बाड़मेर भारत पाकिस्तान के बीच त्रेमासिक फ्लेग मीटिंग बुधवार को मुनाबाव में
बाड़मेर बहुप्रतीक्षित भारत पाकिस्तान के बीच एक बार फिर वार्ता शुरू होने जा रही हैं ,भारत पाकिस्तान के सीमा सुरक्षा बल और रेंजर्स के मध्य त्रेमासिक बैठक छब्बीस अगस्त बुधवार को भारतीय सरहद में मुनाबाव में आयोजित होगी ,सूत्रानुसार कमांडर स्तरीय इस बैठक में पाक रेंजर प्रमुख अपने दल सहित भाग लेने मुनाबाव प्रातः दस बजे आएंगे ,बाड़मेर जिले के मुनाबाव के कॉन्फ्रेंस हाल में यह बैठक आयोजित होगी ,इससे पूर्व पाकिस्तान के ज़ीरो लाइन स्थित हाल में बैठक आयोजित हुई थी ,भारत पाकिस्तान के बीच विवादित बयानों के बाद सम्बन्धो में आई कडुवाहट के कारण त्रेमासिक बैठक लम्बे समय से नही हो रही थी ,इस बार सरहद के कई महत्वपूर्ण मुद्दो पर बातचीत की संभावना हैं
बाड़मेर बहुप्रतीक्षित भारत पाकिस्तान के बीच एक बार फिर वार्ता शुरू होने जा रही हैं ,भारत पाकिस्तान के सीमा सुरक्षा बल और रेंजर्स के मध्य त्रेमासिक बैठक छब्बीस अगस्त बुधवार को भारतीय सरहद में मुनाबाव में आयोजित होगी ,सूत्रानुसार कमांडर स्तरीय इस बैठक में पाक रेंजर प्रमुख अपने दल सहित भाग लेने मुनाबाव प्रातः दस बजे आएंगे ,बाड़मेर जिले के मुनाबाव के कॉन्फ्रेंस हाल में यह बैठक आयोजित होगी ,इससे पूर्व पाकिस्तान के ज़ीरो लाइन स्थित हाल में बैठक आयोजित हुई थी ,भारत पाकिस्तान के बीच विवादित बयानों के बाद सम्बन्धो में आई कडुवाहट के कारण त्रेमासिक बैठक लम्बे समय से नही हो रही थी ,इस बार सरहद के कई महत्वपूर्ण मुद्दो पर बातचीत की संभावना हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें