रविवार, 23 अगस्त 2015

ट्रैक्टर बरामद करने गई पुलिस को महिलाओं ने पीटा



बाड़मेर. थार में अपराध बढऩे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब पुलिस भी महफूज नहीं है। रविवार को सीमावर्ती ऊनरोड़ गांव ट्रैक्टर बरामद करने गई पुलिस टीम पर महिलाओं ने हमला कर दिया। पुलिस कर्मियों को इतना पीटा कि दो कांस्टेबल घायल हो गए।

जानकारी अनुसार चौहटन क्षेत्र में दो पक्षों में एक ट्रैक्टर को लेकर विवाद चल रहा है। पुलिस को सूचना मिली कि गिराब थाने के ऊनरोड गांव में कालुआणियों की ढाणी में विवादित ट्रैक्टर खड़ा है। इस पर चौहटन व गिराब थाने की संयुक्त पुलिस टीम रविवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे कालुआणियों की ढाणी पहुंची।

पुलिस को वहां ट्रैक्टर तो नहीं मिला, लेकिन इसके बारे में पूछताछ करने पर वहां खड़ी महिलाएं भड़क गई। उन्होंने लाठियों से पुलिस दल पर हमला कर दिया। महिलाओं ने हमला किया था, इस कारण पुलिस प्रतिरोध नहीं कर पाई और पिटती रही। इस मारपीट में दो कांस्टेबल बुरी तरह से घायल हो गए।

मामला दर्ज, फिर पहुंची पुलिस

मारपीट के बाद पुलिस वहां से दुम दबाकर भागी, लेकिन वापस थाने पहुंचते ही आरोपित महिलाओं के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद महिला कांस्टेबलों के साथ में लेकर दल-बल सहित पुलिस टीम वापस कालुआणियों की ढाण् ाी पहुंच गई। फिलहाल पुलिस ट्रैक्टर बरामद करने की कार्रवाई के साथ ही आरोपित महिलाओं को गिरफ्तार करने में जुटी थी।

शातिर नकबजन गिरफ्तार, आधा दर्जन वारदातें कबूली

शातिर नकबजन गिरफ्तार, आधा दर्जन वारदातें कबूली


जयपुर शहर में नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए राजधानी की पुलिस हरसंभव प्रयाश कर रही है । इसी के चलते कमिश्नरेट के श्यामनगर थाना पुलिस ने शातिर नकबजन रूपचंद को गिरफ्तार करने में सफलता मिल सकी है ।

पुलिस के अनुसार शनिवार को शातिर नकबजन रूपचन्द उर्फ बकरी फरीदाबाद रोड, साॅसी बस्ती, भगवानगंज, थाना रामगंज अजमेर का रहने वाला है जो कि फिलहाल जयपुर में बतौर किरायेदार मांग्यावास में रहता है ।

गिरफ्तारशुदा नकबजन ने दौराने पूछताछ बताया कि जेल से छुटने के बाद से ही चोरियां व नकबजनी करनी शुरू कर दी, जिसने आधा दर्जन घरों मे चोरी व नकबजनी करना स्वीकार किया है। श्याम नगर पुलिस ने आरोपी से नकबजनी मे एक जोडी झुमके, एक सोने का टीका, एक नथ, एक अंगुठी, एक जोडी टाॅपस, तीन जोडी पायल, 25 चाॅदी के सिक्के व 10-12 हजार रूपये नकद चोरी हुआ था जिसे आरोपी रूपचंद से बरामद किया है ।

पुलिस कई अन्य चोरी की वारदातो में सामान की बरामदगी की कार्यवाही की जा रही है। दौराने पुछताछ आरोपी ने अब तक आधे दर्जन वारदात स्वीकार की है जिसमे थाना श्यामनगर के अलावा, पत्रकार कालोनी मानसरोवर व शिप्रापथ इलाके में चोरियां व नकबजनी करना स्वीकार किया है। और भी वारदात का खुलासा होने की सम्भावना है।

अजमेर।आत्मदाह की चेतावनी, दौड़े शिक्षा मंत्री देवनानी और मेयर



अजमेर।आत्मदाह की चेतावनी, दौड़े शिक्षा मंत्री देवनानी और मेयर


उप महापौर चुनाव में प्रत्याशी नहीं बनाए जाने से खफा भाजपा पार्षद भागीरथ जोशी ने प्रभारी मंत्री अनिता भदेल गुट और उप महापौर सम्पत सांखला पर महापौर चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने और पार्टी से बगावत करने का आरोप लगाया। जोशी ने कहा कि यदि सांखला सहित भदेल गुट के पार्षदों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं करने पर आत्मदाह की चेतावनी दी। इससे घबराए शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी और मेयर धर्मेन्द्र गहलोत को दौडऩा पड़ा।

उप महापौर चुनाव में भाजपा का प्रत्याशी नहीं बनाने से खफा पार्षद भागीरथ जोशी ने डिप्टी मेयर के लिए फार्म भरना शुरु कर दिया। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल गुट के पार्षदों पर कार्रवाई करें, नहीं तो वे आत्मदाह करेंगे। शिक्षा राज्य और जिले के प्रभारी मंत्री देवनानी, महापौर धर्मेन्द्र गहलोत सकते में आ गए। उन्होंने जोशी को समझाबुझाकर फार्म भरने से रोका। दोनों के मनाने के बाद जोशी ने भी नामांकन दाखिल नहीं करने का निर्णय कर अपना नामांकन पत्र फाड़कर फेंक दिया।

सामान्य वर्ग कहां जाएगा!

जोशी ने राज्यमंत्री भदेल और शहर भाजपा के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि नेताओं को गुलाम चाहिए। अपने स्वार्थ के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं की राजनीतिक हत्या की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि महापौर और उप महापौर दोनों ओबीसी से बनेंगे तो सामान्य वर्ग कहां जाएगा। नेताओं का बस चले तो सामान्य के लोगों का गला घोंठ दें। जोशी ने कहा कि महापौर चुनाव में पार्टी के खिलाफ बगावत करने और क्रॉस वोटिंग करने वालों को उप महापौर बनाया जा रहा है।

पार्टी एक परिवार है, परिवार में यदि किसी बात से सहमत नहीं हैं तो विरोध करना मेरा अधिकार है। मैं भाजपा प्रत्याशी के रूप में ही नामांकन दाखिल करने आया था। प्रभारी मंत्री देवनानी ने मुझे भाजपा का टिकट देकर पार्षद बनाया है। मैं देवनानी और भाजपा के खिलाफ नहीं जा सकता। इसलिए देवनानी के निर्देश पर नामांकन दाखिल नहीं किया।

भागीरथ जोशी, भाजपा पार्षद

शनिवार, 22 अगस्त 2015

जैसलमेर में अगले माह से शुरू होगा इको पर्यटन



जयपुर। राजस्थान में आने वाले पर्यटन सीजन में पर्यटकों के लिए जैसलमेर में इको पर्यटन का आकर्षण भी रहेगा। राजस्थान सरकार एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत अगले माह से इसकी शुरुआत कर रही है।




इसके तहत पर्यटकों को ऊंट की सवारी के साथ ही राष्ट्रीय मरू उद्यान में रेगिस्ताानी बिल्ली, गोडावण, हिरण, चिंकारा और रेगिस्तानी लोमड़ी जैसे जानवर तो देखने को मिलेंगे ही, साथ ही रेगिस्तानी गांवों में रहने का मौका भी मिलेगा।




इसके लिए गांव भी चिन्हित किए गए हैं और इस क्षेत्र के कुछ युवाओं को गाइड के रूप में प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। राजस्थान में पर्यटन सीजन अक्टूबर से मार्च तक रहता है और इस दौरान जैसलमेर पर्यटकों की पहली पसंद रहता है।




दिसंबर में तो जैसलमेर के किसी भी होटल में जगह नहीं मिलती और होटल संचालक टैंट लगा कर पर्यटकों को ठहराते हैं। यही कारण है कि इको पर्यटन के पायलट प्रोजेक्ट के लिए जैसलमेर को चुना गया है। इसके तहत जैसलमेर में विश्व प्रसिद्ध सम तथा खुहाडी क्षेत्र तथा राष्ट्रीय मरू उद्यान के आस-पास के 25-30 गांवों और ढाणियों को इको पर्यटन के लिए चुना गया है।




इसी क्षेत्र के 30 युवाओं कोे उंट की सवारी और गाइड के रूप में काम करने के लिए प्रषिक्षित किया जा रहा है। ये युवा एक निष्चित पोषाक पहनेंगे और इनके पास सरकार की ओर से दिए गए परिचय पत्र होंगे। राष्ट्रीय मरू उद्यान के उप वन संरक्षक अनूप कुमार के अनुसार इको पर्यटन से जैसलमेर को एक नई पहचान मिलेगी।




पर्यटक यहां के ग्रामीण जनजीवन और रहन-सहन में काफी रूचि दिखाते हैं। इसी को देखते हुए गांवों का चयन किया गया है। मरू उद्यान में कई दुर्लभ रेगिस्तानी पशु-पक्षी हैं, जो पर्यटकों के लिए बडा आकर्षण रहेंगे और पर्यटक ऊंट की सवारी करते हुए मरू उद्यान घूम सकेंगे। यह सब सुविधाएं पर्यटकों के लिए प्रति घंटा की निश्चित दर से उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे गांवों का विकास भी होगा और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।




-

बाड़मेर तम्बाकू मुक्त रक्षाबंधन पर्व पर बहन लेगी भाई से शपथ पत्र :- डॉ बिस्ट

बाड़मेर तम्बाकू मुक्त रक्षाबंधन पर्व पर बहन लेगी भाई से शपथ पत्र :- डॉ बिस्ट



बाड़मेर रक्षाबंधन एक ऐसा पावन पर्व है जिसमे किसी प्रकार की ओपचारिकता निहित

नहीं होती है | बहने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनके दीर्धआयु होने की

कामना करती है भाई अपनी बहन की हर परिस्थिति में साथ देने का वचन देते है

तथा उपहार भी देते है |

मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के सिंह बिस्ट ने बताया की

राज्य सरकार द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनों के द्वारा अपने

भाइयो से तम्बाकू नामक जहर का पुरजोर विरोध कर इसे मानव समाज से ख़त्म

करने के संकल्प लिए जाने को प्रोत्साहित करने के लिये ‘’तम्बाकू मुक्त

रक्षाबंधन पर्व’’ प्रारम्भ किया जा रहा है | डॉ बिस्ट ने बताया की इस

पर्व के अन्तर्गत यह संदेश गांव, क़स्बा, शहर में घरेलू स्तर पर प्रचारित

किया जाये की रक्षाबंधन के अवसर पर बहने अपने भाइयो से तम्बाकू का

सामाजिक बहिष्कार करने का संकल्प ले | जिला आईईसी समन्वयक राकेश भाटी ने

बताया की लिए गये संकल्प का विवरण सादे कागज पर नाम पते सहित लिखकर राज्य

तम्बाकू नियन्त्रण प्रकोष्ठ, निदेशालय चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार

कल्याण सेवाये, राजस्थान, जयपुर को 15 सितम्बर 2015 तक साधारण डाक द्वारा

भिजवाया जाना है, राज्य स्तर पर प्राप्त होने वाले सभी संकल्पों में से

ड्रा निकालकर पांच बहनों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया | भाटी ने बताया

की तम्बाकू मुक्त रक्षाबंधन पर्व में आशा सहयोगिनी की अहम भूमिका रहेगी |

बाड़मेर शराब की बड़ी खेप पकड़ी एक गिरफ्तार

बाड़मेर शराब की बड़ी खेप पकड़ी एक गिरफ्तार 

प्रकाश चंद विश्नोई 
बाड़मेर धोरीमन्ना थानाक्षेत्र के कितनोरिया सरहद में पुलिस ने नाकाबन्दी कर शराब की बड़ी खेप पकड़ कर एक तस्कर को वाहन सहित गिरफ्तार किया पुलिस सूत्रो ने बताया की पुलिस ने बताया की पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब तस्करी रोकथाम के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार रात्रि में मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर एएसआई रावताराम के नेतृत्व में कितनोरिया में नाकाबन्दी की गई। इस दौरान धनाऊ की तरफ से एक पिकअप गाड़ी शराब से भरी हुई आई जिसके चालक ने पुलिस नाकाबन्दी तोड़कर भागने लगा पीछा करते हुए गाड़ी को दस्तयाब कर 110 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद कर चालक बाबूसिंह पुत्र मगसिंह राजपूत निवासी बोला जैसलमेर को गिरफ्तार किया वही दो अन्य मुलजिम जयराम पुत्र मुकनाराम बिश्नोई निवासी चौहटन श्रवणकुमार पुत्र भीखाराम बिश्नोई निवासी चाडी रात्रि में अँधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी।

जैसलमेर,समाचार डायरी। आज की सरकारी खबरे

जैसलमेर,समाचार डायरी। आज की सरकारी खबरे 

सभी विद्यालयों में आगामी बैठक तक गैस कनेक्षन लेने की कार्यवाहीं अनिवार्य रूप से करें - जिला कलक्टर

सभी विधालयों में पोषाहार की उपलब्धता सुनिष्चित करने के दिए निर्देष

जैसलमेर, 22 अगस्त/ जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने मिड-डे-मील व्यवस्था से जुडे अधिकारियों को निर्देष दिए कि सभी विद्यालयों में गुणवतापूर्वक पोषाहार की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिष्चित करें। उन्होंने ब्लाॅक शिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे एक माह के स्टाॅक रहते समय पर मांग पत्र रसद विभाग को प्रस्तुत कर दें ताकि पोषाहार परिवहन करने वाली संस्थाओं से समय पर प्रत्येक विधालय में पोषाहार उपलब्ध कराया जा सकें। उन्होंने ब्लाॅक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आगामी बैठक से पूर्व सभी विधालयों में पोषाहार पकाने के लिए अनिवार्य रूप से गैस कनेक्षन लेने की कार्यवाहीं गंभीरता के साथ संस्थाप्रधानों को पाबंद करके करवाना सुनिष्चित कर दें। उन्होंने कडे निर्देष दिए कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाहीं की तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाहीं अमल में लाई जाएगी।

जिला कलक्टर शर्मा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राष्ट्रीय पोषाहार सहायता कार्यक्रम समिति की बैठक (मिड-डे-मील) में यह निर्देष दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जलव के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।

जिला कलक्टर ने विकास अधिकारियों व ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे गांव-गांव में स्वच्छता के प्रति जन जागृति एवं शौचालय निर्माण के लिए चेतना रैलियों का आयोजन करावें। उन्होंने विधालयों में भी स्वच्छता पर विषेष ध्यान देने के निर्देष दिए। उन्होंने यह भी निर्देष दिए कि सभी विधालयों में अधिक से अधिक पौधारोपण करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंने ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अधिक से अधिक विधालयों का निरीक्षण कर मिड-डे-मील व्यवस्था एवं शैक्षणिक व्यवस्था की जांच करावें। उन्होंने पोषाहार की गुणवता पर भी विषेष ध्यान रखने के लिए संस्था प्रधानों को निर्देषित कराने के निर्देष दिए।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी उज्जवल ने ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे संस्थाप्रधानों को पाबंद करें कि विधालय में मिड डे मिल के निरीक्षण के लिए अलग से रजिस्टर का संधारण करावें ताकि निरीक्षण करने वाला अधिकारी उसमें विस्तार से अपनी टिप्पणी दर्ज करें। उन्होने ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे स्कूलों में जो बारदाना पड़ा है उसकी नीलामी की कार्यवाही करे। उन्होंने ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को भ्रमण के दौरान स्वच्छता का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करने के निर्देष दिए।

उन्होंने बैठक में तीनों ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि जिन विधालयों मे बर्तन खरीद लिए गए है उसके संबंध में उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र पेष करे। उन्होंने कहा कि विधालयों की निरीक्षण रिपोर्ट ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी संकलित करके शीघ्र ही जिला परिषद में जमा करावें। उन्होंने ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को प्रतिमाह की 8 तारीख को एमपीआर भेजने के निर्देष दिए।

---

श्री जवाहिर चिकित्सालय में निःषक्तजन चिन्हिकरण एवं प्रमाणीकरण षिविर का हुआ आयोजन

षिविर में 131 निःषक्तजनो को निःषक्तता प्रमाण पत्र जारी


जैसलमेर, 22 अगस्त/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा के निर्देषों की पालना में शनिवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में निःषक्तजन चिन्हिकरण एवं प्रमाणीकरण षिविर का आयोजन श्रीजवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर में आयोजित किया गया जो निःषक्तजनो के लिए काफी उपयोगी साबित हुआ। इस निःषक्तजन षिविर में मेडिकल बोर्ड के रूप में अस्थि रोग विषेषज्ञ डाॅ. सुरेंद्र चैधरी, ईएनटी विषेषज्ञ डाॅ. आसेरी, नैत्र विषेषज्ञ डाॅ. बी.एल. वर्मा, डाॅ. एस.के. व्यास ने निःषक्तजनो की जांच करके उन्हें नियमानुसार निःषक्तजन प्रमाण पत्र जारी किए।

सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि इस निःषक्तजन षिविर में 301 निःषक्तजनो का पंजीयन किया गया। इसमें से मेडिकल बोर्ड द्वारा 131 निःषक्तजनों को निःषक्तता प्रमाण पत्र जारी किए गए। इसमें से 18 मानसिक रोग से पीडित एवं 113 अस्थि रोग से पीडित निःषक्तजनो को प्रमाण पत्र जारी किए गए। षिविर में टैण्ट की व्यवस्था नगरपरिषद द्वारा करवाई गई वहीं चैखाराम धनदेव संस्था द्वारा निःषक्तजनो के भोजन व पानी की व्यवस्था निःषुल्क रूप से की गई।

---

पोकरण नगरपालिका आम चुनाव 2015

उपाध्यक्ष के पद पर कांग्रेस के षिवप्रताप माली निर्विरोध निर्वाचित


जैसलमेर 22 अगस्त/ नगरपालिका पोकरण आम चुनाव 2015 के लिए शनिवार, 22 अगस्त को नगरपालिका पोकरण सभा भवन में नगरपालिका उपाध्यक्ष पद के लिए सम्पन्न हुए निर्वाचन के दौरान दो नाम निर्देषन पत्र पेष हुए। लालसिंह ने भारतीय जनता पार्टी से और षिवप्रताप माली ने इण्डियन नेषनल कांग्रेस से नाम निर्देषन पत्र भरकर प्रस्तुत किया।

रिटर्निंग अधिकारी एसडीएस पोकरण नरेंद्रपालसिंह शेखावत ने बताया कि नाम निर्देषन पत्र वापस लेने के समय तक भाजपा के लालसिंह ने अपना नाम निर्देषन पत्र वापस ले लिया। उपाध्यक्ष पद के लिए मात्र एक प्रत्याषी षिवप्रताप माली का ही नाम निर्देषन पत्र रहने के कारण इंडियन नेषनल कांग्रेस के षिवप्रताप माली को उपाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध घोषित किया गया। इस अवसर पर शेखावत ने माली को उपाध्यक्ष पद पर चुने जाने के लिए शपथ दिलाई एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया एवं अपनी और से बधाई दी। इस दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार नारायणगिरी भी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा की अध्यक्षता में हुई जल क्रांति अभियान की बैठक,

दो गांवों का किया चयन


जैसलमेर, 22 अगस्त/ जल क्रांति अभियान की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्टैªट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिले की सम समिति का गांव पूनासर व सांकडा समिति का गांव डिडाणियां का जल क्रांति अभियान के लिए चयन किया गया। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल, अधीक्षण अभियंता जलदाय ओ.पी. व्यास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नायक, भू-जल वैज्ञानिक डाॅ. एन.डी. इणखियां, सहायक अभियंता जल संसाधान ओ.पी. माली उपस्थित थें।

जैसलमेर,जिला कलक्टर ने बीएडीपी के कार्यों को समय सीमा में पूरा कराने के निर्देष दिए

बीएडीपी में वर्ष 2012-13 व 2013-14 के स्वीकृत शत प्रतिषत कार्यों का उपयोगिता प्रमाण पत्र 25 अगस्त तक अनिवार्य रूप से पेष करें - जिला कलक्टर शर्मा


जैसलमेर,
जिला कलक्टर ने बीएडीपी के कार्यों को समय सीमा में पूरा कराने के निर्देष दिए


जैसलमेर, 22 अगस्त/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बी.ए.डी.पी. के कार्याें की विस्तार से समीक्षा करते हुए कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे बीएडीपी में वर्ष 2012-13, 2013-14 में स्वीकृत किए गए शत प्रतिषत कार्यों को पूर्ण करके उपयोगिता प्रमाण पत्र 25 अगस्त तक अनिवार्य रूप से पेष कर दें। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की देरी को बर्दाष्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने वर्ष 2014-15 में स्वीकृत हुए कार्याें के 50 प्रतिषत का उपयोगिता प्रमाण पत्र भी तत्काल ही पेष करने के निर्देष दिए। उन्होंने कार्यकारी एजेन्सी अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वीकृत कार्य समय सीमा में ही करावें एवं कार्य देरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बात का कार्यकारी एजेन्सी अधिकारी पूरा ध्यान रखें।

जिला कलक्टर शर्मा ने शनिवार को कलैक्टेªट सभागार में आयोजित बीएडीपी की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्ज्वल, उपवन संरक्षक डाॅ. ख्याति माथुर के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने विषेष रूप से पेयजल, विद्युत, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे उपयोगिता प्रमाण पत्र पेष करने में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरते। उन्होंने विधुत विभाग द्वारा 2013-14 एवं 2014-15 के कार्यों को प्रारंभ नहीं करने पर इसको गंभीरता से लिया एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देष दिए कि वे अधीक्षण अभियंता विधुत को इस संबंध में नोटिस जारी करें। इसके साथ ही सीमा सुरक्षा बल दक्षिण के अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं होने पर उन्हें भी नोटिस जारी करने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि बीएडीपी में पुराने कार्यों को पूरा नहीं करने एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र पेष नहीं करने को राज्य सरकार ने बहत ही गंभीरता से लिया है एवं इसके कारण बीएडीपी में बजट भी मिलना संभव नहीं है इसलिए कार्यकारी एजेंसी के अधिकारी इसको गंभीरता से लेते हुए दो-तीन दिवस में ही उपयोगिता प्रमाण पत्र पेष कर दें। उन्होंने पुराने कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देष दिए एवं साथ ही वर्ष 2014-15 में स्वीकृत कार्य जो अभी चालू नहीं किए गए है उन्हें भी प्रारंभ करने के कडे निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने बैैठक में एक-एक विभाग की बीएडीपी की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं समय पर कार्य पूरा नही कराने को गम्भीरता से लिया एवं निर्देष दिए कि वे कार्य को समय पर प्रारम्भ कर पूर्ण कराए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता उम्मेदसिंह राव को निर्देष दिए कि वे बीएडीपी में स्वीकृत राषि एवं व्यय की गई राषि का कार्यकारी एजेंसीवार पूरा मिलान करावें वहीं प्रस्तुत किए गए पूर्णता एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र की भी जांच कराव दें।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी उज्जवल ने बैठक में विभागवार बकाया उपयोगिता प्रमाण पत्र, पूर्णता प्रमाण पत्र की जानकारी दी एवं उसे शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देष दिये। उन्होंने कार्यकारी एजेंसी के अधिकारियों को निर्देष दिए कि जो कार्य प्रगति पर हैं एवं उन पर जितनी राषि खर्च की जा चुकी उतनी राषि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र किसी भी सूरत में तत्काल ही जिला परिषद में पेष करें ताकि आगामी किष्त जारी करने के लिए समय पर कार्यवाही की जा सकें।

बैठक में विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकडा टीकमाराम चैधरी, सम लादूराम विष्नोई, अधीक्षण अभियंता जलदाय ओ.पी. व्यास, विधुत सुखाडिया, अधिषाषी अभियंता जलदाय ए.के. पाण्डे, दिनेषचंद्र पुरोहित, कुमुद माथुर, पी.डब्ल्यू.डी हरीष माथुर, हरिसिंह, उपवन संरक्षक मुकुट बिहारी माथुर, अधीक्षण अभियंता उम्मेदसिंह राव के साथ ही आर्मी व सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी उपस्थित थे एवं उन्होंने बीएडीपी कार्यो की प्रगति के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

---

जैसलमेर,जिला कलक्टर शर्मा ने ग्राम पंचायत खेतोलाई में रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी



जिला कलक्टर शर्मा ने ग्राम पंचायत खेतोलाई में रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी

विधुत वाॅल्टेज में सुधार लाने एवं रास्तों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के दिए निर्देष

जैसलमेर, 22 अगस्त/ जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत खेतोलाई में राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के प्रांगण में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को उसके निराकरण करने के निर्देष दिए। उन्होंने ग्रामीणों से क्षेत्र की पेयजल, विधुत आपूर्ति के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं, षिक्षा, आंगनबाडी केन्द्र सेवाओं एवं अन्य सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। जिला कलक्टर ने कहा कि खेतोलाई ग्राम विष्व स्तर पर परमाणु शक्ति स्थल के रूप में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे स्वच्छता के क्षेत्र में भी खेतोलाई का नाम सबसे आगे दर्ज करावें एवं प्रत्येक परिवार के घर में शौचालय का निर्माण करवाना सुनिष्चित करके पूरे गांव को बाहर शौच से मुक्ति दिलाएं। उन्होंने सरपंच खेतोलाई को इसमें अनुकरणीय कार्य करने की बात कही।

विधुत वाॅल्टेज में होगा सुधार

रात्रि चैपाल के दौरान सरपंच नाथूराम विष्नोई ने जिला कलक्टर को खेतोलाई में बहुत कम वाॅल्टेज से आ रहीं बिजली का समाधान कराने, पेयजल आपूर्ति सुचाय कराने के साथ ही नए जोब कार्ड जारी करनेे के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किए। जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता विधुत को निर्देष दिए कि वे विधुत वाॅल्टेज की जांच करके विधुत वाॅल्टेज में शीघ्र ही सुधार लाकर नियमित रूप से विधुत सप्लाई सुनिष्चित करावें। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे चाचा एवं खेतोलाई में पेयजल आपूर्ति में सुधार लावें एवं आरओ प्लांट लगाने की व्यवस्था करें।

हटेंगे अतिक्रमण

रात्रि चैपाल के दौरान जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा के समक्ष मेघवाल बस्ती के ग्रामीणों ने मेघवालों के लिए शमषान भूमि का पट्टा जारी कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने तहसीलदार पोकरण को इसकी जांच करके पट्टा जारी कराने की कार्यवाहीं करने के निर्देष दिए। इसी प्रकार बगडूराम विष्नोई एवं अन्य ग्रामीणों ने गांव में आम रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के संबंध में दर्खास्त दी। इस संबंध में जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी व सरपंच को निर्देष दिए कि वे इसकी जांच करके यदि रास्तों पर अतिक्रमण है तो उसको तत्काल ही हटाने की कार्यवाहीं करें। रात्रि चैपाल के दौरान राजकुमार ने मीटर बदलने, अर्जुनराम विष्नोई ने घर के उपर जा रही विधुत लाईन को षिफ्ट कराने, मेघवाल बस्ती के लोगों ने सार्वजनिक सभा भवन के रास्ते से विधुत पोल को हटाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किए। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता विधुत को आवष्यक कार्यवाहीं करने के निर्देष दिए।

नालियों का निर्माण करावें

रात्रि चैपाल के दौरान खेतोलाई के ग्रामीणों ने सार्वजनिक होदी के पास नाले निकासी की व्यवस्था कराने के साथ ही गांवों में नालियों का निर्माण कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को नाली निकासी की व्यवस्था सही कराने एवं नालियों का निर्माण कराने के निर्देष दिए। रात्रि चैपाल में सरपंच एवं अन्य ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को बताया कि भादरिया गौषाला द्वारा आवारा सांड गांव में बहुतायत मात्रा में छोड दिए गए है जो कि फसलों का नुकसान कर रहे है। जिला कलक्टर ने इस संबंध में उपखंड अधिकारी पोकरण को निर्देष दिए कि वे सेवा समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके इस समस्या का समाधान करावें।

शौचालय का निर्माण करें

मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल ने कहा कि जिन घरों में अभी तक शौचालय नहीं बने है वे भी अपने घरो में शौचालय का निर्माण करवाके स्वच्छता अभियान के तहत दी जाने वाली 12 हजार रूपए की प्रोत्साहन राषि का लाभ प्राप्त करें। उपखंड अधिकारी नरेंद्रपालसिंह शेखावत ने बताया कि राजस्व से संबंधित जो भी प्रार्थना पत्र दिए गए है उसका समाधान करवाया जाएगा।

अधिकारियों ने दी विभागीय योजनाओं की जानकारी

रात्रि चैपाल के दौरान तहसीलदार नारायणगिरी, विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी, अधीक्षण अभियंता जलदाय ओ.पी. व्यास, अधिषाषी अभियंता जलदाय दिनेषचंद्र पुरोहित, पीडब्ल्यूडी सुरेष माथुर, विधुत जे.आर. गर्ग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नायक, सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया, सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ. बृजलाल मीना, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास श्रीमती स्नेहलता ने अपने विभाग की गतिविधियों के बारे में विस्तार से ग्रामीणों को जानकारी दी एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया। सरपंच नाथूराम विष्नोई ने जिला कलक्टर का हार्दिक आभार जताया एवं कहा कि उनकी रात्रि चैपाल के कारण यहां कई समस्याओं का समाधान होगा। रात्रि चैपाल में ग्रामीणों ने खुले मन से अपनी समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र पेष किए।

---