शनिवार, 8 अगस्त 2015

यूपी: पत्नी की कराई पूर्व प्रेमी से शादी, रस्में निभाईं और खर्च भी उठाया

यूपी: पत्नी की कराई पूर्व प्रेमी से शादी, रस्में निभाईं और खर्च भी उठाया

अपने प्रेमी सूरज के साथ चंदा।

फैजाबाद (उत्तर प्रदेश). यूपी के फैजाबाद जिले में एक पति द्वारा अपनी पत्नी की शादी उसके पूर्व प्रेमी से कराने का मामला सामने आया है। इस शख्स ने न केवल शादी का पूरा खर्च खुद उठाया, बल्कि शादी की रस्में भी पूरी कीं।
क्या है मामला
मामला फैजाबाद के बीकापुर तहसील के पालीपूरब चौरे बाजार गांव का है। फूलचंद की शादी 2012 में बीकापुर के चौबेपुर की रहने वाली चंदा से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद फूलचंद नौकरी के लिए जालंधर चला गया। इस बीच उसकी बीवी चंदा अपने पूर्व प्रेमी सूरज के संपर्क में आई और उससे मिलने-जुलने लगी। सूरज फूलचंद के पड़ोसी का रिश्तेदार भी था। वह अक्सर वहां आने-जाने लगा, ताकि चंदा के साथ वक्त गुजार सके। बीते मंगलवार को फूलचंद कुछ दिनों की छुट्टी लेकर घर लौटा। उसी रात चंदा ने शादी में मिले सारे गहने और कपड़े निकाल कर फूलचंद को दे दिए। उसे अपनी लव स्टोरी बताई और सूरज के पास चली गई।
गांव में बैठी पंचायत
बुधवार को इस मामले को लेकर गांव में पंचायत बैठी। फूलचंद ने पंचों के सामने अपनी बीवी की दूसरी शादी कराने का प्रस्ताव रखा, जिसे पंचायत ने मान लिया। गुरुवार को गांव के मंदिर में शादी की तैयारियां की गईं और फूलचंद ने सारी रस्में निभाते हुए चंदा की शादी सूरज से करा दी। फूलचंद ने खुद अपनी पत्नी का हाथ सूरज के हाथों में सौंपा। बाद में उसने कहा, "मेरी बीवी मुझसे नहीं, बल्कि सूरज से प्यार करती है। ऐसे में मैं उसे जबरदस्ती अपने साथ कैसे रख सकता था? इसलिए दोनों की शादी करा दी।" इस शादी को देखने के लिए आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।

विवादों पर मीडिया के सवालों से बेहोश हुईं राधे मां, गोद में उठाकर कार तक ले गया भक्त

विवादों पर मीडिया के सवालों से बेहोश हुईं राधे मां, गोद में उठाकर कार तक ले गया भक्त
राधे मां मीडिया के सामने आने के बाद बेहोश होकर गिर पड़ी तो उनके भक्त ने उन्हें गोद में उठा लिया।

औरंगाबाद (महाराष्ट्र). दहेज प्रताड़ना और अश्लीलता फैलाने के आरोपों के बाद पहली बार शुक्रवार देर रात राधे मां औरंगाबाद जिले में मीडिया के सामने आईं। जब मीडिया ने राधे मां से आरोपों के बारे में पूछा तो उन्होंने बस इतना कहा- मेरा न्याय ऊपरवाला करेगा। नांदेड के लिए रवाना हो रही राधे मां से मीडिया ने जैसे ही सवालों का सिलसिला शुरू किया, वह बेहोश होकर गिर पड़ी। इसके बाद एक भक्त ने गोद में उठा कर उन्हें कार में बैठाया। खुद को देवी बताने वाली राधे मां मिडॉज रिजॉर्ट में रुकी थीं।

पुलिस ने दो घंटे तक की पूछताछ

शुक्रवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पुलिस ने राधे मां से दो घंटे पूछताछ की। कहा जा रहा है कि इसी पूछताछ के लिए वे यहां आई हुई है। पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया कि उनके पास से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। उन्हें हिरासत में लेने जैसा कोई आदेश नहीं था। राधे मां से पूछताछ की खबर लगते ही वहां उनके भक्तों की भीड़ जमा हो गई। दर्जनों भक्तों ने रिजॉर्ट के बाहर नारेबाजी की। इसी बीच, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। वहां कुछ लोग ऐसे भी पहुंचे थे जो राधे मां का विरोध कर रहे थे और उन्हें अरेस्ट किए जाने की मांग कर रहे थे।

मुंबई पुलिस ने कहा- वॉन्टेड नहीं हैं राधे मां

ऐसी खबरें थीं कि राधे मां विदेश फरार होने के चक्कर में हैं, जिसके बाद पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है। हालांकि, मुंबई पुलिस ने इस बात से इनकार करते हुए कहा कि राधे मां किसी भी मामले में वॉन्टेड नहीं हैं। राधे मां के देश छोड़कर ऑस्ट्रेलिया भाग जाने की भी खबर थीं, हालांकि शुक्रवार को वह औरंगाबाद में नजर आईं।

कौन है राधे मां?

राधे मां का जन्म पंजाब के गुरदासपुर जिले के एक सिख परिवार में हुआ था। उनकी शादी पंजाब के ही रहने वाले व्यापारी सरदार मोहन सिंह से हुई। शादी के बाद एक महंत से राधे मां की मुलाक़ात हुई, जिसके बाद ही उन्होंने आध्यात्मिक जीवन अपनाया। कुछ समय बाद वह मुंबई आ गईं और वे राधे मां के नाम से मशहूर हो गईं। (स्कर्ट के बाद अब जींस-टॉप पहने वायरल हुई राधे मां की PHOTOS)

राधे मां पर आरोप

खुद को देवी का अवतार बताने वाली राधे मां के खिलाफ मुंबई के बोरीवली इलाके में केस दर्ज हो चुका है। राधे मां पर एक महिला को उसके पति और ससुरालवालों से प्रताड़ित करवाने का आरोप लगा है। बोरीवली पुलिस ने इस मामले में राधे मां समेत 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

शुक्रवार, 7 अगस्त 2015

नारनौल।हरियाणा: दीवार गिरने से 11 मजदूरों की मौत, मरने वालों में 5 राजस्थानी



नारनौल।हरियाणा: दीवार गिरने से 11 मजदूरों की मौत, मरने वालों में 5 राजस्थानी


नारनौल जिले के गांव धोलेड़ा की क्रेशर जोन में अवैध रूप से बनाई जा रही नव निर्माणाधीन क्रेशर की फाउंडेशन के ढह जाने से उसके नीचे दबकर 11 मजदूरों की मौत हो गई तथा 15 जनें गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में 8 जनों को रोहतक के लिए रैफर कर दिया गया है।

मरने वालों में पांच लोग राजस्थान से प्रवासित होकर 20 साल पूर्व यहां स्थायी रूप से बस गए थे तथा पांच लोग यहां के आसपास के गांवों के मजदूर थे। घटना दोपहर लगभग एक बजे की है। पुलिस ने क्रेशर के दो सांझेदारों तथा दो मुंशियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

इस संदर्भ में मिली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर गांव धोलेड़ा की क्रेशर जोन में नई क्रेशर के लिए फाउंडेशन तैयार की जा रही थी। इस काम में लगभग 50 मजदूर काम कर रहे थे।

लगभग 30 फुट ऊंची तथा 30 ईंच चौड़ी ताजा बनाई हुई दीवार अचानक गिर जाने से नीचे काम करने वाले मजदूर दब गए जिनमें 10 मजदूरों की मौत हो गई तथा 16 मजदूर घायल हो गए। घायलों में 8 मजदूरों को गंभीर अवस्था में रोहतक के लिए रेफर कर दिया गया है।

मरने वालों में राजस्थान से प्रवासित होकर यहां लगभग 20 साल पूर्व गांव धोलेड़ा में बसे लीला (32) पुत्र ओमप्रकाश बंजारा, गीता (30) पत्नी शंकर बंजारा वासी धोलेड़ा, ममता (18) पत्नी सीताराम बंजारा गांव धोलेड़ा, अभयसिंह (32) पुत्र चन्द्रभान धानक बिगोपुर, कंवर सिह (25) पुत्र थावर सिंह कुम्हार वासी मेघोत बिंजा, शेरसिंह (53) पुत्र झुथाराम चमार वासी सरेली नारनौल, सुरेन्द्र सिंह (30) पुत्र मांगुराम अहीर वासी बिगोपुर, राजु उर्फ राजेन्द्र (28) पुत्र रामौतार चमार वासी इस्लामपुरा निजामपुर, भूपेन्द्र (26) पुत्र घीसाराम चमार वासी इस्लामपुरा, यादराम (43) पुत्र हजारीराम खाती वासी धोलेड़ा तथा पीरू (25) पत्नी मिसरी बंजारा वासी धोलेड़ा शामिल हैं।

गंभीर रूप से घायलों में चांदबाई (25)पत्नी बखतीया बंजारा वासी धोलेड़ा, शंकर (25) पुत्र फोजीराम बंजारा वासी धोलेड़ा, सांवरी (24) पत्नी लालाराम धोलेड़ा, नरेश (30) पुत्र भोलाराम चमार वासी सरेली, चंदा (28) पत्नी भूरा बंजारा वासी धोलेड़ा, पूजा (16) पुत्री जयपाल बंजारा धोलेड़ा तथा सुमेर (30) पुत्र रंगलाल चमार वासी धोलेड़ा पीरू (25) पत्नी मिसरी बंजारा वासी धोलेड़ा शामिल हैं जिन्हें रोहतक के लिए रेफर कर दिया गया है।

अन्य घायलों में तीजा पत्नी मांगेराम धोलेड़ा, अगमा पत्नी लक्ष्मण बंजारा धोलेड़ा, संजू पुत्र गेबर बंजारा वासी धोलेड़ा, बच्ची पत्नी खेताराम बंजारा वासी धोलेड़ा, रामप्यारी पत्नी आटाराम बंजारा धोलेड़ा, संजय पुत्र जगदीश धानक वासी मेधोत हाला, राजेश पुत्र मोली बंजारा वासी धोलेड़ा तथा मीजा पत्नी सामा वासी धोलेड़ा आदि शामिल हैं।

इस मामले को लेकर अस्पताल पुलिस चौकी में मुकेश कुमार पुत्र मांगेराम की शिकायत पर भादंसं की धारा 337 तथा 304 ए के तहत क्रेशर के मालिक सोहनपाल वासी कांवी, चुनीलाल दीवान नारनौल, क्रेशर पर काम करने वाले मुंशी गुलशन तथा मुंशी प्रेम डाक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

बताया जा रहा है कि उक्त क्रेशर अवैध रूप से बनाई जा रही थी तथा अभी तक इसकी अनापत्ति प्रमाणपत्र भी नहीं लिया गया था। जिला प्रशासन इस अवैध क्रेशर के मामले में चुपी साधे हुए है।

मुख्यमंत्री से मिले आरपीएससी के नवनियुक्त अध्यक्ष




मुख्यमंत्री से मिले आरपीएससी के नवनियुक्त अध्यक्ष
जयपुर

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे से राजस्थान लोक सेवा आयोग (आर.पी.एस.सी.) के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉं. ललित के. पंवार ने शुक्रवार को नई दिल्ली के जोधपुर हाउस में भेंट की। राजे से डॉ. पंवार की यह शिष्टाचार भेंट थी।

बालोतरा सड़क हादसे में तीन महिलाओ सहित चार की मौत

बालोतरा सड़क हादसे में तीन महिलाओ सहित चार की मौत 


बाड़मेर बालोतरा तेज गति अनियंत्रित कार पलटी,चार की मोत पांच गंभीर घायल
जोधपुर हाईवे पर डोली गांव के निकट हुआ हादसा
घायलो को लाया कल्याणपुर अस्पताल।तीन महिलाए मृतक।।

जोधपुर लापता विवाहिता के ससुराल वालों का नार्को टेस्ट कराने का आदेश



जोधपुर लापता विवाहिता के ससुराल वालों का नार्को टेस्ट कराने का आदेश


बीकानेर में अपने पीहर से 13 सितम्बर, 2014 को ससुराल ले जाई गई एक विवाहिता के गायब हो जाने के मामले में हाईकोर्ट ने विवाहिता के ससुराल वालों का नार्को टेस्ट कराने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने पुलिस को 4 सप्ताह का समय दिया है।

वरिष्ठ न्यायाधीश गोपालकृष्ण व्यास तथा न्यायाधीश विजय विश्नोई की खण्डपीठ ने विवाहिता के पिता अनवर अली की ओर से डाक से भेजे गए पत्र के आधार पर कोर्ट द्वारा स्वप्रेरणा से दायर याचिका पर सुनवाई के बाद यह आदेश दिया।

खण्डपीठ में सुनवाई के दौरान मामले के न्यायमित्र कुलदीप वैष्णव ने बताया कि विवाहिता को उसके ससुराल वाले 13 सितम्बर, 2014 को ले गए थे। इसके दूसरे दिन ही ससुराल की ओर से उसकी गुमशुदगी पुलिस थाने में दर्ज करा दी गई।

याचिकाकर्ता की ओर पुलिस ने 25 मार्च, 2015 को एफआईआर दर्ज की। उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ता एक गरीब व्यक्ति है तथा उसके पास यात्रा करने तक के पैसे तक नहीं है।

इस पर खण्डपीठ ने सरकार से उसके हाईकोर्ट तक आने-जाने का यात्रा व्यय भुगतान करने के आदेश भी दिए थे। इस मामले में तत्कालीन बीकानेर आईजी जी.एल. शर्मा को भी तलब किया गया था।

जोधपुर 18 किलो चांदी जब्त, दो गिरफ्तार

जोधपुर  18 किलो चांदी जब्त, दो गिरफ्तार

ट्रैवल्स एजेंसी की स्लीपर कोच बसों की जांच में डांगियावास थाना पुलिस ने शुक्रवार अल-सुबह एक बस से बगैर बिल लाई जा रही 18 किलो चांदी जब्त कर दो युवकों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में वाणिज्यिक कर विभाग को सूचित किया गया है।
थानाधिकारी शंकरलाल के अनुसार पिछले कई दिनों से अल-सुबह शहर में आने वाली निजी बसों की तलाशी ली जा रही है। इसी के तहत भीलवाड़ा से आ रही एक बस को रोककर जांच की जा रही थी। तब एक बैग में चांदी की तेरह सिल्लियां व चांदी के पायजेब सामने आए।
प्रत्येक सिल्ली एक किलो व चांदी के पायजेब पांच किलो के थे। पुलिस ने बैग के साथ मिले मूलत: बाड़मेर में कोसरा गांव हाल घोड़ों का चौक जोधपुर निवासी सवाईराम (19) पुत्र खरताराम जाट व आदूराम (22) पुत्र करनाराम जाट से पूछताछ की, लेकिन वे चांदी के संबंध में कोई बिल पेश नहीं कर पाए।
इस पर पुलिस ने चांदी व चांदी की पायजेब को सीआरपीसी की धारा 102 में जब्त किया। जबकि दोनों युवकों को 109/151 में गिरफ्तार किया गया। शाम को कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने पर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।
पुलिस का कहना है कि आरोपी घोड़ों का चौक में रहने वाले एक ज्वैलर के लिए भीलवाड़ा से यह चांदी लेकर आ रहे थे। उन्हें प्रत्येक ट्रिप के बदले दो हजार रुपए दिए जाते हैं। वे हर माह तीन-चार बार चांदी लेकर आते हैं।

जैसलमेर में डाॅ0 राजीव पचार पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ने ली सीएलजी सदस्यो की मिटींग :-

  जैसलमेर में   डाॅ0 राजीव पचार पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ने ली सीएलजी सदस्यो की मिटींग :-
 

जैसलमेर पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जिला जैसलमेर श्री राजीव पचार की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यो की मिटींग ली गई, मिटींग में श्री प्रभुदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर, श्री नरेन्द्र कुमार दवे वृताधिकारी वृत जैसलमेर व रेवन्तसिंह उनि प्रभारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर भी उपस्थिति रहे । मिटींग में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ने मिटींग में उपस्थिति सीएलजी सदस्यो की विभिन्न समस्याओ का निराकरण किया गया तथा यथा समझाईस की गई कि दुपहिया वाहन चालक हेलमेट का अधिकतर प्रयोग करे, निर्धारित गति से अधिक गति में वाहन नहीं चलाये, कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आये तो अविलम्ब पुलिस को सुचित करे, मंदिरो के आगे सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगावें, बैक सम्बधि कोई सूचना आपसे माॅगी जावे तो उसे शेयर नहीं करे।

कोटा.तत्कालीन कलक्टर मोहंती व एएसपी गिरफ्तारी वारंट से तलब

तत्कालीन कलक्टर मोहंती व एएसपी गिरफ्तारी वारंट से तलब

कोटा. करीब14 साल पहले रिश्वत लेते गिरफ्तार पटवारी के मामले में अभियोजन स्वीकृति देने वाले तत्कालीन जिला कलक्टर व वरिष्ठ आईएएस जे.सी. मोहंती व एसीबी के एएसपी यशपाल शर्मा को भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय ने शुक्रवार को गिरफ्तारी वारंट से तलब किया है। मोहंती को दूसरी बार गिरफ्तारी वारंट से तलब किया है। वर्तमान में मोहंती प्रमुख शासन सचिव के पद पर हैं।

हरिपुरा निवासी रामकुमार ने जनवरी 2001 में हल्का पटवार हरिपुरा सांगोद के तत्कालीन पटवारी घनश्याम वर्मा के खिलाफ एसीबी कोटा में शिकायत दी थी। इसमें कहा था कि जमीन की नकल देने की ऐवज में पटवारी घनश्याम उससे 500 रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है। वह उसे 10 जनवरी को 300 रुपए दे चुका। इसके बाद 23 जनवरी को फिर से उससे 200 रुपए मांग रहा है।

शिकायत पर एसीबी ने 23 जनवरी को ही घनश्याम को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। इस मामले की रिपोर्ट एसीबी कोटा के तत्कालीन एएसपी यशपाल शर्मा ने दर्ज की थी। साथ ही 2 फरवरी 2002 को चालान भी पेश किया था। पटवारी के खिलाफ तत्कालीन जिला कलक्टर जे.सी. मोहंती ने अभियोजन स्वीकृति जारी की थी। करीब 13 साल से अदालत में विचाराधीन मामले में दोनों गवाह उपस्थित नहीं हो रहे हैं। वारंट तामील के लिए एसीबी कोटा के एसपी को भेजे गए हैं। मामले में अगली सुनवाई 21 अगस्त को होगी।