मंगलवार, 25 अगस्त 2015

वायुसेना स्टेषन जैसलमेर के एयर कमाण्डोर चंद्रमोली का हार्दिक स्वागत



वायुसेना स्टेषन जैसलमेर के एयर कमाण्डोर चंद्रमोली का हार्दिक स्वागत

स्वर्णनगरी जैसलमेर को स्वच्छता मिषन में सहयोग के लिए

जैसलमेर, 25 अगस्त। विष्व विख्यात स्वर्णनगरी को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा एवं सभापति नगरपरिषद श्रीमती कविता खत्री की पहल पर वायुसेना स्टेषन के एयर कमांडोर चंद्रमोली द्वारा स्वच्छ भारत मिषन के तहत पहले पचास कचरा पात्र प्रदान किए गए एवं उसके बाद और आज लगभग पचास कचरा पात्र उपलब्ध कराए गए। जिला प्रषासन एवं नगरपरिषद के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता मिषन में वायु सेना द्वारा किए गए इस सहयोग के लिए अभिनंदन समारोह कलेक्टेªट सभाकक्ष में रखा गया जिसके मुख्य अतिथि एयर कमाण्डोर चंद्रमोली थे एवं अध्यक्षता जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने की तथा सभापति श्रीमती कविता खत्री विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थी। इस समारोह में उपखंड अधिकारी जयसिंह, नगरपरिषद के उपसभापति रमेष जीनगर के साथ ही परिषद के पार्षदगण एवं वायुसेना के अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने एयर कमाण्डोर चंद्रमोली का माल्यार्पण कर तथा नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री एवं उपसभापति रमेष जीनगर ने स्मृति चिन्ह भेंट कर हार्दिक स्वागत किया। इसके साथ ही पार्षदों ने भी उनका माल्यार्पण कर हार्दिक स्वागत किया। जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से विख्यात स्वर्णनगरी को स्वच्छ बनाने के लिए एयर कमाण्डोर चंद्रमोली ने कचरा पात्र उपलब्ध कराए है इसके लिए वे बधाई के पात्र है एवं आगे भी एयरफोर्स इस प्रकार का सहयोग नगरपरिषद को उपलब्ध कराता रहेगा। उन्होंने कहा कि सिविल प्रषासन एवं वायुसेना एक-दूसरे के सहयोगी रहे है एवं जन उपयोगी कार्य के लिए जो कचरा पात्र दिए है उनको सुसज्जित करके उचित स्थानों पर इनको लगाए गए है। उन्होंने कहा कि इन कचरा पात्रों के लगने से लोग इसमें एक जगह कचरा डालेंगे वहीं नगरपरिषद को इनके संग्रहण करने में भी सुविधा रहेगी। उन्होंने एयर कमाण्डोर चंद्रमोली के इस तोहफे की मुक्त कंठो से सराहना की।

एयर कमाण्डोर चंद्रमोली ने कहा कि स्वर्णनगरी को स्वच्छ एवं सुंदर रखना हम सभी का दायित्व है एवं सभापति के अनुरोध पर एयर फोर्स द्वारा जो कचरा पात्र उन्हें उपलब्ध कराए है जो स्वच्छता अभियान के लिए कारगर साबित होंगे। उन्होंने इन कचरा पात्रों को सुसज्जित करके उचित स्थानो पर लगाए उसके लिए भी नगरपरिषद का साधुवाद ज्ञापित किया। उन्होंने नगरपरिषद के जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे कचरा पात्र प्रयोग के लिए लोगों को प्रेरित करें वहीं हर घर के बाहर कचरा पात्र हो उसके लिए भी जन जागृति पैदा करें ताकि हम इस पर्यटन नगरी को एकदम साफ एवं सुंदर रख सकें। उन्होंने जिला प्रषासन व नगरपरिषद द्वारा जो सम्मान समारोह रखा उसके लिए भी आभार जताया।

नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने एयर कमाण्डोर चंद्रमोली का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि स्वच्छता कार्यक्रम में जो कचरा पात्र एयरफोर्स ने देकर जो सहयोग दिया वह वास्तव में अनुकरणीय है। उन्होंने आषा जताई कि वे इनका पूरा उपयोग जन-जन से करवाएंगे। उपसभापति रमेष जीनगर एवं नेता प्रतिपक्ष गिरिष व्यास ने भी एयर कमाण्डोर चंद्रमोली के सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। आयुक्त नगरपरिषद इंद्रसिंह राठौड ने एयर कमाण्डोर चंद्रमोली एवं एयरफोर्स के अधिकारियों का हार्दिक स्वागत किया एवं कचरा पात्र देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर मुख्य प्रषासनिक अधिकारी जी.एन.वी. विजय आनंद, ग्रुप कैप्टन के.एस. सुधीर, विंग कमाण्डर हर्षवर्धन, डीवी श्रीनिवास, एस अय्यर, अजीत भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें