मंगलवार, 25 अगस्त 2015

नवनियुक्त राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डाॅ. पंवार का भव्य नागरिक अभिनंदन



नवनियुक्त राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डाॅ. पंवार का भव्य नागरिक अभिनंदन

नागरिक अभिनंदन समिति द्वारा मरू सांस्कृतिक केंद्र जैसलमेर में किया भव्य समारोह

डाॅ. पंवार को अभिनंदन पत्र भेंट


जैसलमेर, 25 अगस्त। नवनियुक्त राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डाॅ. ललित के. पंवार का मंगलवार को नागरिक अभिनंदन समिति एवं मरू सांस्कृतिक केंद्र द्वारा मरू सांस्कृतिक केंद्र जैसलमेर में भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह रखा गया जिसमें डाॅ. पंवार को अभिनंदन पत्र भेंट किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि नवनियुक्त अध्यक्ष डाॅ. ललित के. पंवार थे एवं समारोह की अध्यक्षता जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने की। समारोह में नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला, किषनसिंह भाटी विषेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

अध्यक्ष डाॅ. पंवार को नागरिक अभिनंदन समारोह के अवसर पर मरू सांस्कृतिक कला केंद्र के मुख्य संरक्षक महेंद्र व्यास ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया। डाॅ. पंवार को केंद्र के परामर्षदाता एवं पूर्व विधायक किषनसिंह भाटी, कवि तेज कला समिति के अध्यक्ष प्रेमराज शर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार एवं केन्द्र के संस्थापक नंदकिषोर शर्मा, मुख्य संरक्षक महेंद्र व्यास, षिक्षाविद् बालकृष्ण जोषी ने संयुक्त रूप से अभिनंदन पत्र एवं श्रीफल भेंट किया। नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने भी उनका अभिनंदन किया।

इस अवसर पर डाॅ. पंवार का लायन्स क्लब की ओर से क्लब के अध्यक्ष अर्जुनदास चांडक, जयनारायण भाटिया के साथ ही उनके पदाधिकारियों, लाॅटरी क्लब की ओर से क्लब के अध्यक्ष डाॅ. एस.के. दुबे एवं उनके पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर हार्दिक अभिनंदन किया। इसके साथ ही पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला, किषनसिंह भाटी, वरिष्ठ साहित्यकार दीनदयाल ओझा, दामोदर व्यास, पृथ्वीपालसिंह भाटी, चंद्रप्रकाष श्रीपत, दीनदयाल जसोड, मुरलीधर खत्री, सुखदेवसिंह भाटी, प्रमोद भाटिया, मयंक भाटिया, प्रेमसिंह, एम.एल. टावरी, मदन डांगरा, मदन गज्जा, मूलचंद हर्ष, मधुसुदन व्यास, देव भाटिया, शहीद सागरमल गोपा परिवार के सदस्य बालकृष्ण गोपा, महेष वासु के साथ ही खेल संघ के पदाधिकारी रूपाराम धणदे, आषाराम सिंधी, मनोज झमेरिया, जितेन्द्रसिंह सिसोदिया, ओंकाराराम ओड, अषोक तंवर, हरदेवसिंह भाटी, संजय चूरा, सतीष छंगाणी, राजेंद्रसिंह चैहान ने भी इनका हार्दिक अभिनंदन किया।

इसके साथ ही समाजसेवी दिलीपसिंह, डाॅ. रामजीराम, कंवराजसिंह चैहान, नखतसिंह भाटी, मनवंत गहलोत, मरू आंदोलन के संपादक पृथ्वीराज शर्मा, पूर्व उपजिला प्रमुख श्रीमती गंगादेवी व्यास, पार्षद श्रीमती देवकी राठौड, समाजसेविका श्रीमती प्रेमलता भाटिया, मनोरमा वैष्णव, श्रीमती शोभा भाटिया, श्रीमती सुनीता सज्जनसिंह ने भी उनका हार्दिक अभिनंदन किया। इसके साथ ही हेरिटेज म्यूजियम के संस्थापक लक्ष्मीनारायण खत्री, होटल व्यवसाय के पदाधिकारी पृथ्वीराज, नरेंद्रसिंह, जितेन्द्रसिंह शेखावत, ख्यातनाम कलाकार तगाराम भील, अकबर खां, ख्याला मठ महंत की ओर से जुगतसिंह सोढा एवं दलपतसिंह, जैसलमेर विकास समिति की ओर से समिति के सचिव चंद्रप्रकाष व्यास के साथ ही नगर के अन्य गणमान्य नागरिकों, फोटोग्राफर एसोसिएषन के अध्यक्ष आर.के. व्यास, समाजसेवी प्रभुदान उज्जवल ने भी डाॅं पंवार का हार्दिक अभिनंदन किया।

नवनियुक्त अध्यक्ष डाॅ. पंवार ने मरू सांस्कृतिक केंद्र में रखे गए इस भव्य समारोह को संबोधित करते हुए नागरिक अभिनंदन समिति एवं सांस्कृतिक केंद्र व जैसलमेर के गणमान्य नागरिकों का हार्दिक आभार जताया एवं कहा कि उनका सर्वप्रथम जैसलमेर में साढे तीन वर्ष का जिला कलक्टर के रूप में कार्यकाल स्वर्णिम रहा है एवं उन्हें इस कार्यकाल से जो आत्मविष्वास पाया उसी का परिणाम है कि वे भारतीय प्रषासनिक सेवा के विभिन्न पदों पर आसीन होकर निष्ठा के साथ कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि जैसलमेर के वासिन्दे उनकी प्रगाढ प्रेम के कारण सदैव उनके दिल में बसा रहता है। उन्होंने कहा कि जनता का दुख-दर्द सुनने वाले लोक सेवक का सदैव भविष्य उज्जवल होता है। उन्होंने कहा कि यहां के नागरिको का सदैव उन पर आषीर्वाद रहा जिसका प्रतिफल है कि मुझे महत्वपूर्ण संवैधानिक पद राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद की सेवा करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि आयोग अध्यक्ष का पद चुनौतिपूर्ण है एवं उसकी प्रतिष्ठा को संघ लोक सेवा आयोग के बराबर लाने का पूरा प्रयास करेंगे एवं आयोग के अस्तित्व को राज्य सरकार की मंषा के अनुरूप बनाए रखेंगे, ऐसा मेरा विष्वास है।

जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने डाॅ. पंवार के अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि डाॅ. पंवार ने प्रषासनिक पदों पर रहकर जनसेवक के रूप में जो कार्य किया है उसका वास्तव में आज साक्षात देखने को मिल रहा है कि कितने लोग उनके प्रेमभाव के कारण उनका नागरिक अभिनंदन कर रहे है। उन्होंने कहा कि जैसलमेर में पंवार ने जो ख्याति अर्जित की है वास्तव में वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि डाॅ. पंवार का जनसेवक के रूप में कार्य हमेषा ही गौरवषाली रहा है। उन्होंने कहा कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी डाॅ. पंवार ने पर्यटन, कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में जो कार्य किए है वे सदैव याद रहेंगे। उन्होंने कहा कि डाॅ. पंवार का अध्यक्ष पद पर चयन होना पष्चिमी राजस्थान के लिए गौरव की बात है। उन्होंने आषा जताई की डाॅ. पंवार हमें सदैव मार्गदर्षन प्रदान करते रहेंगे।











अभिनंदन समारोह के प्रारंभ में केंद्र के संरक्षक एवं पूर्व विधायक किषनसिंह भाटी ने डाॅ. पंवार का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि डाॅ. पंवार की बहुमुखी प्रतिभा किसी से छिपी हुई नहीं है एवं उनका जनता के साथ जुडाव एवं जैसलमेर में अकाल के समय किए गए कार्य का परिणाम यह है कि उनका तीसरी बार मरू सांस्कृतिक केंद्र में अभिनंदन हो रहा है। उन्होंने कहा कि जैसलमेर स्वर्णनगरी में वाटिकाओं के साथ ही इंडोर स्टेडियम की देन भी डाॅ. पंवार की है। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर भाटी ने डाॅ. पंवार को साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर हार्दिक स्वागत किया। जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा का स्वागत समाजसेवी महेंद्र व्यास ने किया। केंद के संस्थापक नंदकिषोर शर्मा ने नगरपरिषद सभापति का हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर अन्य अतिथियों का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम के शुरूआत में नाद स्वरम संस्था की लोक कलाकारों द्वारा सरस्वती वंदना पेष की गई वहीं ख्यातनाम कलाकार तगाराम भील ने अलगोंजा वादन पर स्वागत गीत पेष किया। कार्यक्रम के अंत में केंद्र के संस्थापक नंदकिषोर शर्मा ने डाॅ. पंवार एवं जिला कलक्टर के साथ ही सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता बराईदीन सांवरा ने किया एवं उनके साथ अंग्रजी में कमेंट्री आरती मिश्रा ने की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें