जैसलमेर, उद्यमियों की समस्याओं का हो प्राथमिकता से समाधान: शर्मा
जैसलमेर, 18 अगस्त। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने कहा है कि सभी विभागों के अधिकारी उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता और तत्परता से समाधान करें, तभी जिले में औद्योगिक विकास की गतिविधियों को अधिक बेहतर दिषा मिल सकेगी।
कलक्टर मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में विधायक छोटूसिंह भाटी सहित उद्यमियों एवं अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी औद्योगिक क्षेत्रों में पानी, बिजली एवं सड़क सुविधाओं में बेहतरी आनी चाहिए तथा उद्यमियों की समस्याओं को तत्परता से सुना जाना चाहिए। उन्होंने जैसलमेर मंें स्थित षिल्पग्राम, जैसलमेर, किषनघाट एवं रणधा औद्योगिक क्षेत्रों में प्रस्तावित पेयजल योजनाओं को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देष जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को दिए तथा षिल्पग्राम व किषनघाट औद्योगिक क्षेत्रों में शीघ्र ही जीएसएस निर्माण के लिए डिस्काॅम अधिकारी को कहा।
जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि हमें उद्योगों को बढावा देने के लिए जिले में बेहतर माहौल बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की समस्याएं प्राथमिकता से सुनी जानी चाहिए तथा उनका तत्परता से निस्तारण होना चाहिए। उन्होंने उद्यमियों की विभिन्न समस्याओं का जिक्र करते हुए ओवरब्रिज बनाने की मांग की और कहा कि खान आवंटन के मामले में व्यावहारिक परिवर्तन होना चाहिए।
औद्योगिक संघ के प्रतिनिधि गोपीकिषन मेहरा, जुगल किषोर बोहरा एवं गिरीष व्यास ने समिति के समक्ष औद्योगिक क्षेत्र में पेयजल, विद्युत एवं सड़कों की समस्या को गंभीरता से रखा। उन्होंने बताया कि किषनघाट औद्योगिक क्षेत्र की सड़क पर रीको की ओर से लगाई गई लाइटें प्रायः बंद रहती हैं, जिससे उद्यमियों को परेषानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर कलक्टर ने रीको के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को आवष्यक कार्रवाई के निर्देष दिए। जिला कलक्टर ने रीको एआरएम को निर्देष दिए कि वे सभी इकाइयों को सड़क पर उनके द्वारा किए गए अतिक्रमण हटाने के लिए आवष्यक कार्यवाही करें।
उद्योग महाप्रबंधक चंद्रमोहन गुप्ता ने औद्योगिक विकास एवं विस्तार के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान उद्योग अधिकारी विनोद सिंह, अधीक्षण अभियंता (जलदाय) ओपी व्यास, डिस्काॅम एक्सईएन एनके जोषी, रीको एआरएम एके सोनी, आरएफसी के सहायक प्रबंधक राजेंद्र मोहनोत, श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप, खनिज अभियंता सोहन लाल रैगर, आर के भंवरायत, जुगल किषोर बोहरा आदि मौजूद रहे।
---
राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को सौपा ज्ञापन
दिनांक: 18.08.2015
आज दिनांक 18.08.2015 को राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ शाखा जैसलमेर द्वारा छठे वेतन आयोग की वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री वसंुधरा राजे के नाम ज्ञापन दिया गया। जिला अध्यक्ष संजय व्यास एवं सचिव कमल किषोर दैया ने बताया कि कृष्णा भटनागर कमेटी बनाई गई थी, उस समय फार्मासिस्ट का पद सृजित नहीं था। और फार्मासिस्ट की नियुक्ति नहीं हुई थी। इस दौरान राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभागों मे ग्रेड-पे संषोधन के आदेष प्रसारित किय गए। राज्य सरकार द्वारा नर्सिंग ग्रेड-2 का ग्रेड-पे 3200 से बढाकर 4200 कर दिया गया था। फार्मासिस्ट संवर्ग का नाम उल्लेखित ना होने के कारण अन्य सभी केडरों के समान 3200 से बढ़कर 3600 मान लिया गया। अतः राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ द्वारा वेतन विसंगति दूर करते हुए ग्रेड-पे 4200 व अन्य कर्मचारी संवर्गो ( चिकित्सक, नर्स ग्रेड-2, रेडियोग्राफर, लेब टेक्नीषयन ) की तरह वेतन भत्ते देने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में मूल्तानाराम, नीरज खत्री, राधेष्याम मोयल, जगदीष मुरारी, भजन लाल, लीलाधर, षिवप्रकाष उपस्थित थे।
महिला ही परिवार की धूरी-सोनी
जैसलमेर 18 अगस्त, 2015 (..........................) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, की जैसलमेर - जोधपुर इकाईयों द्वारा ’’स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु’’ जन-चेतना जागरूकता सघन प्रचार जागरूकता अभियान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्राम बिदा की संरपच लिछमादेवी ने ग्राम फलेड़ी में ’’स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु’’ संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि स्वस्थ परिवार में महिला की घूरी होती हैं यदि महिला शिक्षित व जागरूक हैं तो वह स्वास्थय के प्रति सजग रह सकती हैं
कार्यक्रम के नोडल क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, जैसलमेर के0 आर0 सोनी ने बताया कि स्वच्छता का ध्यान रखकर कई बीमारियो से बचा जा सकता हैं पहला सुख निरोगी काया यदि व्यक्ति का स्वास्थय सही होगा तभी सब कुछ ठीक होगा।
इसी अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जोधुपर ने महिलाओं की सगोष्ठी को सम्बोधित करते हुऐं टीकाकरण के बारे में विस्तुत जानकारी प्रदान की। तथा स्वस्थ शिशु के लिऐ सम्पूर्ण टीकाकरण आवश्यक ही नहीं बल्कि महत्तवपूर्ण भी हैं इस बारे में ग्रामीण महिलााओं को जानकारी प्रदान की गयी।
कार्यक्रम के दौरान ए0एन0एम0 सुनिता मीना ने ग्रामीण महिलाओं को नसबन्दी, छोटा-परिवार सुखी परिवार एवं टीकाकरण पर आवश्यक जानकारी दी।
विभाग द्वारा स्थानीय संरपच श्रीमती लिछमीदेवी की अध्यक्षता में ग्राम फलेड़ी में विभाग द्वारा खेलकुद प्रतियोगिताओं के दौरान ग्रामीण महिलाओं की रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसे ग्रामीण महिलाओं ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया तथा गावं के लोगो ने इस प्रकार के आयोजन को देखकर उत्साह जल्का तथा विजेता प्रतिभागियो को विभाग द्वारा मुख्य कार्यक्रम के दौरान ग्राम बींदा में पुरूस्कार देकर सम्मानित किया जाऐगा।
कार्यक्रम के अन्त में नोडल अधिकारी सोनी ने प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र, चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग जैसलमेर, जिला प्रशासन, जेसलमेर, ग्राम पंचायत बिदा, शिक्षा विभाग, जेसलमेर, महिला एवं बाल-विकास विभाग, जेसलमेर का सहयोग व कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिऐं सभी को धन्यावाद दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें