बाड़मेर मदन बारुपाल को सहायक जनसम्पर्क अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार बाड़मेर वरिष्ठ पतरकार और वर्त्तमान में जिला परिषद में लिपिक मदन बारुपाल को आज अतिरिक्त सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार का आदेश जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने जारी किये ,आज जारी आदेश में लम्बे समय से रिक्त पड़े इस पद पर मदन बारुपाल को अतिरिक्त कार्य करने का आदेश जारी किया। बारुपाल की नियुक्ति से जिले के पत्रकारों में ख़ुशी की लहर हे ,समस्त पत्रकारों ने जिला कलेक्टर का आभार जताया
वायुसेना स्टेषन जैसलमेर के एयर कमाण्डोर चंद्रमोली का हार्दिक स्वागत
स्वर्णनगरी जैसलमेर को स्वच्छता मिषन में सहयोग के लिए जैसलमेर, 25 अगस्त। विष्व विख्यात स्वर्णनगरी को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा एवं सभापति नगरपरिषद श्रीमती कविता खत्री की पहल पर वायुसेना स्टेषन के एयर कमांडोर चंद्रमोली द्वारा स्वच्छ भारत मिषन के तहत पहले पचास कचरा पात्र प्रदान किए गए एवं उसके बाद और आज लगभग पचास कचरा पात्र उपलब्ध कराए गए। जिला प्रषासन एवं नगरपरिषद के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता मिषन में वायु सेना द्वारा किए गए इस सहयोग के लिए अभिनंदन समारोह कलेक्टेªट सभाकक्ष में रखा गया जिसके मुख्य अतिथि एयर कमाण्डोर चंद्रमोली थे एवं अध्यक्षता जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने की तथा सभापति श्रीमती कविता खत्री विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थी। इस समारोह में उपखंड अधिकारी जयसिंह, नगरपरिषद के उपसभापति रमेष जीनगर के साथ ही परिषद के पार्षदगण एवं वायुसेना के अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर शर्मा ने एयर कमाण्डोर चंद्रमोली का माल्यार्पण कर तथा नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री एवं उपसभापति रमेष जीनगर ने स्मृति चिन्ह भेंट कर हार्दिक स्वागत किया। इसके साथ ही पार्षदों ने भी उनका माल्यार्पण कर हार्दिक स्वागत किया। जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से विख्यात स्वर्णनगरी को स्वच्छ बनाने के लिए एयर कमाण्डोर चंद्रमोली ने कचरा पात्र उपलब्ध कराए है इसके लिए वे बधाई के पात्र है एवं आगे भी एयरफोर्स इस प्रकार का सहयोग नगरपरिषद को उपलब्ध कराता रहेगा। उन्होंने कहा कि सिविल प्रषासन एवं वायुसेना एक-दूसरे के सहयोगी रहे है एवं जन उपयोगी कार्य के लिए जो कचरा पात्र दिए है उनको सुसज्जित करके उचित स्थानों पर इनको लगाए गए है। उन्होंने कहा कि इन कचरा पात्रों के लगने से लोग इसमें एक जगह कचरा डालेंगे वहीं नगरपरिषद को इनके संग्रहण करने में भी सुविधा रहेगी। उन्होंने एयर कमाण्डोर चंद्रमोली के इस तोहफे की मुक्त कंठो से सराहना की। एयर कमाण्डोर चंद्रमोली ने कहा कि स्वर्णनगरी को स्वच्छ एवं सुंदर रखना हम सभी का दायित्व है एवं सभापति के अनुरोध पर एयर फोर्स द्वारा जो कचरा पात्र उन्हें उपलब्ध कराए है जो स्वच्छता अभियान के लिए कारगर साबित होंगे। उन्होंने इन कचरा पात्रों को सुसज्जित करके उचित स्थानो पर लगाए उसके लिए भी नगरपरिषद का साधुवाद ज्ञापित किया। उन्होंने नगरपरिषद के जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे कचरा पात्र प्रयोग के लिए लोगों को प्रेरित करें वहीं हर घर के बाहर कचरा पात्र हो उसके लिए भी जन जागृति पैदा करें ताकि हम इस पर्यटन नगरी को एकदम साफ एवं सुंदर रख सकें। उन्होंने जिला प्रषासन व नगरपरिषद द्वारा जो सम्मान समारोह रखा उसके लिए भी आभार जताया। नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने एयर कमाण्डोर चंद्रमोली का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि स्वच्छता कार्यक्रम में जो कचरा पात्र एयरफोर्स ने देकर जो सहयोग दिया वह वास्तव में अनुकरणीय है। उन्होंने आषा जताई कि वे इनका पूरा उपयोग जन-जन से करवाएंगे। उपसभापति रमेष जीनगर एवं नेता प्रतिपक्ष गिरिष व्यास ने भी एयर कमाण्डोर चंद्रमोली के सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। आयुक्त नगरपरिषद इंद्रसिंह राठौड ने एयर कमाण्डोर चंद्रमोली एवं एयरफोर्स के अधिकारियों का हार्दिक स्वागत किया एवं कचरा पात्र देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मुख्य प्रषासनिक अधिकारी जी.एन.वी. विजय आनंद, ग्रुप कैप्टन के.एस. सुधीर, विंग कमाण्डर हर्षवर्धन, डीवी श्रीनिवास, एस अय्यर, अजीत भी उपस्थित थे।
जालोर समाचार डायरी। आज की जालोर जिले की सरकारी खबरे जिला स्तरीय साख समिति की बैठक सम्पन्नजालोर 25 अगस्त - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय एवं जिला स्तरीय साख समीक्षा समिति की बैठक मंगलवार को सम्पन्न हुई जिसमें उन्होंने कृषि क्षेत्रा में सावधि ऋण देने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में डाॅ. सोनी ने कहा कि नाबार्ड के नियमानुसार कृषि क्षेत्रा में निवेश बढाने के लिए फसली ऋण के साथ-साथ अवधि ऋण भी देने के लिए कहा। वर्तमान में सावधि ऋण कृषि क्षेत्रा का लगभग दस प्रतिशत हैं जिसे बढाकर 22 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य रखा गया। इसके लिए योजना बनाकर सभी बैंकों को लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी प्रकार उन्होंने जालोर जिले के शैक्षिक अवसंरचना को ध्यान में रखते हुए शिक्षा ऋण के लिए नियमानुसार शिथिलता प्रदान करने के लिए भी बैंकिंग अधिकारियों को कहा। बैठक में जिले की बैंकों की समस्त शाखाओं को अपने कार्यक्षेत्रा में दुग्ध उत्पादन के लिए दस-दस यूनिट स्थापना का लक्ष्य दिया गया जिसमें दो पशुधन की एक यूनिट होगी इसके लिए डेढ लाख की सीमा हैं । इसी प्रकार बकरी पालन के द्वारा आर्थिक स्वावलम्बन के लिए दस बकरी और एक बकरे की यूनिट के लिए अधिकतम सत्तर हजार की ऋण सीमा हैं जिनका 85 प्रतिशत बैंक शाखा द्वारा ऋण दिया जायेगा तथा 15 प्रतिशत राशि मार्जित मनी के रूप में लाभार्थी को देनी होगी। उन्होंने कहा कि अटल पेंशन योजना के दायरे में अधिकतम परिवारों को लाने के लिए सभी बैंकों को क्षेत्रा में प्रेरणा के साथ शिविर लगाने चाहिए। कलक्टर ने बैंकों को सामाजिक जिम्मेदारी का अहसास करवाते हुए कहा कि शाखा के कार्यक्षेत्रा में घटित होने वाली सभी दुर्घटनाओं और दुखान्तिकाओं पर बैंक शाखा द्वारा स्वप्रेरणा से प्रदत्त किये जा सकने वाले सरकारी और गैर सरकारी सहयोग व अनुग्रह को दिलाया जाना चाहिए। बैठक में जिले की विभिन्न शाखाओं के साख जमा अनुपात पर चर्चा की गई। भारतीय स्टेट बैंक, आईडीबीआई और आईसीआई बैंक के साख जमा अनुपात में वृद्धि होने की बात कही गई वही केनरा बैंक, आॅरियन्टल बैंक आॅफ काॅमर्स, पंजाब नैशनल बैंक, यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया, यस बैंक और कोटक महिन्द्रा बैंक के अधिकारियों को साख जमा अनुपात में पर्याप्त वृद्धि करने के निर्देश दिये गये। जालोर जिले में जून 2014 में समस्त बैंकों की जमायें 2070 करोड से बढकर जून 2015 में 2298 करोड हो गई जो कि लगभग 228 करोड की वृद्धि हैं। इसी प्रकार समस्त बैंकों के ऋण में भी आलोच्य अवधि के दौरान 2075 करोड से 2227 करोड लगभग 151 करोड की वृद्धि दर्ज की गई । जिला कलक्टर ने प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रा के सभी 12 सैक्टरों में बैंकों द्वारा विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता बताई। इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबन्धक डी.भट्टाचार्य, नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक बालकृष्ण, राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के प्रबन्धक परमानन्द भट्ट सहित जिले के सभी बैंकों के अधिकारी उपस्थित थे। ---000--जिला कलक्टर ने किया नाॅन पीडीएस शो-केस का अनावरणजालोर 25 अगस्त - जिला कलेक्टर परिसर में मंगलवार को जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने राजस्थान नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा नाॅन पीडीएस शो-केस का अनावरण किया। नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रबन्धक आनन्द कुमार राठौड ने बताया कि प्रथम चरण में जिला मुख्यालय एवं दूसरे चरण में उपखण्ड स्तर पर नाॅन पीडीएस शो-केस लगाये जायेंगे जिसमें राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत नाॅन पीडीएस वस्तुओं जैसे नमक, चाय, मिर्च, हल्दी व धनिया का प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा राशन की दुकानों के माध्यम से आम जनता को उचित मूल्य व गुणवत्ता की वस्तुएँ बिना राशनकार्ड के उपलब्ध करवाई जायेगी जिन्हें उपभोक्ता अपनी आवश्यकतानुसार खरीद सकता हैं। उचित मूल्य की दुकानों पर नमक प्रति किलो 7 रूपये, चाय 250 ग्राम पैकेट 40 रूपये, 200 ग्राम के पैकेट की वस्तुओं जिनमें मिर्च 25 रूपये, हल्दी 30 रूपये व धनिया 27 रूपये में उपलब्ध करवाया जायेगा। ---000--आरसेटी द्वारा महिलाओं को दिया जायेगा राज मिस्त्राी का प्रशिक्षणजालोर 25 अगस्त - आरसेटी के माध्यम से जिले में महिलाओं को राज मिस्त्राी का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षणए संस्थान (आरसेटी) द्वारा जालोर जिले में महिलाओं को महिला राज मिस्त्राी के रूप में प्रशिक्षित करने के लिए मंगलवार को आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक में जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिले को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को शौचालय निर्माण की तकनीकी तथा प्रायोगिक प्रशिक्षण आरसेटी के द्वारा दिया जायेगा। महिलाओं को सात दिन के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा जिसमें दो सोखते गड्ढे खोदना, रिंग डालना तथा खडी दीवार बनाने के लिए प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण उपरान्त महिला राज मिस्त्रिायों को प्रमाण पत्रा तथा बैंकिंग लिंकेज भी प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर मार्गदर्शी बैंक अधिकारी आर.एस.भाटी आरसेटी निदेशक आर.आर.चन्दाणी, पशुपालन विभाग के डाॅ. मूलसिंह, मरूधरा ग्रामीण बैंक के प्रबन्धक परमानन्द भट्ट सहित अन्य उपस्थित थे। ---000---एसबीबीजे देंगी तीन सौ बालिकाओं को गणवेशजालोर 25 अगस्त - स्टेट बैंक आॅफ बीकानेर एण्ड जयपुर के माध्यम से जिले की तीन सौ स्कूली बालिकाओं को गणवेश प्रदान की जायेगी। मार्गदर्शी बैंक अधिकारी आर.एस.भाटी ने बताया कि जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की प्रेरणा और स्टेट बैंक आॅफ बीकानेर एण्ड जयपुर के जालोर जिले के नियन्त्राक हिम्मतसिंह शेखावत की अनुशंषा पर जिले की राजकीय विधालयों की कक्षा 6 से 8 तक की तीन सौ बालिकाओं को विद्यालय गणवेश प्रदान की जायेगी। बालिकाओं की गणवेश सिलाई का कार्य आरसेटी द्वारा निःशुल्क किया जायेगा। ---000---एम पाॅवर की बैठक आयोजितजालोर 25 अगस्त - पश्चिमी राजस्थान गरीबी शमन परियोजना (एम पाॅवर) की जिला परियोजना समन्वय समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में डाॅ. सोनी ने सांचैर क्षेत्रा के बाढ एवं अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों मंे 17 सितम्बर को स्वयं सहायता समूहों के लिए विशेष ऋण शिविर लगाने के निर्देश दिये। इस शिविर में 200 स्वयं सहायता समूहों को बैकिंग लिंकेज के माध्यम से ऋण दिया जायेगा। स्वयं सहायता समूहों को गोट शेल्टर (बकरी घर) निर्माण की सरकार की अनुदान प्राप्त योजना के लिए राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के परमानन्द भट्ट ने बकरी खरीद के लिए ऋण देने के लिए सहमति जताई और नियमानुसार 10 बकरियों तथा 1 बकरे की खरीद के लिए बैंक की निकटवर्ती शाखा द्वारा अधिकतम 70 हजार रूपये का ऋण पशुपालक को प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर एम पाॅवर परियोजना प्रबन्धक अनिल सिंह, आईएफएफडीसी के परियोजना समन्वयक हनुमान गुप्ता, उर्मिद्वार फाउन्डेशन के परियोजना समन्वयक मुकेश शर्मा उपस्थित थे। ---000---राजस्थान पेंशनर चिकित्सा रियायती योजना की बैठक सम्पन्नजालोर 25 अगस्त - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में राजस्थान पेंशनर चिकित्सा रियायती योजना के अन्तर्गत समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें पेंशनरों के ईलाज के लिए राशि में आवश्यक बढौतरी की गई। समिति के सदस्य सचिव एवं जिला कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोलंकी ने बताया कि राजस्थान पेंशनर चिकित्सा रियायती योजना के अन्तर्गत 75 वर्ष तक की आयु के पेंशनर के लिए दस हजार रूपये एवं 75 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों के लिए 20 हजार रूपये चिकित्सा व्यय के लिए निर्धारित किये गये हैं तथा इससे अधिक व्यय की स्थिति में नियमानुसार आवेदन प्रस्तुत किया जाता हैं जिसके क्रम में बैठक में प्राप्त कुल 49 प्रकरणों में चिकित्सकीय परामर्श एवं गुणावगुण के आधार पर कुल 4.36 लाख रूपये चिकित्सा व्यय की वित्तीय सीमा बढाये जाने का निर्णय लिया गया हैं। बैठक में अतिरिक्त कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत, डाॅ. रमेश चैहान, पेंशनर समाज के अध्यक्ष धनराज दवे व पेंशनर मेडिकल फण्ड के लेखाकार सुरेन्द्रसिंह उपस्थित थे। ---000---पंजीकृत व अपंजीकृत व्यवसायियों का पंजीयन आवश्यक जालोर 25 अगस्त - वाणिज्य कर विभाग ने पंजीकृत एवं अपंजीकृत व्यवहारियों के लिए आवयक निर्देश जारी किये हैं। जिला वाणिज्य कर अधिकारी महेन्द्र कुमार पालीवाल ने बताया कि राज्य के भीतर क्रय-विक्रय करने वाले व्यवसायियों का वार्षिक टर्नओवर 10 लाख रूपये से अधिक होने पर पंजीयन होना अनिवार्य हैं तथा विनिर्माता व्यवसायी जिनका वार्षिक टर्नओवर 5 लाख रूपये से अधिक है का भी विभाग में पंजीकृत होना अनिवार्य हैं। कोई भी व्यवहारी यदि राज्य के बाहर से माल की खरीद करता हैं तो टिन आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकृत व्यवहारी द्वारा इनवाॅइस या बिल जारी नहीं करने पर विभाग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी तथा समय पर फर्म का वैट जमा करवायें। ---000---
जैसलमेर समाचार डायरी जैसलमेर जिले की ताज़ा खबरे भारेवाला एवं पांचे का तला में 28 अगस्त को रखा गया जनसुनवाई कार्यक्रम स्थगित जैसलमेर, 25 अगस्त। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा द्वारा ग्राम पंचायत भारेवाला एवं पांचे का तला में 28 अगस्त को रखी गई जनसुनवाई कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। इन पंचायतों में आगामी जनसुनवाई कार्यक्रम के लिए अलग से सूचना जारी कर दी जाएगी।---बहादुर बच्चों को राष्ट्रीय अवार्ड 2015 के लिए प्रस्ताव आमंत्रितजैसलमेर, 25 अगस्त। महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में संचालित बाल कल्याण के लिए भारतीय परिषद नई दिल्ली द्वारा संचालित बहादुर बच्चों को राष्ट्रीय अवार्ड 2015 योजनान्तर्गत प्रस्ताव चाहे गये है।बाल अधिकारिता विभाग द्वारा जारी पत्र में दिये गये निर्देषों का हवाला देते हुए सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया द्वारा बताया गया कि बहादुर बच्चों का राष्ट्रीय अवार्ड 2015 के प्रस्ताव निर्धारित प्रारूप में आवष्यक दस्तावेजों के साथ जिसमें बच्चे की उम्र 6 से 18 वर्ष तक होनी चाहिए एवं 01 जुलाई 2014 से 30 जून 2015 के दौरान जिन बच्चों द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया गया है उन बच्चों के प्रस्ताव कम से कम दो नामित प्राधिकरण जैसे बच्चे के विद्यालय से प्रिसिंपल/हैडमास्टर एवं कलेक्टर/जिला मजिस्ट्रेट/उच्च राजकीय अधिकारी/ उच्च स्तर के जिला पुलिस अधीक्षक अधिकारी द्वारा निर्धारित प्रारूप में अनुषंषा पत्र प्रस्ताव के साथ संलग्न करना होगा। यह प्रस्ताव 3 सितम्बर 2015 तक बाल अधिकारिता 20/198 कावेरी पथ मानसरोवर जयपुर में पहुंचने की अन्तिम तिथी है।इस सम्बन्ध प्राप्त दिषा निर्देषों की प्रतियां जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्राथमिक को प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के लिए निवेदन किया गया है।---जैसलमेर को स्वच्छता के लिए जागरूक करने के लिए चलेगा ‘‘उजळो जैसाणो’’ कार्यक्रम
जिला कलक्टर शर्मा ने अधिकारियों को इस कार्यक्रम में सहभागिता निभाने के दिए निर्देष
प्रत्येक घर में बनें शौचालय, उजळो जैसाणों कार्यक्रम को जन-जन का कार्यक्रम बनावेंजैसलमेर, 25 अगस्त। जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा के निर्देषन में जिले में स्वच्छता कार्यक्रम की अलख जगाने एवं प्रत्येक परिवार के घर में शौचालय का निर्माण हो, इसके लिए स्वच्छता जागरूकता के लिए नवाचार करते हुए जिले में ‘‘उजळो-जैसाणो’’ का कार्यक्रम चलाया जाएगा।जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने स्वच्छता के लिए जिले में चलाए जाने वाले उजळो जैसाणो कार्यक्रम के संबंध में जिलाधिकारियों की बैठक ली एवं निर्देष दिए कि वे इस कार्यक्रम को ग्राम स्तर तक लागू करने के लिए इसका अभी से ही सघन प्रचार-प्रसार करेंगे एवं ऐसा वातावरण पैदा करेंगे कि ग्रामीणजन इस अभियान से तन-मन से जुडकर अपने घरों में शौचालय का निर्माण करें एवं गांव को बाहर शौच से मुक्ति दिलाएं। उन्होंने विषेष रूप से विकास अधिकारियों, तहसीलदारों को निर्देष दिए कि वे इस अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम सेवक एवं पटवारियों को भी पाबंद कर दें एवं उन्हें निर्देषित करें कि वे इसमें पूरी सहभागिता निभावें एवं ग्रामीणों का जुडाव सुनिष्चित करावें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल के साथ ही विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।जिला कलक्टर शर्मा ने ग्राम पंचायतों के लिए नियुक्त एडोप्टर को भी निर्देष दिए है कि जिन ग्राम पंचायतों में अभी यह अभियान चलाया जाएगा उसमें वे भी सक्रिय भूमिका अदा करेंगे। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भी निर्देष दिए कि उनके फील्ड के स्टाफ को भी इस कार्यक्रम में शरीक करें। उन्होंने उपखंड अधिकारियों को भी निर्देष दिए कि वे इस अभियान के दौरान जो भी कार्यक्रम ग्राम पंचायत स्तर पर किए जाते है उनमें वे भी शामिल होंगे एवं इस कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करवाएंगे। उन्होंने इस अभियान के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ ही सरपंचों का भी पूरा सहयोग लेने के निर्देष दिए। उन्होंने पहले स्टेज में इसके अंतर्गत होने वाले ट्रिगर कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से कराने पर भी जोर दिया। उन्होंने ग्राम सतकर्ता समिति का गठन भी समय पर कराने के निर्देष दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल ने बताया कि उजळो जैसाणों कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2015-16 में जिले की 40 ग्राम पंचायतों (पंचायत समिति जैसलमेर-14, सम-13, सांकडा-13) को खुले में शौच मुक्त करने के लिए चिन्हित किया गया हैं, जिसमे से 13 पंचायते काठोडी, पारेवर, चांदन, नाचना, सोढाकोर, फतेहगढ, सांगड, खुहडी, चेलक, गोमट, उजला, लाठी तथा लंवा को खुले में शौच मुक्त के अन्तिम चरण में हैं। उजलो जैसाणो के तहत 3 सितम्बर 2015 को चिन्हित 40 ग्राम पंचायतों के ग्रामसेवक सरपंच और डीआरजी सदस्यों की कार्यषाला का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी दिन जन प्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थित में स्वच्छता के लिए जागरूकता लानेे के लिए विषेष अभियान उजलों जैसाणो का नामांकन किया जावेगा। खुले में शौच मुक्त ग्राम पंचायत करने के लिए इन पंचायतों में रैली का आयोजन, निगरानी कमेटी का गठन एवं बैठके आयोजित की जा रही हैं।---जिला कलक्टर ने प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव द्वारा विभागीय कार्यों के संबंध में
दिए गए निर्देषों की पालना समय पर सुनिष्चित करने के दिए निर्देष जैसलमेर, 25 अगस्त। जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने जिलाधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें निर्देष दिए कि 24, 25 जुलाई को कलेक्टर काॅन्फ्रेंस के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा जो विभागीय समस्याओं एवं गतिविधियों के संबंध में जो दिषा निर्देष प्रदान किए गए है उनकी समय सीमा में पालना करने के निर्देष दिए। उन्होंने इसके साथ ही जिले के प्रभारी सचिव रजत कुमार मिश्र को रात्रि चैपाल एवं निरीक्षण के दौरान विभाग से संबंधित जो भी समस्याएं प्राप्त हुई है उसमें भी विभागीय अधिकारियों द्वारा की गई अनुपालना रिपोर्ट की चर्चा की एवं निर्देष दिए कि वे बुधवार सुबह तक पूरी पालना रिपोर्ट प्रस्तुत कर दें। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव के भ्रमण के दौरान जनसुनवाई में प्राप्त अभ्यावेदनों में गंभीरता से कार्यवाहीं करने के निर्देष दिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देष दिए कि प्रभारी सचिव द्वारा राजस्थान संपर्क पोर्टल में जो समस्याएं विभागों को अग्रेषित की है उनमें भी समय सीमा में पालना सुनिष्चित करके समय पर कार्यवाहीं अमल में लावें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इन कार्यों को प्राथमिकता से करावें। जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे प्रत्येक शुक्रवार को उपखंड स्तरीय बैठक लेंगे एवं उसकी पालना रिपोर्ट पेष करेंगे, साथ ही उन्होंने यह भी यह भी निर्देष दिए कि वे इस बैठक में ब्लाॅक चिकित्साधिकारियों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारियों को भी बुलाकर स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति की भी समीक्षा सुनिष्चित करेंगे। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने प्रभारी सचिव की यात्रा के दौरान जिन विभागों को जो समस्याएं प्रेषित की है एवं उनमे अब तक की गई कार्यवाहीं की विस्तार से समीक्षा की एवं निर्देष दिए कि अनुपालना रिपोर्ट प्रभारी सचिव को भी मेल आईडी पर प्रेषित कर दें। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्जवल, उपखंड अधिकारी पोकरण नरेंद्रपालसिंह शेखावत क साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।---मतदाता सूचियों के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त जैसलमेर, 25 अगस्त। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) विष्वमोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर मतदाता सूचियों के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला स्तर/ विधानसभा निर्वाचन स्तर पर आयोजित होने वाले प्रषिक्षण कार्यक्रमों के लिए मास्टर टेªनर नियुक्त किए है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेष के अनुसार डाॅ. बृजलाल मीना सहायक निदेषक सांख्यिकी एवं वरिष्ठ व्याख्याता बराईदीन सांवरा को जिला स्तरीय मास्टर टेªनर तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जैसलमेर के लिए उगमदान बारठ व्याख्याता डाईट, ताराचंद शर्मा प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय पोहडा, राजूदान बारठ व्याख्याता राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय फतेहगढ को विधानसभा निर्वाचन स्तरीय मास्टर टेªनर नियुक्त किया है। इसी प्रकार विधानसभा पोकरण क्षेत्र के लिए हेमषंकर जोषी, भंवरलाल सूण्डियां व्याख्याता राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय पोकरण तथा दलपतसिंह प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय महेषों की ढाणी को मास्टर टेªनर नियुक्त किया है। आदेष के अनुसार जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को निर्देषित किया है कि वे 31 अगस्त को प्रातः 10 बजे पटेल भवन हरिष चंद्र माथुर लोक प्रकाषन संस्थान जयपुर में आयोजि होने वाले राज्य स्तरीय प्रषिक्षण में भाग लेंगे। इसके साथ ही 2 सितंबर को प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट सभागार में विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर को प्रषिक्षण प्रदान करेंगे।
नवनियुक्त राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डाॅ. पंवार का भव्य नागरिक अभिनंदन
नागरिक अभिनंदन समिति द्वारा मरू सांस्कृतिक केंद्र जैसलमेर में किया भव्य समारोह
डाॅ. पंवार को अभिनंदन पत्र भेंट जैसलमेर, 25 अगस्त। नवनियुक्त राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डाॅ. ललित के. पंवार का मंगलवार को नागरिक अभिनंदन समिति एवं मरू सांस्कृतिक केंद्र द्वारा मरू सांस्कृतिक केंद्र जैसलमेर में भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह रखा गया जिसमें डाॅ. पंवार को अभिनंदन पत्र भेंट किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि नवनियुक्त अध्यक्ष डाॅ. ललित के. पंवार थे एवं समारोह की अध्यक्षता जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने की। समारोह में नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला, किषनसिंह भाटी विषेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अध्यक्ष डाॅ. पंवार को नागरिक अभिनंदन समारोह के अवसर पर मरू सांस्कृतिक कला केंद्र के मुख्य संरक्षक महेंद्र व्यास ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया। डाॅ. पंवार को केंद्र के परामर्षदाता एवं पूर्व विधायक किषनसिंह भाटी, कवि तेज कला समिति के अध्यक्ष प्रेमराज शर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार एवं केन्द्र के संस्थापक नंदकिषोर शर्मा, मुख्य संरक्षक महेंद्र व्यास, षिक्षाविद् बालकृष्ण जोषी ने संयुक्त रूप से अभिनंदन पत्र एवं श्रीफल भेंट किया। नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने भी उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर डाॅ. पंवार का लायन्स क्लब की ओर से क्लब के अध्यक्ष अर्जुनदास चांडक, जयनारायण भाटिया के साथ ही उनके पदाधिकारियों, लाॅटरी क्लब की ओर से क्लब के अध्यक्ष डाॅ. एस.के. दुबे एवं उनके पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर हार्दिक अभिनंदन किया। इसके साथ ही पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला, किषनसिंह भाटी, वरिष्ठ साहित्यकार दीनदयाल ओझा, दामोदर व्यास, पृथ्वीपालसिंह भाटी, चंद्रप्रकाष श्रीपत, दीनदयाल जसोड, मुरलीधर खत्री, सुखदेवसिंह भाटी, प्रमोद भाटिया, मयंक भाटिया, प्रेमसिंह, एम.एल. टावरी, मदन डांगरा, मदन गज्जा, मूलचंद हर्ष, मधुसुदन व्यास, देव भाटिया, शहीद सागरमल गोपा परिवार के सदस्य बालकृष्ण गोपा, महेष वासु के साथ ही खेल संघ के पदाधिकारी रूपाराम धणदे, आषाराम सिंधी, मनोज झमेरिया, जितेन्द्रसिंह सिसोदिया, ओंकाराराम ओड, अषोक तंवर, हरदेवसिंह भाटी, संजय चूरा, सतीष छंगाणी, राजेंद्रसिंह चैहान ने भी इनका हार्दिक अभिनंदन किया।इसके साथ ही समाजसेवी दिलीपसिंह, डाॅ. रामजीराम, कंवराजसिंह चैहान, नखतसिंह भाटी, मनवंत गहलोत, मरू आंदोलन के संपादक पृथ्वीराज शर्मा, पूर्व उपजिला प्रमुख श्रीमती गंगादेवी व्यास, पार्षद श्रीमती देवकी राठौड, समाजसेविका श्रीमती प्रेमलता भाटिया, मनोरमा वैष्णव, श्रीमती शोभा भाटिया, श्रीमती सुनीता सज्जनसिंह ने भी उनका हार्दिक अभिनंदन किया। इसके साथ ही हेरिटेज म्यूजियम के संस्थापक लक्ष्मीनारायण खत्री, होटल व्यवसाय के पदाधिकारी पृथ्वीराज, नरेंद्रसिंह, जितेन्द्रसिंह शेखावत, ख्यातनाम कलाकार तगाराम भील, अकबर खां, ख्याला मठ महंत की ओर से जुगतसिंह सोढा एवं दलपतसिंह, जैसलमेर विकास समिति की ओर से समिति के सचिव चंद्रप्रकाष व्यास के साथ ही नगर के अन्य गणमान्य नागरिकों, फोटोग्राफर एसोसिएषन के अध्यक्ष आर.के. व्यास, समाजसेवी प्रभुदान उज्जवल ने भी डाॅं पंवार का हार्दिक अभिनंदन किया।नवनियुक्त अध्यक्ष डाॅ. पंवार ने मरू सांस्कृतिक केंद्र में रखे गए इस भव्य समारोह को संबोधित करते हुए नागरिक अभिनंदन समिति एवं सांस्कृतिक केंद्र व जैसलमेर के गणमान्य नागरिकों का हार्दिक आभार जताया एवं कहा कि उनका सर्वप्रथम जैसलमेर में साढे तीन वर्ष का जिला कलक्टर के रूप में कार्यकाल स्वर्णिम रहा है एवं उन्हें इस कार्यकाल से जो आत्मविष्वास पाया उसी का परिणाम है कि वे भारतीय प्रषासनिक सेवा के विभिन्न पदों पर आसीन होकर निष्ठा के साथ कार्य किया है।उन्होंने कहा कि जैसलमेर के वासिन्दे उनकी प्रगाढ प्रेम के कारण सदैव उनके दिल में बसा रहता है। उन्होंने कहा कि जनता का दुख-दर्द सुनने वाले लोक सेवक का सदैव भविष्य उज्जवल होता है। उन्होंने कहा कि यहां के नागरिको का सदैव उन पर आषीर्वाद रहा जिसका प्रतिफल है कि मुझे महत्वपूर्ण संवैधानिक पद राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद की सेवा करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि आयोग अध्यक्ष का पद चुनौतिपूर्ण है एवं उसकी प्रतिष्ठा को संघ लोक सेवा आयोग के बराबर लाने का पूरा प्रयास करेंगे एवं आयोग के अस्तित्व को राज्य सरकार की मंषा के अनुरूप बनाए रखेंगे, ऐसा मेरा विष्वास है। जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने डाॅ. पंवार के अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि डाॅ. पंवार ने प्रषासनिक पदों पर रहकर जनसेवक के रूप में जो कार्य किया है उसका वास्तव में आज साक्षात देखने को मिल रहा है कि कितने लोग उनके प्रेमभाव के कारण उनका नागरिक अभिनंदन कर रहे है। उन्होंने कहा कि जैसलमेर में पंवार ने जो ख्याति अर्जित की है वास्तव में वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि डाॅ. पंवार का जनसेवक के रूप में कार्य हमेषा ही गौरवषाली रहा है। उन्होंने कहा कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी डाॅ. पंवार ने पर्यटन, कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में जो कार्य किए है वे सदैव याद रहेंगे। उन्होंने कहा कि डाॅ. पंवार का अध्यक्ष पद पर चयन होना पष्चिमी राजस्थान के लिए गौरव की बात है। उन्होंने आषा जताई की डाॅ. पंवार हमें सदैव मार्गदर्षन प्रदान करते रहेंगे। अभिनंदन समारोह के प्रारंभ में केंद्र के संरक्षक एवं पूर्व विधायक किषनसिंह भाटी ने डाॅ. पंवार का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि डाॅ. पंवार की बहुमुखी प्रतिभा किसी से छिपी हुई नहीं है एवं उनका जनता के साथ जुडाव एवं जैसलमेर में अकाल के समय किए गए कार्य का परिणाम यह है कि उनका तीसरी बार मरू सांस्कृतिक केंद्र में अभिनंदन हो रहा है। उन्होंने कहा कि जैसलमेर स्वर्णनगरी में वाटिकाओं के साथ ही इंडोर स्टेडियम की देन भी डाॅ. पंवार की है। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर भाटी ने डाॅ. पंवार को साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर हार्दिक स्वागत किया। जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा का स्वागत समाजसेवी महेंद्र व्यास ने किया। केंद के संस्थापक नंदकिषोर शर्मा ने नगरपरिषद सभापति का हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर अन्य अतिथियों का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम के शुरूआत में नाद स्वरम संस्था की लोक कलाकारों द्वारा सरस्वती वंदना पेष की गई वहीं ख्यातनाम कलाकार तगाराम भील ने अलगोंजा वादन पर स्वागत गीत पेष किया। कार्यक्रम के अंत में केंद्र के संस्थापक नंदकिषोर शर्मा ने डाॅ. पंवार एवं जिला कलक्टर के साथ ही सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता बराईदीन सांवरा ने किया एवं उनके साथ अंग्रजी में कमेंट्री आरती मिश्रा ने की।
जैसलमेर स्थापना दिवस पर 20 महानुभाव का सम्मानित हांेगे ।27 अगस्त 2015 को आयोजित जैसलमेर का 860 वां स्थापना दिवस पर सांयकालीन कार्यक्रमों में 20 महानुभावों का सम्मान किया जावेगा ।प्रबन्धन पर ग्यारह ‘‘पुस्तकें प्रकाषित डाॅ. गौरव बिस्सा - को ‘‘महारावल जैसल पुरस्कार’’ श्रीमति ललिता छंगानी को ‘‘राजकुमारी रत्नावती पुरस्कार’’, केप्टिन गोरधनसिंह तंवर को अदम्य साहस एवं वीरता हेतु ‘‘महरावल घड़सी वीरता पुरस्कार‘‘ श्री रतनसिंह भाटी बडोड़ा गांव को ‘‘महरावल हरिराज साहित्य पुरस्कार’’ , श्री कमल स्वामी को ‘‘महरावल अमरसिंह कला पुरस्कार’’, श्री मनीष तंवर को अव्वल खिलाड़ी होने के लिए ‘‘महारावल षालिवाहनसिंह पुरस्कार’’, श्री मनोहरलाल केला का ‘‘महारावल जवाहिरसिंह पुरस्कार’’, श्री मोहन खान को ‘‘महारावल गिरधरसिंह संगीत पुरस्कार’’ , राजपरिवार के पारिवारिक, सामाजिक व सांस्कृतिक आयोजन हेतु श्री धोंकलसिंह भाटी को ‘‘महारावल रघुनाथसिंह पुरस्कार’’, राजपरिवार के धार्मिक व सास्कृतिक आयोजन हेतु श्री गिरधरलाल पुरोहित को ,एवं स्थापना दिवस के प्रचार-प्रसार आयोजन हेतु श्री इष्वरदान जी कविया को ‘‘महारावल विषेष पुरस्कार’’ , पर्यटन विकास में सराहनीय योगदान हेतु श्री भंवरलाल बल्लाणी को ‘‘ जैसलमेर पर्यटन पुरस्कार’’, रम्मत कला में मेकपमैन के तौर पर निपुर्ण श्री नत्थूसिंह को ‘‘कवि तेज रम्मत कला पुरस्कार’’, और जिले की अवल छात्र के रूप में केन्द्रीय विघालय डाबला जैसलमेर की कु. कनिका खंत्री को ‘‘पं. हरिदत्त व्यास पुरस्कार’’ से सम्मानित किया जाऐगा । इसके अलावा सह संपादक मरू महिमा श्री षरद व्यास, युवा मिडियाकर्मी श्री मनीष रामदेव को, युवा पत्रकार सूर्यवीरसिंह तंवर को, युवा समाज सेवक जितेन्द्र थानवी को, समाज सेवा हेतु, अषोक भाटी को, समाज सेवा हेतु, मुसे खान को भी मंच से सम्मानित किया जाऐगा । जैसलमेर स्थापना दिवस पर छात्र प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया जाऐगाप्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष विभिन्न परीक्षाओं में अपनी कड़ी मेहनत से जिन छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन कीया है उन्हें 27 अगस्त 2015 को जैसलमेर के 860 वें स्थापना दिवस के सांय कालीन कार्यक्रम में स्थानीय ‘‘भारतीय स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया’’ जैसलमेर षाखा के तत्वाधान में पुरस्कृत किया जाना तय हुआ है । सी.बी.एस.ई. बोर्ड की 12वीं परीक्षा में पूरे जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वालों में ए केन्द्रीय विघालय डाबला कु. कनिका खंत्री के जिसने कामर्स में 95.8 प्रतिषत प्राप्त कर प्रथम स्थान, कु. वीना भूतड़ा केन्द्रीय विघालय जिसके काॅमर्स में 95.8 प्रतिषत प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं कुमारी तमन्ना केन्द्रीय वि. डाबला जिसने कामर्स में 90.60 प्रतिषत प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।सी.बी.एस.ई. बोर्ड की 10वीं की परिक्षा में इस वर्ष ग्रेडिन्ग प्रणाली लागू की गयी जिले की विभिन्न विघालयों से प्राप्त प्रविष्ठयों में जिन्होने 10 अंक की ग्रेड प्राप्त की उनकी लाॅटरी निकाल कर तीन विघालयों से एक-एक छात्र का चयन किया गया जो निम्न है । केन्द्रीय विघालय वायुसेना से कुमारी अष्वथी एस. पुत्री श्री षिवदासन, सेन्ट पाॅल स्कूल से कु.राजल पुत्री डाॅ. षिवनाथसिंह, केन्द्रीय विघालय पोकरण से महेन्द्र पुत्र श्री सवाईसिंह ।राजस्थान बोर्ड की 12वीं कला वर्ग में रविन्द्र दान पुत्र श्री अंबादान करणी बाल मंदिर ने 91 प्रतिषत प्रथम स्थान, रा.बा.उ.मा. वि. पोकरण के कु. खुष्बू भाटी पुत्री श्री सुमेरसिंह भाटी ने 87.80 प्रतिषत द्वितीय स्थान , करणी बाल मंदिर के दलपत पुत्र श्री किषनलाल ने 85.60 प्रतिषत तृतीय स्थान प्राप्त किया । राजस्थान बोर्ड की 12वीं विज्ञान में घनष्याम पुत्र श्री कंूपनाथ मो.बा.नि.उ.मा.वि. ने 93.40 प्रतिषत, प्रथम स्थान, कु. कुसुम षर्मा पुत्री भवानी षंकर, ऐ.के.प. स्कूल पोकरण ने 92.60 प्रतिषत, द्वितीय स्थान और अषोक सास्वत पुत्र श्री सोहनलाल, रा.उ.मा.वि. जैसलमेर ने 92.40 प्रतिषत लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है ।राजस्थान बोर्ड की 12वीं वाणिज्य वर्ग में भूपेष पुरोहित पुत्र श्री सेवाराम मो.बा.नि.रा.उ.मा.वि. जैसजमेर से 89.10 प्रतिषत, प्रथम स्थान,कु. अस्मिता आचार्य पुत्री श्री आनन्द आचार्य गांधी बाल म. से 87.40 प्रतिषत, द्वितीय स्थान, कुराखी पुत्री श्री मूलसिंह मो.बा.नि.उ.मा.वि. ने 85.40 प्रतिषत तृतीय स्थान प्राप्त किया । राजस्थान बोर्ड की 10वीं में रा.मा.वि.कु. पाड़ा जैसलमेर के भागसिंह पुत्र श्री हड़वन्तसिंह 91.83 प्रतिषत से प्रथम, सौरभ भाटी, आ.वि.मं. रामगढ से 90.67प्रतिषत से द्वितीय और योगेष कुमार, आदर्ष विघा मंदिर रामगढ ने 90.50 प्रतिषत से तृतीय स्थान प्राप्त किया ।एस. बी. के राजकीय महाविघालय में बी. ए. फाईनल में भगवानसिंह पुत्र श्री तमाचीराम 68.22 प्रतिषत से प्रथम, घनष्याम पुत्र श्री छोटूराम 58.66 प्रतिषत से द्वितीय रहे । बी. काॅम में मनमोहनसिंह पुत्र श्री पदमसिंह 61.55 प्रतिषत से प्रथम, स्वरूपाराम पुत्र श्री लूणराम 61.27 प्रतिषत से द्वितीय और कु. अमृता कुमारी पुत्री श्री श्रीनिवास 57.55 प्रतिषत से तृतीय रहे ।बी.ए.फाईनल में कु. भावना भाटी पुत्री श्री खीमसिंह भाटी 61.50 प्रतिषत से प्रथम, कु. सुस्मिता पुरोहित पुत्री श्री यज्ञषंकर 57.72 प्रतिषत से द्वितीय, संजू कुमारी पुत्री श्री अषोक कुमार 54.50 प्रतिषत से तृतीय रहे । ठण्ैबण् थ्पदंस में लीला पुत्री श्री गोविन्दसिंह 81.43 प्रतिषत से प्रथम, कु. प्रियंका पुत्री श्री विरेन्द्र कुमार 74.67 से द्वितीय, मुकेषसिंह पुत्र श्री दामोदरसिंह चैहान 73.28 प्रतिषत से तृतीय स्थान प्राप्त किया ।श्री बरखा पुत्री श्री ओमप्रकाष द्वारा 74 प्रतिषत अंक प्राप्त कर इन्जिनीयरिन्ग पास करने हेतु, श्री पियूष तंवर ‘‘हिन्दुस्तान टीम प्राईन्डिटल’’ 2015 में भरतीय टीम का नेतृत्व करने पर, कुमारी ललिता भाटी पुत्री श्री इन्द्रसिंह भाटी को निरमा यूनिवसिटी अहमदाबाद से ठण्ठण्।ण् में गोल्ड मेडल प्राप्त कर जैसलमेर का गौरव बढाया इसके लिए प्रतीभा पुरस्कार से सम्मानित किया जाऐगा ।
बाड़मेर। बीवीएम ने प्रचार में झौकी ताकतबाड़मेर। भारतीय विधार्थी मोर्चा ने प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झौक दी। ससंयोजक विमल बृजवाल ने बताया कि बीवीएम के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी थानाराम मेघवाल, महासचिव पद के प्रत्याशी श्रवण भील ने मुस्लिम छात्रावास, रीको मेघवाल छात्रावास, बलदेव नगर छात्रावास, राईका छात्रावास, करणी छात्रावास, कुमावत छात्रावास, राणा राजपूत छात्रावास, महाविधालय मेघवाल छात्रावास आदि स्थानों पर जाकर मत एवं समर्थन मांगा। प्रचार-प्रसार के दौरान उनके साथ धनराज सेजू, मनोज पंवार, बीवीएम संयोजक जोगाराम मंगल, अशोक हाथला, रमेश बालाच, मेवाराम भील, सुरेश भील, नेताराम जयपाल, विरचंद मंगल, मेवाराम गर्ग, मदन मेघवाल, मोतीराम अहम्पा, मोतीराम मेणसा, मुकेश घारु, जयपाल घारु सहित कई छात्र नेता साथ रहे।
बाड़मेर भारत पाकिस्तान के बीच त्रेमासिक फ्लेग मीटिंग बुधवार को मुनाबाव में
बाड़मेर बहुप्रतीक्षित भारत पाकिस्तान के बीच एक बार फिर वार्ता शुरू होने जा रही हैं ,भारत पाकिस्तान के सीमा सुरक्षा बल और रेंजर्स के मध्य त्रेमासिक बैठक छब्बीस अगस्त बुधवार को भारतीय सरहद में मुनाबाव में आयोजित होगी ,सूत्रानुसार कमांडर स्तरीय इस बैठक में पाक रेंजर प्रमुख अपने दल सहित भाग लेने मुनाबाव प्रातः दस बजे आएंगे ,बाड़मेर जिले के मुनाबाव के कॉन्फ्रेंस हाल में यह बैठक आयोजित होगी ,इससे पूर्व पाकिस्तान के ज़ीरो लाइन स्थित हाल में बैठक आयोजित हुई थी ,भारत पाकिस्तान के बीच विवादित बयानों के बाद सम्बन्धो में आई कडुवाहट के कारण त्रेमासिक बैठक लम्बे समय से नही हो रही थी ,इस बार सरहद के कई महत्वपूर्ण मुद्दो पर बातचीत की संभावना हैं
उत्तर प्रदेश बाराबंकी के सुबेहा क्षेत्र में रविवार को एक व्यक्ति ने अवैध सम्बंध के शक में अपनी पत्नी की ईंटों से कुचलकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद थाने जाकर इसकी सूचना दी।
पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार सुबेहा इलाके के निवासी 45 वर्षीय जावेद को अपनी 23 वर्षीय पत्नी शमा बानो पर शक था कि उसके सम्बंध अन्य लोगो से हैं।
जावेद का संदेह तब और गहरा गया जब शमा को वह घंटों मोबाइल पर बात करते सुना। शमा रोज घंटों मोबाइल से दूसरे-दूसरे लोगों से बात करती थी।
जावेद ने शमा को इसके लिए कई बार मना किया कि उसे यह अच्छा नहीं लगता की उसकी बीवी किसी और से इतनी बात करे।
लेकिन शमा नहीं मानी, जावेद के क$ई बार मना करने पर भी वह लोगों से मोबाइल पर बात करती रही। इसी बात को लेकर जावेद और शमा के बीच रविवार को झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि जावेद ने शमा के चेहरे पर ईंटो से कई वार कर उसकी हत्या कर दी।
इस बीच मृतका की मां का आरोप है कि जावेद मोटर साइकिल की मांग करके उसे परेशान करता था और इसी बात को लेकर शमा को अक्सर मारा पीटा करता था। पुसिल मामले की छानबीन कर रही है ।