बुधवार, 16 जुलाई 2014

एक रात की बेहिसाब काली कमाई 3.65 लाख

जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुजरात-राजस्थान सीमा पर स्थित परिवहन विभाग के कर संग्रहण केन्द्र माखुपुरा पर स्थित परिवहन विभाग की चौकी पर छापा मारा तो भ्रष्टाचार के खुले खेल का खुलासा हुआ। यहां परिवहन निरीक्षक ओमप्रकाश चौधरी सहित आठ कर्मचारियों से 6 लाख्ख 76 हजार 210 रूपए मिले, लेकिन 3 लाख्ख 65,720 रूपए का हिसाब ही नहीं था। ब्यूरो ने अवैध वसूली मानते हुए इस रकम को जब्त कर दिया। परिवहन निरीक्षक के जोधपुर में भगत की कोठी स्थित घर व सांचौर में ठिकाने पर छापा मारा तो करोड़ों रूपए की सम्पत्ति संबंधी दस्तावेज भी मिले हैं। anti corruption bureau detains rto inspector over disproportionate assets


ब्यूरो के कार्यवाहक उप महानिरीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह के अनुसार गुजरात से आने वाले ट्रकों से एंट्री के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत मिली थी।

ब्यूरो की महानिरीक्षक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि जालोर जिले की सांचौर के पास माखुपुरा स्थित परिवहन विभाग की चौकी पर तैनात निरीक्षकों एवं सुरक्षा गार्डो द्वारा ट्रक चालकों से अवैध वसूली की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं।

उन्होंने बताया कि शिकायतों की पुष्टि होने पर ब्यूरो की जालोर चौकी की टीम ने सुबह साढ़े पांच बजे कर संग्रहण केन्द्र पर दबिश दी। उन्होंने बताया कि मौके पर परिवहन विभाग का निरीक्षक ओमप्रकाश चौधरी तथा गार्ड मोहन लाल, हरसुख राम, भंवर सिंह जाट भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि निजी सुरक्षा गार्ड भंवर सिंह रावणा राजपूत, कैलाश नाई, राजेन्द्र चतुर्वेदी, जितेन्द्र माली और हरिसिंह राजपूत ट्रक एवं बस चालकों से अवैध वसूली करते हुए पाए गए।

छिपाकर रखे थे पौने 7 लाख

केन्द्र पर बने कमरों में छुपाकर रखे 6 लाख 76 हजार 210 रूपए मिले। रसीदें 3 लाख्ख 10 हजार 490 रूपए की मिलीं। शेष 3 लाख्ख 65 हजार 720 रूपए के बारे में वे जवाब नहीं दे पाए।

पिता उप जिला प्रमुख, भाई भी परिवहन निरीक्षक

परिवहन निरीक्षक ओमप्रकाश जोधपुर के उप जिला प्रमुख व कांग्रेस नेता हीरालाल मुण्डेल के पुत्र हैं। चौधरी का भाई अनूप चौधरी भी परिवहन निरीक्षक है। ब्यूरो का कहना है कि परिवहन निरीक्षक करीब सात वर्षो से इस मलाईदार चेक पोस्ट पर तैनात थे।

मिला करोड़ों का माल

- जोधपुर में 95 लाख का मकान
- पूरा घर एसी, शानदार फर्नीचर
- एक करोड़ से अधिक की रैंज रॉवर, फॉरच्यूनर और इनोवा कार
- पौने 5 लाख के आभूषण, थोड़ी नकदी भी
- पाल में प्लॉट, आशापूर्णा सिटी में फ्लैट
- बासनी के कृष्णा नगर में महंगा घर
- बैंक खातों और लॉकर की जांच बाकी
- सांचौर में दो फर्मो में हिस्सेदारी की चर्चा - 

नाग पंचमी पर सुहागिन करेंगी नाग पूजा

लोकपर्व नागपंचमी बुधवार को मनाई जाएगी। श्रद्धालु नाग पाश यंत्र, गरूड़ यंत्र की पूजा करेंगे। साथ ही सर्पसुक्त के पाठ सुनाएंगे। चांदपोल पुलिस लाइन के पास स्थित जोबनेर वालों के बाग में नागपंचमी पर लोक देवता हरदेवजी का सालाना मेला भरेगा। nag panchami worship today


इस दिन सुहागिन महिलाएं हरदेव महाराज को अंकुरित अनाज व शीतल व्यंजनों का भोग लगाकर वंश वृद्धि के लिए मनौती मांगेंगी।

ज्योतिषाचार्य पं.चंद्रमोहन दाधीच के मुताबिक ज्योतिष में राहू को सर्प का मुख और केतू का पूंछ माना गया है। जन्म कुण्डली में जब राहू-केतू के बीच सभी ग्रह आ जाते हैं तो कालसर्प दोष होता है। इसके कारण व्यक्ति का जीवन संघर्षपूर्ण हो जाता है।

नाग पंचमी के दिन धातु के अष्टनाग की पूजा कर जल में विसर्जित करने तथा जीवित नाग-नागिन के जोड़े को बंधनमुक्त कराने से कालसर्प दोष की निवृत्ति होती है।

छोड़े जाएंगे नाग-नागिन के जोड़े
दिल्ली रोड स्थित स्वयं आत्माराम जलेश्वर महोदव मन्दिर में नागपंचमी धूमधाम से मनाई जाएगी। इस दौरान कालसर्प दोष, सर्व दोष व प्रदोष निवारण के लिए नाग देव की पूजा होगी।

साथ ही दो दर्जन से अधिक नाग-नागिन के जोड़े छोड़े जाएंगे। बंगाली बाबा आत्माराम ब्रह्मचारी गणेश मन्दिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश भाड़ेवाला ने बताया कि मंदिर प्रांगण में सुबह 8 बजे से नागपाश स्त्रोत, मृत्युंजय स्त्रोत और सर्व सूक्त के पाठ किए जाएंगे। - 

हनुमान जी की विरली प्रतिमा वाला अनोखा मंदिर!

सभी भक्तों के देवता हनुमान जी की लीला अपरंपार है। हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने हेतु उनके अलग अलग रूप मंदिरों में देखने को मिलते हैं। this temple has a unique hanuman idol


हनुमान जी के इन मंदिरों में उनके भांति भांति के रूप रंग देखने को मिलते हैं।

ऎसा ही एक मंदिर उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर में स्थित है।

इलाहबाद किले से सटा यह मंदिर लेटे हुए हनुमान जी की प्रतिमा वाला एक छोटा किन्तु प्राचीन मंदिर है।

यह सम्पूर्ण भारत का केवल एकमात्र मंदिर है जिसमें हनुमान जी लेटी हुई मुद्रा में हैं।

यहां पर स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा 20 फीट लम्बी है। जब वर्षा के दिनों में बाढ़ आती है और यह सारा स्थान जलमग्न हो जाता है, तब हनुमानजी की इस मूर्ति को कहीं ओर ले जाकर सुरक्षित रखा जाता है। उपयुक्त समय आने पर इस प्रतिमा को पुन: यहीं लाया जाता है।

मंगलवार, 15 जुलाई 2014

बाड़मेर एसी कोच बढ़ाया मालाणी एक्सप्रेस में

बाड़मेर . रेलवेप्रशासन ने लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए बाड़मेर से दिल्ली जाने वाली मालाणी एक्सप्रेस में एसी प्रथम श्रेणी मय सैकंड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। 



उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या 14661/14662, दिल्ली-बाड़मेर-दिल्ली मालाणी एक्सप्रेस में दिल्ली से 17 जुलाई से 1 अगस्त 2014 तक एवं बाड़मेर से 18 जुलाई से 2 अगस्त तक तक एक एसी फ़र्स्ट क्लास मय सैकंड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मार्ग के मुख्यतः बालोतरा, जोधपुर, मेड़ता, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को सैकंड एसी की 20 तथा फ़र्स्ट क्लास की 10 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएगी उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा प्रतीक्षा सूची को कम करने के लिये नियमित रूप से विभिन्न रेलगाडिय़ों में डिब्बों में अस्थाई तौर पर बढ़ोतरी की जाती है।

आरटेट खत्म, अब एक परीक्षा रीट से बनेंगे टीचर

जयपुर। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में आरटेट की बाध्यता से परेशान अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। rajasthan education test to replace rtet says vasundhara raje
राजे सरकार ने टीचर भर्ती के लिए केवल एक परीक्षा रिक्रूटमेंट कम एलिजबिलिटी एक्जाम फॉर टीचर्स (रीट) कराने की घोषणा की है।

इससे अभ्यर्थियों को एक से अधिक परीक्षाओं में शामिल होने के बोझ से मुक्ति मिलेगी।

नए नियमों के अनुसार, रीट परीक्षा में ही मेरिट बनाकर अभ्यर्थियों का चयन भर्ती के लिए कर लिया जाएगा।

मेरिट बनाते वक्त सेकंडरी व सीनियर सेकंडरी तथा ग्रेजुएशन के 10-10 फीसदी अंक और शेष अंक रीट परीक्षा में जोड़े जाएंगे।

तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती के लिए पहले टेट पास करनी पड़ती थी। इसके बाद जिला परिषद की ओर से आयोजित अध्यापक भर्ती परीक्षा के दौर से गुजरना पड़ता था।

टेट और अध्यापक भर्ती के प्राप्त अंकों को मिलाकर अध्यापक भर्ती की जाती थी। अब उक्त दोहरी परीक्षा प्रणाली को समाप्त कर केवल एक ही परीक्षा आयोजित की जाएगी।

राजे ने कहा कि हमने ऎसा कर सुराज संकल्प का वादा पूरा किया है।

युवती की मौत ने सामाजिक रिश्तों को झकझोरा

चितौड़गढ़। राजस्थान के चितौड़गढ़ जिले में गत कुछ दिनों से लापता एक युवती का गड़ा शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने जब प्रारंभिक जांच की तो इस महिला की मौत एड्स से होना पाया गया और उससे भी बड़ी बात सामने आई वह हमारी सामाजिक व्यवस्था एवं प्रेम प्रसंग को चरमरा देने वाली थी।

महिला को गंभीर कही जाने वाली बीमारी होने के चलते उसके प्रेमी ने छोड़ा व बाद में उससे जिससे पुन: प्रेम विवाह किया उसने भी अस्पताल की चौखट पर ला पटका और माता पिता ने तो उसके नाजायज संबंधों के कारण उसका वर्षो पूर्व ही तिरस्कार कर दिया था जिन्होंने उसके मरने के बाद भी उससे मुंह फेर लिया।

जिले के गंगरार थाना क्षेत्र के बुढ ग्राम की निवासी लतीता उर्फ नंदा (बदला हुआ नाम) पुत्री नारूलाल जाट (26) की बीमारी अवस्था में करीब एक पखवाड़े पहले उसका कथित पति राशमी निवासी मुकेश गुर्जर जिला अस्पताल की चौखट पर छोड़ गया था जिसकी जानकारी मीडियाकर्मियों को मिली तो उससे उन्हें यह बात बताई कि मैंने मुकेश से प्रेम विवाह किया था और वह ही मुझे यहां उपचार के लिए लाया और छोड़कर कही गया है।

मीडियाकर्मियों ने युवती के बताने पर उसके पिता से भी सम्पर्क किया तो जाट ने स्पष्ट कहा कि मेरे लिए तो यह आठ साल पूर्व ही मर गई थी जब वह किसी सत्यनारायण नामक युवक के साथ गांव से फरार हो गई थी। बहुत देर तक युवती के दूसरे प्रेमी पति गुर्जर के नहीं लौटने पर मीडियाकर्मियों ने पुलिस को सूचना दे दी और जब तक पुलिस पहुंची उक्त युवती भी वहां से गायब हो गई।

इस घटना के तीन चार दिन बाद ही निम्बाहेडा सदर थानांतर्गत सतखंडा ग्राम के लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि गांव में रहने वाले संपत डांगी नामक व्यक्ति के घर में एक युवती बंधक है और रात भर वह चीख चिल्ला रही थी। इस सूचना पर थानाधिकारी ने पुलिस दल गांव में भेजा तो युवती तो वहां नही मिली पर ग्रामीणों के कथन पर पुलिस संपत डांगी को थाने ले आई जहां पूछताछ में उसने बताया कि संगीता मेरी मुंहबोली बहन थी और बीमार थी, मुझे नहीं पता वह कहां चली गई।
missing woman body found in chittorgarh
पुलिस को उसकी बात पर यकीन नहीं हुआ तो गत एक सप्ताह से उसे हिरासत में रखते हुए अलग-अलग तरीकों से पूछताछ करने के साथ ही सतखंडा के ग्रामीणों से भी युवती के बारे में जानकारी करती रही जिससे मंगलवार प्रात: पुलिस को गांव से पता चला कि उक्त युवती की तो चार दिन पूर्व मौत हो गई थी और गांव का ही एक व्यक्ति उसे सिंदवडी स्थित खनन क्षेत्र में दफना आया है।

इस पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने बताया कि डांगी के घर पुलिस के आने से संगीता वहां से निकलकर मेरे यहां आ गई और उसकी मौत हो गई थी जिस पर मैंने युवती के पिता को सूचना दी तो उसे भी वही जवाब मिला कि मेरे लिए तो वह आठ साल पहले ही मर गई थी। इसके बाद इस व्यक्ति ने अपने स्तर पर शव को खनन क्षेत्र में ले जाकर नमक के साथ दफना दिया।

थानाधिकारी गजेन्द्र सिंह ने बताया कि युवती का शव मिलने पर हमने उसके पिता को भी बुलवाया है लेकिन उन्होंने हमें भी उससे कोई लेना देना नहीं बताया है फिर भी प्रयास कर रहे है कि इसका विधिवत दाह संस्कार उसके परिजन ही करें। उन्होंने बताया कि मौके पर भदेसर के उपखंड अधिकारी भी पहुंचे हैं और युवती को एड्स होने के दस्तावेज मिलने के बावजूद हम मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाएंगे। फिलहाल मर्ग दर्ज कर शव को निम्बाहेडा अस्पताल रखवाया गया है। - 

सांसद देवजी पटेल ने संसद में उठाया रेल सुविधा का मुद्दा क्षेत्र में यात्री सुविधा का विस्तार हों - सांसद देवजी पटेल

सांसद देवजी पटेल ने संसद में उठाया रेल सुविधा का मुद्दा
क्षेत्र में यात्री सुविधा का विस्तार हों - सांसद देवजी पटेल

नईदिल्ली, 15 जुलाई 2014 मंगलवार।


जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने 16वीं लोकसभा के दौरान मंगलवार को संसद में रेल बजट चर्चा में लिया भाग तथा संसदीय क्षेत्र में रेलवे यात्री सुविधा विस्तार की मांग रखी।


सांसद देवजी पटेल ने कहा कि भारतीय रेलवे भारत देश की पहचान हैं व राष्ट्रीय एकता की प्रतिक हैं। भारतीय रेलवे सम्पूर्ण भारत को जोड़ने का काम करती हैं। आज रेलवे का विस्तार लगभग हिमालय पर्वत से समुन्द्र के किनारे तक सम्पूर्ण भारत में हो चुका हैं। आज भारतीय रेल संस्कृति, सभ्यता, शिक्षा, जागरूकता, रोजगार, आधारभुत विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा हैं।


मैं हमेशा आगे की ओर देखता हॅू एक आशावादी व्यक्ति हूॅ, परन्तु इतिहास से इंकार नहीं किया जा सकता है। भारतीय रेल को अब तक विश्व स्तरिय हो जाना चाहिए था। परन्तु पिछले 10 वर्षो में कांग्रेस की सरकार ने एक व्यक्ति, एक पार्टी, एक राज्य को खुश करने के लिए भारतीय रेलवे का दुरूपयोग किया गया। एक रेल बजट को दो मंत्री ने पेश किया यह रेलवे के इतिहास में सबसे दुर्भाग्य था।


आज भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट जनादेश का आदर करते हुये रेल मंत्री ने मौजुदा हालात में बेहतर बजट पेश करने का साहस दिखाया है, इस रेल बजट में आधुनिकता से लेकर हाई स्पीड टेªन चलाना प्राथमिकता बताई है। इस पहले बजट में पुरे देश को ध्यान में रख कर प्रस्तुत किया गया हैं। वास्तव में यह बजट भारतीय रेल के इतिहास मे मील का पत्थर साबित होगा। आज भारतीय रेल को चलाने के लिए विश्वस्तरिय प्रबंधन की आवश्कता है। हमारे रेल मंत्री ने इसे बडी कुशलता से कर दिखाने की कोशिश की हैं। आज बहुत ट्रेनें लगातार घाटे में चल रही है, फिर भी आज दिन तक इसकी समीक्षा नहीं की गई। पिछली सरकार ने सिर्फ ताली बजाने के लिए बड़ी-बड़ी घोषाण की थी। पिछली सरकार ने 10 वर्षो में बड़े-बड़े प्रोजेक्ट की घोषणा तो की, लेकिन एक भी कार्य पुरा नही किया गया। कुछ प्राजेक्ट तेा पिछले तीस साल से पेंडीग हैं। यह देश के साथ धोखा है। इसी तरह मेरे संसदीय क्षेत्र स्थित आबुरोड मे मल्टीप्लेक्स की घोषण हुई थी, परन्तु आज तक उसका कोइ अतापता नहीं हैं। हमारी सरकार ने पूर्णत जनउपयोगी बजट पेश किया जिससे आने वाले दिन में रेलवे का कार्याकल्प हो जायेंगा।


आज विश्व के देश में हो रहे रेलवे के प्रगति को देखे तो लगता है भारतीय रेल बहुत ही पिछे है। जापान रेलवे आज 500-550 कि0मी0 प्रतिघंटा मे रफतार से रेल चलाने जा रहा है। चाइना (चीन) रेलवे 300-350 कि0मी0 प्रतिघंटा मे रफतार से रेल चला रहा हैं। युरोपियन देशो में तो रेलवे हवाई सफर की तरह ही सुविधाजनका और सुरक्षा के दृष्टि से बेहतर है। जब भारतीय रेलवे की ओर देखते है तो बहुत ही दुःख होता हैंै। भारत मे आम आदमी की सवारी पेसंजर रेल की गति मात्र 40 से 50 कि0मी0 प्रतिघंटा है और एवेरेंज स्पिड 36 कि0मी0 हैं। वही 1969 में भारतीय रेल ने राजधानी रेल की शुरूवात की जिसकी रफ्तार 140 कि0 मी0 है, फिर 1988 में शताब्दी रेल की घोषणा हुई जिसकी रफ्तार 162 कि0मी0 हैं तथा एवेंरेज स्पिड 91 कि0मी0 है। जो आजत क सबसे अधिक माना जाता हैं। इस बजट में हाई स्पिड रेल की घोषणा करके हमारे रेल मंत्री जी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का सपने को साकार करने का कार्य किया है। विश्वस्तरिय स्टेशन हाई स्पिड टेªन अन्य आधुनिक सुविधा बढ़ने से या़ित्रयांे को स्वाभाविक रूप से लाभ होगा।


सांसद देवजी पटेल ने कहा कि मैं इस बजट से पूर्ण विश्वास करता हॅू हर तरह से यह आशावादी बजट है यह बजट झुठा और सुनहरे सपने दिखाने वाला नहीं बल्कि हकीकत व धरातल पर उतरने वाल हैं। यह रेल बजट बहुत ही विकासात्मक है, हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जिसकी सराहना करते हुए कहा की पहली बार इंडियन रेल अब सचमुच भारतीय रेल बन चुकी है। जिसमें पुरे देश को समान भाव से देखा हैं इसमें रफ्तार हैं इसका समान करता हॅू और रेल बजट का सर्मथन करता हूॅ।


सांसद देवजी पटेल ने कहा कि संसदीय क्षेत्र जालोर सिरोही में यात्री सुविधा विस्तार हेतु पिछले पांच वर्षो से लगातार संसद के अंदर व बाहर माॅग करता रहा हॅू, उन्हें प्राथमिकता जो निम्न हैं:-


1. जोधपुर-भीलडी (54821) सवारी गाड़ी हैं, उसे पालनपुर तक बढाया जाएं।


2. जोधपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस गाडी (14803/14804) जो साप्ताहिक है उसे प्रतिदिन किया जाएं।


3. जोधपुर-बंगलौर एक्सप्रेस (16508) जो सप्ताह में दो दिन चलती है एवं यशवंतपुर-जोधपुर एक्सप्रेस (16534) जो सप्ताह में एक दिन चलती हैं। इन दोनांे ट्रेनों को प्रतिदिन किया जाएं साथ ही इन दोनों ट्रेनों को तीन दिन वाया समदडी-भीलडी तथा तीन दिन वाया आबूरोड़ से चलाया जायें।


4. राजस्थान प्रदेश के बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर, जिलांे के लोग अपने व्यवसाय के लिए गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, बंगाल इत्यादि प्रांतो में रहते हैं। इनका राजस्थान आना-जाना रहता हैं, परन्तु इन प्रवासियों के लिए सीधी रेल सेवा नहीं होने से कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ता हैं। इसलिए वर्तमान में जालोर एवं पालनपुर सिधी रेल सेवा से जोड़ा जाएं। जिसमें: (क) बैग्लोंर से जोधपुर वाया समदडी भीलडी, (ख) हैदराबाद से जोधपुर वाया समदडी-भीलडी, (ग) कोयम्बदुर से जोधपुर वाया समदडी भीलडी और (घ) चेन्नई से जोधपुर वाया समदडी भीलडी


5. दादर-जोधपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (12490) को साप्ताह में प्रत्येक दिन चलाया जाएं।


6. अहमदाबाद से आबुरोड मेमो ट्रेन को फालना तक बढाया जाएं। यह ट्रेन रात में आबुरोड में रहती हैं। अतः इसे फालना तक बढ़ाने से यहाॅ के नागरिकों को सुविधा होगी तथा रेलवे के आय में भी वृद्धि होगी।


7. जालोर और सिरोही जिला केन्द्र को रेलवे नेटवर्क से जेाड़ा जाएं, इसके लिए पूर्व सर्वे कार्य भी हो चुका हैं। जिसके तहत सिरोही को जालोर से रेलवे से जोड़ा जाने का प्रस्ताव हैं। लेकिन आज तक यह योजना मुर्तरूप नहीं ले पायी हैं


8. कांडाला से बाड़मेर वाया सांचैर पूर्व में प्रस्तावित रेल नई रेललाइन बिछाने की कार्यवाही की जाएं।


9. सिरोही रोड़ रेलवे स्टेशन पिण्डवाडा तहसिल में पड़ता हैं तथा सिरोही जिला मुख्यालय से इसकी दूरी लगभग 40 कि0मी0 हैं। अतः इस स्टेशन का नाम बदल कर पिण्डवाडा रेलवे स्टेशन रखा जाएं। जिससे इस मार्ग पर सफर करने वाले यात्रियों को भ्रम की स्थित न रहें।


10. भीनमाल रेलवे स्टेशन पर पैदल पार पथ का निर्माण कार्य वर्षाे से अधुरा पड़ा हुआ, उसे जल्द से जल्द पुरा करेन का कार्य किया जाएं।






11. जालोर सिरोही जिलों के सभी रेलवे स्टेशनों पर मुलभुत सुविधा जैसे पेयजल, शुलभ शौचालय, यात्री शेड, एटीएम इत्यादि।

विधानसभा का घेराव 25 को,निजीकरण का विरोध

विधानसभा का घेराव 25 को
-
विद्युत, जलदाय एवं रोडवेज, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, जनता जलकर्मी करेंगे निजीकरण का विरोध

भारतीय मजदूर संघ राजस्थान प्रदेष के आव्हान पर राज्य सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के विरोध में विद्युत, जलदाय एवं परिवहन विभाग, आंगनवाड़ी के करीब एक लाख कर्मचारी आगामी 25 जुलाई को राजस्थान विधानसभा पर प्रदर्षन कर अपना विरोध दर्ज करवायेंगे। भारतीय मजदूर संघ के कार्यालय मंत्री जितेन्द्र छंगाणी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उक्त प्रदर्षन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये संघ अध्यक्ष जोगाराम खोत की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संघ के मंत्री बी. एम. पीथाणी ने विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों को जिम्मेदारियां सौंपी। रोडवेज में दलपतसिंह, जलदाय विभाग में देवाराम शर्मा एवं विद्युत विभाग में कुषलाराम डऊकिया को जयपुर जाने वाले दलों के दलनायक की जिम्मेदारी सौंपकर सम्पर्क अभियान को तीव्र गति से चलाने के निर्देष दिए। जयपुर रैली प्रदर्षन के दौरान राज्य सरकार को श्रम कानूनों में श्रमिक विरोधी संषोधनों पर लगाने, विद्युत, रोडवेज व जलदाय विभाग के निजीकरण की नीति पर रोक लगाने, असंठित श्रमिक क्षेत्रों में सामाजिक सुरक्षा लागु कराने, आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता, सहायिका और आषा सहयोगिनी, जनता जल योजना कर्मी को राज्यकर्मी घोषित कराने, संविदा कर्मियों को नियमित करने, 6 ठे वेतनमान के समस्त परिलाभ जनवरी 2006 से देने और वेतन विसंगतियों को दूर कराने सम्बन्धी मांगों को लेकर सरकार से वार्ता की जाएगी।

माया का मोदी सरकार को समर्थन का ऎलान

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कहा कि जनहित के मुद्दों पर उनकी पार्टी ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार का समर्थन किया था और अब वह इन्हीं मुद्दों पर भाजपा की नेतृत्व वाली राजग सरकार का भी समर्थन करेगी। bsp to give issues based support to modi government says mayawati
मायावती ने राज्यसभा में भारतीय दूर संचार विनियामक प्राधिकरण संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार को उनकी पार्टी बाहर से मुद्दों के आधार पर समर्थन कर रही थी और पिछले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में उसे इसकी कीमत भी चुकानी पड़ी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने यदि जनहित के मुद्दों की उपेक्षा नहीं की होती तो आज उसे विपक्ष में नहीं बैठना पड़ता। उन्होंने कहा कि जिस किसी ने भी संप्रग सरकार का समर्थन किया, उसे इसका नुकसान उठाना पड़ा।

मायावती ने कहा कि बसपा किसी की पिछलग्गू पार्टी नहीं है और वह जनविरोधी मुद्दों पर डटकर विरोध भी करेगी। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति का मामला समाप्त हो गया है और उसका लेकर कोई उनकी आलोचना नहीं कर सकता।