मंगलवार, 25 अगस्त 2015

जैसलमेर स्थापना दिवस पर 20 महानुभाव का सम्मानित हांेगे ।


जैसलमेर स्थापना दिवस पर 20 महानुभाव का सम्मानित हांेगे ।
27 अगस्त 2015 को आयोजित जैसलमेर का 860 वां स्थापना दिवस पर सांयकालीन कार्यक्रमों में 20 महानुभावों का सम्मान किया जावेगा ।

प्रबन्धन पर ग्यारह ‘‘पुस्तकें प्रकाषित डाॅ. गौरव बिस्सा - को ‘‘महारावल जैसल पुरस्कार’’ श्रीमति ललिता छंगानी को ‘‘राजकुमारी रत्नावती पुरस्कार’’, केप्टिन गोरधनसिंह तंवर को अदम्य साहस एवं वीरता हेतु ‘‘महरावल घड़सी वीरता पुरस्कार‘‘ श्री रतनसिंह भाटी बडोड़ा गांव को ‘‘महरावल हरिराज साहित्य पुरस्कार’’ , श्री कमल स्वामी को ‘‘महरावल अमरसिंह कला पुरस्कार’’, श्री मनीष तंवर को अव्वल खिलाड़ी होने के लिए ‘‘महारावल षालिवाहनसिंह पुरस्कार’’, श्री मनोहरलाल केला का ‘‘महारावल जवाहिरसिंह पुरस्कार’’, श्री मोहन खान को ‘‘महारावल गिरधरसिंह संगीत पुरस्कार’’ , राजपरिवार के पारिवारिक, सामाजिक व सांस्कृतिक आयोजन हेतु श्री धोंकलसिंह भाटी को ‘‘महारावल रघुनाथसिंह पुरस्कार’’, राजपरिवार के धार्मिक व सास्कृतिक आयोजन हेतु श्री गिरधरलाल पुरोहित को ,एवं स्थापना दिवस के प्रचार-प्रसार आयोजन हेतु श्री इष्वरदान जी कविया को ‘‘महारावल विषेष पुरस्कार’’ , पर्यटन विकास में सराहनीय योगदान हेतु श्री भंवरलाल बल्लाणी को ‘‘ जैसलमेर पर्यटन पुरस्कार’’, रम्मत कला में मेकपमैन के तौर पर निपुर्ण श्री नत्थूसिंह को ‘‘कवि तेज रम्मत कला पुरस्कार’’, और जिले की अवल छात्र के रूप में केन्द्रीय विघालय डाबला जैसलमेर की कु. कनिका खंत्री को ‘‘पं. हरिदत्त व्यास पुरस्कार’’ से सम्मानित किया जाऐगा ।

इसके अलावा सह संपादक मरू महिमा श्री षरद व्यास, युवा मिडियाकर्मी श्री मनीष रामदेव को, युवा पत्रकार सूर्यवीरसिंह तंवर को, युवा समाज सेवक जितेन्द्र थानवी को, समाज सेवा हेतु, अषोक भाटी को, समाज सेवा हेतु, मुसे खान को भी मंच से सम्मानित किया जाऐगा ।





जैसलमेर स्थापना दिवस पर छात्र प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया जाऐगा

प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष विभिन्न परीक्षाओं में अपनी कड़ी मेहनत से जिन छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन कीया है उन्हें 27 अगस्त 2015 को जैसलमेर के 860 वें स्थापना दिवस के सांय कालीन कार्यक्रम में स्थानीय ‘‘भारतीय स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया’’ जैसलमेर षाखा के तत्वाधान में पुरस्कृत किया जाना तय हुआ है ।

सी.बी.एस.ई. बोर्ड की 12वीं परीक्षा में पूरे जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वालों में ए केन्द्रीय विघालय डाबला कु. कनिका खंत्री के जिसने कामर्स में 95.8 प्रतिषत प्राप्त कर प्रथम स्थान, कु. वीना भूतड़ा केन्द्रीय विघालय जिसके काॅमर्स में 95.8 प्रतिषत प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं कुमारी तमन्ना केन्द्रीय वि. डाबला जिसने कामर्स में 90.60 प्रतिषत प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

सी.बी.एस.ई. बोर्ड की 10वीं की परिक्षा में इस वर्ष ग्रेडिन्ग प्रणाली लागू की गयी जिले की विभिन्न विघालयों से प्राप्त प्रविष्ठयों में जिन्होने 10 अंक की ग्रेड प्राप्त की उनकी लाॅटरी निकाल कर तीन विघालयों से एक-एक छात्र का चयन किया गया जो निम्न है । केन्द्रीय विघालय वायुसेना से कुमारी अष्वथी एस. पुत्री श्री षिवदासन, सेन्ट पाॅल स्कूल से कु.राजल पुत्री डाॅ. षिवनाथसिंह, केन्द्रीय विघालय पोकरण से महेन्द्र पुत्र श्री सवाईसिंह ।

राजस्थान बोर्ड की 12वीं कला वर्ग में रविन्द्र दान पुत्र श्री अंबादान करणी बाल मंदिर ने 91 प्रतिषत प्रथम स्थान, रा.बा.उ.मा. वि. पोकरण के कु. खुष्बू भाटी पुत्री श्री सुमेरसिंह भाटी ने 87.80 प्रतिषत द्वितीय स्थान , करणी बाल मंदिर के दलपत पुत्र श्री किषनलाल ने 85.60 प्रतिषत तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

  
राजस्थान बोर्ड की 12वीं विज्ञान में घनष्याम पुत्र श्री कंूपनाथ मो.बा.नि.उ.मा.वि. ने 93.40 प्रतिषत, प्रथम स्थान, कु. कुसुम षर्मा पुत्री भवानी षंकर, ऐ.के.प. स्कूल पोकरण ने 92.60 प्रतिषत, द्वितीय स्थान और अषोक सास्वत पुत्र श्री सोहनलाल, रा.उ.मा.वि. जैसलमेर ने 92.40 प्रतिषत लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है ।

राजस्थान बोर्ड की 12वीं वाणिज्य वर्ग में भूपेष पुरोहित पुत्र श्री सेवाराम मो.बा.नि.रा.उ.मा.वि. जैसजमेर से 89.10 प्रतिषत, प्रथम स्थान,कु. अस्मिता आचार्य पुत्री श्री आनन्द आचार्य गांधी बाल म. से 87.40 प्रतिषत, द्वितीय स्थान, कुराखी पुत्री श्री मूलसिंह मो.बा.नि.उ.मा.वि. ने 85.40 प्रतिषत तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

राजस्थान बोर्ड की 10वीं में रा.मा.वि.कु. पाड़ा जैसलमेर के भागसिंह पुत्र श्री हड़वन्तसिंह 91.83 प्रतिषत से प्रथम, सौरभ भाटी, आ.वि.मं. रामगढ से 90.67प्रतिषत से द्वितीय और योगेष कुमार, आदर्ष विघा मंदिर रामगढ ने 90.50 प्रतिषत से तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

एस. बी. के राजकीय महाविघालय में बी. ए. फाईनल में भगवानसिंह पुत्र श्री तमाचीराम 68.22 प्रतिषत से प्रथम, घनष्याम पुत्र श्री छोटूराम 58.66 प्रतिषत से द्वितीय रहे । बी. काॅम में मनमोहनसिंह पुत्र श्री पदमसिंह 61.55 प्रतिषत से प्रथम, स्वरूपाराम पुत्र श्री लूणराम 61.27 प्रतिषत से द्वितीय और कु. अमृता कुमारी पुत्री श्री श्रीनिवास 57.55 प्रतिषत से तृतीय रहे ।

बी.ए.फाईनल में कु. भावना भाटी पुत्री श्री खीमसिंह भाटी 61.50 प्रतिषत से प्रथम, कु. सुस्मिता पुरोहित पुत्री श्री यज्ञषंकर 57.72 प्रतिषत से द्वितीय, संजू कुमारी पुत्री श्री अषोक कुमार 54.50 प्रतिषत से तृतीय रहे । ठण्ैबण् थ्पदंस में लीला पुत्री श्री गोविन्दसिंह 81.43 प्रतिषत से प्रथम, कु. प्रियंका पुत्री श्री विरेन्द्र कुमार 74.67 से द्वितीय, मुकेषसिंह पुत्र श्री दामोदरसिंह चैहान 73.28 प्रतिषत से तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

श्री बरखा पुत्री श्री ओमप्रकाष द्वारा 74 प्रतिषत अंक प्राप्त कर इन्जिनीयरिन्ग पास करने हेतु, श्री पियूष तंवर ‘‘हिन्दुस्तान टीम प्राईन्डिटल’’ 2015 में भरतीय टीम का नेतृत्व करने पर, कुमारी ललिता भाटी पुत्री श्री इन्द्रसिंह भाटी को निरमा यूनिवसिटी अहमदाबाद से ठण्ठण्।ण् में गोल्ड मेडल प्राप्त कर जैसलमेर का गौरव बढाया इसके लिए प्रतीभा पुरस्कार से सम्मानित किया जाऐगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें