शनिवार, 12 जुलाई 2014

रेप में 16 साल से बड़े को होगी उम्रकैद!

नई दिल्ली। रेप व मर्डर जैसे गंभीर अपराधों के नाबालिग आरोपी अब 18 वर्ष से कम उम्र की आड़ में बच नहीं पाएंगे। juvenile court can give life imprisonment of 16 age above in rape case
जुवेनाइल जस्टिस एक्ट में बदलाव के तहत महिला विकास मंत्रालय जिस नए बिल पर विचार कर रहा है। इसके मुताबिक अगर रेप व मर्डर का आरोपी 16 साल से अधिक उम्र का साबित हुआ तो उसे बालिगों की तरह कठोर सजा दी जाएगी।

सजा उम्रकैद भी हो सकती है। हालांकि कुछ बाल संगठनों को इस पर आपत्ति है। लेकिन केंद्र ने इस दिशा में मन बना लिया है। मंत्रालय ने एक्ट में बदलाव के लिए आमजन, सामाजिक और गैर-सरकारी संगठनों से तीन जुलाई तक सुझाव मांगे थे।

सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय को ज्यादतर सुझाव यही मिले हैं कि 16 साल से बड़े बच्चे मानसिक तौर पर परिपक्व हो जाते हैं, लिहाजा उन्हें भी गंभीर मामले में कठोर सजा हों । मंत्रालय ने यह सुझाव लगभग मान लिया हैऔर इसे प्रस्तावित बिल में शामिल किया जा सकता है।

वर्ष 2012 के दिल्ली गैंगरेप के बाद यूपीए सरकार ने प्रस्ताव तैयार किया था कि जुवेनाइल बोर्ड की सिफारिश पर गंभीर मामलों में 16 वर्ष से अधिक उम्र के आरोपियों को उम्रकैद की सजा दी जा सकती है।

विधायक की अनुशंसा पर तीन दर्जन प्रतिनियुक्तियां



बालोतरा 
शिक्षा विभाग के प्रदेश भर में शिक्षकों की प्रतिनियुक्तियां निरस्त करने के आदेश के बावजूद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बालोतरा के अधीन संचालित विद्यालयो में 125 से अधिक शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर जमे हुए हैं।जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर छह माह पहले ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने पूर्व में प्रतिनियुक्ति पर लगाए गए आधे शिक्षकों के आदेश निरस्त किए थे। आधे आज भी प्रतिनियुक्ति पर हैं। इनकी प्रतिनियुक्तियां निरस्त करने की बजाय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने विधायक की अनुशंषा पर नई प्रतिनियुक्तियां की जिससे शैक्षणिक व्यवस्था और बिगड़ गई है। इसका खामियाजा विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को पढ़ाई के रूप में भुगतना पड़ रहा है।MLA recommends three dozen DEPUTATIONS
शिक्षा विभाग के प्रतिनियुक्तियां निरस्त करने के आदेश कागजी शोभामात्र बनकर रह गए हैं। ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बालोतरा के अधिनस्थ विद्यालयों में आज भी करीब 125 शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर होने से इस बात को अच्छी तरह से समझा जा सकता है। जनप्रतिनिधियों, प्रभावशाली व्यक्तियों, उच्चाधिकारियों के दबाव में स्थानीय शिक्षा अधिकारी शिक्षकों की पसंद अनुसार सुविधाजनक स्थानों पर उनकी प्रतिनियुक्तियां करते हैं। रेल मार्ग व बस मार्ग से जुड़े गांवों में इनकी प्रतिनियुक्तियां की जाती है। रसूखात के बल पर प्रतिनियुक्तियां कराने वाले शिक्षक देरी से विद्यालय पहुंचते वहीं जल्दी घरों को रवाना होते हैं।गत एक दशक से अधिक समय से उपखंड क्षेत्र मे यह स्थिति शैक्षणिक व्यवस्था का भट्टा ही बैठ गया है। प्रभावित शिक्षा पर आक्रोशित छात्र व अभिभावक बीते वर्षो में दर्जनों बार विद्यालय को बंद करवा चुके हैं। विरोध प्रदर्शन कर सरकार व प्रशासन को प्रतिनियुक्तियां निरस्त करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन सिवाय आश्वासन के आज दिन तक कुछ भी नहीं किया गया।

निरस्त की बजाय और की प्रतिनियुक्तियां
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बालोतरा के अधिनस्थ विद्यालयों में एक सौसे अधिक शिक्षक प्रतिनियुक्त पर नियुक्त है।बीईईओ ने शिक्षा विभाग के आदेशों की परवाह नहीं करते हुए इनकी नियुक्तियां निरस्त नहीं की।उल्टा विधायक की अनुशंषा पर तीन दर्जन से अधिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्तियां उनके इच्छित स्थानों पर की।

यह कैसी नीति
शैक्षणिक व्यवस्था की आड़ में शिक्षा अधिकारी अपनी मनमर्जी से शिक्षकों की प्रतिनियुक्तियां कर रहे हैं।शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय असाड़ा में तीन शिक्षको की प्रतिनियुक्तियां की। यहां पर कार्यरत शिक्षकों को अन्य स्थानों पर भेजा। इसी तरह ग्राम पंचायत बड़नावा में दो शिक्षकों को नियुक्त किया, तीन को अन्यत्रलगाया। कल्याणपुर में एक शिक्षक को नियुक्त करने के साथ पांच को अन्यत्र लगाया।जसोल में एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति करने के अलावा चार शिक्षको को अन्यत्र भेजा। गंगावास में तीन शिक्षकों को लगाने के साथ इतने की शिक्षकों को दूसरे विद्यालयों में नियुक्त किया।

मजबूरी है
हमारी मजबूरी है। विधायक की अनुशंषा पर ही प्रतिनियुक्तियां की गई है। हुकमाराम भील ,ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, बालोतरा

अनुशंषा की है
प्रतिनियुक्तियां समाप्त की जानी थी। कई विद्यालयों में बच्चों की संख्या अधिक व अध्यापक कम होने से शैक्षणिक व्यवस्था बिगड़ गई।इस पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए मैंने अध्यापक लगाने के लिए अनुशंषा की। -अमराराम चौधरी , विधायक, पचपदरा

शुक्रवार, 11 जुलाई 2014

चीन ने फिर की घुसपैठ, पाकिस्‍तान तक रेल लाइन बनाने की भी योजना

बीजिंग. चीनी सैनिकों द्वारा घुसपैठ की एक और खबर के बीच चीन से भारत की परेशानी बढ़ाने वाली एक और खबर आ रही है। चीन ने अपने सीमा के इलाके शिंजियांग को पाकिस्‍तान से जोड़ने के लिए इंटरनेशनल रेल लिंक बनाने का फैसला किया है। इसके लिए शुरुआती रिसर्च भी कर ली गई है। यह ट्रेन रूट चीन के शिंजियांग प्रांत के शहर कशगर को पाकिस्‍तान के बंदरगाह शहर ग्वादर से जोड़ेगा। यह रेल नेटवर्क भारत के लिए परेशानी का सबब बन सकता है, क्‍योंकि यह पाकिस्‍तानी कब्‍जे वाले कश्‍मीर (पीओके) से गुजरेगा। चीन के सरकार अखबार चाइना डेली ने शिंजियांग के रीजनल डेवलपमेंट एंड रिफाॅर्म कमिशन के हवाले से यह खबर दी है।
चीन ने फिर की घुसपैठ, पाकिस्‍तान तक रेल लाइन बनाने की भी योजना
चीनी सेना ने भारत में फिर की घुसपैठ
भारत के उप राष्‍ट्रपति हामिद अंसारी एक तरफ जहां चीन दौरे पर हैं, वहीं दूसरी ओर चीन की सेना भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिशों से बाज नहीं आ रही। ताजा मामला, पूर्वी लद्दाख का है, जहां चीनी सेना के जवान मशहूर पेंगोंग झील के भारतीय क्षेत्र में घुसे चले आए। चीन इस जल क्षेत्र पर अपना दावा करता रहा है। हालांकि, बाद में भारतीय सेना ने उन्‍हें वापस लौटने के लिए मजबूर कर दिया। बता दें कि 26 जून को चीन दौरे पर रवाना हुए उप राष्‍ट्रपति के साथ कॉमर्स म‍िनिस्‍टर निर्मला सीतारमण भी हैं। बीजिंग में पंचशील समझौते की 60वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। इस मौके पर हामिद अंसारी चीन के राष्‍ट्रपति शी जिंगपिंग से भी मिलेंगे।

बोट पर सवार होकर आए चीनी सेना के जवान
अंग्रेजी अखबार हिंदुस्‍तान टाइम्‍स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 24 जून की है। पीएमओ के सूत्रों के मुताबिक, चीन की पीपुल्‍स लिब्रेशन आर्मी के जवान बोट में सवार होकर इस झील के भारतीय क्षेत्र में साढ़े 5 किमी अंदर तक घुस आए। इस झील का बड़ा हिस्‍सा चीनी नियंत्रण वाले तिब्‍बत इलाके में आता है।

खबर के मुताबिक, चीनी सैनिक हाई स्‍पीड इंटरसेप्‍टर बोट्स में सवार थे। बाद में अमेरिका निर्मित इंटरसेप्‍टर बोट्स में सवार भारतीय सेना की टुकड़ी ने उन्‍हें पीछे धकेला। पूरा घटनाक्रम करीब 2 घंटे चला। चीन का नेतृत्‍व नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बनी नई सरकार से रिश्‍ते सुधारने की बात करता रहा है, ऐसे में इस तरह की घटनाओं से दोनों देशों के रिश्‍तों में तल्‍खी आ सकती है। हालांकि, जानकार मानते हैं कि दोनों देशों के बीच रिश्‍ते सिर्फ बिजनेस की वजह से ही सुधर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले भी चीनी सेना के भारतीय सीमा में घुस आने के कई मामले सामने आ चुके हैं।

'पेंगोंग सो' से जुड़ी हैं भारत की कड़वी यादें
लद्दाख इलाके में स्थित झील 'पेंगोंग सो' के उत्‍तरी तट से भारत की कड़वी यादें जुड़ी हैं क्‍योंकि 1962 की लड़ाई में यह विवाद की बड़ी वजहों में शामिल था। लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल पर चीन की ओर से लगातार दखलंदाजी की वजह से भी यह क्षेत्र भारत के लिए चिंता का विषय रहा है। पेंगोंग झील समुद्र तल से 4350 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इसका विस्‍तार 134 किमी में है। सिर्फ इस साल इस जल क्षेत्र में चीन और भारत का 12 बार आमना-सामना हुआ है। चीन अपने क्षेत्र में इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर सुधार रहा है, जो भारत के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

लिव इन रिलेशन रह रही शादीशुदा प्रेमिका का मर्डर

गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बिसरख कोतवाली क्षेत्र के हल्दौनी गांव में "लिव इन रिलेशन" में रह रही एक महिला की उसी के प्रेमी ने चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी। बचाव में महिला ने भी चाकू से वार किया, जिससे युवक घायल हो गया। married woman murdered by friend over in live in relationship
गंभीर रूप से घायल युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हमीरपुर की रहने वाली सुनीता (40) वर्तमान में बिसरख कोतवाली क्षेत्र के हल्दौनी गांव में किराए के कमरे में रह रही थी। वह ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी कर रही थी।

पुलिस के मुताबिक, महिला पहले से शादीशुदा थी। उसका पति हमीरपुर में ही रहकर नौकरी करता है। पूछताछ के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि महिला पिछले 15 दिनों से इम्तियाज नामक युवक के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी। रोजाना देर से आने के कारण दोनों में अक्सर विवाद होता था।

गुरूवार देर रात को भी महिला काफी देरी से घर आई थी। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों में चाकू चले। महिला के विरोध करने पर युवक इम्तियाज ने उसे चाकू से गोद डाला। बचाव में महिला ने भी चाकू से आरोपी पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। चाकूबाजी में वह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दोनों को खून में लथपथ देखकर ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल युवक इम्तियाज की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे दिल्ली रेफर कर दिया। पुलिस ने घटना की सूचना महिला के पति को देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बी.एस.एफ के फ्यूल कोटे में की गई कटौती से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हालात बिगड़े



पश्चिमी सरहद से विष्व के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल बी.एस.एफ के फ्यूल कोटे में की गई कटौती से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हालात बिगड़े। जवानो को नहाने का संकट। आॅपरेषनल व प्रषासनिक ड्यूटिया प्रभावित। वाहनो की आवाजाही पर पड़ा असर।

गत केंद्र सरकार द्वारा खर्चो में कटौती का दुहाई देकर बांग्लादेष पाकिस्तान की सीमा पर तैनात विष्व के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक दल फ्यूल के अलोटमैंट में भारी कटौती की गई हैं। इससे अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हालात बिगड़ते जा रहे हैं जहां आॅपरेषनल ड्यूटिया प्रभावित हो रही हैं, वही रषद व प्रषासनिक व्यवस्थाओं के लिए वाहनो के परिचालन में की गई कटौती से पूरा सिस्टम गड़बड़ाता  जा रहा हैं। बताया जाता हैं केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा तेल बचत अभियान मुहिम के तहत आदेष निकाल कर पूरे देष में तैनात बी.एस.एफ मुख्यालयो को 37 प्रतिषत की तेल कटौती होने के बारे में सूचना दी हैं, इस आदेष के बाद गृह मंत्रालय के बाद बी.एस.एफ को उनकी सामान्य मांग के मुकाबले 37 प्रतिषत तेल कम मिलना शुरु हो गया हैं। राजस्थान, गुजरात, बंगाल व नोर्थ ईस्ट के क्षेत्रों में विषम परिस्थितिया व कठिन हालातो में टफ ड्यूटी में इतनी भारी भरकम तेल कटौती होने से बी.एस.एफ की बोर्डर गार्डिंग के क्रिया कलापो में काफी असर पड़ना शुरु हो गया हैं साथ ही प्रषासनिक व रषद आदि अन्य गतिविधियों पर तेल कटौती का असर साफ देखा जा रहा हैं तथा बी.एस.एफ की रोजमरा की प्रषासनिक आवाजाही प्रभावित होना शुरु हो गई हैं। इसके अलावा इस तेल कटौती से गर्मी के मौसम में रेगिस्तानी इलाको में पानी के टेंकरो की आवाजाही में भी कटौती करनी पड़ रही हैं। जवानो को पीने का पानी ही बड़ी मुष्किल से मिल पा रहा हैं जबकि इस गर्मी व आंधी में वे तीन दिन बाद नहा पा रहे हैं यानि हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।


रेगिस्तानी इलाको में दर्जनो सीमा चैकिया हैं जहां पर प्रतिदिन वाटर टेंकर 50 से 60 किलोमीटर तक का सफर वाटर पोउंट से लेकर सीमा तक करते हैं, साथ ही सीमा चैकियों के आसपास ऐसी सैकड़ो आवारा पषु व गायें हैं जिनकी पीने के पानी का आसरा यह बी.एस.एफ की सीमा चैकियां हैं जहां पर जवान इन निरीह पषुओं को पानी उनलब्ध करवाते हैं। वाटर टेंकर की आवाजाही में कटौती होने से तो इन पषुओं पर पीने के पानी का भारी संकट उत्पन्न हो गया हैं तथा कई स्थानों पर पशुओं के मरने की भी जानकारी मिल रही हैं।

मोदी ने स्वीकारा ओबामा का न्योता, सितंबर में जाएंगे यूएस



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका यात्रा के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को 21वीं सदी में निर्णायक साझेदारी का रूप देने के लिए उनके साथ नजदीकी तौर पर काम करने की इच्छा जतायी है।
Image Loading
मोदी ने इस आमंत्रण के लिए धन्यवाद देते हुए कहा है कि उन्हें सितम्बर में परिणामोन्मुखी यात्रा का इंतजार रहेगा जिससे ऐसे ठोस परिणाम आएंगे जो रणनीतिक साझेदारी को नई गति और ऊर्जा प्रदान करेंगे। मोदी को ओबामा का आमंत्रण पत्र अमेरिका के उप विदेश मंत्री विलियम बर्न्सक ने तब दिया जब उन्होंने यहां उनसे (मोदी) मुलाकात की।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से आज जारी एक बयान में कहा गया है कि ओबामा ने अपने पत्र में मोदी को सितम्बर में वॉशिंगटन की यात्रा करने के लिए अपना आमंत्रण दोहराया और साथ ही यह भी कहा कि वह भारत अमेरिका संबंधों को 21वीं सदी में एक निर्णायक साझेदारी का रूप देने के लिए उनके साथ घनिष्ठता से काम करने के इच्छुक हैं।

प्रधानमंत्री मोदी का विचार था कि भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी को नई ऊर्जा प्रदान करने से क्षेत्र और उसके आगे भी एक महत्वपूर्ण संदेश जाएगा। मोदी ने भारत-अमेरिका संबंधों के लिए अपनी दृष्टि अभिव्यक्त करते हुए कहा कि विश्व के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच संबंध ना केवल दोनों देशों की बेहतरी बल्कि यह शांति, स्थिरता और विश्व की समृद्धि के लिए एक मजबूत ताकत के तौर पर उभरना चाहिए।

बर्न्सक ने आर्थिक संबंधों को मजबूती प्रदान करने की ओबामा की इच्छा से अवगत कराया जिसमें अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी और विनिर्माण क्षेत्र, उर्जा सुरक्षा बढ़ाने में सहयोग, समुद्री सुरक्षा सहित सुरक्षा सहयोग में बढोतरी, आतंकवादी रोधी और गुप्तचर आदान प्रदान, विस्तारित मशविरा और अफगानिस्तान पर समन्वय तथा एशिया में सुरक्षा एवं समद्धि बढ़ाने के लिए और व्यापक तौर पर काम करना शामिल है।

मोदी ने संबंध के व्यापक परिप्रेक्ष्य में सहयोग और बढ़ाने की व्यापक संभावना देखी और दोनों देशों के बीच सहयोग को प्रोत्साहित करने के लिए नए तरीके निर्मित करने में युवाओं को शामिल किये जाने पर विशेष जोर दिया।

बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने सभी पड़ोसी देशों के साथ संबंधों को मजबूती प्रदान करने की इच्छा जतायी। मोदी ने ओबामा के उस टेलीफोन कॉल का उल्लेख किया जो उन्होंने उनके प्रधानमंत्री बनने के तत्काल बाद किया था। मोदी ने ओबामा के विस्तृत और विचारशील पत्र की भी प्रशंसा की।

इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल, विदेश सचिव सुजाता माथुर, यूएस चार्ज डी अफेयर्स कैथलीन स्टीफेंस और दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के लिए अमेरिका की उप विदेश मंत्री निशा बिस्वाल भी मौजूद थीं।

अश्लील मैसेजों से परेशान राजस्थान की एक मात्र महिला सांसद

जयपुर। राजस्थान से चुനी गई एक मात्र महिला सांसद इन दिनों बहुत परेशान है।obscene sms send to Jhunjhunu mp santosh ahlawat
मामला राजस्थान की झुंझुनू लोकसभा सीट से महिला सांसद संतोष अहलावत से जुड़ा हुआ है।

जानकारी के अनुसार, पिछले दो दिन से कोई सरफिरा व्यक्ति भाजपा सांसद संतोष अहलावत के मोबाइल फोन पर लगातार अश्लील एसएमएस भेज रहा है।

एसएमएस दो अलग-अलग सिम से किया जा रहा है। इससे पहले परेशान होकर महिला सांसद ने दिल्ली के तुगलक रोड थाने में अज्ञात शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

कहा जा रहा है कि जब महिला सांसदों के साथ ऎसा बर्ताव हो रहा है तो आम महिलाओं की हालत कैसी होगी। इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत ने खूब लगाए ठहाके

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला। ऎसा नजारा बहुत की कम देखने को मिलता है।rajasthan assembly budget session vasundhara and ashok gehlot to laughter
14वीं विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रतिपक्ष की सीटों पर बैठे विधायकों से आत्मीयता से मुलाकात की और दोनों पक्ष के विधायक और मंत्रियों ने खूब ठहाके लगाए।

कार्यवाही शुरू होने से करीब दस मिनट पहले राजे, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य राजेन्द्र राठौड़, कालीचरण सर्राफ और अन्य विधायक पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास पहुंचेे और एक दूसरे का अभिवादन किया।

सदन के बाहर एक दूसरे के खिलाफ तल्ख टिप्पणियां करने वाले कांग्रेस और भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने करीब पांच मिनट तक हंसी-मजाक किया और बीच-बीच में खूब ठहाके लगाए।

कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करने के आरोप में कांग्रेस से निलंबित विधायक भंवर लाल शर्मा की ओर मुखातिब होकर संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने मजाकिया लहजे में कुछ कहा जिस पर काफी देर तक विधायक ठहाके लगाते रहे। जैसे ही विधानसभा अध्यक्ष के आगमन की सूचना दी गई दोनों पक्ष के विधायक अपनी अपनी सीटों पर बैठ गए।

4 साल के बच्चे का सिर काट बाड़े में डाला

अजमेर। अजमेर जिले के नसीराबाद इलाके में स्थित सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सवेरे चार साल के एक बच्चे की गला काटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद हत्यारे ने बच्चे का गला काटा और सिर घर के पीछे ही बाड़े में फेंक दिया। four year old child cut head after murder in ajmer
बच्चे का कटा सिर जब परिजनों ने देखा तो बच्चे के पिता अचेत हो गया। पुलिस के अनुसार सदर थाना क्षेत्र में स्थित देरासु गांव में रहने वाले राजकुमार जैन का चार साल का बेटा नमन जैन सवेरे घर के बाहर ही खेल रहा था।

नमन के परिवार के सदस्य अन्य कामों में व्यस्त थे। अचानक नमन घर से गायब हो गया। कुछ समय के बाद उसकी तलाश शुरू की गई तो उसका सिर कटा शव घर के पास ही झाडियों में मिला।

कटे सिर की तलाश की गई तो सिर घर के पीछे ही बाड़े में मिला। पुलिस ने इस मामले में जांच कर रही है।