शनिवार, 22 अगस्त 2015

जैसलमेर,जिला कलक्टर शर्मा ने ग्राम पंचायत खेतोलाई में रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी



जिला कलक्टर शर्मा ने ग्राम पंचायत खेतोलाई में रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी

विधुत वाॅल्टेज में सुधार लाने एवं रास्तों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के दिए निर्देष

जैसलमेर, 22 अगस्त/ जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत खेतोलाई में राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के प्रांगण में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को उसके निराकरण करने के निर्देष दिए। उन्होंने ग्रामीणों से क्षेत्र की पेयजल, विधुत आपूर्ति के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं, षिक्षा, आंगनबाडी केन्द्र सेवाओं एवं अन्य सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। जिला कलक्टर ने कहा कि खेतोलाई ग्राम विष्व स्तर पर परमाणु शक्ति स्थल के रूप में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे स्वच्छता के क्षेत्र में भी खेतोलाई का नाम सबसे आगे दर्ज करावें एवं प्रत्येक परिवार के घर में शौचालय का निर्माण करवाना सुनिष्चित करके पूरे गांव को बाहर शौच से मुक्ति दिलाएं। उन्होंने सरपंच खेतोलाई को इसमें अनुकरणीय कार्य करने की बात कही।

विधुत वाॅल्टेज में होगा सुधार

रात्रि चैपाल के दौरान सरपंच नाथूराम विष्नोई ने जिला कलक्टर को खेतोलाई में बहुत कम वाॅल्टेज से आ रहीं बिजली का समाधान कराने, पेयजल आपूर्ति सुचाय कराने के साथ ही नए जोब कार्ड जारी करनेे के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किए। जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता विधुत को निर्देष दिए कि वे विधुत वाॅल्टेज की जांच करके विधुत वाॅल्टेज में शीघ्र ही सुधार लाकर नियमित रूप से विधुत सप्लाई सुनिष्चित करावें। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे चाचा एवं खेतोलाई में पेयजल आपूर्ति में सुधार लावें एवं आरओ प्लांट लगाने की व्यवस्था करें।

हटेंगे अतिक्रमण

रात्रि चैपाल के दौरान जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा के समक्ष मेघवाल बस्ती के ग्रामीणों ने मेघवालों के लिए शमषान भूमि का पट्टा जारी कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने तहसीलदार पोकरण को इसकी जांच करके पट्टा जारी कराने की कार्यवाहीं करने के निर्देष दिए। इसी प्रकार बगडूराम विष्नोई एवं अन्य ग्रामीणों ने गांव में आम रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के संबंध में दर्खास्त दी। इस संबंध में जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी व सरपंच को निर्देष दिए कि वे इसकी जांच करके यदि रास्तों पर अतिक्रमण है तो उसको तत्काल ही हटाने की कार्यवाहीं करें। रात्रि चैपाल के दौरान राजकुमार ने मीटर बदलने, अर्जुनराम विष्नोई ने घर के उपर जा रही विधुत लाईन को षिफ्ट कराने, मेघवाल बस्ती के लोगों ने सार्वजनिक सभा भवन के रास्ते से विधुत पोल को हटाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किए। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता विधुत को आवष्यक कार्यवाहीं करने के निर्देष दिए।

नालियों का निर्माण करावें

रात्रि चैपाल के दौरान खेतोलाई के ग्रामीणों ने सार्वजनिक होदी के पास नाले निकासी की व्यवस्था कराने के साथ ही गांवों में नालियों का निर्माण कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को नाली निकासी की व्यवस्था सही कराने एवं नालियों का निर्माण कराने के निर्देष दिए। रात्रि चैपाल में सरपंच एवं अन्य ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को बताया कि भादरिया गौषाला द्वारा आवारा सांड गांव में बहुतायत मात्रा में छोड दिए गए है जो कि फसलों का नुकसान कर रहे है। जिला कलक्टर ने इस संबंध में उपखंड अधिकारी पोकरण को निर्देष दिए कि वे सेवा समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके इस समस्या का समाधान करावें।

शौचालय का निर्माण करें

मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल ने कहा कि जिन घरों में अभी तक शौचालय नहीं बने है वे भी अपने घरो में शौचालय का निर्माण करवाके स्वच्छता अभियान के तहत दी जाने वाली 12 हजार रूपए की प्रोत्साहन राषि का लाभ प्राप्त करें। उपखंड अधिकारी नरेंद्रपालसिंह शेखावत ने बताया कि राजस्व से संबंधित जो भी प्रार्थना पत्र दिए गए है उसका समाधान करवाया जाएगा।

अधिकारियों ने दी विभागीय योजनाओं की जानकारी

रात्रि चैपाल के दौरान तहसीलदार नारायणगिरी, विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी, अधीक्षण अभियंता जलदाय ओ.पी. व्यास, अधिषाषी अभियंता जलदाय दिनेषचंद्र पुरोहित, पीडब्ल्यूडी सुरेष माथुर, विधुत जे.आर. गर्ग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नायक, सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया, सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ. बृजलाल मीना, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास श्रीमती स्नेहलता ने अपने विभाग की गतिविधियों के बारे में विस्तार से ग्रामीणों को जानकारी दी एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया। सरपंच नाथूराम विष्नोई ने जिला कलक्टर का हार्दिक आभार जताया एवं कहा कि उनकी रात्रि चैपाल के कारण यहां कई समस्याओं का समाधान होगा। रात्रि चैपाल में ग्रामीणों ने खुले मन से अपनी समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र पेष किए।

---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें