथ अर्थी का भार बूढ़े पिता के कंधों पर बढ़ता गया।



ये बदनसीब परिवार कोई और नहीं बल्कि कारगिल वार के हीरो रहे रिटायर्ड ब्रिगेडियर देवेंद्र सिंह का था। देवेंद्र सिंह के जवान बेटे की मौत एक दर्दनाक हादसे में हुर्इ थी। एक तरफ़ जहां प्रधानमंत्री के स्वागत में चंडीगढ़ की सड़कें बिछ गई थीं वहीं एक फ़ौजी के परिवार के साथ यह सब हो रहा था।

हार कर स्थिति को देखते हुए परिवार ने मनीमाजरा में अंतिम संस्कार करना चाहा परन्तु वहां भी शमशानघाट में निर्माण कार्य चलता होने के कारण परिवार को इसकी आज्ञा न मिल सकी। इसके बाद निराश परिवार ने मोहाली के शमशानघाट में जाकर अपने बेटे का अंतिम संस्कार किया।

देश की सेवा कर चुके रिटायर्ड ब्रिगेडियर और मृतक के पिता देवेंद्र सिंह ने कहा कि बेटे की मौत ने तो उन्हें तोड़ा ही थी लेकिन प्रधान मंत्री मोदी के कारण उनके परिवार को जो अपमान का सामना करना पड़ा, उसने उन्हें और भी तोड़ दिया। ब्रिगेडियर की पत्नी बेटे की फोटो को सीने से लगाकर घूमती रही और चंडीगढ़ प्रशासन ने एक मां की फ़रियाद तक भी सुननी ठीक नहीं समझी।

फतेहपुर।पति के सामने घर आया प्रेमी, मिलने से किया मना तो लगा दी साड़ी में आग



फतेहपुर।पति के सामने घर आया प्रेमी, मिलने से किया मना तो लगा दी साड़ी में आग


उत्तर प्रदेश में फतेहपुर के किसनपुर क्षेत्र में शुक्रवार को एक शराबी ने अपनी विवाहिता प्रेमिका को उसके पति के सामने ही जिंदा जलाकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार केवट का डेरा निवासी 30 वर्षीय विवाहिता के संबंध गांव के ही टुनटुन से हो गए। टुनटुन शराब के नशे में अपनी प्रेमिका से मिलने गया। उसका पति घर पर होने के कारण उसने मिलने से इंकार कर दिया।




इस पर आक्रोशित टुनटुन उसकी साड़ी में आग लगा दी जिससे वह गंभीर रुप से झुलस गई और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। पत्नी को बचाने के प्रयास के प्रयास में उसका पति गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां उसकी हालत गंभीर है।

इस मामले में दो लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

गुलबर्गा।गुलबर्गा में दुरंतो एक्सप्रेस के 9 कोच पटरी से उतरे, तीन की मौत



गुलबर्गा।गुलबर्गा में दुरंतो एक्सप्रेस के 9 कोच पटरी से उतरे, तीन की मौत

कर्नाटक के गुलबर्गा में शुक्रवार देर रात सिकंदराबाद से मुंबई जा रही है 12220 दुरंतो एक्सप्रेस के 9 कोच पटरी से उतरे गए। इस हादसे में 3 तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



वहीं मरने वालों में दो लोगों की पहचान ज्योति(46) और पुष्पा लता (28) के रूप में हुई है। हादसा करीब सवा दो बजे गुलबर्गा जिले में हुआ। जानकारी के मुताबिक दुरंतो एक्सप्रेस रात लगभग 2 बजे ट्रेन शाहबाद स्टेशन से रवाना हुई थी।



यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर गुलबर्गा जिले मे सवा दो ट्रेन के बी 1 से लेकर बी 9 तक 9 कोच पटरी से उतर गए। हालांकि हादसे कारणों का पता नहीं चल पाया है।



घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। रेलवे पीआरओ अनिल सक्सेना ने बताया कि एनडीआरएफ की दो टीमें घटनास्थल पर भेजी गई हैं। एक टीम हैदराबाद से और दूसरी टीम पुणे से भेजी गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है।



रेल मंत्री ने जताई संवेदना

वहीं ट्रेन हादसे पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दुख जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं। रेल मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि पीडि़त यात्रियों की हर संभव मदद की जाएगी। हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन (0222528005)नंबर भी जारी किया है।

शुक्रवार, 11 सितंबर 2015

आनंदपाल पर ईनाम घोषित मगर अबतक जारी नहीं हुए फोटो व पोस्टर

आनंदपाल पर ईनाम घोषित मगर अबतक जारी नहीं हुए फोटो व पोस्टर

अजमेर कुख्यात फरार अपराधी आनंदपाल को पकडऩे के लिए राज्य सरकार ने भले एक लाख रुपए के इनाम की घोषणा कर दी लेकिन आठ दिन बीतने के बाद भी जिला पुलिस व जांच एजेंसियों ने आनंदपाल और उसके साथ फरार हुए उसके दो अन्य साथियों के पोस्टर जारी नहीं किए।

गत 3 सितम्बर को डीडवाना कार्ट से तारीख पेशी भुगत कर लौट रहा आनंदपाल श्रीवल्लभ व सुभाष मूंड के साथ पुलिस चालानी गार्ड पर हमला कर फरार हो गया था। फरारी के बाद राजस्थान पुलिस ने आनंदपालसिंह की प्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों में भी तलाश शुरू कर दी। लेकिन आनंदपाल और उसके दोनों साथियों के तस्वीर लगे पोस्टर जारी करने भूल गई। हालांकि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने जल्द ही आनंदपाल और उसके दोनों साथियों की तस्वीर लगे पोस्टर जारी करने की बात कही।

बाॅर्डर पर खतरा! घुसपैठिए कर रहे बिना सिम वाला फोन इस्तेमाल

बाॅर्डर पर खतरा! घुसपैठिए कर रहे बिना सिम वाला फोन इस्तेमाल 
border1

देश में दहशत फैलाने के लिए सीमा पार से घुसपैठ करने वाले आतंकी अब एेसी माेबाइल तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसकी काट सुरक्षा एजेंसियों के पास भी नहीं है।

द हिंदू में प्रकाशित एक समाचार के मुताबिक इस तकनीक में बिना किसी मोबाइल नेटवर्क के संदेश वैरी हार्इ फ्रीक्वेंसी वीएचएफ पर प्रसारित किए जा सकते हैं। इन संदेशों को पकड़ा नहीं जा सकता।

हाल ही में राफियाबाद इलाके में दबोचे गए एक आतंकी सज्जाद अहमद ने यह सनसनीखेज खुलासा किया तो सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए।

अहमद ने पूछताछ में बताया कि मोबाइल को साधारण रेडियो से पेयर्ड कर उस पर छोटे एसएमएस या लोकेशन या एसआेएस प्रसारित किए जा सकते हैं। इन संदेशों को सुरक्षा उपकरण नहीं पकड़ पाते हैं।


इससे पहले सुरक्षा एजेंसियों को सीमा पार से आने वाले घुसपैठियों के पास बिना सिम वाले मोबाइल फोन बरामद हुए थे। सुरक्षा एजेंसियों का मानना था कि आतंकी मोबाइल के सिम कशमीर से खरीदना चाहते होंगे।

लेकिन अहमद की धरपकड़ में उसके पास से मिले पेयर्ड सैमसंग मोबाइल फोन आैर वायरलैस सैट के सिस्टम ने सारी पोल खाेल दी। अहमद ने राज उगला है कि इसे वार्इएसएमएस एप्लीकेशन कहा जाता है। मोबाइल की जगह वे इसी एप्लीकेशन का प्रयोग किया करते हैं ताकि सुरक्षा एजेंसी उन्हें न पकड़ सके।

घुसपैठ में शामिल एक आतंकी अबु शोएब इस सिस्टम को अपनी संभावित मौत से पहले नष्ट करना चाहता था लेकिन अहमद ने उसे एेसा करने से रोक दिया। अब यही सिस्टम अहमद के पास से बरामद हुआ है।

पता चला है कि इस तकनीक का विकास अमरीका में अक्टूबर 2012 में आए एक हरीकेन के दौरान संदेश प्रसारित करने के लिए किया गया था। इस विध्वंसकारी हरीकेन में सारे मोबाइल टाॅवर्स नष्ट होेने की वजह से सभी सेल फोन निष्क्रिय हो गए थे आैर संदेश आदान प्रदान का काेर्इ जरिया नहीं बचा था।

बाड़मेर,परिवहन विभाग एमेनेस्टी स्कीम की अवधी बढाई गई,और अन्य खबरें



परिवहन विभाग एमेनेस्टी स्कीम की अवधी बढाई गई
बाड़मेर, 11 सितम्बर। जिले में संचालित वाणिज्यिक वाहनों की बकाया कर देयता संबंधी एमेनेस्टी स्कीम की अवधि 30 सितम्बर तक बढाई गई है।

जिला परिवहन अधिकारी डी.डी. मेघाणी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा मोटर वाहनों पर 31 मार्च, 2012 तक के बकाया टैक्स पथकर, विशेष पथकर, एकबारीय कर, एकमुश्त कर आदि को यदि 30 सितम्बर तक जमा कराया जाता है, तो एमेनेस्टी योजना के तहत उस बकाया टैक्स पर देय पेनेल्टी, जो कि मूल टैक्स से दोगुनी तक हो सकती है, में शत प्रतिशत छूट दी गई है।

मेघाणी ने बताया कि इसके अतिरिक्त जिन वाहन स्वामियों के वाहन नष्ट हो चुके है अथवा खुर्द-बुर्द कर दिये है, वे वाहन स्वामी भी वाहन नष्ट होने के सबूत के साथ आवेदन करें तो उनके वास्तिविक वाहन संचालन अवधि का टैक्स जमा करवाकर वाहन खुर्द-बुर्द होने के पश्चात का समस्त टैक्स मय पेनेल्टी छूट दी जाकर वाहन का रजिस्ट्रेशन निरस्त किया जाएगा ताकि वाहनों के विरूद्ध बकाया कर देयता लगातार बढे नही। इसी प्रकार जिन वाहन स्वामियों ने अपने वाहन की पंजीयन पुस्तिका रिपेयर आदि कारण से सरेण्डर कर रखी है, तथा उसको काफी वर्ष गुजर चुके है, तथा वाहन संचालन योग्य नही रहे है, तो ऐसे वाहन स्वामी भी अपनी वाहन की पंजीयन पुस्तिका निरस्त हेतु आवेदन करे। अन्यथा यदि उनके वाहन चैंकिग के दौरान अपने सरेण्डर प्रार्थना पत्र में दर्शाए स्थान खड़े नहीं पाए गए तो उनकों सरेण्डर की तिथि से बकाया टैक्स मय चार गुना शास्ति के साथ चुकाना होगा। राज्य सरकार की इस लाभकारी एमेनेस्टी योजना का लोग अधिक से अधिक लाभ उठा सके। इसलिए वाहन मालिकों की सुविधा हेतु 30 सितम्बर, 2015 तक हर शनिवार एवं रविवार को भी जिला परिवहन कार्यालय खुला रहेगा।

-0-

पेंशनर्स के लिए डिजिटल जीवन

प्रमाण-पत्र की सुविधा लागू


बाड़मेर, 11 सितम्बर। भारत सरकार के पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग के निर्देशानुसार एवं बजट घोषणा वर्ष 2015-16 की पालना में राज्य सरकार के सिविल एवं पारिवारिक पेंशनर्स के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र की सुविधा लागू की गई है।

जिला कोषाधिकारी जसराज चैहान ने बताया कि इस सुविधा से पेंशनर के बिना स्वयं बैंक जाये आधार बेस बायोमेट्रिक पहचान द्वारा अपने निवास, काॅमन सर्विस सेन्टर अथवा मोबाइल से बैंक को डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत कर सकेगें। अब ये सुविधा लागू होने से किसी भी पेंशनर्स को अपना जीवित प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने हेतु बैंक तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इस हेतु जिले के सभी राज्य सरकार के सिविल एवं पारिवारिक पेंशनर्स अपने आधार कार्ड की फोटो काॅपी पेंशन संवितरण ऐजेन्सी (संबंधित बैंक शाखा) को उपलब्ध करावें ताकि आधार नम्बर को उनके पेंशन भुगतान हेतु खोले गये बैंक खाते से लिंक किया जा सके।

इस संबंध में कोषाकिकारी, बाड़मेर द्वारा सभी बैंक को निर्देश जारी किये जा चुके है कि वे पेंशनर्स को जिनके पास एस.एम.एस. ट्रांजेक्शन की सुविधा है उन्हें एस.एम.एस. के जरिये पेंशनर्स को उनके आधार नम्बर बैंक खाते से लिंक करने हेतु सूचित करें।

विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक स्थगित

बाड़मेर, 11 सितम्बर। सोमवार को प्रातः 11.00 बजे आयोजित होने वाली विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक स्थगित कर दी गई है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा ने बताया कि जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 14 सितम्बर को प्रातः 11.00 बजे कलक्ट्रट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।

-0-

एयर फील्ड एनवायरमेंट मैनेजमेंट

समिति की बैठक 17 को

बाड़मेर, 11 सितम्बर। एयर फील्ड एनवायरमेंट मैनेजमेंट समिति की बैठक 17 सितम्बर को प्रातः 11.00 बजे जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी। अतः संबंधित अधिकारियों को बैठक एजेण्डा से संबंधित सूचनाओं के साथ उक्त बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

जालोर गृह मंत्राी ने जिला कलक्टर को किया सम्मानित



जालोर गृह मंत्राी ने जिला कलक्टर को किया सम्मानित
जालोर 11 सितम्बर - राजस्थान के गृह मंत्राी गुलाबचन्द कटारिया ने शुक्रवार को बेहतरीन आपदा प्रबन्धन के लिए जालोर जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी को जयपुर में आयोजित कार्यशाला में सम्मानित किया।

जिले में बाढ एवं अतिवृष्टि के दौरान उत्कृष्ठ आपदा प्रबन्धन के लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय एवं राजस्थान सरकार द्वारा जयपुर में आयोजित कार्यशाला में जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी को सम्मानित किया गया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए गृह मंत्राी गुलाबचन्द कटारिया ने जालोर जिला कलक्टर द्वारा किये गये कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि सोनी ने आपदा के दौरान अनवरत रूप से कार्य किया । उन्होंने कहा कि सोनी ने अपनी व्यक्तिगत बहादुरी एवं साहस के साथ लोगों को बचाया जो अपने-आप में मिशाल है। आपदा प्रबन्धन विभाग के सचिव रोहित कुमार ने डाॅ. सोनी के सबको साथ लेकर चलने की योग्यता पर अपने विचार व्यक्त किये और कहा कि जिस प्रकार प्रशासन ने जन सहयोग के साथ इतनी बडी आपदा से न्यूनतम जन-धन हानि हुई उससे सबको प्रेरणा लेनी चाहिए। जालोर जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने कार्यशाला में नागरिक सुरक्षा के क्षेत्रा में आने वाली चुनौतियों पर अपना प्रस्तुतिकरण दिया जिसमें आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारी, आपदा एवं राहत कार्यो के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।

इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय के नागरिक सुरक्षा एवं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के महानिरीक्षक संदीप राय राठौड ने भी प्रमाण पत्रा देकर सम्मानित किया।

जालोर की डायरी। आज की जालोर जिले की खबरें

जालोर की डायरी। आज की जालोर जिले की खबरें 


हिन्दी दिवस पर होगा विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन

जालोर 11 सितम्बर -जिले में 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि भाषा एवं पुस्तकालय विभाग के निर्देशानुसार 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस के अवसर पर जिले में सरकारी कार्यालयों, संस्थाओं एवं शैक्षणिक संस्थाओं में समारोहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। हिन्दी दिवस पर अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों, छात्रा-छात्राओं एवं आमजन में हिन्दी के प्रति सम्मान एवं दैनिक व्यवहार में हिन्दी प्रयोग के प्रति प्रेरणा एवं उत्साह के संचार की दृष्टि से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा जिनमें हिन्दी से सम्बन्धित विचार गोष्ठी, निबन्ध लेखन, काव्य गोष्ठी, वाद-विवाद, श्रुतिलेखन व हिन्दी टंकण प्रतियोगिता तथा हिन्दी से सम्बन्धित साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

---000---

हिन्दी दिवस पर होगा काव्य गोष्ठी का आयोजन

जालोर 11 सितम्बर - जिला मुख्यालय पर हिन्दी दिवस के अवसर पर काव्यगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि जिला प्रशासन, राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक व जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस के अवसर पर दोपहर 12.30 बजे काव्यगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।

---000---

रामदेवरा दर्शनार्थियों के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश

जालोर 11 सितम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने रामदेवरा मेले में पैदल यात्रियों के लिए रास्ते में चिकित्सा सुविधा व सुरक्षा से सम्बन्धित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि रामदेवरा मेला 15 सितम्बर से 28 सितम्बर तक संचालित होगा जिसमें विभिन्न स्थानों से दर्शनार्थी पैदल तथा अन्य संसाधनों से आते हैं जिनमें काफी बडी संख्या में पैदल यात्राी आते हैं जिनके लिए रास्ते में उचित व्यवस्था की जायेगी।

उन्होंने पुलिस विभाग, जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों, जालोर नगरपरिषद आयुक्त व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे जिले के सभी प्रमुख मार्गो का चिन्हीकरण करें जिनसे यात्राी पैदल चलकर रामदेवरा जाते हैं। इन मार्गो पर प्रत्येक 50 किलोमीटर की दूरी में एक पीएससी या सीएचसी जो कि सडक पर या उसके नजदीक हो, उसको चिन्हीकरण कर 24 घन्टे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करावें। जिस चिकित्सा संस्थान को को अधिकृत किया जावे वहां सडक पर बडा बैनर लगाया जावे कि यहां पर रामदेवरा आने व जाने वाले दर्शनार्थियों के लिए निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेगी ताकि दर्शनार्थी चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकें। पुलिस विभाग द्वारा इन रास्तों पर बचाव एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ताकि किसी दुर्घटना अथवा अप्रिय घटना से बचा जा सकें। उन्होंने दानदाताओं, गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर यात्रियों के लिए रात्रि विश्राम तथा दिन के समय विश्राम के लिए सडक पर छाया व पानी की व्यवस्था का प्रबन्ध करने तथा प्रमुख तालाबों पर गोताखोरो की उचित व्यवस्था की जाये ताकि किसी के डूबने सम्बन्धी कोई हादसा न हो।

---000----

रविवार को डिस्काॅम द्वारा 13 स्थानों पर शिविरों का आयोजन
जालोर 11 सितम्बर - जिले में आमजन को अधिक से अधिक घरेलू विद्युत कनेक्शन देने के लिए जोधपुर विद्युत वितरण लिमिटेड जालोर द्वारा 13 सितम्बर रविवार से 13 स्थानों पर ‘‘हर घर बिजली -डिस्काॅम आपके द्वार’’ शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

डिस्काॅम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल.मेघवाल ने बताया कि डिस्काॅम द्वारा जिले में आम जन की सुविधा के लिए अधिक से अधिक घरेलू विद्युत कनेक्शन देने के लिए विभिन्न स्थानों पर 13 सितम्बर रविवार को प्रातः 9.30 बजे से ‘‘हर घर बिजली -डिस्काॅम आपके द्वार’’ शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार रविवार को गोदन, चूरा, भंवरानी, चांदराई, माण्डवला, जीवाणा, बागोडा, मुडतरा सिली, दासपां, दांतलावास, हाडेचा, चितलवाना व मालवाडा ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर स्थित अटल सेवा केन्द्रों पर शिविर आयोजित किए जायेंगे।

उन्होनें बताया कि अभियान के तहत सम्बन्धित ग्राम पंचायत क्षेत्रों के गांवों के आबादी क्षेत्रा में विद्युत से वंचित घरेलू आवासों को विद्युत कनेक्शन जारी करने, सर्विस लाईन कनेक्शन को प्राथमिकता से जारी करने, मांग पत्रा राशि जमा वाले आवेदकों के लम्बित कनेक्शनों को जारी करने, वितरण तंत्रा उपलब्ध होने पर विद्युत से वंचित आवासों को कनेक्शन लेने के लिए प्रोत्साहित करने, बन्द व खराब मीटरों को बदलने, दो वर्ष की समय सीमा से अधिक अवधि के कटे हुए घरेलू विद्युत कनेक्शनों की बकाया राशि जमा कर कनेक्शन पुनः जोडने इत्यादि कार्य किये जायेंगे।

---000---

श्रमिक पंजीयन के लिए किया पाबन्द
जालोर 11 सितम्बर - जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले के समस्त विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने अधीनस्थ कार्मिकों को असंगठित क्षेत्रों में श्रमिकों के पंजीयन कार्य के लिए आवश्यक रूप से पाबन्द करें।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि श्रमिकों के पंजीयन कार्य में जिले के समस्त विकास अधिकारियों द्वारा क्षेत्रा में सराहनीय कार्य कर राज्य स्तर पर असंगठित क्षेत्रा में श्रमिक पंजीयन के कार्य को अच्छी प्रगति प्रदान की हैं। उन्होंने जिले के समस्त विकास अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि प्रत्येक ग्राम पंचायत के ग्रामसेवक एवं पंचायत सचिव के माध्यम से असंगठित श्रमिकों का पंजीयन रजिस्टर में संधारित किया जाये तथा इसी पंजीयन के लिए प्रत्येक पंजीयन पर ग्रामसेवक को 25 रूपये की राशि राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन के रूप में दी जायेगी।

---000---

एमजी नरेगा के लिए 1. 55 करोड रूपयों की स्वीकृति जारी
जालोर 11 सितम्बर - जिला कलक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले में अतिवृष्टि व बाढ प्रभावित क्षेत्रों के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 178 कार्यो के लिए 1 करोड 55 लाख 35 हजार रूपयों की राशि स्वीकृत की है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि जिले में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले कृषकों व नागरिकों के खेतों में भूमि कटाव, भूमि क्षरण, फसलों का नुकसान तथा मेडबन्दियों के टूटने जैसी घटनाऐं घटित हुई हैं जिसको दृष्टिगत रखते हुए जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत व्यक्तिगत लाभ के 178 कार्यो के लिए 1 करोड 55 लाख 35 हजार रूपयों की राशि स्वीकृत की हैं। स्वीकृत राशि के अन्तर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति, बीपीएल, लघु एवं सीमान्त कृषकों के व्यक्तिगत लाभ के कार्य जैसे भूमि सुधार, मेडबन्दी, टांका निर्माण, फलारोपण आदि के कार्य करवाये जायेंगे। उक्त कार्यो में एक कार्य के लिए अधिकतम स्वीकृति सीमा 3 लाख रूपये होगी।

---000---

ग्रामीण विकास कार्यक्रम के लिए 46.58 लाख की राशि स्वीकृत
जालोर 11 सितम्बर - जिला कलक्टर व जिला कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत ग्रामीण विकास कार्य के लिए 46.58 लाख रूपयों की स्वीकृति जारी की हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि ग्रामीण विकास के लिए स्वीकृत कुल राशि 46.58 लाख में से भीनमाल पंचायत समिति में 30 कार्यो के लिए 10.50 लाख, जालोर पंचायत समिति के 33 कार्यो के लिए 11.55 लाख, जसवन्तपुरा पंचायत समिति के 21 कार्यो के लिए 6.30 लाख, आहोर पंचायत समिति के 14 कार्यो के लिए 4.90 लाख, रानीवाडा पंचायत समिति के 26 कार्यो के लिए 9.10 लाख तथा सायला पंचायत समिति के 6 कार्यो के लिए 4.23 लाख रूपयों की राशि स्वीकृत की गई हैं। उन्होंने बताया कि स्वीकृत राशि का उपयोग मवेशियों आश्रय स्थल बनाने के कार्य में किया जायेगा।

---000---

जैसलमेर शाखा संत निरंकारी मण्डल के तत्वावधान में 13 सितम्बर रविवार को रक्तदान षिविर कार्यक्रम का आयोजन



जैसलमेर शाखा संत निरंकारी मण्डल के तत्वावधान में 13 सितम्बर रविवार

को रक्तदान षिविर कार्यक्रम का आयोजन




जैसलमेर , 11 सितम्बर। स्वर्ण नगरी जैसलमेर में संत निरंकारी मण्डल शाखा जैसलमेर के तत्वावधान में आगामी रविवार को रक्तदान षिविर कार्यक्रम का आयोजन किया जाना संत निरंकारी मण्डल के केन्द्रीय कार्यालय द्वारा स्वीकृत किया गया हैं।

स्थानीय प्रवक्ता मनोज खत्री ने इस संबंध में यह जानकारी देते हुए बताया कि यह रक्तदान षिविर रविवार 13 सितम्बर 2015 को सवेरे 9ः00 बजेः रक्तदान करने जैसे पुनीत कार्य की प्रेरणा देने और जन-जन में जागरुकता पैदान करने के लिए यह कार्यक्रम रखा गया हैं। उन्होंने बताया कि रक्तदान के प्रति लोगों को प्रेरित करने और जन जागृति लाने की दृष्टि से मण्डल द्वारा रैली निकाली जाएगी।

उन्होंने बताया कि रैली के तत्पष्चात स्थानीय कलाकार काॅलौनी स्थित सायरादेवी लीलाधर राठी विश्रायंति भवन में ही प्रात 10 बजेःरक्तदान षिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया गया हैं। गौरतलब हैं कि इसी भवन में प्रातः 11 बजे से जोधपुर जोन के जोनल इंचार्ज हरिओम गेहलोत के सानिध्य में एक गरिमामय व आध्यात्मिक संतसंग कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम के पश्चात दोपहर एक बजे लंगर प्रसाद कार्यक्रम रखा गया हैं।

प्रवक्ता खत्री ने बताया कि स्थानीय टैम्पो यूनियन ने संत निरंकारी मण्डल शाखा द्वारा आयोजित इस पुनीत और जनहितार्थ कार्यक्रम को पूर्ण रुप से सफल बनाने का कृत संकल्प लिया हैं।