सोमवार, 30 जून 2014

रेलवे भर्ती में घोटाले का भंडाफोड़, 14 गिरफ्तार

नई दिल्ली। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दक्षिण पश्चिम रेलवे में लोको पायलट सहित विभिन्न पदों के लिए रविवार को बेंगलूरू में होने वाली परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र लीक करने के एक बडे मामले का भंडाफोड़ करते हुए रेलवे के मुख्य सतर्कता निरीक्षक एवं एक वकील सहित 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इस मामले में बेंगलूरू डिवीजन का मुख्य कार्मिक अधिकारी फरार है। cbi busted a bustling railway recruitment scam in bangalore, 14 arrests
एजेंसी को गिरफ्तार आरोपियों के ठिकानों पर मारे गए छापों में कुछ नकदी और आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं। सीबीआई ने देर शाम जारी एक बयान में बताया गया कि आरोपियों को सोमवार को एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।

एजेंसी सूत्रों के अनुसार 29 जून को रेलवे भर्ती बोर्ड की सहायक लोको पायलट, टेलीकम्युनिकेशन्स ग्रेड3, तकनीशियन ग्रेड3 आदि पदों के लिए परीक्षा होनी थी।

इस संबंध में प्रश्नपत्र लीक होने की एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उनके ठिकानो पर छापे मारे गए जिनमें एक निश्चित मात्रा में नकदी और आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं।

सीबीआई के अनुसार कुल पंद्रह लोगों के विरूद्ध प्रश्नपत्र लीक करने एवं उत्तरों की कुंजी तैयार करने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 सहपठित धारा 120बी तथा भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 7, 8 एवं 13(2) सहपठित 13(12)(घ) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आरोपियों में मंडल मुख्य कार्मिक अधिकारी, मुख्य सतर्कता अधिकारी, रेल अधिकारियों एवं परीक्षार्थियों के बीच दलाली करने वाला एक वकील, एक अन्य गैर सरकारी व्यक्ति तथा अन्य अज्ञात सरकारी एवं गैर सरकारी लोग शामिल हैं। - 

पाक से आई हेरोइन की खेप,जैसलमेर में ख्ौरू तस्कर के पास जानी थी खेप


पाक से आई हेरोइन की खेप,जैसलमेर जानी थी 
The consignment of heroin came from Pakistan

गंगानगर। पंजाब पुलिस ने जम्मू के रास्ते जैसलमेर भेजी जाने वाली 27 किलो हेरोइन बरामद कर अंतरराष्ट्रीय हेरोइन तस्करी गिरोह के पांच जनों को गिरफ्तार किया है। तलाशी में इनसे पाकिस्तानी सिमकार्ड मोबाइल, एक चाइनिज पिस्टल तथा तीन लग्जरी गाडियां बरामद की हैं।

पंजाब पुलिस के दल तस्करी रैकेट की गहनता से छानबीन के लिए जैसलमेर, जम्मू तथा दिल्ली गए हैं। पंजाब के एडीजीपी कानून व्यवस्था दिवाकर गुप्ता ने बताया कि 27 जून को तरणतारण के कोट धर्मचंद निवासी अमनदीपसिंह से 11 किलो हेरोइन, पाकिस्तानी सिम कार्ड व ऑल्टो कार बरामद कर उसे गिरफ्तार किया।

पूछताछ में उसने बताया कि हेरोइन की खेप जम्मू के मुजफ्फराबाद क्षेत्र के जरिए सीमा पार से पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय तस्कर लाहोर निवासी कालू चेयरमैन तथा नासिर ने भिजवाई थी। उसकी निशानदेही पर 28 जून को अमृतसर के न्यू प्रताप मार्केट निवासी हरदीपसिंह, तरणतारण निवासी हीरासिंह, गुरविंद्रसिंह व बूटासिंह को गोविंदवाल साहिब के पास से गिरफ्तार किया। इनसे 16 किलो हेरोइन, डस्टर व बोलेरो जीप के अलावा 30 एमएम राउंड का एक चाइनिज पिस्टल भी बरामद हुआ।

हवाला का दलाल भी पकड़ा : गुप्ता ने बताया कि तस्करी के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को हवाला से धन मिल रहा था। गिरफ्तार आरोपी अमृतसर निवासी प्रकाशसिंह भाटिया हवाला का दलाल है तथा इस गु्रप को वित्तिय सहायता उपलब्ध कराता था। मुख्य सरगना अमनदीपसिंह ने पूछताछ में बताया है कि प्रकाशसिंह के जरिए ही उनको पाकिस्तान से धन उपलब्ध होता था। अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट को पकड़ने पर पंजाब पुलिस के महानिदेशक ने छह पुलिसकर्मियों को तत्काल पदोन्नति दी है।

जैसलमेर में ख्ौरू तस्कर के पास जानी थी खेप
एडीजीपी ने बताया कि 27 किलो हेरोइन राजस्थान के जैसलमेर जिला निवासी अंतरराष्ट्रीय तस्कर ख्ौरू के पास जानी थी। वहां तक इसे पहुंचाने की जिम्मेदारी गिरफ्तार किए चार आरोपियों को दी गई थी। पंजाब पुलिस तस्कीर से जुड़े अन्य आरोपियों को पकड़ने तथा पूछताछ के लिए जैसलमेर, दिल्ली तथा जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हो चुकी है। उन्होंने बताया कि आरोपी हरदीपसिंह पर पहले भी नारकोटिक्स के कई मामले दर्ज हैं। वह इस आरोप में जेल में बंद रह चुका है।

चांद दिखा, रहमतों का माहे रमजान आज से


चांद दिखा, रहमतों का माहे रमजान आज से

जैसलमेर रमजान का पाक महीना चांद दिखाई देने के साथ ही शुरू हो गया। जिले मे चांद दिखाई देने के साथ ही मोमिनोें मेें खुशी की लहर दौड़ गई। बरकतोें और रहमतोें का माहे रमजान सभी के लिए एक मौका है कि वे खुद के द्वारा जाने-अनजाने में किए गुनाहों के लिए तौबा करें। मोमिनों के लिए यह माफी का महीना होता है। यह साल के बारह महिनों में सबसे अधिक पाक तथा मुबारक होता है। माहे रमजान के दौरान जो अल्लाह की इबादत करता है उनके लिए नेकी का सबाब कई गुना अधिक बढ़ जाता है। माहे रमजान सिखाता है कि हमें किसी को सताना नहीं चाहिए। अल्लाह ने सभी के लिए रहम तथा मोहब्बत बख्शी है। फिर हम क्यों इसे नफरत में जाया करें, रमजान के दौरान जो सबसे खास ध्यान रखने वाली बात है, वह है सब्र। रमजान हमें खुद को काबू रखना सिखाता है। भूख और प्यास को काबू करना आसान है। लेकिन रमजान सिखाता है कि हम हाथ, कान, आंख तथा जुबान से कोई गुनाह करें। माहे रमजान के इबादत की सबसे बडी़ सीख है कि सभी इंसान नेक बंदे हैं।

चांद दीदार के लिए िदखा उत्साह 
हर मोमिन रमजान के आगाज के लिए चांद के इंतजार में दिखाई दिया। शाम ढलने के साथ ही लोग घरों से बाहर खुले स्थानों और छतों पर चढ़ कर चांद की सबसे पहले झलक देखने के लिए आसमान पर काफी देर तक नजरे जमाए बैठे रहे। चांद का दीदार होते ही अल्लाह का शुक्र अदा कर माहे रमजान का इस्तकबाल किया और एक दूसरे के गले लगकर माहे रमजान आगाज की बधाइयां दीं। 

नमाज की खास अहमियत 

माहे रमजान की नमाज की अपने आप में एक खास अहमियत है। माहे रमजान में किसी भी सूरत में नमाज का साथ छोड़ना चाहिए। रोजेदार को खजूर के साथ रोजा इफ्तार करना सबसे बेहतर रहता है। इफ्तारी के समय अकेले होकर समूह में इफ्तारी करना सबाब का होता है और इससे आपस में मोहब्बत का पैगाम जाता है। कुरआन शरीफ में अल्लाह ने फरमाया है कि हम तुम्हारा इम्तिहान लेंगे। अब जरूरत है तो सब्र को कायम रखने की। माहे रमजान इन हालातों में संयम रखने की सीख देता है। रमजान की इबादत सब्र के हौसलों को मजबूत बनाती है। माहे रमजान की इबादत करते हैं तो नेकी का जज्बा पैदा होता है। 

चांद दीदार के लिए िदखा उत्साह 
हर मोमिन रमजान के आगाज के लिए चांद के इंतजार में दिखाई दिया। शाम ढलने के साथ ही लोग घरों से बाहर खुले स्थानों और छतों पर चढ़ कर चांद की सबसे पहले झलक देखने के लिए आसमान पर काफी देर तक नजरे जमाए बैठे रहे। चांद का दीदार होते ही अल्लाह का शुक्र अदा कर माहे रमजान का इस्तकबाल किया और एक दूसरे के गले लगकर माहे रमजान आगाज की बधाइयां दीं। 

राेजे का समय 

सेहरी मंगलवार सुबह 4.20 बजे 
इफ्तार सोमवार शाम 7.47 बजे 

रविवार, 29 जून 2014

खुद की पत्नी को मां बनाने के लिए भतीजे से करवाया रेप -



हैदराबाद। आंध्रप्रदेश में स्थानीय कोर्ट ने खुद की ही पत्नी का भतीजे से रेप कराने के आरोप में एक युवक को 10 साल की सजा सुनाई है। पेंटन राजू नाम का यह युवक अपनी पत्नी का खुद के भतीजे से रेप करवाना चाहता था ताकि वह मां बन सके। भतीजे नवीन को भी कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने दोनों दोषियों पर एक-एक हजार का जुर्माना भी लगाया है।
Man Asks Nephew to Rape Wife to `Get Her Pregnant`
शिकायत के मुताबिक 12 जनवरी 2010 नवीन ने अपनी ही चाची से रेप किया और जबकि राजू ने नवीन की सहायता करते हुए अपनी पत्नी को पकड़ रखा था। पीडिता द्वारा शिकायत दर्ज करवाए जाने के बाद दोनों आरोपियों को नारायणगुड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जांच में पता चला कि राजू और पीडिता की साल 2004 में शादी हुई थी और एक लड़की भी पैदा हुई थी। लेकिन बच्ची के जन्म के कुछ दिनों बाद ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद पीडिता मां नहीं बन पाई। जिसके बाद राजू चाहता था कि उसकी पत्नी उसके भतीजे नवीन के साथ शारीरिक संबंध बनाए ताकि वह मां बन सके।-

108 एम्बुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल और आज से आमरण अनसन शुरू।

108 एम्बुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल और आज से आमरण अनसन शुरू।
बीकानेर। आपातकाल की स्तिथि में काम आने वाली 108 एम्बुलेंस की हड़ताल आज 7वें दिन भी जारी रही। सरकार के अड़ियल रवैये के चलते आज दिन तक किसी भी सरकारी कर्मचारी ने108 के कर्मचारियों से बात तक भी नही की है ।
मरीजो का बुरा हाल----हड़ताल के कारण आम आदमी को 108 की सुविधा का कोई लाभ नही मिल रहा हैं मजबूरन लोगो को आपातकाल की स्तिथि में महंगे दामो में प्राइवेट व्हीकल किराहे पर ले जाना पड़ रहा है । 7 दिन की हड़ताल के बाद आज बीकानेर में 108 कर्मचारी यूनियन ने आमरण अनसन पर बेठने का निर्णय लिया है। आज आमरण अनसन पर 22 लोग बेठे जिसमे हर जिले के स्टाफ ने भाग लिया।
हमारे बाड़मेर जिले से emt हेमराज आमरण अनसन पर बेठे। जब तक इनकी जायज मांगे पूरी नही होगी तब तक ये हड़ताल और आमरण अनसन जारी रहेगा।

हनुमान बेनीवाल का आरोप वैभव गहलोत के थे भंवरी से सम्बन्ध ?

हनुमान बेनीवाल का आरोप वैभव गहलोत के थे भंवरी से सम्बन्ध ?

बाड़मेर खींवसर विधायक हनुमान बाड़मेर यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत के भंवरी के साथ सम्बन्ध होने का सनसनीखेज दावा किया। बाड़मेर दौरे पर आये जाट नेता और खींवसर नागौर के निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने कहा प्री पीएमटी घोटाला में चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ का पूरा हाथ हैं . उन्होंने कहा कि भंवरी मामले में महिपाल मदेरणा और दुसरे अन्य प्रकरण में जेल में बैठे बाबूलाल नागर को दस जनपथ के इशारे पर ही फंसाया गया और बाबूलाल नागर को फंसाने के लिए एक कांग्रेस नेता ने दस करोड़ रुपए का फाइंसेन्स किये गए . उन्होंने आरोप लगाया की कांग्रेस के बड़े नेता और प्रदेश प्रभारी रहे मुकुल वासनिक और अशोक गहलोत के पुत्र के भी भंवरी से संबंध थे साथ ही जोधपुर में उस वक्त आने वाले हर कलक्टर और दुसरे अधिकारी भंवरी के सम्पर्क में थे .

'मुसलमान को पूजती हैं उमा भारती, राम भक्त भी नहीं हैं'



हरिद्वार: साईं की पूजा पर मचा बवाल अब निजी हमले के साथ राजनीतिक रूप लेता जा रहा है. द्वारिका पीठ शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने जल संसाधन और गंगा अभियान से जुड़ी मंत्री उमा भारती पर बहुत ही तीखा और निजी हमला किया है.








हिंदुओं के सबसे बड़े धर्मगुरू शंकराचार्य ने कहा कि उमा भारती राम भक्त नहीं हैं और वह मुसलमानों की पूजा करती हैं.



उमा भारती के द्वारा साईं पूजा को सही बताने पर शंकराचार्य स्वरूपानंद ने कहा, "उमा भारती राम भक्त नहीं हैं. वह मुसलमान की पूजा करती हैं. साईं मुसलमान थे."



उमा का जवाब



शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के इस बयान पर उमा ने जवाब देने से मना कर दिया है, लेकिन इतना जरूर कहा कि आस्था पर सवाल नहीं उठाया जा सकता, और लोग मां बाप को भी भगवान मानते हैं.



उमा ने कहा, "भगवान में आस्था एक निजी विषय है. बच्चे अपने माता पिता को भी भगवान मानते हैं. ये उनकी आस्था है."



स्वरूपानंद के खिलाफ किसी निजी हमले से दूर रहते हुए उमा कहती हैं, "मैं स्वरूपानंद जी के खिलाफ कभी नहीं बोलती हूं और न ही बोलूंगी. स्वरूपानंद जी और बाक़ी सभी संतों का मेरे ऊपर आशिर्वाद है."



क्यों मचा बवाल?



आपको बता दें कि बीते दिनों शंकराचार्य स्वरूपानंद ने साईं पूजा को ग़लत ठहराया था, जिसके बाद बवाल मचा हुआ है.



उमा भारती को राम भक्त नहीं बताने से पहले ने स्वरुपानंद ने कहा था कि उमा भारती साईं की पूजा का सर्मथन कर दबाब की राजनीति कर रही हैं.



उन्होंने कहा था, "उमा मंत्री हैं, भगवान नहीं हैं और उन्हें जनता ने शासन करने के लिए चुना है और वो धार्मिक व्यवस्थाओं में दखल ना दें."



आपको बता दें कि इससे पहले, हरिद्वार में साईं पूजा का सर्मथन करते हुए उमा ने कहा था कि वो खुद साईं भक्त हैं और यदि उनके भक्त साईं को भगवान मानते हैं तो क्या ग़लत है?



शंकराचार्य ने उमा भारती की गुरू भक्ति को ही सवालों के घेरे में खड़ा करते हुए कहा कि उमा ने जिस गुरू स्वामी विश्वेश तीर्थ से संन्यास की दीक्षा ली हैं वह साईं पूजा का विरोध कर रहे हैं.



शंकराचार्य के मुताबिक संनातन पंरपरा में सन्यासी गुरू भक्त होता है तो उमा कैसी सन्यासिनी है जो अपने गुरू के विरूद्ध जा रही हैं?

वृद्धा से एक दिन में दो बार बलात्कार

अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले के भगवानगंज इलाके मे एक साठ वर्षीय वृद्धा के साथ छह दिन पहले एक दिन में दो बार दुष्कर्म हुआ। 60 year old woman raped by two man in ajmer
पीडिता ने बीती रात रामगंज थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने शनिवार पीडिता का जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में मेडिकल मुआयना कराया। पुलिस एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे की तलाश है।

पीडिता ने दर्ज शिकायत में बताया कि उसका पति विकलांग है और बेटा मेहनत मजदूरी करता है। गत 23 जून की दोपहर वह क्षेत्र के मंदिर के चबूतरे पर बैठी थी। इस दौरान भगवानगंज क्षेत्र का ही रहने वाल कनक वहां आया।

कनक पीडिता को मजार के दर्शन कराने के बहाने जंगल में ले गया। वहां आरोपी ने पीडिता के साथ दुष्कर्म किया। घर लौटने के बाद लोकलाज के भय से पीडिता ने अपने परिजन आपबीती नहीं सुनाई। शाम को वह मंदिर गई। वहां पर उसे भगवानगंज का ही रहने वाल राकेश मिला।

राकेश ने कहा कि उसके घर पर मीट पका है। वह मीट खिलाने के बहाने से उसे घर ले गया। घर पर राकेश ने पीडिता के साथ बलात्कार किया।

देर रात परिजन को घटना की जानकारी दी। शुक्रवार को पीडिता ने रामगंज थाने पहुंच कर मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने कनक को गिरफ्तार कर लिया।

बालक भगवान के समान है, उससे श्रम करवाना पाप है


बालक भगवान के समान है, उससे श्रम करवाना पाप है

लेखक:- गिरिराज गज्ज (एडवोकेट)
आज कल समाज में छोटी-छोटी बात को लेकर पारिवारीक झगडे बढ़ रहे हैं, जिसका अनुसरण कर बालक भी उसमें लिप्त हो जाते है, बालकों में यह प्रकृति आजकल निरन्तर बढ़ रही है। प्रषासन को इस बारें में कुछ कठोर निर्णय लेने चाहिये, और बालकों को इस प्रवृति से दूर रखने के लिये, उनको विद्यालयों में अच्छे साहित्य, और महापुरूषों की जीवनी का पठन करवाना चाहियें, उसके साथ साथ समाज के मौजिज व्यक्यिों को इस प्रकार के बालकों को सीधे रास्ते पर लाने के लिये विचार करना चाहिये। उनके द्वारा किये जा रहे अपराधों पर अकंुष लगाने के लिए, उनके पीछे किन व्यक्तियों का हाथ है, उनको प्रषासन द्वारा उनके सहयोगी के रूप में मुल्जिम बनाना चाहिये, आज कल समाज में बालकों के माध्यम से अपराध करवाने का कार्य भी किया जा रहा है। छोटे-छोटे बालक चोरीयों में लिप्त होकर धीरे-धीरे आगे जाकर बडी चोरीयों को अंजाम देने से नही चूकते है। बालक जो चोरी करते है, उनके द्वारा की चोरी में कौन कौन लाभ ल रहा है, उस विषय पर अनुसंधान प्रषासन को करना चाहिये, और उनके सहयोगीयों को भी पाबन्द करना चाहिये।

जब बालक बाल्य अवस्था मंे ही चोरी, डकैती, लूट व मारपीट और उससे भी ज्यादा अपराध करने शुरू कर देते है तो समाज में उसका विपरीत प्रभाव ही पड़ता है, और वह बालक जो एक बार बाल अपराधी के रूप में अपनी मन की बातें अन्य बालकों को सुनाते है तो वह भी उसी पथ पर चलने का मन बना लेते है। इसलिये बाल अपराधी के रूप में बालकों को कुछ दिन सुधार गृह में रखकर उन्हें महापुरूषों की जीवनी का अध्ययन करवाना चाहियें, उसके साथ साथ उन्हें धार्मिक ग्रन्थों का अध्ययन भी करवाना चाहिये। बालको के परिवार जनो को भी इस विषय में गोष्ठी के माध्यम से जानकारी देनी चाहिए अगर कोई बालक इस प्रकार की बदमाषी करे तो उसको सह नही देकर तुरन्त उसे सुधारने का प्रयत्न किया जाना चाहिये। सरकार ने बालकों के उपर गलत प्रभाव नही पड़े उसके लिये किषोर न्याय बोर्ड का गठन किया गया है, जहाॅं पर बाल अपचारीयों के मुकदमों का निस्तारण किया जाता है लेकिन कुछ बालक इस प्रक्रिया का लाभ लेकर शातिर अपराधी बन जाते है, और जब इस प्रकार तुरन्त ही उनको प्रकरण से राहत मिल जाती है, तो वह समाज के अन्य बालकों को अपने वृतान्त सुनाकर अपनी ओर अग्रसर करते है। सरकार की मंषा तो यह होती है कि बालको पर गलत प्रभाव न पड़े लेकिन उसके विपरीत वह बालक बाहर जाकर अपने अन्य मित्रों को अपने वृतान्त सुनाकर अपने कार्य को सही बताते है। जबकि ऐसे बाल अपचारीयों को कम से कम दो तीन दिन सुधार गृह में भेजकर कुछ प्रयत्न किये जावे तो, हो सकता है कि कुछ बालक सुधर जाने और उसके कारण समाज की नींव इन बालको के अपराध की प्रवृति कम हो सकें। समाज में बालको में सुधार होने से आने वाली पीढी अच्छी ईमानदार और देष व समाज के प्रति अच्छी सोच रखने वाली हो सकती है।

बालको में बढती अपराध की प्रकृति समाज को पतन के गर्त में ले जाती है, और बालक धीरे-धीरे इस अपराध की दुनिया का हिस्सा बन जाते है। बालको के लिये बने कानून का लाभ बालको को मिलना चाहिये, लेकिन उनको इन कामों में सहयोग करने वाले बालिग व्यक्तियों के प्रति प्रषासन को अपनी सोच बदल कर, उन सभी विषयों पर उचित निर्णय उठाना होगा जिससे बालक निरन्तर इन अपराधो का हिस्सा नही बन सके। बालको को सुधारना प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है, वह भगवान का रूप् होते है, वह मिट्टी के समान होते है, उनको जिस तरह पढेगे वो उस रूप् में बन जायेगे। अर्थात् उनको अच्छे संस्कार दिये जाने के लिये ही सुधार गृह बनाये जाते है, उनको उसमें रखकर संस्कारित किया जा सकता है।

इस बढती प्रवृति को रोकने के लिये समाज के सभी व्यक्तियों को अपनी अच्छी सोच रखकर अपने-अपने बालको को अच्छे संस्कार दिये जाने चाहिये जिससे समान का विकास हो सके।