जैसलमेर,समाचार डायरी। आज की सरकारी खबरे
सभी विद्यालयों में आगामी बैठक तक गैस कनेक्षन लेने की कार्यवाहीं अनिवार्य रूप से करें - जिला कलक्टर
सभी विधालयों में पोषाहार की उपलब्धता सुनिष्चित करने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 22 अगस्त/ जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने मिड-डे-मील व्यवस्था से जुडे अधिकारियों को निर्देष दिए कि सभी विद्यालयों में गुणवतापूर्वक पोषाहार की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिष्चित करें। उन्होंने ब्लाॅक शिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे एक माह के स्टाॅक रहते समय पर मांग पत्र रसद विभाग को प्रस्तुत कर दें ताकि पोषाहार परिवहन करने वाली संस्थाओं से समय पर प्रत्येक विधालय में पोषाहार उपलब्ध कराया जा सकें। उन्होंने ब्लाॅक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आगामी बैठक से पूर्व सभी विधालयों में पोषाहार पकाने के लिए अनिवार्य रूप से गैस कनेक्षन लेने की कार्यवाहीं गंभीरता के साथ संस्थाप्रधानों को पाबंद करके करवाना सुनिष्चित कर दें। उन्होंने कडे निर्देष दिए कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाहीं की तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाहीं अमल में लाई जाएगी।
जिला कलक्टर शर्मा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राष्ट्रीय पोषाहार सहायता कार्यक्रम समिति की बैठक (मिड-डे-मील) में यह निर्देष दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जलव के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।
जिला कलक्टर ने विकास अधिकारियों व ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे गांव-गांव में स्वच्छता के प्रति जन जागृति एवं शौचालय निर्माण के लिए चेतना रैलियों का आयोजन करावें। उन्होंने विधालयों में भी स्वच्छता पर विषेष ध्यान देने के निर्देष दिए। उन्होंने यह भी निर्देष दिए कि सभी विधालयों में अधिक से अधिक पौधारोपण करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंने ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अधिक से अधिक विधालयों का निरीक्षण कर मिड-डे-मील व्यवस्था एवं शैक्षणिक व्यवस्था की जांच करावें। उन्होंने पोषाहार की गुणवता पर भी विषेष ध्यान रखने के लिए संस्था प्रधानों को निर्देषित कराने के निर्देष दिए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी उज्जवल ने ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे संस्थाप्रधानों को पाबंद करें कि विधालय में मिड डे मिल के निरीक्षण के लिए अलग से रजिस्टर का संधारण करावें ताकि निरीक्षण करने वाला अधिकारी उसमें विस्तार से अपनी टिप्पणी दर्ज करें। उन्होने ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे स्कूलों में जो बारदाना पड़ा है उसकी नीलामी की कार्यवाही करे। उन्होंने ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को भ्रमण के दौरान स्वच्छता का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करने के निर्देष दिए।
उन्होंने बैठक में तीनों ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि जिन विधालयों मे बर्तन खरीद लिए गए है उसके संबंध में उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र पेष करे। उन्होंने कहा कि विधालयों की निरीक्षण रिपोर्ट ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी संकलित करके शीघ्र ही जिला परिषद में जमा करावें। उन्होंने ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को प्रतिमाह की 8 तारीख को एमपीआर भेजने के निर्देष दिए।
---
श्री जवाहिर चिकित्सालय में निःषक्तजन चिन्हिकरण एवं प्रमाणीकरण षिविर का हुआ आयोजन
षिविर में 131 निःषक्तजनो को निःषक्तता प्रमाण पत्र जारी
जैसलमेर, 22 अगस्त/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा के निर्देषों की पालना में शनिवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में निःषक्तजन चिन्हिकरण एवं प्रमाणीकरण षिविर का आयोजन श्रीजवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर में आयोजित किया गया जो निःषक्तजनो के लिए काफी उपयोगी साबित हुआ। इस निःषक्तजन षिविर में मेडिकल बोर्ड के रूप में अस्थि रोग विषेषज्ञ डाॅ. सुरेंद्र चैधरी, ईएनटी विषेषज्ञ डाॅ. आसेरी, नैत्र विषेषज्ञ डाॅ. बी.एल. वर्मा, डाॅ. एस.के. व्यास ने निःषक्तजनो की जांच करके उन्हें नियमानुसार निःषक्तजन प्रमाण पत्र जारी किए।
सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि इस निःषक्तजन षिविर में 301 निःषक्तजनो का पंजीयन किया गया। इसमें से मेडिकल बोर्ड द्वारा 131 निःषक्तजनों को निःषक्तता प्रमाण पत्र जारी किए गए। इसमें से 18 मानसिक रोग से पीडित एवं 113 अस्थि रोग से पीडित निःषक्तजनो को प्रमाण पत्र जारी किए गए। षिविर में टैण्ट की व्यवस्था नगरपरिषद द्वारा करवाई गई वहीं चैखाराम धनदेव संस्था द्वारा निःषक्तजनो के भोजन व पानी की व्यवस्था निःषुल्क रूप से की गई।
---
पोकरण नगरपालिका आम चुनाव 2015
उपाध्यक्ष के पद पर कांग्रेस के षिवप्रताप माली निर्विरोध निर्वाचित
जैसलमेर 22 अगस्त/ नगरपालिका पोकरण आम चुनाव 2015 के लिए शनिवार, 22 अगस्त को नगरपालिका पोकरण सभा भवन में नगरपालिका उपाध्यक्ष पद के लिए सम्पन्न हुए निर्वाचन के दौरान दो नाम निर्देषन पत्र पेष हुए। लालसिंह ने भारतीय जनता पार्टी से और षिवप्रताप माली ने इण्डियन नेषनल कांग्रेस से नाम निर्देषन पत्र भरकर प्रस्तुत किया।
रिटर्निंग अधिकारी एसडीएस पोकरण नरेंद्रपालसिंह शेखावत ने बताया कि नाम निर्देषन पत्र वापस लेने के समय तक भाजपा के लालसिंह ने अपना नाम निर्देषन पत्र वापस ले लिया। उपाध्यक्ष पद के लिए मात्र एक प्रत्याषी षिवप्रताप माली का ही नाम निर्देषन पत्र रहने के कारण इंडियन नेषनल कांग्रेस के षिवप्रताप माली को उपाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध घोषित किया गया। इस अवसर पर शेखावत ने माली को उपाध्यक्ष पद पर चुने जाने के लिए शपथ दिलाई एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया एवं अपनी और से बधाई दी। इस दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार नारायणगिरी भी उपस्थित थे।
जिला कलक्टर शर्मा की अध्यक्षता में हुई जल क्रांति अभियान की बैठक,
दो गांवों का किया चयन
जैसलमेर, 22 अगस्त/ जल क्रांति अभियान की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्टैªट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिले की सम समिति का गांव पूनासर व सांकडा समिति का गांव डिडाणियां का जल क्रांति अभियान के लिए चयन किया गया। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल, अधीक्षण अभियंता जलदाय ओ.पी. व्यास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नायक, भू-जल वैज्ञानिक डाॅ. एन.डी. इणखियां, सहायक अभियंता जल संसाधान ओ.पी. माली उपस्थित थें।
सभी विद्यालयों में आगामी बैठक तक गैस कनेक्षन लेने की कार्यवाहीं अनिवार्य रूप से करें - जिला कलक्टर
सभी विधालयों में पोषाहार की उपलब्धता सुनिष्चित करने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 22 अगस्त/ जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने मिड-डे-मील व्यवस्था से जुडे अधिकारियों को निर्देष दिए कि सभी विद्यालयों में गुणवतापूर्वक पोषाहार की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिष्चित करें। उन्होंने ब्लाॅक शिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे एक माह के स्टाॅक रहते समय पर मांग पत्र रसद विभाग को प्रस्तुत कर दें ताकि पोषाहार परिवहन करने वाली संस्थाओं से समय पर प्रत्येक विधालय में पोषाहार उपलब्ध कराया जा सकें। उन्होंने ब्लाॅक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आगामी बैठक से पूर्व सभी विधालयों में पोषाहार पकाने के लिए अनिवार्य रूप से गैस कनेक्षन लेने की कार्यवाहीं गंभीरता के साथ संस्थाप्रधानों को पाबंद करके करवाना सुनिष्चित कर दें। उन्होंने कडे निर्देष दिए कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाहीं की तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाहीं अमल में लाई जाएगी।
जिला कलक्टर शर्मा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राष्ट्रीय पोषाहार सहायता कार्यक्रम समिति की बैठक (मिड-डे-मील) में यह निर्देष दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जलव के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।
जिला कलक्टर ने विकास अधिकारियों व ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे गांव-गांव में स्वच्छता के प्रति जन जागृति एवं शौचालय निर्माण के लिए चेतना रैलियों का आयोजन करावें। उन्होंने विधालयों में भी स्वच्छता पर विषेष ध्यान देने के निर्देष दिए। उन्होंने यह भी निर्देष दिए कि सभी विधालयों में अधिक से अधिक पौधारोपण करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंने ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अधिक से अधिक विधालयों का निरीक्षण कर मिड-डे-मील व्यवस्था एवं शैक्षणिक व्यवस्था की जांच करावें। उन्होंने पोषाहार की गुणवता पर भी विषेष ध्यान रखने के लिए संस्था प्रधानों को निर्देषित कराने के निर्देष दिए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी उज्जवल ने ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे संस्थाप्रधानों को पाबंद करें कि विधालय में मिड डे मिल के निरीक्षण के लिए अलग से रजिस्टर का संधारण करावें ताकि निरीक्षण करने वाला अधिकारी उसमें विस्तार से अपनी टिप्पणी दर्ज करें। उन्होने ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे स्कूलों में जो बारदाना पड़ा है उसकी नीलामी की कार्यवाही करे। उन्होंने ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को भ्रमण के दौरान स्वच्छता का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करने के निर्देष दिए।
उन्होंने बैठक में तीनों ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि जिन विधालयों मे बर्तन खरीद लिए गए है उसके संबंध में उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र पेष करे। उन्होंने कहा कि विधालयों की निरीक्षण रिपोर्ट ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी संकलित करके शीघ्र ही जिला परिषद में जमा करावें। उन्होंने ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को प्रतिमाह की 8 तारीख को एमपीआर भेजने के निर्देष दिए।
---
श्री जवाहिर चिकित्सालय में निःषक्तजन चिन्हिकरण एवं प्रमाणीकरण षिविर का हुआ आयोजन
षिविर में 131 निःषक्तजनो को निःषक्तता प्रमाण पत्र जारी
जैसलमेर, 22 अगस्त/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा के निर्देषों की पालना में शनिवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में निःषक्तजन चिन्हिकरण एवं प्रमाणीकरण षिविर का आयोजन श्रीजवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर में आयोजित किया गया जो निःषक्तजनो के लिए काफी उपयोगी साबित हुआ। इस निःषक्तजन षिविर में मेडिकल बोर्ड के रूप में अस्थि रोग विषेषज्ञ डाॅ. सुरेंद्र चैधरी, ईएनटी विषेषज्ञ डाॅ. आसेरी, नैत्र विषेषज्ञ डाॅ. बी.एल. वर्मा, डाॅ. एस.के. व्यास ने निःषक्तजनो की जांच करके उन्हें नियमानुसार निःषक्तजन प्रमाण पत्र जारी किए।
सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि इस निःषक्तजन षिविर में 301 निःषक्तजनो का पंजीयन किया गया। इसमें से मेडिकल बोर्ड द्वारा 131 निःषक्तजनों को निःषक्तता प्रमाण पत्र जारी किए गए। इसमें से 18 मानसिक रोग से पीडित एवं 113 अस्थि रोग से पीडित निःषक्तजनो को प्रमाण पत्र जारी किए गए। षिविर में टैण्ट की व्यवस्था नगरपरिषद द्वारा करवाई गई वहीं चैखाराम धनदेव संस्था द्वारा निःषक्तजनो के भोजन व पानी की व्यवस्था निःषुल्क रूप से की गई।
---
पोकरण नगरपालिका आम चुनाव 2015
उपाध्यक्ष के पद पर कांग्रेस के षिवप्रताप माली निर्विरोध निर्वाचित
जैसलमेर 22 अगस्त/ नगरपालिका पोकरण आम चुनाव 2015 के लिए शनिवार, 22 अगस्त को नगरपालिका पोकरण सभा भवन में नगरपालिका उपाध्यक्ष पद के लिए सम्पन्न हुए निर्वाचन के दौरान दो नाम निर्देषन पत्र पेष हुए। लालसिंह ने भारतीय जनता पार्टी से और षिवप्रताप माली ने इण्डियन नेषनल कांग्रेस से नाम निर्देषन पत्र भरकर प्रस्तुत किया।
रिटर्निंग अधिकारी एसडीएस पोकरण नरेंद्रपालसिंह शेखावत ने बताया कि नाम निर्देषन पत्र वापस लेने के समय तक भाजपा के लालसिंह ने अपना नाम निर्देषन पत्र वापस ले लिया। उपाध्यक्ष पद के लिए मात्र एक प्रत्याषी षिवप्रताप माली का ही नाम निर्देषन पत्र रहने के कारण इंडियन नेषनल कांग्रेस के षिवप्रताप माली को उपाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध घोषित किया गया। इस अवसर पर शेखावत ने माली को उपाध्यक्ष पद पर चुने जाने के लिए शपथ दिलाई एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया एवं अपनी और से बधाई दी। इस दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार नारायणगिरी भी उपस्थित थे।
जिला कलक्टर शर्मा की अध्यक्षता में हुई जल क्रांति अभियान की बैठक,
दो गांवों का किया चयन
जैसलमेर, 22 अगस्त/ जल क्रांति अभियान की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्टैªट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिले की सम समिति का गांव पूनासर व सांकडा समिति का गांव डिडाणियां का जल क्रांति अभियान के लिए चयन किया गया। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल, अधीक्षण अभियंता जलदाय ओ.पी. व्यास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नायक, भू-जल वैज्ञानिक डाॅ. एन.डी. इणखियां, सहायक अभियंता जल संसाधान ओ.पी. माली उपस्थित थें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें