मंगलवार, 7 मई 2019

नागौर पादु में सिरकटी लाश मिली युवक की,शिनाख्त नही


नागौर पादु में सिरकटी लाश मिली युवक की,शिनाख्त नही


जयपुर/ पादू(नागौर)। नागौर जिले के अजमेर रोड पर आने वाले पादू कलां थाना इलाके में एक युवक की सिर कटी लाश मंगलवार दोपहर को मिली है। पुलिस व प्रत्यशदर्शियों के अनुसार युवक के गुप्त हिस्से की जांच के बाद प्रतीत हो रहा है कि मृतक मुस्लिम हो सकता है। हालांकि पूरी सच्चाई मृतक की पहचान होने के बाद ही सामने आएगी। युवक की नृशंस हत्या करने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि युवक की मौके पर ही गर्दन काटकर सिर धड़ से अलग किया गया है। क्योंकि मौका ए वारदात पर खून की तेज धाराएं बहने के अलामात मिले हैं।


फोटो नृशंस होने की वजह से क्रॅाप किया गया है। ताकि रीडर को यह विभत्स फोटो देखते समय परेशानी न हो। पहचान के लिए शरीर के बाकी हिस्से का फोटो प्रकाशित किया जा रहा है।
पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पादूकलां थाना इलाके के सथानी गांव के पास खेतों में युवक की लाश मिली है। अंदेशा जताया जा रहा है कि युवक 26 से 35 साल के बीच का हो सकता है। हालांकि युवक का सिर धड़ से अलग होने की वजह से जांच नहीं हो पा रही है। इधर युवक की नीली जींस की पेंट से एक पांच रुपए का नोट ही मिला है। इसके अलावा उसकी पहचान करने का कोई सबूत मौके से नहीं मिल पाई है। अजमेर से एफएसएल टीम को बुलवाया गया है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है।


फोटो नृशंस होने की वजह से क्रॅाप किया गया है। ताकि रीडर को यह विभत्स फोटो देखते समय परेशानी न हो। पहचान के लिए शरीर के बाकी हिस्से का फोटो प्रकाशित किया जा रहा है।
मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के जिलों के थानों में भी बॉडी की फोटो भेजी गई है। सोशल मीडिया पर भी सिर कटी लाश की फोटो काफी वायरल हो रही है। मगर दोपहर तक युवक की पहचान नहीं हो पाई थी।

बाडमेर *किसानों को राहत देने वाले शगुन नही निकले,व्यापारियों ने देखे शगुन

बाडमेर *किसानों को राहत देने वाले शगुन नही निकले,व्यापारियों ने देखे शगुन*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक के लिए अशौक राजपुरोहित की रिपोर्ट*

बाड़मेर जिला अनाज व्यापार संघ की ओर से आखातीज का पर्व हर्षाेल्लास से मनाया गया। इस दौरान व्यापारियो ने परंपरागत रूप से आगामी वर्ष में बारिश की संभावना एवं जमाने के शगुन देखे। अनाज व्यापारियों के बारिश की संभावनाओं के सगुन देखने की प्रक्रिया से बाड़मेर के किसानों के लिए बुरी खबर आई है। सगुन में जहाँ मानसून के सामान्य होने का नतीजा सामने आया है वही विभिन्न अनाजो के भाव भी अच्छे नजर नही आये है। बाड़मेर जिला अनाज व्यापार संघ ने मंगलवार को अपनी बरसो पुरानी परम्परा को कायम रखते हुए चार कुलड़ बनाए गए। इस दौरान देखे गए शगुन के अनुसार भादवा माह में ठीकठाक बारिश होगी। जबकि जेठ आषाढ़ सावन माह सामान्य वर्षा होगी। मान मनुहार के बाद आगामी वर्ष के भावों में ग्वार , मूंग , मोठ एवं मतीरा के अलग अलग भाव लिए गए।बाड़मेर की कृषि उपज मंडी में किसानों के प्रमुख पर्व आखातीज के देखे गये शुगनों में सैकड़ो व्यापारी एवं ग्वार गम मिल वाले सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पुस्तैनी परम्पराओं को जीवित रखते हुए काली ऊन सफेद ऊन पानी में डाली गई। इसके तहत अच्छे जमाने की आस देखी गई। इस दौरान हंसराज कोटडिया, गौतम चमन ,बाबूलाल संखलेचा, पवन सिंघवी ,गौतम बोथरा ,सम्पतराज बोथरा,रतन वडेरा, अशोक सेठिया समेत सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे।

*बाडमेर सरहद पर उड़ी शारदा एक्ट की धज्जियां,दर्जनों बाल विवाह सम्पन,* *जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के बाल वुवः रोकने के दावे खोखले*


  • *बाडमेर सरहद पर उड़ी शारदा एक्ट की धज्जियां,दर्जनों बाल विवाह सम्पन,*


*जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के बाल वुवः रोकने के दावे खोखले*
*सोसल मीडिया पर वीडियो वायरल* *बाडमेर न्यूज़ ट्रैक के लिए चन्दन सिंह भाटी की रिपोर्ट*





*बाडमेर सरहदी जिले बाडमेर में अक्षय तृतिया के एक दिन पहले आखा बीज पर दर्जनों की संख्या में बाल विवाह सम्पन हुए।जिनमे कई तो दूध मुंह बच्चो के विवाह भी शामिल थे। जबकि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन दावे कर रहा था कि जिले में बाल विवाह रोकने के पर्याप्त कदम उठाए है कंट्रोल रूम स्थापित किया। जबकि ऐसे विवाहों की सूचना के लिए गांव स्तर पर ग्राम सेवक ,पटवारी अधिकृत किये गए थे इसके बावजूद जिला प्रशासन बाल विवाह रोकने में विफल रहा।।ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।।प्रशासन ने जांच आरम्भ कर दी।।प्रशासन का दावा है वीडियो पुराना है ।

जानकारी के अनुसार बाडमेर जिला मुख्यालय से मात्र 13 किलामीटर दूरी पर सोनवार रात्रि को अबूझ सावे के तहत दूध मुन्हें दो जोड़ो की शादी परिजनों और ग्रामीणों की उपस्थिति में सामोन हुआ इसमे कुछ सरकारी कर्मचारी भी शामिल हुए।

पश्चिमी राजस्थान में परंपरागत रूप से आखा तीज के अबूझ सावे पर बाल विवाह की परम्पराए ग्रामीण अंचलि में सदियों से चली आ रही है।।इसे रोकने के प्रयासो के नाम जिला प्रशासन खूब मशक्कत करता है फिर भी बाल विवाह रुकने का नाम नही ले रहे।।इस वर्ष भी ग्रामीण अंचलों में दर्जनों बाल विवाह सम्पन हुए।।जिला प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा शारदा एक्ट की धज्जियां उड़ती रही।इसका जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के पास कोई जवाब नही।।दूध मुंहे बच्चो को गोदी में लेकर फेरे करवाए गए।।जिले में कई समाजो में परंपरागत रूप से बाल विवाह अक्षय तृतिया पर किये जाते हैं।

जिला प्रशासन की सख्ती को देखते हुए ग्रामीण भी उनके दो कदम आगे जाकर सोच अक्षय तृतीया के एक दिन पहले या दिन में ही विवाह सम्पन करवाने लग गए।।

सोमवार, 6 मई 2019

हादसा / शादी समारोह की खुशियों पर लगा ग्रहण, बारातियों की कार पलटी, एक की मौत, पांच घायल

हादसा / शादी समारोह की खुशियों पर लगा ग्रहण, बारातियों की कार पलटी, एक की मौत, पांच घायल
हादसे के पश्चात क्षतिग्रस्त कार।

जैसलमेर के रामगढ़ से फलोदी जा रही एक बारात में शामिल एक कार पोकरण के समीप पलट गई। तेज रफ्तार के कारम बेकाबू होकर पलटी कार में छह जने सवार थे। इनमें से एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल पांच अन्य को इलाज के लिए जोधपुर लाया जा रहा है। बारात में शामिल युवक की मौत होते ही शादी समारोह की खुशियों पर ग्रहण लग गया।


रामगढ़ के अनिल पुत्र जेठाराम बार्गव की बारात आज फलोदी जा रही थी। इस दौरान पोकरण के समीप आशापुरा मंदिर रोड पर कार पलट गई। तेज रफ्तार से चल रही कार के सामने यकायक एक जानवर आ गया। इसे बचाने के प्रयास में चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और यह पलट गई। कार के पलटते ही कोहराम मच गया। क्षेत्र के लोगों ने पहुंच कर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। तब तक एक युवक की मौत हो चुकी थी। अन्य पांच जनों को इलाज के लिए पोकरण अस्पताल पहुंचाया गया। वहां सभी को प्राथमिक उपचार के पश्चात इलाज के लिए जोधपुर रवाना किया गया

अनूपगढ़ में वोटिंग से पहले कार से चुनाव सामग्री और संदिग्ध राशि जब्त

अनूपगढ़ में वोटिंग से पहले कार से चुनाव सामग्री और संदिग्ध राशि जब्त

पररोड़ा गांव में कार्रवाई करने पहुंची पुलिस।
अनूपगढ़ (बीकानेर)। बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के अनूपगढ़ में सोमवार को मतदान से पहले अनूपगढ़ के एक गांव में कार से भाजपा की प्रचार सामग्री और 92 हजार 900 रुपए जब्त किए गए। सामग्री व राशि जब्त करने पर कार में मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदाताओं को लुभाने एवं अन्य प्रकार के प्रलोभनों पर प्रभावी रोक लगाने के लिए निर्वाचन विभाग की व्यवस्था के तहत अनूपगढ़ से 12 किमी दूर पररोड़ा के बस स्टैंड पर एक कार की जांच में उसमें से भाजपा की चुनाव प्रचार सामग्री और 92 हजार 900 रुपए मिले। कार में मौजूद उपजिला प्रमुख तथा विधायक संतोष बावरी के पति प्रभुदयाल बावरी व अन्य नेताओं ने इसे अपनी फसल बेचान की राशि बताया।

हालांकि कार में चुनाव सामग्री भी थी सो निगरानी दल ने उसे जब्त कर लिया। इसकी जानकारी मिलने पर एक पार्टी के कुछ नेता भी वहां पहुंच गए तथा कार्यवाही का विरोध करने लगे। इस पर पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा विरोध करने वालों को समझाया कि अगर यह राशि चुनाव के लिए नहीं पाई गई तो वापिस कर दी जाएगी। इस पर मामला शांत हुआ।