मंगलवार, 15 जुलाई 2014

विधानसभा का घेराव 25 को,निजीकरण का विरोध

विधानसभा का घेराव 25 को
-
विद्युत, जलदाय एवं रोडवेज, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, जनता जलकर्मी करेंगे निजीकरण का विरोध

भारतीय मजदूर संघ राजस्थान प्रदेष के आव्हान पर राज्य सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के विरोध में विद्युत, जलदाय एवं परिवहन विभाग, आंगनवाड़ी के करीब एक लाख कर्मचारी आगामी 25 जुलाई को राजस्थान विधानसभा पर प्रदर्षन कर अपना विरोध दर्ज करवायेंगे। भारतीय मजदूर संघ के कार्यालय मंत्री जितेन्द्र छंगाणी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उक्त प्रदर्षन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये संघ अध्यक्ष जोगाराम खोत की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संघ के मंत्री बी. एम. पीथाणी ने विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों को जिम्मेदारियां सौंपी। रोडवेज में दलपतसिंह, जलदाय विभाग में देवाराम शर्मा एवं विद्युत विभाग में कुषलाराम डऊकिया को जयपुर जाने वाले दलों के दलनायक की जिम्मेदारी सौंपकर सम्पर्क अभियान को तीव्र गति से चलाने के निर्देष दिए। जयपुर रैली प्रदर्षन के दौरान राज्य सरकार को श्रम कानूनों में श्रमिक विरोधी संषोधनों पर लगाने, विद्युत, रोडवेज व जलदाय विभाग के निजीकरण की नीति पर रोक लगाने, असंठित श्रमिक क्षेत्रों में सामाजिक सुरक्षा लागु कराने, आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता, सहायिका और आषा सहयोगिनी, जनता जल योजना कर्मी को राज्यकर्मी घोषित कराने, संविदा कर्मियों को नियमित करने, 6 ठे वेतनमान के समस्त परिलाभ जनवरी 2006 से देने और वेतन विसंगतियों को दूर कराने सम्बन्धी मांगों को लेकर सरकार से वार्ता की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें