जालोर गृह मंत्राी ने जिला कलक्टर को किया सम्मानित
जालोर 11 सितम्बर - राजस्थान के गृह मंत्राी गुलाबचन्द कटारिया ने शुक्रवार को बेहतरीन आपदा प्रबन्धन के लिए जालोर जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी को जयपुर में आयोजित कार्यशाला में सम्मानित किया।
जिले में बाढ एवं अतिवृष्टि के दौरान उत्कृष्ठ आपदा प्रबन्धन के लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय एवं राजस्थान सरकार द्वारा जयपुर में आयोजित कार्यशाला में जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी को सम्मानित किया गया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए गृह मंत्राी गुलाबचन्द कटारिया ने जालोर जिला कलक्टर द्वारा किये गये कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि सोनी ने आपदा के दौरान अनवरत रूप से कार्य किया । उन्होंने कहा कि सोनी ने अपनी व्यक्तिगत बहादुरी एवं साहस के साथ लोगों को बचाया जो अपने-आप में मिशाल है। आपदा प्रबन्धन विभाग के सचिव रोहित कुमार ने डाॅ. सोनी के सबको साथ लेकर चलने की योग्यता पर अपने विचार व्यक्त किये और कहा कि जिस प्रकार प्रशासन ने जन सहयोग के साथ इतनी बडी आपदा से न्यूनतम जन-धन हानि हुई उससे सबको प्रेरणा लेनी चाहिए। जालोर जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने कार्यशाला में नागरिक सुरक्षा के क्षेत्रा में आने वाली चुनौतियों पर अपना प्रस्तुतिकरण दिया जिसमें आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारी, आपदा एवं राहत कार्यो के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय के नागरिक सुरक्षा एवं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के महानिरीक्षक संदीप राय राठौड ने भी प्रमाण पत्रा देकर सम्मानित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें