शनिवार, 29 अगस्त 2015

महिला हॉकी टीम ने पहली बार किया ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई

महिला हॉकी टीम ने पहली बार किया ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई
रितू रानी।

नई दिल्ली. हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन और स्पोर्ट्स डे (29 अगस्‍त) के मौके पर वुमन हॉकी टीम ने ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया। 1980 के बाद पहली बार टीम अगले साल ब्राजील के शहर रियो में होने वाले ओलिंपिक खेलों में हिस्‍सा लेगी। 1980 के मास्‍को ओल‍िंपिक में टीम ने ओलंपिक में हिस्‍सा तो लिया था, पर क्‍वॉलिफाई किए बिना। तब कुछ टीमें पुलऑउट कर गई थीं, इसलिए भारतीय टीम को खेलने का मौका मिला था। टीम चौथे नंबर पर रही थी।

हॉकी इंडिया (एचआई) ने शनिवार को इसकी पुष्टि की। एचआई के मुताबिक उसे भारत के क्वालीफाई करने की जानकारी शुक्रवार को देर रात इंटरनेशनल हॉकी महासंघ (एफआईएच) से मिली।

ऐसे मिला टिकट

भारत को ओलिंपिक का टिकट यूरो हॉकी चैम्पियनशिप (लंदन) के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों स्पेन की हार के बाद मिला। स्पेन की टीम अब ओलिंपिक की दौड़ से बाहर हो चुकी है। यूरो चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली इंग्लैंड और नीदरलैंड्स की टीमें पहले ही ओलिंपिक का टिकट हासिल कर चुकी हैं। भारत ने बेल्जियम में आयोजित हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल में पांचवां स्थान हासिल करते हुए ओलिंपिक में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखी थीं। यूरो हॉकी चैम्पियनशिप से एक टीम को ओलिंपिक का टिकट मिलना था। यह स्थान ऐसी टीम को मिलना था, जिसने एचडब्ल्यूएल सेमीफाइनल में उच्च स्थान हासिल किया था लेकिन ओलिंपिक का टिकट नहीं हासिल कर सकी थी। इस तरह भारत को यह स्थान मिला।

इन टीमों ने किया है क्वालिफाई

इंडिया के अलावा कोरिया, अर्जेंटीना, ग्रेट ब्रिटेन, चीन, जर्मनी, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, और अमेरिका ने रियो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है।

क्या होंगे चैलेंज?

* पासिंग कमजोर : यूरोपिय टीमों की अपेक्षा भारतीय टीम की पासिंग कमजोर है। सटीक पासिंग नहीं होने से कई मैच में हार मिली है।

* दबाव में हो जाती हैं फ्लॉप : पिछले एक साल में ऐसे कई मैच देखने को मिले, जब टीम शुरुआती बढ़त पर थी। लेकिन विपक्षी टीम ने जब वापसी की तो इंडियन टीम पिछड़ गई।

फिलहाल की टीम :

* गोलकीप: इंदरप्रीतकौर, श्वेता।

* डिफेंडर्स: दीपग्रेस एक्का, नमिता टोप्पो, गुरजीत कौर, जसप्रीत कौर, मंजीत कौर, रश्मिता मिंज।

* मिडफील्डर्स: लिलीचानू, लिलिमा मिंज, नवजोत कौर (उप कप्तान), रेणुका यादव, प्रीति दुबे।

* फॉरवर्ड: अनुपा बारला, रानी रामपाल (कप्तान), पूनम बारला, नवनीत कौर, सोनिका।

नई दिल्ली।अंबेडकर की जयंती पर 125 रुपए का सिक्का जारी करेगी सरकार



नई दिल्ली।अंबेडकर की जयंती पर 125 रुपए का सिक्का जारी करेगी सरकार
ambedkar 2

केन्द्र सरकार संविधान निर्माता और समाज सुधारक भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयन्ती पर 125 रुपए का सिक्का जारी करने की योजना बना रही है। अगले साल उनकी 125वीं जयन्ती है।

उनका जन्म 14 अप्रेल 1891 को हुआ था। सूत्रों के अनुसार सिक्के के आकार और कीमत को लेकर वित्त मंत्रालय तथा सामाजिक न्याय मंत्रालय के बीच थावर चन्द्र गहलोत की अध्यक्षता में विचार-विमर्श भी हुआ है। सिक्के पर डॉ. अंबेडकर का चित्र भी होगा।हालांकि अंबेडकर की जयंती को लेकर को दोनों प्रमुख दलों में खींचतान मची हुई है। केंद्र सरकार जहां उनकी 125 वीं जयंती को धूमधाम से मनाने की तैयारी में है, वहीं कांग्रेस भी सरकारी कार्यक्रमों से इतर साल भर तमाम आयोजन करने की योजना बना रही है।

श्रीनगर।J&K: आर्मी कैंप में ग्रेनेट ब्लास्ट में 12 जख्मी, 6 की हालत गंभीर



श्रीनगर।J&K: आर्मी कैंप में ग्रेनेट ब्लास्ट में 12 जख्मी, 6 की हालत गंभीर


कश्मीर में सेना के कैंप में बम धमाके की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि धमाके में 12 जवान घायल को गए हैं, जिनमें से 6 जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

दक्षिणी कश्मीर के लेटापोरा के सीबीसी सेना कैंप में शनिवार को ट्रेनिंग के दौरान ग्रेनेड फट गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में सेना के करीब 12 जवान घायल हो गए हैं। इनमें 6 जवान गंभीर रुप से घायल हुए है।

घायल को जवानों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। ग्रेनेड कैसे फटा इस बात की अभी तक जानकारी नहीं हो सकी है। मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही हादसों के कारण का पता चल जाएगा।

ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी, यौन विकृति बनी कारण

ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी, यौन विकृति बनी कारण

हनुमानगढ़ . फोटोग्राफर की हत्या कर लाश खेतों में फेंकने के सनसनीखेज मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। युवक के कत्ल के आरोप में शुक्रवार को चार जनों को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों ने उसकी हत्या करना स्वीकार किया है। मृतक की यौन विकृति कत्ल की वजह बताई गई है। आरोपी युवकों को शनिवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा। हालांकि अब तक मृतक का मोबाइल फोन तथा मोटर साइकिल बरामद नहीं किया जा सका है।

जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने जंक्शन थाने में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या के आरोप में भंवरराम उर्फ अजय पुत्र सरदाराराम भाट निवासी मुंडा हाल चक दो केएनजे, शिव कुमार उर्फ शेरू पुत्र राधेश्याम माली निवासी वार्ड 42 सुरेशिया तथा दुल्लीचंद उर्फ धोलिया पुत्र करताराराम भाट व राजेन्द्र कुमार पुत्र शिशपाल नायक दोनों निवासी आईटीआई बस्ती को गिरफ्तार किया गया है। पड़ताल में सामने आया कि मृतक महावीर स्वामी (32) पुत्र कृष्णदास स्वामी निवासी रामसरा नारायण अप्राकृतिक यौन संबंधों का आदि था। इस वजह से उसकी आरोपितों के साथ जान-पहचान बढ़ी। घटना की रात आठ अगस्त को मृतक ने आरोपितों को अप्राकृतिक कृत्य के लिए राजी कर लिया। इसके लिए भंवरराम का चक दो केएनजे स्थित घर तय किया गया। वहां अप्राकृतिक मैथुन को लेकर उनमें झगड़ा हो गया। आरोपितों ने एक राय होकर महावीर स्वामी के सिर में चोट मारी। घटना के बाद उसके हल्ला मचाने की आशंका के चलते चारों ने मिलकर मारने की नीयत से उसकी पिटाई की तथा गला दबाकर हत्या कर दी। एएसपी महेन्द्र हिंगोनिया व डीएसपी अत्तरसिंह पूनिया ने बताया कि मृतक की मोटर साइकिल व उसके मोबाइल की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।

क्या था मामला

चक तीन केएनजे के कच्चे रास्ते पर नौ अगस्त को अज्ञात शव मिला था। मृतक के सिर के पीछे व कूल्हों पर चोट के निशान थे। गले पर भी खरोंच के निशान मिले। मृतक की जेब से पेन ड्राइव व कुछ कागज मिले। बाद में उसकी शिनाख्त महावीर स्वामी के रूप में हुई। वह फोटोग्राफी का काम करता था। वह आठ अगस्त की रात करीब साढ़े नौ बजे किसी का फोन आने पर मोटर साइकिल लेकर घर से निकला था।

ब्लाइंड मार्डर की गुत्थी

एसपी गौरव यादव ने बताया कि मृतक के भाई रामप्रताप ने मामला दर्ज करवाया तो किसी पर भी हत्या करने का शक नहीं जताया। किसी से रंजिश व झगड़ा होने की जानकारी भी नहीं दी। ऐसे में यह ब्लाइंड मर्डर था। हत्या का कोई उद्देश्य सामने नहीं आने से मामला उलझ गया। इसलिए थानाधिकारी रणवीर सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। लगातार मृतक के परिचितों, उठ-बैठ की जगहों आदि की पड़ताल की गई। इस दौरान चारों आरोपितों की भूमिका संदिग्ध नजर आई। सख्ती से पूछताछ की तो महावीर की हत्या करना स्वीकार कर लिया। जांच दल में एएसआई शंभूदयाल स्वामी, एचसी जयवीर सिंह, कांस्टेबल मनीष कुमार, चिरंजीलाल, मान सिंह, सुखविन्द्र सिंह, प्रदीप कुमार व नरेश कुमार शामिल थे।

अन्यत्र फेंकने की प्लानिंग

पुलिस के अनुसार चारों आरोपित शव को मोटर साइकिल पर लेकर ऐसी जगह डालने जा रहे थे, जहां से वह किसी के सामने नहीं आए। मगर चक तीन केएनजे के कच्चे रास्ते पर अचानक शव मोटर साइकिल से नीचे गिर गया। वे शव को उठाते, उससे पहले खेतों की रखवाली कर रहे किसानों के आने की आवाजें सुनी। इस पर आरोपित शव वहीं छोड़ कर भाग गए।

नई दिल्ली।PAK आतंकी को मिला था हिंदुस्तानियों को मारने का ऑर्डर, बोला- कसाब और नवेद को जानता हूं



नई दिल्ली।PAK आतंकी को मिला था हिंदुस्तानियों को मारने का ऑर्डर, बोला- कसाब और नवेद को जानता हूं  
जम्मू-कश्मीर के सफियाबाद से गिरफ्तार किए गए लश्कर के आतंकी सज्जाद अहमद ने खुलासा किया है कि वह 26/11 मुंबई हमले के आतंकी अजमल आमिर कसाब और उधमपुर हमले में जिंदा पकड़े गए आतंकी नावेद को जानता था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाक आतंकी सज्जाद अहमद ने पुलिस से पूछताछ में यह बात कबूली है।



आतंकी सज्जाद ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि वह लश्कर का बेस बनाने के लिए भारत में आया था। उसने बताया कि उसे नॉर्थ कश्मीर में लश्कर का बेस बनाने के लिए सीमापार से भेजा गया था।







भारतीयों को मारना या फिर मरना है

रिपोर्ट्स के मुताबिक सज्जाद ने बताया कि उसे और उसके साथी आतंकियों को ट्रेनिंग के दौरान कहा गया था कि भारतीयों को मारना या फिर मरना है। बता दें कि सीमापार से भारत में घुसने वाले आतंकी सज्जाद और उसके तीन साथियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें उसके तीन साथी आतंकी मारे गए थे।





PAK आतंकी सज्जाद को 5 दिन की पुलिस रिमांड

गुरुवार को उत्तरी कश्मीर के रफियाबाद में पकड़ा गया पाकिस्तानी आतंकी सज्जाद अहमद पाकिस्तान के मुजफ्फरगढ़ (बलूचिस्तान) का रहने वाला बताया जा रहा है। शुक्रवार को कोर्ट ने जावेद को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आतंकी के तार लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं। बताया जाता है कि सज्जाद उन आतंकियों में से एक हैं, जिन्होंने 25-26 अगस्त की रात को एलओसी के रास्ते भारत में घुसपैठ की थी।

मुंबई।इंद्राणी के बिजनेस पार्टनर से थे शीना के संबंध, संजीव खन्ना ने कबूला जुर्म



मुंबई।इंद्राणी के बिजनेस पार्टनर से थे शीना के संबंध, संजीव खन्ना ने कबूला जुर्म

हाई-प्रोफाइल शीना बोरा मर्डर केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। ताजा खुलासे के मुताबिक इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना ने हत्या में शामिल होने की बात कबूल ली है। वहीं सीनियर जर्नलिस्ट वीर सांघवी ने खुलासा किया कि इंद्राणी का सौतेला पिता (उपेंद्र कुमार बोरा) बचपन से उसका शोषण करता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक शीना के रिलेशन इंद्राणी के बिजनेस पार्टनर से भी होने की बात सामने आ रही है।



इस पूरे मामले में रिश्तों के अंदर ही फिजिकल रिलेशंस की कहानी उजागर हो रही है। अब इंद्राणी और उसके पिता के संबंधों का खुलासा होने के बाद मामले में नया मोड़ आ सकता है।







शनिवार को कंकाल को होगा DNA टेस्ट

मुंबई के पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने बताया शीना के कंकाल को शनिवार को डीएनए टेस्ट के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि पूछताछ के आधार पर रायगढ़ के पास पेन में कंकाल बरामद किया गया। कंकाल का डीएनए टेस्ट शनिवार को कराया जाएगा।







संजीव ने कबूला : शीना की हत्या में शामिल था

मुंबई के खार थाने में शु़क्रवार देर शाम इंद्राणी, उसके पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्याम राय को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई। मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने बताया कि संजीव ने हत्या में शामिल होने की बात कबूल कर ली है।



शीना के भाई मिखाइल ने भी पुलिस को कुछ सबूत दिए हैं। इसके आधार पर पुलिस ने देहरादून से शीना का पासपोर्ट जब्त कर लिया है। इससे साबित हो गया है कि शीना अमरीका नहीं गई थी। इससे पहले कोर्ट ने संजीव, इंद्राणी और श्याम को 31 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में भेजा था। सूत्रों के मुताबिक इंद्राणी ने पूछताछ में बताया है कि शीना का गला संजीव खन्ना ने दबाया था।







इंद्राणी के बिजनेस पार्टनर से थे शीना के संबंध

स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी के परिवार के एक दोस्त ने दावा किया कि इंद्राणी मुखर्जी के एक बिजनेस पार्टनर से शीना के संबंध थे। इन दोनों के संबंधों के बारे में इंद्राणी को पता था। हत्या के समय शीना गर्भवती थी और यह बच्चा इसी बिजनेस पार्टनर का था।



दरअसल, इंद्राणी मुखर्जी को किताब में शीना के कुछ बोर्डिंग पास मिले थे। ये जिस दौरान के थे, उसी समय इंद्राणी का बिजनेस पार्टनर भी उसी देश गया था। इंद्राणी ने छानबीन की तो पता चला कि बिजनेस पार्टनर मीटिंग्स का बहाना कर दक्षिण पूर्व एशिया के किसी देश में जाता था और शीना के साथ वक्त गुजारता था। पुलिस का कहना है कि उस बिजनेसमैन को भी हिरासत मेें लिया जा सकता है।







इन खुलासों ने और उलझाई गुत्थी

1. शीना और राहुल लिव इन में रहते थे। शीना के भाई मिखाइल को इंद्राणी के रिश्ते छिपाने के लिए पैसे मिलते थे।



2. एक रिपोर्ट में सामने आया कि शीना और मिखाइल इंद्राणी और उसके पहले पति चिराग की संतान हैं। जबकि दूसरी रिपोर्ट में कहा गया है कि इंद्राणी और उसके पिता के बीच संबंध थे और शीना इन्हीं दोनों की बेटी है।



3. शीना के जन्म प्रमाण पत्र में उसके दादा उपेंद्र बोरा का नाम पिता के रूप में दर्ज है। वहीं पुलिस का कहना है कि इन दस्तावेज में छेड़छाड़ की गई है।



4. एक रिपोर्ट के मुताबिक इंद्राणी के बचपन में ही उसके पिता उसकी मां को छोड़कर चले गए थे। बाद में मां ने देवर से शादी कर ली थी। इंद्राणी ने कई बार सौतेले पिता पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।

नासिक।नासिक महाकुंभ का पहला शाही स्नान शुरु, श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी



नासिक।नासिक महाकुंभ का पहला शाही स्नान शुरु, श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

नासिक और त्रयंबकेश्वर के सिहंस्थ महाकुभ मेले का पहला शाही स्नान शनिवार को सुबह चार बजे शुरु हो गया। शाही स्नान का शुभारंभ होते ही संतो ने पवित्र गोदावरी में डुबकी लगाई। सबसे पहले शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने कुंड में शाही स्नान किया।



इसके बाद वैष्णव सन्यासियों के तीन अखाड़ों केे संतों ने नासिक के गोदावरी स्थित रामकुंड में शाही स्नान किया। इससे पहले लाखों लोग महाकुंभ में भाग लेने के लिए नासिक पहुंच चुके हैं।



भीड़ पर नियंत्रण रखने के लिए शुक्रवार शाम से ही नासिक में प्रवेश करन वाले वाहनों पर रोक लगा दी गई है।



रिंग रोड पर बाहर के वाहनों को रोककर वहां से सरकारी गाडिय़ों से श्रद्धालुओं को घाट के निकट तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। नासिक और त्रयंबकेश्वर में जगह-जगह बैरिकेड्स लगाए गए हैं।



नासिक में शाही स्नान 29 अगस्त, 13 सितंबर और 18 सितंबर को होगा वहीं त्रयंबकेश्वर में 29 अगस्त, 13 और 25 सितंबर को होगा।




सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

पुलिस के मुताबिक महाकुंभ को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के भी तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं। नासिक में सुरक्षा के लिए 15000 पुलिसकर्मी, एटीएस, बम स्कॉवड, और 350 सीसीटीवी कैमरों के जरिए हर तरफ नजर रखी जा रही है।



मुख्य घाट के रास्तों में लोगों को सूचना देने के लिए 1700-1800 लाउडस्पीकर सिस्टम भी लगाए गए हैं। यहां आने वाले हर व्यक्ति की सघनता से जांच की जा रही है।

शुक्रवार, 28 अगस्त 2015

अहमदाबाद/गांधीनगर।पटेल आरक्षण: अहमदाबाद के केवल 6 इलाकों में कर्फ्यू, हालात सामान्य



अहमदाबाद/गांधीनगर।पटेल आरक्षण: अहमदाबाद के केवल 6 इलाकों में कर्फ्यू, हालात सामान्य

गुजरात में हुई जातीय हिंसा के बाद स्थिति में तेजी से सुधार के बीच मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के विधानसभा क्षेत्र घाटलोडिया तथा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के निर्वाचन क्षेत्र नाराणपुरा समेत अहमदाबाद शहर के तीन इलाकों और गुजरात के शेष हिस्से से शुक्रवार को कर्फ्यू हटा लिया गया।



अब राज्य भर में केवल अहमदाबाद के ही छह क्षेत्रों रामोल, निकोल, ओढव, बापूनगर, कृष्णानगर और नरोडा में ही कर्फ्य है। राज्य पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद के घाटलोडिया, नाराणपुरा तथा वाडज इलाके से कर्फ्र्यू हटा लिया गया है।







इसके साथ ही महेसाणा शहर तथा जिले के चार अन्य क्षेत्रों कडी, विसनगर, ऊंझा और वीजापुर और हिम्मतनगर, पालनपुर और गढ से भी कर्फ्र्यू हटा लिया गया है।



बनासकांठा के एसपी चिराग कोराडिया ने बताया कि शुक्रवार सुबह ही गढ और पालनपुर शहर से कर्फ्य हटाया गया है। स्थिति की शाम को समीक्षा की जाएगी।







इस बीच गत 25 अगस्त को पटेल समुदाय को आरक्षण देने की मांग को लेकर निकली पाटीदार अनामत आंदोलन समिति की रैली के बाद इसके नेताओं की गिरफ्तारी के चलते फैली हिंसा के बाद अब राज्य भर में जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा है। दो दिनों तक चली हिंसा में 10 लोगों की मौत हुई थी तथा 200 से अधिक वाहन जला दिए गए थे।




जोधपुर हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, अन्य साथी फरार



जोधपुर हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, अन्य साथी फरार

चार सौ केवी की हाईटेंशन लाइन के तार चुराकर सरकार को करोड़ों रुपए की चपत लगाने वाली गैंग का जोधपुर जिला ग्रामीण पुलिस ने शुक्रवार को पर्दाफाश कर हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया। गिरोह के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हरेन्द्र कुमार महावर के अनुसार आगोलाई के पास दुग्गर व विष्णु नगर से पाली रोड पर कांकाणी तक चार सौ केवी विद्युत लाइन निकलती है। गत 12 से 18 अगस्त के बीच चोरों ने इस हाईटेंशन लाइन के तार चुरा लिए थे।

चोरों ने 6.5 किमी का 16 टन तार चुराया था। दो पोल भी धराशायी व एक अन्य पोल क्षतिग्रस्त हो गए थे। सरकार को करीब डेढ़ करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था।

वृत्ताधिकारी (बालेसर) कमलसिंह के नेतृत्व में विशेष टीम के कांस्टेबल अमानाराम, देवाराम विश्नोई, श्रवण, झूमरराम, ओमप्रकाश ने संदिग्धों से पूछताछ के बाद मूलत: बालेसर में दुग्गर हाल माता का थान निवासी भागीरथराम पुत्र भोजाराम विश्नोई को हिरासत में लिया।

पूछताछ में उसने साथियों के मिलकर तार चुराना स्वीकार किया। उसके साथियों की तलाश की जा रही है। जबकि चोरी का माल भी बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

अवैध शराब की फैक्ट्री चलाते पकड़ा गया था

पुलिस का कहना है कि आरोपी बालेसर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वह मण्डोर के पास अवैध शराब की फैक्ट्री चलाते दो बार तथा एक बार अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी से पूछताछ में तार चोरी की अनेक वारदातें खुलने की उम्मीद है।