रविवार, 23 अगस्त 2015

शातिर नकबजन गिरफ्तार, आधा दर्जन वारदातें कबूली

शातिर नकबजन गिरफ्तार, आधा दर्जन वारदातें कबूली


जयपुर शहर में नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए राजधानी की पुलिस हरसंभव प्रयाश कर रही है । इसी के चलते कमिश्नरेट के श्यामनगर थाना पुलिस ने शातिर नकबजन रूपचंद को गिरफ्तार करने में सफलता मिल सकी है ।

पुलिस के अनुसार शनिवार को शातिर नकबजन रूपचन्द उर्फ बकरी फरीदाबाद रोड, साॅसी बस्ती, भगवानगंज, थाना रामगंज अजमेर का रहने वाला है जो कि फिलहाल जयपुर में बतौर किरायेदार मांग्यावास में रहता है ।

गिरफ्तारशुदा नकबजन ने दौराने पूछताछ बताया कि जेल से छुटने के बाद से ही चोरियां व नकबजनी करनी शुरू कर दी, जिसने आधा दर्जन घरों मे चोरी व नकबजनी करना स्वीकार किया है। श्याम नगर पुलिस ने आरोपी से नकबजनी मे एक जोडी झुमके, एक सोने का टीका, एक नथ, एक अंगुठी, एक जोडी टाॅपस, तीन जोडी पायल, 25 चाॅदी के सिक्के व 10-12 हजार रूपये नकद चोरी हुआ था जिसे आरोपी रूपचंद से बरामद किया है ।

पुलिस कई अन्य चोरी की वारदातो में सामान की बरामदगी की कार्यवाही की जा रही है। दौराने पुछताछ आरोपी ने अब तक आधे दर्जन वारदात स्वीकार की है जिसमे थाना श्यामनगर के अलावा, पत्रकार कालोनी मानसरोवर व शिप्रापथ इलाके में चोरियां व नकबजनी करना स्वीकार किया है। और भी वारदात का खुलासा होने की सम्भावना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें