बाड़मेर भले ही जमींन हड़प लो,पर मेरे बेटे को लोटा दो-
प्रसाशन व् पुलिस भी बनी आरोपियों की मददगार
न्याय के लिए पथरा रही बूढी आँखे
ओम प्रकाश सोनी
बालोतरा -उपखंड में प्रसाशन व् पुलिस महकमे में शायद पोपो बाई का राज आ गया है। अपने आप को गरीब व् जरुरत मंद लोगो की मददगार होने का दावा करने वाली भाजपा सरकार और महिला मुख्यमंत्री होते हुए महिलाओ को ही न्याय के लिए भटकना पड़ रहा है। सरकार के इन दावो की सच्चाई यह है कि अधिकारी कर्मचारी पीडितो की फरियादों का अपराधियो से सौदा कर जेब बाजार रहे है तो पीड़ित न्याय के लिए सरकारी महकमो की चोखट पर एडिया रगड़ रहे है। ऐसा ही लग रहा है उपखंड के पटौदी पंचायत समिति के गुंडावादी गांव में बुजुर्ग महिला जड़ाव कँवर की कहानी सुनकर। गांव के ही दबंगो ने पटवारी से मिलकर उसके मंदबुध्दि पुत्र को बहला फुसलाकर 188 बीघा जमींन हड़प ली।
गुंडावादी गांव के एक घर में से सुनसान माहोल से रह रह कर आती जड़ाव कॅवर की चीत्कारें सुनकर दिल दहल जाता है। परिजन उन्हें दिलासा देकर शांत करवाना चाहते है पर आंसू थम नहीं रहे। कमर की बीमारी से पीड़ित लाचार जड़ाव चारपाई पर लेते लेते बस अपने बेटे हुकमसिंह को याद कर उससे मिलने की जिद कर रही है। बेटे के इन्तजार में उसकी आँखे पथरा गई है और आंसू सूख गए है।
दरअसल उसका बेता हुकम सिंह मानसिक रूप से मंदबुध्दि है। उसके बेटे को बहला फुसलाकर गांव के ही दबंगो ने पटवारी से मिलकर 188 बीघा जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली है। रजिस्ट्री होने के बाद से ही मंदबुध्दि हुकम सिंह घर से लापता है। परिजनो का आरोप है कि जमींन हड़पने वाले लोगो ने हुकम सिंह को गायब करवा दिया है। बेसुध बुजुर्ग महिला के सेवा में जुटे परिजनों ने बताया की उन्होंने फर्जीवाड़े को लेकर प्रसाशन व् पुलिस के अधिकारियो को कई बार अवगत करवाया पर कोई सुनवाई नहीं कर रहा है।हुकम सिंह के लापता हुए करीब डेढ़ माह का समय बीत गया है पर पचपदरा पुलिस ने मुक़दमा दर्ज करने की भी जहमत नहीं उठाई है। परिजनों ने बताया की आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकिया दे रहे है। पीडितो ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।