गुरुवार, 20 अगस्त 2015

जैसलमेर एस.बी.के.राजकीय महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत वृक्षारोपण



जैसलमेर एस.बी.के.राजकीय महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत वृक्षारोपण


जैसलमेर प्राचार्य डाॅ जे.के.पुरोहित ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम एक दिवसीय षिविर की अगली कडी में दीनदयाल उपाध्याय वाटिका विकसित करने के लिए महाविद्यालय परिसर के मुख्यद्वार के दाहिनी तरफ चारदीवारी के पास के क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण किया गया। जिसमें राजस्थान का राज्य वृक्ष खेजड़ी, नीम, गून्दा, बरगद, गुन्दी, पीली कनेर के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर उगने वाले पौधे लगाये गये ।

इस दौरान श्री के.आर.गर्ग ने वृक्षारोपण के महत्व के बार में बताया तथा इस तथ्य से अवगत कराया कि भारत वर्ष में क्षेत्रफल के अनुपात में वन क्षेत्र अत्यन्त कम है।

इस वृक्षारोपण कार्य में स्वयंसेवक हरसुख, किषनदान, छगनसिंह, षेम्भूसिंह, नरेन्द्र चारण ,रणजीत कुमार,नरपत दान,जसराज मंगल,खेताराम,श्रवण कुमार,मोहित एवं नरेष चारण ने भाग लिया ।

इस कार्यक्रम में श्री अषोक दलाल, डाॅ अषोक तंवर,डाॅ शषि गुप्ता, डाॅ एस.एस.मीना,श्री नेमीचंद गर्ग,श्री संजीव कुमार वर्मा,डाॅ रमेष चंद्र मीना ,श्री किषनाराम गुर्जर, श्री एन.डी.प्रजापत ,श्री पूराराम, श्री राजेन्द्र प्रसाद , श्री विकास केवलिया , श्री बाबुलाल,श्री सुखसिंह , श्री नरसिंह,श्री टेलाराम, श्री मनोहरंिसह ने सहयोग किया।

राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई ’अ’ के प्रभारी श्री मेहराब खाॅ व राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई ’ब’ के प्रभारी श्री पी.के.चंदेल सभी का आभार प्रकट किया।

जैसलमेर,विभागीय मुकदमों की सूचना तत्काल ‘लाईट्स’ पोर्टल पर कराएं अपलोड: शर्मा


जैसलमेर,विभागीय मुकदमों की सूचना तत्काल ‘लाईट्स’ पोर्टल पर कराएं अपलोड: शर्मा
जैसलमेर, 20 अगस्त। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए हैं कि वे अपने-अपने विभाग के मुकदमों की सूचना तत्काल न्याय विभाग के पोर्टल ‘लाईटस’ पर अपलोड कराएं। गुरुवार को इन प्रकरणों के अपलोडेषन की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक मंें जिला कलक्टर ने यह निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि अपलोड करने के साथ-साथ इन प्रकरणों की प्रभावी माॅनीटरिंग भी करें। इस कार्य में पूर्ण गंभीरता रखें और किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें।

कलक्टर ने बताया कि 26 अगस्त को सवेरे 11 बजे सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में इस संबंध में प्रषिक्षण आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक विभागीय अधिकारी यह सुनिष्चित करें कि अपने कार्यालय में कम्प्यूटर संबंधी कार्य देखने वाले कर्मचारी को इस प्रषिक्षण में आवष्यक तौर पर उपस्थित रहने के लिए निर्देषित करें। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारी अपने-अपने यूजर आईडी व पासवर्ड प्राप्त कर तत्काल इस संबंध में कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर 12 प्रकार के फोरमेट उपलब्ध हैं, जिनमें अलग-अलग जानकारी भरी जानी है। इसके अलावा मुकदमों की श्रेणी भी निर्धारित की गई है। जो प्रकरण जिस श्रेणी में आता है उसे उसी श्रेणी में अंकित करें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की समस्त कार्यवाही के पीछे मंषा यह है कि सरकारी विभागों की ओर से इन प्रकरणों की प्रभावी माॅनीटरिंग हो और मामलों का समुचित निस्तारण हो, इसलिए सभी अधिकारी इसे गंभीरता से लेते हुए आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसको गंभीरता से ले रही है इसलिए सभी जिलाधिकारी लाईट्स वेबसाइट में विभागीय स्तर के न्यायिक प्रकरणों के संबंध में सूचना अपलोड करने में किसी प्रकार की लापरवाहीं नहीं बरतें।

डीएसओ आंेकार सिंह कविया ने विभागवार प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अब तक की प्रगति के बारे मंें बताया। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की जयश्री ने अपलोडेषन प्रक्रिया की जानकारी दी। बैठक में उद्योग महाप्रबंधक चंद्रमोहन गुप्ता, जिला प्रारंभिक षिक्षा अधिकारी प्रताप सिंह कस्वां, सीडीपीओ शोभा चारण, सीएमएचओ डाॅ एन आर नायक, पीएमओ डाॅ बीएल वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

बाड़मेर, 20 अगस्त।खसरा नंबर 1468 की नप की जमीन के पट्टे देने का मामला



बाड़मेर, 20 अगस्त।खसरा नंबर 1468 की नप की जमीन के पट्टे देने का मामला

आयुक्त सहित कईं जनों के विरूद्व एफआईआर के आदेष

बाड़मेर, 20 अगस्त। यहां की अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शैल कुमारी ने परिवादी रतनसिंह की ओर से दायर इस्तगासे पर गुरूवार को नगरपरिषद आयुक्त जोधाराम विष्नोई सहित कईं जनों के विरूद्व नगरपरिषद के स्वामित्व की खसरा नंबर 1468 की 49 बीघा भूमि के भूखण्ड बना कर उसके पट्टे विधि विरूद्व तरीके से जारी करने के मामले मे एफआईआर दर्ज करने के आदेष दिये हैं। बाड़मेर के लीलरिया धोरा इलाके के हिंगलाज नगर मे खसरा नंबर 1468 की जमीन जिसे राज्य सरकार ने नगरपरिषद बाड़मेर को आंवटित की थी। इसी जमीन को तेजाराम खत्री वगैरा खातेदार की फर्जी तरीके से मान कर नगरपरिषद के आयुक्त जोधाराम विष्नोई ने 14 अक्टूबर 14 को चेतना पत्नि अषोक खत्री एवं देवाराम वल्द तेजाराम खत्री वगैरा के नाम करीब 44 पट्टे जारी कर दिये।

परिवादी रतनसिंह के अधिवक्ता सज्जनसिंह भाटी ने बताया कि जाली दस्तावेज बना कर नगरपरिषद की भूमि के पट्टे हथियाने के मामले मे भादस की धारा 181,193,197,409,420,467,468,471 एवं 120 के तहत मामला दर्ज करने के आदेष एसीजेएम बाड़मेर ने गुरूवार को दिये। मामला सिटी कोतवाली थाने मे दर्ज किया जायेगा।

वृत स्तरीय प्रतियोगिताएं ही अंर्तराष्ट्रीय खिलाडि़यों की नींवः मानवेन्द्र





बाड़मेर। 59वीं वृत स्तरीय खेलकुद प्रतियोगता का आयोजन

वृत स्तरीय प्रतियोगिताएं ही अंर्तराष्ट्रीय खिलाडि़यों की नींवः मानवेन्द्र


बाड़मेर। जुनेजों की बस्ती ग्राम पंचायत में आर्दश बस्ती में 59वीं वृत स्तरीय खेलकुद प्रतियोगता के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए शिव विधायक मानवेन्द्रसिह ने कहा कि वृत स्तरीय प्रतियोगिताएं ही अंर्तराष्ट्रीय खिलाडि़यों के लिए नींव का काम करती है। उन्होनें कहा कि वृत पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में सीखी गयी छोटी-छोटी बातें भविष्य में बहुत काम आती है। उन्होनें कहा कि बिना मजबूत नींव के बुलदीं हासिल करना मुश्किल है। ऐसे में खिलाडि़यों को वृत स्तरीय प्रतियोगिताओं को नींव मानकर पूरी मेहनत, लगन और लक्ष्य के साथ खेलना चाहिए।

इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी चन्द्रभानसिंह भाटी ने भी प्रतियोगिता के साथ ही खेल भावना को भी पूरा महत्व देने की बता कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास अधिकारी किशनलाल विश्नोई ने की।

क्रमोन्नत विद्यालय का लोकापर्ण

गुरूवार को शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने विधानसभा क्षेत्र के निम्बला गांव में क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालय का लोकापर्ण करने के साथ ही नवनिर्मित विद्यालय भवन का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर विकास अधिकारी किशनलाल विश्नोई भी मौजुद रहे।

बाड़मेर। दो साल बाद शिव में मेडीकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक, विधायक अंसतुष्ट



दो साल बाद शिव में मेडीकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक, विधायक अंसतुष्ट



बाड़मेर। दो साल के लम्बे अंतराल के बाद शिव उपखण्ड मुख्यालय पर विधायक मानवेन्द्रसिंह की अध्यक्षता में खण्ड मेडीकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में विधायक के अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनिल कुमार, उपखण्ड अधिकारी चन्द्रभानसिंह, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सहायक अभियंता सहित कई अन्य अधिकारी मौजुद रहे।




गुरूवार को शिव खण्ड मेडीकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक करीब दो साल बाद आयोजित हुई। इससे पहले यह बैठक जुलाई 2013 में आयोजित की गयी थी। इस पर असंतोष जताते हुए शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने अधिकारियों को इस दिशा में गंभीरता बरतते हुए निर्धारित तीन माह की अवधि में बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए निर्धारित समय पर बैठक का आयोजन होते रहना चाहिए।




बैठक के दौरान क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करने के साथ ही उनकी और अधिक बेहतर बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान मोर्चरी का प्रस्ताव पारित किया गया। विधायक ने सीएमएचओ को इस संबध में आवश्यक प्रस्ताव बनाकर स्वीकृती के लिए निदेशालय को भिजवाए जाने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान विधायक ने क्षे़त्र में आवश्यकता अनुसार 108 एम्बुलेंस की सेवाओं की उपलब्ध तत्काल प्रभाव से सुनिश्चिित्त करने के निर्देश दिए। इसके अलावा स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाई और जांच सुविधा की उपलब्धता, भवनों की मरम्मत, बिजली-पानी की सुविधा और साफ-सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखने का निर्देश दिया गया।




बैठक के दौरान विधायक ने खराब पड़े उपकरणों को प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत करवाकर अथवा उनके स्थान पर नए उपकरणों की व्यवस्था सुनिििश्चित्त करने के निर्देश दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की चार दीवार बनाने का निणर्य भी पारित किया गया।

शिक्षा को लेकर किये गए दावों की पोल खुलती नजर आ रही हैं बायतु में

शिक्षा को लेकर किये गए दावों की पोल खुलती नजर आ रही हैं  बायतु में 


जगदीश सेन पनावड़ा 
बायतु । एक तरफ तो राज्य सरकार सबको पढ़ाओ सबको आगे बढ़ाओ के नारे देकर शिक्षा को बढ़ावा देने की बात करती हैं तो दूसरी तरफ शिक्षा को लेकर किये गए दावों की पोल खुलती नजर आ रही हैं । जिले के अधिकांश विद्यालयों में शिक्षकों की कमी से पढ़ाई का स्तर गिरता हुआ लगता हैं । सरकार ने क्षेत्र में विद्यालयों को क्रमोंत कर दिए पर विद्यालय शिक्षकों की कमी से झुंझते नजर आ रहे हैं । ऐसा ही एक मामला बायतु उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नोसर का हैं जिसमें अध्यापको की कमी के कारण विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में हैं । इस विद्यालय में शिक्षकों के कई पद खाली होने से बच्चों की पढ़ाई खराब हो रही हैं । विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक दम्माराम चौधरी ने बताया की विद्यालय में शिक्षकों के 22 पद स्वीकृत हैं लेकिन इनमें से 9 शिक्षक ही अपने पद पर नियुक्त हैं तथा 13 पद खाली पड़े हैं जिसके चलते दूर-दराज से अध्यन के लिए आने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई चौपट हो रही हैं। ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने बताया की शिक्षकों की कमी के बारे में शिक्षा विभाग को कई बार अवगत करवाने के बाद भी कोई फायदा होता नजर नही आ रहा हैं। इस विद्यालय में वर्तमान में 401 विद्यार्थी अध्यनरत हैं । जिन पर मात्र 9 शिक्षक हैं ।




यह पद खाली हैं

कक्षा1 से 5 तक 4 अध्यापक

कक्षा6 से 8 तक 2 अध्यापक

कक्षा 9से 12 तक 3 लेक्सरार

2 लिपिक

प्रयोगशाला सहायक 1

चपरासी 1

कुल 13 पद खाली है ।







बच्चों को लगाए टी.टी के टीके

रा.उ.मा.वि. नोसर में आज टीकाकरण किया गया । प्रधानाचार्य रामलाल चौधरी ने बताया कि विद्यालय में स्वास्थय परिक्षण के तहत 94 बच्चों एवं 6 अध्यापकों को टीके लगाए गए ।

बाड़मेर में 20 मिनट में जीते कांग्रेस के तरुण

बाड़मेर में 20 मिनट में जीते कांग्रेस के तरुण

बाड़मेर. नगर परिषद बाड़मेर के वार्ड 28 में हुए उपचुनाव का पटाक्षेप गुरुवार को 20 मिनट में ही हो गया। पिछले पंद्रह दिन से चल रही खींचतान और चुनावी जोर-आजमाइश का परिणाम महज बीस मिनट में आया और कांग्रेस के तरुण कुमार सिंधी ने विजय हासिल की।

वार्ड 28 में पार्षद पद के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस के तरुण कुमार ने बाजी मारी। 17 अगस्त को मतदान के बाद गुरुवार सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई। उपखंड कार्यालय में मौजूद भाजपा-कांग्रेस के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों की सांसे अटकी रही, लेकिन बीस मिनट में ही परिणाम घोषित कर दिया गया।

कांग्रेस के तरुण कुमार सिंधी ने भाजपा के गोपालदास सिंधी को करारी शिकस्त दी। तरुण कुमार 634 तथा गोपालदास को 598 वोट मिले। तरुण कुमार ने 36 वोटों से जीत हासिल की। वहीं 14 वोट नोटा को मिले।

दोनों दलों की प्रतिष्ठा थी दांव पर

नौ माह बाद नेहरु नगर स्थित वार्ड 28 में पार्षद पद के लिए हुए उप चुनाव में दोनों ही प्रमुख दलों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी। पिछले दस दिनों से राजनीतिक सरगर्मियों के बीच यह सीट दोनों ही प्रमुख दलों के लिए साख का सवाल बन गई थी। दरअसल, नगर परिषद में बोर्ड कांग्रेस का है और शहर में विकास के नाम पर कांग्रेस वोट मांग रही थी। वहीं प्रदेश एवं देश में भाजपा की सरकार होने के नाते भाजपाइयों के लिए यह सीट मूंछ की लड़ाई से कम नहीं थी। इसी कारण इस सीट की उपयोगिता बढ़ गई थी।

बुधवार, 19 अगस्त 2015

अलवर.अलवर जेल से बांग्लादेशी नागरिक फरार, कुछ घंटे बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा

अलवर.अलवर जेल से बांग्लादेशी नागरिक फरार, कुछ घंटे बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा
Bangladeshi national escaped from Alwar prison
जिला कारागार के डिटेंशन सेंटर से बुधवार शाम को एक बांग्लादेशी नागरिक फरार हो गया। सूचना के बाद पुलिस और जेल प्रशासन में हडकम्प मच गया। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शहर में नाकेबंदी करा दी गई। कुछ घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने उसे रेलवे स्टेशन के समीप से दबोच लिया।
जानकारी के मुताबिक अलवर जेल के डिटेंशन सेंटर में फिलहाल छह विदेशी नागरिकों को रखा हुआ है। बुधवार शाम को पुलिस गार्ड ने सेंटर में सभी विदेशी नागरिकों को खाना खिलाया।
इसी दौरान गार्ड की लापरवाही से सेंटर के अंदर का एक गेट खुला रह गया। मौका पाकर बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद सफीकुल इस्लाम भूइया (32) पुत्र मोहम्मद अब्दुल रासीद निवासी ग्राम मलिता थाना पोलास जिला नरसिंडा-बांग्लादेश अंदर से सेंटर के बरामदे में आ गया।इसके बाद एक पाइप के सहारे दीवार से छत पर चढ़ गया और पीछे से करीब 15 फीट ऊंची दीवार कूदकर खेतों में से फरार हो गया। पुलिस गार्ड को जब घटना का पता चला तो उनके हाथ-पांव फूल गए। उन्होंने इसकी सूचना जेल प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को दी।
सूचना मिलते ही कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक पारस जैन, डीएसपी गिरधारीलाल और कोतवाल गिरधारीलाल शर्मा तुरंत जेल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। करीब आधे घंटे तक पुलिस अधिकारी आगे-पीछे से जेल का निरीक्षण करते रहे तथा शहर में नाकेबंदी शुरू करा दी गई। छानबीन के दौरान कोतवाली पुलिस की स्पेशल टीम ने बांग्लादेशी को रेलवे स्टेशन के समीप दबोच लिया। इसके बाद पुलिस उसे जेल ले गई और वापस डिटेंशन सेंटर में छोड़ दिया।सेंटर का मॉनिटर था
जेल सूत्रों के मुताबिक फरार हुआ बांग्लादेशी मोहम्मद सफीकुल इस्लाम भूईया को अलवर जेल के डिटेंशन सेंटर का मॉनिटर बनाया हुआ था। सेंटर पर लगी पुलिस गार्डों से काफी घुला-मिला था।
पहले भागा, कई घंटे बाद सूचना
सेंटर पर तैनात पुलिस गार्ड और अधिकारियों ने मुताबिक डिटेंशन सेंटर से बांग्लादेशी शाम करीब साढ़े छह बजे भागा और उसे करीब सवा आठ बजे पकड़ लिया, लेकिन जेल प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक सेंटर के विदेशी नागरिकों को शाम करीब चार बजे खाना खिलाया गया था। इसी दौरान ही बांग्लादेशी के फरार हो गया था, लेकिन सूचना काफी देर बाद दी गई।
ये भी पढ़ें : संदिग्ध ने स्वयं को बताया बांग्लादेशी नागरिक
जैसलमेर में पकड़ा गया था
जेल अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि बांग्लादेशी मोहम्मद सफीकुल इस्लाम भूईया को जैसलमेर पुलिस ने सम इलाके से पकड़ा था। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वह बांग्लादेश से पैदल ईरान मजदूरी करने जा रहा था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। 10 मई 2015 को उसे अलवर जेल के डिटेंशन सेंटर में भेजा गया था।
जांच के आदेश दिए
कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक अलवर पारस जैन ने बताया कि जेल के डिटेंशन सेंटर पर पुलिस लाइन से एक हैडकांस्टेबल और तीन कांस्टेबलों की सुरक्षा गार्ड लगी हुई थी। प्रकरण में गार्डों की लापरवाही को देखते हुए कोतवाल को जांच के आदेश दिए हैं। इसके बाद उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

नई दिल्ली।निपटा लें बैंक का काम, होने वाली है पूरे देश में हड़ताल



नई दिल्ली।निपटा लें बैंक का काम, होने वाली है पूरे देश में हड़ताल


केन्द्र सरकार की कथित श्रमिक और जन विरोधी नीतियों के विरोध में दो सितंबर को देश के सभी बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।

अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी एसोसियेशन (एआईबीईए) के महासचवि सी.एच. वेंकटचलम ने बुधवार को कहा कि कामगारों के हकों पर कुठाराघात हो रहा है और उनको मिलने वाले लाभों को उन्हें मिलने चाहिए। नियोक्ता के हित में श्रम कानूनों का संशोधन किया गया है और नव उदारवादी आर्थिक नीतियों से श्रमिकों और आम लोगों के लिए समस्यायें पैदा हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स एसोसियेशन, बैंक कर्मचारी संघ, भारतीय राष्ट्रीय बैंक अधिकारी कांग्रेस, बैंक श्रमिकों के राष्ट्रीय संगठन, भारतीय राष्ट्रीय बैंककर्मी संघ, बैंक अधिकारियों के राष्ट्रीय संगठन, अखिल भारतीय ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ, अखिल भारतीय सहकारी बैंक कर्मचारी संघ, अखिल भारतीय ग्रामीण बैंक अधिकारी संघ, अखिल भारतीय आरआरबी कर्मचारी संघ, अखिल भारतीय रिजर्व बैंक कर्मचारी संघ और अखिल भारतीय रिजर्व बैंक श्रमिक संघ ने हड़ताल का आह्वान किया है। उन्होंने केन्द्र सरकार की नीतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि श्रम कानूनो में संशोधन कर नियोक्ताओं को कर्मचारियों को निकालने की छूट दी गई है। इससे श्रमिक संगठनों और कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के साथ ही रोजगार सृजन के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। नकद लाभ हस्तांतरण के जरिए जन वितरण प्रणाली को कमजोर बनाने की कोशिश की जा रही है।