बुधवार, 19 अगस्त 2015

अहमदाबाद।महज 21 साल की उम्र... लेकिन गुजरात की पूरी राजनीति को हिलाया



अहमदाबाद।महज 21 साल की उम्र... लेकिन गुजरात की पूरी राजनीति को हिलाया

गुजरात में एक 21 साल के लड़के ने आनंदीबेन सरकार को हिला के रख दिया है। गुजरात सरकार को हिलाने वाले शख्स का नाम हार्दिक पटेल है। आरक्षण को लेकर इन दिनों गुजरात में पटेल समुदाय आंदोलन चला रहा है। हार्दिक पटेल इसी आंदोलन की अगुवाई कर रहे हैं।



गुजरात में पटेल समुदाय खुद को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल किए जाने की मांग कर रहा है। गुजरात सरकार को इस आंदोलन से निपटने के लिए खासी मशक्कत करना पड़ रहा है।







सड़कों पर उतरे लोग

एक महीने से ज्यादा समय से गुजरात में चल रहे आंदोलन में पटेल समुदाय के लोग स्कूल कॉलेजों में एडमिशन में और सरकारी नौकरियों में रिजर्वेशन की मांग कर रहे हैं। अपनी मांगो को लेकर पटेल पटीदार सुमदाय के लोग सड़कों पर उतर आएं हैं।







महज 17 साल की उम्र से शुरु किया आंदोलन

अहमदाबाद के पास वीरमगाम के रहने वाले हार्दिक पटेल ने 17 साल की उम्र में आंदोलन करना शुरू कर दिया था। तब वो कॉलेज में थे। हार्दिक के आंदोलन का लक्ष्य पटेल कम्युनिटी के हितों की रक्षा करना था। अब यह आंदोलन सिर्फ कॉलेज तक ही नहीं सीमित रह गया बल्कि एक बहुत बड़ा आंदोलन का रूप ले चुका हैं।







न्याय नहीं मिला तो बीजेपी को नहीं बख्शेंगे

आंदोलन की अगुवाई करने वाले हार्दिक पटेल बताते है कि पटेल समुदाय बीजेपी का वोट बैंक रहा है। कांग्रेस को राज्य से खदेड़ने में पटेल सुमदाय की अहम भूमिका रही है। लेकिन अगर हमारे साथ न्याय नहीं हुआ तो कमल (बीजेपी) के साथ भी 2017 में यही किया जाएगा।







आंदोलन पर उठ रही हैं उंगलियां

इस आंदोलन के लोकप्रिय होने और इसे मिले समर्थन के पीछे मजबूत राजनैतिक समर्थन का हाथ बताया जा रहा है। हालांकि हार्दिक पटेल किसी भी तरह के राजनैतिक प्रभाव की बात से साफ इनकार करते हैं। जानकारी के मुताबिक उनके पिता जरूर बीजेपी से जुड़े हैं।

जालंधर।21 जजों को बम से उड़ाने की धमकी, लिखा- हिम्मत है तो रोककर दिखाओ



जालंधर।21 जजों को बम से उड़ाने की धमकी, लिखा- हिम्मत है तो रोककर दिखाओ


पंजाब के जालंधर में धमकी भरा एक पत्र मिला है जिसमें कहा गया है कि 21 अगस्त को 21 न्यायाधीशों को बम से उडा दिया जाएगा। जालंधर के पंजाब प्रेस क्लब को मंगलवार शाम एक धमकी भरा पत्र मिला है। धमकी देने वाले ने अपना नाम नहीं लिखा है।

पत्र में कहा गया है कि 21 अगस्त पंजाब सरकार के लिए काला दिन होगा। पत्र में किसी अज्ञात व्यक्ति ने लिखा है कि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में लगातार धमाके होंगे, जिसमें उच्च न्यायालय के जजों को निशाना बनाया जाएगा।




हिम्मत है तो रोककर दिखाओ

पत्र में धमकी के साथ लिखा है कि हिम्मत है तो रोककर दिखाओ। पत्र में चंडीगढ़ और पंजाब से बदला लेने की बात लिखी है। प्रेस क्लब के प्रबंधक जतिंदर सिंह ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को सूचित करने के साथ साथ इस संबंध में पुलिस थाने नंबर चार में शिकायत दर्ज कराई गई है। पत्र पोस्ट ऑफिस के माध्यम से मिला है।


सुप्रीम कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

इससे पहले मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट को उड़ाने की बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। दिल्ली पुलिस को एक धमकी भरा ईमेल मिला था, इसमें कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट को बम ब्लास्ट में उड़ा दिया जाएगा। यह धमकी भरा ईमेल पुलिस को सोमवार को मिला जिसके बाद यहां सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।


जस्टिस मिश्रा को मिली थी धमकी

सुप्रीम कोर्ट के जज दीपक मिश्रा को भी बीते दिनों धमकी दी गई थी। मिश्रा उस पैनल का हिस्सा थे जिसने 1993 के सीरियल बम ब्लास्ट केस में आखिरी फैसला सुनाया था। जस्टिस मिश्र की अगुवाई वाली बेंच ने ही 30 जुलाई को याकूब की फांसी को हरी झंडी दी थी।

बहू ने ऐसा जड़ा घूंसा, सास के 4 दांत टूटे



हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पंधरी गांव में एक बहू ने झगड़े के बीच अपनी सास को घूंसा मारकर उसके दांत तोड़ दिए। पीडि़त सास ने इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करा दी है।



बुढ़ापे में दांत गंवाने वाली सास प्रेमा देवी ने सुमेरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि बहू कुसमा देवी और उसके भाई हरिदास ने उससे झगड़ा किया, मारपीट की।



उसी दौरान बहू ने उसके गाल पर इतनी जोर से घूंसा मारा कि उसके चार दांत टूट गए। पुलिस ने बताया किबहू की पिटाई से घायल प्रेमा देवी खुद थाने आई। मामला दर्ज करने के बाद घटना की जांच शुरू कर दी गई है

चित्तौडग़ढ़ तीन अभियुक्तों को तेरह वर्ष का कारावास



चित्तौडग़ढ़ तीन अभियुक्तों को तेरह वर्ष का कारावास

डोडा चूरा तस्करी के मामले में फैसला सुनाते हुए विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस प्रकरण क्रमांक-दो ने गिरफ्तार तीन अभियुक्तों को तेरह-तेरह वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। तीनों को अर्थ दण्ड से भी दण्डित किया है। फैसला निम्बाहेड़ा में मंगलवार को हुए केम्प कोर्ट में सुनाया गया।



विशेष लोक अभियोजक अर्जुनलाल तिवारी ने बताया कि भदेसर के तत्कालीन थानाधिकारी ने 16 जून 2011 को मुखबिर की सूचना पर सरी पीपली गांव के पास नाकाबंदी की थी। इस दौरान एक लॉडिंग ऑटो व उसके आगे एस्कॉर्टिंग करते बाइक सवार आया। पुलिस ने वाहन रोक कर कुल तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने ऑटो की जांच की तो उसमें कुल 12 बोरे से तीन क्विंटल 59 किलोग्राम डोडा चूरा था।



पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर ऑटो चालक भदेसर थाना क्षेत्र के बानसेन निवासी गणपतलाल पुत्र शर्मिया उर्फ शर्मा कंजर, बाइक सवार कैलाशचन्द्र पुत्र लेहरू जाट तथा एक अन्य रतन पुत्र छोगा जाट को गिरफ्तार किया। जांच के बाद विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस प्रकरण क्रमांक-दो में चालान पेश किया था। मंगलवार को निम्बाहेड़ा में हुई केम्प कोर्ट में विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस प्रकरण क्रमांक-दो विक्रांत गुप्ता ने फैसला सुनाया।



अभियुक्त गणपतलाल व कैलाशचन्द्र को दो अलग-अलग धाराओं में 13 वर्ष के कठोर कारावास व प्रत्येक को दो लाख 60 हजार रुपए तथा रतलाल को 13 वर्ष का कठोर कारावास व एक लाख 30 हजार रुपए के अर्थदण्ड की सजा सुनाई। न्यायालय में सुनवाई के दौरान अभियोजन की ओर से 19 गवाह व 47 दस्तावेज पेश किए। मामले में फरार चल रहे सुखवाड़ा निवासी जाकीर पुत्र रज्जाक मोहम्मद तथा सोनियाना निवासी गोपाल महाराज के विरुद्ध अनुसंधान खुला रखा है।

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग पर प्रीति जिंटा का सनसनीखेज खुलासा

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग पर प्रीति जिंटा का सनसनीखेज खुलासा


मुंबई। आईपीएल एक बार फिर स्पॉट फिक्सिंग को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल, आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम किंग्स इलेवन पंजाब की को-ऑनर प्रीति जिंटा ने 8 अगस्त को बीसीसीआई अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान सनसनीखेज बाते कहीं।

एक अंग्रेजी अखबार की खबर की माने तो उन्होंने बैठक में कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब के कुछ खिलाड़ियों का संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होना मुमकिन है।









उन्होंने यह भी कहा कि बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोध समिति इन आशंकाओं को प्रभावी रूप से काबू करने में नाकाम रही है।



अखबार की सूत्रों की माने तो बैठक में किंग्स इलेवन पंजाब की को-ऑनर ने कहा कि मैंने इस तरह की संदिग्ध गतिविधियों को करीब से देखा है। इन्हें लेकर मैं पहले ही बोलना चाहती थी, लेकिन मेरे पास कोई ठोस सबूत नहीं थे। उन्होंने कहा कि मैंने महसूस किया की कुछ आईपीएल मैच जो कि मेरे टीम के साथ हुए वे पूर्व निर्धारित पैटर्न को फॉलो कर रहे थे।









बता दें कि इस बैठक में आईपीएल विर्किंग ग्रुप के सभी चारों सदस्य आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला, बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर, बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली थे। हालाकि राजीव शुक्ला और अनुराग ठाकुर ने प्रीति जिंटा के दावों पर कोई टिप्पणी नहीं की।



प्रीति ने बोर्ड के अधिकारियों से कहा कि वह मनोविज्ञान की स्टूडेंट रहीं हैं और वह प्लेयर्स की बॉडी लैंग्वेज के साथ उनके माइंड को आसानी से पढ़ सकती हैं। प्रीति ने दावा किया कि उन्होंने उन खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जो ईमानदारी से नहीं खेल रहे थे। प्रीति ने कहा कि जिन्हें नीलामी के जरिए टीम में लिया था, उन्हें भी बैठाना पड़ा।







अखबार के सूत्रों के मुताबिक प्रीति ने कहा कि इस मसले पर उन्हें एक खिलाड़ी के गुस्से का भी सामना करना पड़ा। उसने संदिग्ध खिलाड़ियों के बारे में अन्य फ्रेंचाइजी को सूचना दे दी।





वहीं बीसीसीआई के अधिकारियों ने प्रीति से पूछा कि इतना सब कुछ होने के बावजूद वह भ्रष्टाचार निरोधक समिति को रिपोर्ट करने में नाकाम क्यों रहीं, तो उन्होंने बताया कि यूनिट केवल प्लेयर्स को एक दूसरे से बात करना बंद करवा सकता था।







आईपीएल वर्किंग ग्रुप को बीसीसीआई के कानूनी सलाहकार यूएन बनर्जी इन मामलों में मदद कर रहे हैं। उम्मीद है कि इस मामले में 28 अगस्त को कोलकाता में बोर्ड की वर्किंग कमिटी की तय मीटिंग में फाइनल रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।

मंगलवार, 18 अगस्त 2015

बाड़मेर। शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने के आरोप में एक गिरफ्तार



बाड़मेर। शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने के आरोप में एक गिरफ्तार

बाड़मेर। सदर थानान्तर्गत पुलिस ने शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक महेन्द्र पुत्र हीराराम माली निवासी शिवकर पुलिस थाना सदर को शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग कर लड़ाई झगड़ा करने पर उतारु होने पर गिरफ्तार कर उपखण्ड मजिस्टेªट बाड़मेर के न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय में बाद सुनवाई आरोपी को भविष्य में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पांबद कर रिहा करने का आदेश दिया गया।

जैसलमेर, उद्यमियों की समस्याओं का हो प्राथमिकता से समाधान: शर्मा



जैसलमेर, उद्यमियों की समस्याओं का हो प्राथमिकता से समाधान: शर्मा


जैसलमेर, 18 अगस्त। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने कहा है कि सभी विभागों के अधिकारी उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता और तत्परता से समाधान करें, तभी जिले में औद्योगिक विकास की गतिविधियों को अधिक बेहतर दिषा मिल सकेगी।

कलक्टर मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में विधायक छोटूसिंह भाटी सहित उद्यमियों एवं अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी औद्योगिक क्षेत्रों में पानी, बिजली एवं सड़क सुविधाओं में बेहतरी आनी चाहिए तथा उद्यमियों की समस्याओं को तत्परता से सुना जाना चाहिए। उन्होंने जैसलमेर मंें स्थित षिल्पग्राम, जैसलमेर, किषनघाट एवं रणधा औद्योगिक क्षेत्रों में प्रस्तावित पेयजल योजनाओं को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देष जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को दिए तथा षिल्पग्राम व किषनघाट औद्योगिक क्षेत्रों में शीघ्र ही जीएसएस निर्माण के लिए डिस्काॅम अधिकारी को कहा।

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि हमें उद्योगों को बढावा देने के लिए जिले में बेहतर माहौल बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की समस्याएं प्राथमिकता से सुनी जानी चाहिए तथा उनका तत्परता से निस्तारण होना चाहिए। उन्होंने उद्यमियों की विभिन्न समस्याओं का जिक्र करते हुए ओवरब्रिज बनाने की मांग की और कहा कि खान आवंटन के मामले में व्यावहारिक परिवर्तन होना चाहिए।

औद्योगिक संघ के प्रतिनिधि गोपीकिषन मेहरा, जुगल किषोर बोहरा एवं गिरीष व्यास ने समिति के समक्ष औद्योगिक क्षेत्र में पेयजल, विद्युत एवं सड़कों की समस्या को गंभीरता से रखा। उन्होंने बताया कि किषनघाट औद्योगिक क्षेत्र की सड़क पर रीको की ओर से लगाई गई लाइटें प्रायः बंद रहती हैं, जिससे उद्यमियों को परेषानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर कलक्टर ने रीको के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को आवष्यक कार्रवाई के निर्देष दिए। जिला कलक्टर ने रीको एआरएम को निर्देष दिए कि वे सभी इकाइयों को सड़क पर उनके द्वारा किए गए अतिक्रमण हटाने के लिए आवष्यक कार्यवाही करें।

उद्योग महाप्रबंधक चंद्रमोहन गुप्ता ने औद्योगिक विकास एवं विस्तार के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान उद्योग अधिकारी विनोद सिंह, अधीक्षण अभियंता (जलदाय) ओपी व्यास, डिस्काॅम एक्सईएन एनके जोषी, रीको एआरएम एके सोनी, आरएफसी के सहायक प्रबंधक राजेंद्र मोहनोत, श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप, खनिज अभियंता सोहन लाल रैगर, आर के भंवरायत, जुगल किषोर बोहरा आदि मौजूद रहे।

---




राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को सौपा ज्ञापन

दिनांक: 18.08.2015

आज दिनांक 18.08.2015 को राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ शाखा जैसलमेर द्वारा छठे वेतन आयोग की वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री वसंुधरा राजे के नाम ज्ञापन दिया गया। जिला अध्यक्ष संजय व्यास एवं सचिव कमल किषोर दैया ने बताया कि कृष्णा भटनागर कमेटी बनाई गई थी, उस समय फार्मासिस्ट का पद सृजित नहीं था। और फार्मासिस्ट की नियुक्ति नहीं हुई थी। इस दौरान राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभागों मे ग्रेड-पे संषोधन के आदेष प्रसारित किय गए। राज्य सरकार द्वारा नर्सिंग ग्रेड-2 का ग्रेड-पे 3200 से बढाकर 4200 कर दिया गया था। फार्मासिस्ट संवर्ग का नाम उल्लेखित ना होने के कारण अन्य सभी केडरों के समान 3200 से बढ़कर 3600 मान लिया गया। अतः राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ द्वारा वेतन विसंगति दूर करते हुए ग्रेड-पे 4200 व अन्य कर्मचारी संवर्गो ( चिकित्सक, नर्स ग्रेड-2, रेडियोग्राफर, लेब टेक्नीषयन ) की तरह वेतन भत्ते देने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में मूल्तानाराम, नीरज खत्री, राधेष्याम मोयल, जगदीष मुरारी, भजन लाल, लीलाधर, षिवप्रकाष उपस्थित थे।




महिला ही परिवार की धूरी-सोनी

जैसलमेर 18 अगस्त, 2015 (..........................) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, की जैसलमेर - जोधपुर इकाईयों द्वारा ’’स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु’’ जन-चेतना जागरूकता सघन प्रचार जागरूकता अभियान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्राम बिदा की संरपच लिछमादेवी ने ग्राम फलेड़ी में ’’स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु’’ संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि स्वस्थ परिवार में महिला की घूरी होती हैं यदि महिला शिक्षित व जागरूक हैं तो वह स्वास्थय के प्रति सजग रह सकती हैं




कार्यक्रम के नोडल क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, जैसलमेर के0 आर0 सोनी ने बताया कि स्वच्छता का ध्यान रखकर कई बीमारियो से बचा जा सकता हैं पहला सुख निरोगी काया यदि व्यक्ति का स्वास्थय सही होगा तभी सब कुछ ठीक होगा।




इसी अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जोधुपर ने महिलाओं की सगोष्ठी को सम्बोधित करते हुऐं टीकाकरण के बारे में विस्तुत जानकारी प्रदान की। तथा स्वस्थ शिशु के लिऐ सम्पूर्ण टीकाकरण आवश्यक ही नहीं बल्कि महत्तवपूर्ण भी हैं इस बारे में ग्रामीण महिलााओं को जानकारी प्रदान की गयी।




कार्यक्रम के दौरान ए0एन0एम0 सुनिता मीना ने ग्रामीण महिलाओं को नसबन्दी, छोटा-परिवार सुखी परिवार एवं टीकाकरण पर आवश्यक जानकारी दी।




विभाग द्वारा स्थानीय संरपच श्रीमती लिछमीदेवी की अध्यक्षता में ग्राम फलेड़ी में विभाग द्वारा खेलकुद प्रतियोगिताओं के दौरान ग्रामीण महिलाओं की रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसे ग्रामीण महिलाओं ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया तथा गावं के लोगो ने इस प्रकार के आयोजन को देखकर उत्साह जल्का तथा विजेता प्रतिभागियो को विभाग द्वारा मुख्य कार्यक्रम के दौरान ग्राम बींदा में पुरूस्कार देकर सम्मानित किया जाऐगा।




कार्यक्रम के अन्त में नोडल अधिकारी सोनी ने प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र, चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग जैसलमेर, जिला प्रशासन, जेसलमेर, ग्राम पंचायत बिदा, शिक्षा विभाग, जेसलमेर, महिला एवं बाल-विकास विभाग, जेसलमेर का सहयोग व कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिऐं सभी को धन्यावाद दिया।

बाडमेर वात्सल्य प्रचार अभियान बाडमेर

बाडमेर वात्सल्य  प्रचार  अभियान बाडमेर 

बाडमेर 18 अगस्त ( )भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय बाडमेर एंवम बीकानेर द्वारा वात्सल्य स्वास्थ्य अभियान के तहत बूठ राठोडान मंे होने वाले विशेष शिविर के पूर्व 
बाडमेर अभियान के तहत अनेक प्रचारकार्यक्रमो का आयोजन किया गया । बाडमेर  के दौरान सरकार की योजनाओ की प्रचार सामग्री चोहटन विधायक तरूण राय कागा को प्रदान की गयी । तथा उन्होने वात्सल्य अभियान की जानकारी डीएफपी से प्राप्त की ।

अभियान के नोडल अधिकारी नरेन्द्र कुमारने बताया कि ईश्वरपुरा/कापराउ में कार्यालय द्वारा चलचित्र प्रर्दशन/मोखिक वार्ता/फोटो प्रर्दशन/नुक्कड बैठको के माध्यम से लोगो को वात्सल्य अभियान की जानकारी प्रदान करने के साथ विचार गोष्ठी के बाद स्वच्छता/बेटियो की ािक्षा/स्वास्थ्य मेंभेदभावनही करना/मां और बच्चे का समय पर नियमित टीकाकरण की जानकारी प्रदान करने के साथ ग्रामीणो एंवम युवाओ के प्रश्नो एंवम जिज्ञासाओ का हाथो-हाथ निराकरण भी किया गया ।

इस अवसर पर बीकानेर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी थानाराम रायल ने बताया कि बीमारी से सब डरते है पर जब कंट्ोल अपने हाथ में हो तो डरने की जरूरत नही है । उन्होने कहा कि पानी की कमी के बहाने एंवम आलस्य के चलते अनेक लोग शोच के बाद/खाना पकाने /बच्चे को खाने खिलाने के वक्त हाथ नही धोते है । जिससे अनेक न दिखने वाले किटाणु शरीर में प्रवेश कर जाते है । जो आगे चलकर बीमारियो का रूप ले लेते है । इन बीमारियो से निजात पाने के लिये पह हाथो को साबुन से रगड कर अच्छी तरह साफ करने की जरूरत बतायी ।

ईश्वर पुरा में आयोजित प्रचार कार्यक्रम को सम्बोन्धित करते सामाजिक कार्यकर्ता भेराराम/हनीफ खां/माणक /देवाराम ने बताया कि बीमारियो से बचने के लिये शुध्द हवा की सभी का आवश्यकता है । इसके लिये सभी को अपने खेतो पर खूब पौधे लगाने की जरूरत बतायी । ताकि पेडो के माध्यम से सब को शुध्द हवा मिल सके । उन्होने पैडो से होने वाले लाभ की भी जानकारी प्रदान की ।

कापराउ स्कूल के प्राचार्य मुकेश मीणा एंवम अध्यापक मानाराम ने बताया कि बच्चो को शारीरिक श्रम के साथ खेलो से हमसे जुडनंे के साथ हर तरह के ,खेल खेलने की अपील की । उन्होने बताया कि खेल खेलने वाले बच्चे बीमार बहुत कम होने के साथ नशो से भी दूर रहते है ।कार्यक्रमो का सफल बनाने में कन्हैयालाल राठोड एंवम शिव शंकर मोदी का भी सहयोग रहा । कार्यालय द्वारा प्रचार अभियान के दोरान प्रादेशिक कार्यालय जयपुर द्वारा प्रदान स्वास्थ्य विषयक आर्कषक प्रचार सामग्री का भी ग्रामीण क्षेत्रो में प्रचार कार्यक्रमो दौरान प्रचुर मात्रा में वितरित की गयी ।

जैसलमेर, जावंध नई के होनहार विधार्थी पदमाराम ने जिले का नाम रोषन किया



जावंध नई के होनहार विधार्थी पदमाराम ने जिले का नाम रोषन किया

पदमाराम ने अनुसूचित जाति वर्ग में आॅल इंडिया पीएमटी में 165वीं रैंक अर्जित की

जैसलमेर, 18 अगस्त/ तहसील जैसलमेर के छोटे से गांव जावंध नई के होनहार विधार्थी पदमाराम पुत्र चैथाराम मेघवाल ने आॅल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट में अनुसूचित जाति वर्ग में 165वीं रैंक अर्जित की है वहीं राज्य की रैंक में 59वीं रैंक अर्जित की है। गरीब परिवार के पदमाराम ने मेडिकल परीक्षा में उपलब्धि हासिल करके जिले का नाम रोषन किया है एवं यह भी दिखा दिया है कि षिक्षा के लिए केवल धन ही नहीं बल्कि उसकी कडी मेहनत ही काम आती है।

ग्रामीण परिवेष के होनहार विधार्थी पदमाराम ने 8वीं तक की षिक्षा चांधन षिक्षण संस्था से हासिल की, उसके बाद उसने सीकर के भारतीय षिक्षण संस्थान से कक्षा 9 से 12वीं तक की षिक्षा अर्जित की। उसने माध्यमिक षिक्षा बोर्ड कक्षा में 74.5 प्रतिषत अंक अर्जित किया वहीं उच्च माध्यमिक षिक्षा बोर्ड विज्ञान वर्ग में 72.6 प्रतिषत अंक अर्जित करके प्रथम श्रेणी प्राप्त की। पदमाराम ने अपनी इच्छा शक्ति के आधार पर उसने कोटा से एक साल की कोचिंग पीएमटी के लिए की।

पदमाराम ने वर्ष 2015 में आयोजित आॅल इण्डिया प्री मेडिकल टेस्ट की परीक्षा दी एवं उसमें अनुसूचित जाति वर्ग में 165वीं रैंक हासिल की। वास्तव में पदमाराम होनहार विधार्थियों से यह सीख मिल रही है कि षिक्षा के लिए गरीबी कोई वक्त नहीं रखती है बल्कि जिस विधार्थी की षिक्षा के प्रति लगन एवं उसकी निष्ठा ही काम आती है, चाहें उसे कम से कम सुविधा भी मिलें।

पदमाराम के आॅल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट में चयन होने पर उनके परिजनों में खुषी की लहर जगी है एवं उसके पिता चैथाराम जो कि तहसील कार्यालय जैसलमेर में सहायक कर्मचारी पद पर कार्यरत है।