परिवहन विभाग एमेनेस्टी स्कीम की अवधी बढाई गई
बाड़मेर, 11 सितम्बर। जिले में संचालित वाणिज्यिक वाहनों की बकाया कर देयता संबंधी एमेनेस्टी स्कीम की अवधि 30 सितम्बर तक बढाई गई है।
जिला परिवहन अधिकारी डी.डी. मेघाणी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा मोटर वाहनों पर 31 मार्च, 2012 तक के बकाया टैक्स पथकर, विशेष पथकर, एकबारीय कर, एकमुश्त कर आदि को यदि 30 सितम्बर तक जमा कराया जाता है, तो एमेनेस्टी योजना के तहत उस बकाया टैक्स पर देय पेनेल्टी, जो कि मूल टैक्स से दोगुनी तक हो सकती है, में शत प्रतिशत छूट दी गई है।
मेघाणी ने बताया कि इसके अतिरिक्त जिन वाहन स्वामियों के वाहन नष्ट हो चुके है अथवा खुर्द-बुर्द कर दिये है, वे वाहन स्वामी भी वाहन नष्ट होने के सबूत के साथ आवेदन करें तो उनके वास्तिविक वाहन संचालन अवधि का टैक्स जमा करवाकर वाहन खुर्द-बुर्द होने के पश्चात का समस्त टैक्स मय पेनेल्टी छूट दी जाकर वाहन का रजिस्ट्रेशन निरस्त किया जाएगा ताकि वाहनों के विरूद्ध बकाया कर देयता लगातार बढे नही। इसी प्रकार जिन वाहन स्वामियों ने अपने वाहन की पंजीयन पुस्तिका रिपेयर आदि कारण से सरेण्डर कर रखी है, तथा उसको काफी वर्ष गुजर चुके है, तथा वाहन संचालन योग्य नही रहे है, तो ऐसे वाहन स्वामी भी अपनी वाहन की पंजीयन पुस्तिका निरस्त हेतु आवेदन करे। अन्यथा यदि उनके वाहन चैंकिग के दौरान अपने सरेण्डर प्रार्थना पत्र में दर्शाए स्थान खड़े नहीं पाए गए तो उनकों सरेण्डर की तिथि से बकाया टैक्स मय चार गुना शास्ति के साथ चुकाना होगा। राज्य सरकार की इस लाभकारी एमेनेस्टी योजना का लोग अधिक से अधिक लाभ उठा सके। इसलिए वाहन मालिकों की सुविधा हेतु 30 सितम्बर, 2015 तक हर शनिवार एवं रविवार को भी जिला परिवहन कार्यालय खुला रहेगा।
-0-
पेंशनर्स के लिए डिजिटल जीवन
प्रमाण-पत्र की सुविधा लागू
बाड़मेर, 11 सितम्बर। भारत सरकार के पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग के निर्देशानुसार एवं बजट घोषणा वर्ष 2015-16 की पालना में राज्य सरकार के सिविल एवं पारिवारिक पेंशनर्स के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र की सुविधा लागू की गई है।
जिला कोषाधिकारी जसराज चैहान ने बताया कि इस सुविधा से पेंशनर के बिना स्वयं बैंक जाये आधार बेस बायोमेट्रिक पहचान द्वारा अपने निवास, काॅमन सर्विस सेन्टर अथवा मोबाइल से बैंक को डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत कर सकेगें। अब ये सुविधा लागू होने से किसी भी पेंशनर्स को अपना जीवित प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने हेतु बैंक तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इस हेतु जिले के सभी राज्य सरकार के सिविल एवं पारिवारिक पेंशनर्स अपने आधार कार्ड की फोटो काॅपी पेंशन संवितरण ऐजेन्सी (संबंधित बैंक शाखा) को उपलब्ध करावें ताकि आधार नम्बर को उनके पेंशन भुगतान हेतु खोले गये बैंक खाते से लिंक किया जा सके।
इस संबंध में कोषाकिकारी, बाड़मेर द्वारा सभी बैंक को निर्देश जारी किये जा चुके है कि वे पेंशनर्स को जिनके पास एस.एम.एस. ट्रांजेक्शन की सुविधा है उन्हें एस.एम.एस. के जरिये पेंशनर्स को उनके आधार नम्बर बैंक खाते से लिंक करने हेतु सूचित करें।
विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक स्थगित
बाड़मेर, 11 सितम्बर। सोमवार को प्रातः 11.00 बजे आयोजित होने वाली विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक स्थगित कर दी गई है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा ने बताया कि जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 14 सितम्बर को प्रातः 11.00 बजे कलक्ट्रट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।
-0-
एयर फील्ड एनवायरमेंट मैनेजमेंट
समिति की बैठक 17 को
बाड़मेर, 11 सितम्बर। एयर फील्ड एनवायरमेंट मैनेजमेंट समिति की बैठक 17 सितम्बर को प्रातः 11.00 बजे जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी। अतः संबंधित अधिकारियों को बैठक एजेण्डा से संबंधित सूचनाओं के साथ उक्त बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें