मंगलवार, 25 अगस्त 2015

जालोर समाचार डायरी। आज की जालोर जिले की सरकारी खबरे

जालोर समाचार डायरी। आज की जालोर जिले की सरकारी खबरे 

जिला स्तरीय साख समिति की बैठक सम्पन्न

जालोर 25 अगस्त - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय एवं जिला स्तरीय साख समीक्षा समिति की बैठक मंगलवार को सम्पन्न हुई जिसमें उन्होंने कृषि क्षेत्रा में सावधि ऋण देने के लिए निर्देशित किया गया।

बैठक में डाॅ. सोनी ने कहा कि नाबार्ड के नियमानुसार कृषि क्षेत्रा में निवेश बढाने के लिए फसली ऋण के साथ-साथ अवधि ऋण भी देने के लिए कहा। वर्तमान में सावधि ऋण कृषि क्षेत्रा का लगभग दस प्रतिशत हैं जिसे बढाकर 22 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य रखा गया। इसके लिए योजना बनाकर सभी बैंकों को लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी प्रकार उन्होंने जालोर जिले के शैक्षिक अवसंरचना को ध्यान में रखते हुए शिक्षा ऋण के लिए नियमानुसार शिथिलता प्रदान करने के लिए भी बैंकिंग अधिकारियों को कहा। बैठक में जिले की बैंकों की समस्त शाखाओं को अपने कार्यक्षेत्रा में दुग्ध उत्पादन के लिए दस-दस यूनिट स्थापना का लक्ष्य दिया गया जिसमें दो पशुधन की एक यूनिट होगी इसके लिए डेढ लाख की सीमा हैं । इसी प्रकार बकरी पालन के द्वारा आर्थिक स्वावलम्बन के लिए दस बकरी और एक बकरे की यूनिट के लिए अधिकतम सत्तर हजार की ऋण सीमा हैं जिनका 85 प्रतिशत बैंक शाखा द्वारा ऋण दिया जायेगा तथा 15 प्रतिशत राशि मार्जित मनी के रूप में लाभार्थी को देनी होगी।

उन्होंने कहा कि अटल पेंशन योजना के दायरे में अधिकतम परिवारों को लाने के लिए सभी बैंकों को क्षेत्रा में प्रेरणा के साथ शिविर लगाने चाहिए। कलक्टर ने बैंकों को सामाजिक जिम्मेदारी का अहसास करवाते हुए कहा कि शाखा के कार्यक्षेत्रा में घटित होने वाली सभी दुर्घटनाओं और दुखान्तिकाओं पर बैंक शाखा द्वारा स्वप्रेरणा से प्रदत्त किये जा सकने वाले सरकारी और गैर सरकारी सहयोग व अनुग्रह को दिलाया जाना चाहिए।

बैठक में जिले की विभिन्न शाखाओं के साख जमा अनुपात पर चर्चा की गई। भारतीय स्टेट बैंक, आईडीबीआई और आईसीआई बैंक के साख जमा अनुपात में वृद्धि होने की बात कही गई वही केनरा बैंक, आॅरियन्टल बैंक आॅफ काॅमर्स, पंजाब नैशनल बैंक, यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया, यस बैंक और कोटक महिन्द्रा बैंक के अधिकारियों को साख जमा अनुपात में पर्याप्त वृद्धि करने के निर्देश दिये गये। जालोर जिले में जून 2014 में समस्त बैंकों की जमायें 2070 करोड से बढकर जून 2015 में 2298 करोड हो गई जो कि लगभग 228 करोड की वृद्धि हैं। इसी प्रकार समस्त बैंकों के ऋण में भी आलोच्य अवधि के दौरान 2075 करोड से 2227 करोड लगभग 151 करोड की वृद्धि दर्ज की गई । जिला कलक्टर ने प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रा के सभी 12 सैक्टरों में बैंकों द्वारा विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता बताई।

इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबन्धक डी.भट्टाचार्य, नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक बालकृष्ण, राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के प्रबन्धक परमानन्द भट्ट सहित जिले के सभी बैंकों के अधिकारी उपस्थित थे।

---000--

जिला कलक्टर ने किया नाॅन पीडीएस शो-केस का अनावरण

जालोर 25 अगस्त - जिला कलेक्टर परिसर में मंगलवार को जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने राजस्थान नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा नाॅन पीडीएस शो-केस का अनावरण किया।

नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रबन्धक आनन्द कुमार राठौड ने बताया कि प्रथम चरण में जिला मुख्यालय एवं दूसरे चरण में उपखण्ड स्तर पर नाॅन पीडीएस शो-केस लगाये जायेंगे जिसमें राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत नाॅन पीडीएस वस्तुओं जैसे नमक, चाय, मिर्च, हल्दी व धनिया का प्रदर्शन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा राशन की दुकानों के माध्यम से आम जनता को उचित मूल्य व गुणवत्ता की वस्तुएँ बिना राशनकार्ड के उपलब्ध करवाई जायेगी जिन्हें उपभोक्ता अपनी आवश्यकतानुसार खरीद सकता हैं। उचित मूल्य की दुकानों पर नमक प्रति किलो 7 रूपये, चाय 250 ग्राम पैकेट 40 रूपये, 200 ग्राम के पैकेट की वस्तुओं जिनमें मिर्च 25 रूपये, हल्दी 30 रूपये व धनिया 27 रूपये में उपलब्ध करवाया जायेगा।

---000--

आरसेटी द्वारा महिलाओं को दिया जायेगा राज मिस्त्राी का प्रशिक्षण

जालोर 25 अगस्त - आरसेटी के माध्यम से जिले में महिलाओं को राज मिस्त्राी का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षणए संस्थान (आरसेटी) द्वारा जालोर जिले में महिलाओं को महिला राज मिस्त्राी के रूप में प्रशिक्षित करने के लिए मंगलवार को आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक में जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिले को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को शौचालय निर्माण की तकनीकी तथा प्रायोगिक प्रशिक्षण आरसेटी के द्वारा दिया जायेगा। महिलाओं को सात दिन के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा जिसमें दो सोखते गड्ढे खोदना, रिंग डालना तथा खडी दीवार बनाने के लिए प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण उपरान्त महिला राज मिस्त्रिायों को प्रमाण पत्रा तथा बैंकिंग लिंकेज भी प्रदान किया जायेगा।

इस अवसर पर मार्गदर्शी बैंक अधिकारी आर.एस.भाटी आरसेटी निदेशक आर.आर.चन्दाणी, पशुपालन विभाग के डाॅ. मूलसिंह, मरूधरा ग्रामीण बैंक के प्रबन्धक परमानन्द भट्ट सहित अन्य उपस्थित थे।

---000---

एसबीबीजे देंगी तीन सौ बालिकाओं को गणवेश

जालोर 25 अगस्त - स्टेट बैंक आॅफ बीकानेर एण्ड जयपुर के माध्यम से जिले की तीन सौ स्कूली बालिकाओं को गणवेश प्रदान की जायेगी।

मार्गदर्शी बैंक अधिकारी आर.एस.भाटी ने बताया कि जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की प्रेरणा और स्टेट बैंक आॅफ बीकानेर एण्ड जयपुर के जालोर जिले के नियन्त्राक हिम्मतसिंह शेखावत की अनुशंषा पर जिले की राजकीय विधालयों की कक्षा 6 से 8 तक की तीन सौ बालिकाओं को विद्यालय गणवेश प्रदान की जायेगी। बालिकाओं की गणवेश सिलाई का कार्य आरसेटी द्वारा निःशुल्क किया जायेगा।

---000---

एम पाॅवर की बैठक आयोजित

जालोर 25 अगस्त - पश्चिमी राजस्थान गरीबी शमन परियोजना (एम पाॅवर) की जिला परियोजना समन्वय समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

बैठक में डाॅ. सोनी ने सांचैर क्षेत्रा के बाढ एवं अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों मंे 17 सितम्बर को स्वयं सहायता समूहों के लिए विशेष ऋण शिविर लगाने के निर्देश दिये। इस शिविर में 200 स्वयं सहायता समूहों को बैकिंग लिंकेज के माध्यम से ऋण दिया जायेगा। स्वयं सहायता समूहों को गोट शेल्टर (बकरी घर) निर्माण की सरकार की अनुदान प्राप्त योजना के लिए राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के परमानन्द भट्ट ने बकरी खरीद के लिए ऋण देने के लिए सहमति जताई और नियमानुसार 10 बकरियों तथा 1 बकरे की खरीद के लिए बैंक की निकटवर्ती शाखा द्वारा अधिकतम 70 हजार रूपये का ऋण पशुपालक को प्रदान किया जायेगा।

इस अवसर पर एम पाॅवर परियोजना प्रबन्धक अनिल सिंह, आईएफएफडीसी के परियोजना समन्वयक हनुमान गुप्ता, उर्मिद्वार फाउन्डेशन के परियोजना समन्वयक मुकेश शर्मा उपस्थित थे।

---000---

राजस्थान पेंशनर चिकित्सा रियायती योजना की बैठक सम्पन्न
जालोर 25 अगस्त - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में राजस्थान पेंशनर चिकित्सा रियायती योजना के अन्तर्गत समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें पेंशनरों के ईलाज के लिए राशि में आवश्यक बढौतरी की गई।

समिति के सदस्य सचिव एवं जिला कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोलंकी ने बताया कि राजस्थान पेंशनर चिकित्सा रियायती योजना के अन्तर्गत 75 वर्ष तक की आयु के पेंशनर के लिए दस हजार रूपये एवं 75 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों के लिए 20 हजार रूपये चिकित्सा व्यय के लिए निर्धारित किये गये हैं तथा इससे अधिक व्यय की स्थिति में नियमानुसार आवेदन प्रस्तुत किया जाता हैं जिसके क्रम में बैठक में प्राप्त कुल 49 प्रकरणों में चिकित्सकीय परामर्श एवं गुणावगुण के आधार पर कुल 4.36 लाख रूपये चिकित्सा व्यय की वित्तीय सीमा बढाये जाने का निर्णय लिया गया हैं।

बैठक में अतिरिक्त कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत, डाॅ. रमेश चैहान, पेंशनर समाज के अध्यक्ष धनराज दवे व पेंशनर मेडिकल फण्ड के लेखाकार सुरेन्द्रसिंह उपस्थित थे।

---000---

पंजीकृत व अपंजीकृत व्यवसायियों का पंजीयन आवश्यक
जालोर 25 अगस्त - वाणिज्य कर विभाग ने पंजीकृत एवं अपंजीकृत व्यवहारियों के लिए आवयक निर्देश जारी किये हैं।

जिला वाणिज्य कर अधिकारी महेन्द्र कुमार पालीवाल ने बताया कि राज्य के भीतर क्रय-विक्रय करने वाले व्यवसायियों का वार्षिक टर्नओवर 10 लाख रूपये से अधिक होने पर पंजीयन होना अनिवार्य हैं तथा विनिर्माता व्यवसायी जिनका वार्षिक टर्नओवर 5 लाख रूपये से अधिक है का भी विभाग में पंजीकृत होना अनिवार्य हैं। कोई भी व्यवहारी यदि राज्य के बाहर से माल की खरीद करता हैं तो टिन आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकृत व्यवहारी द्वारा इनवाॅइस या बिल जारी नहीं करने पर विभाग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी तथा समय पर फर्म का वैट जमा करवायें।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें