गुरुवार, 7 सितंबर 2017

बाड़मेर 1965 के युद्ध वीर शहीदों के नाम रिकार्ड में सम्मानजनक करने को ग्रुप फ़ॉर पीपल की पहल

बाड़मेर 1965 के युद्ध वीर शहीदों के नाम रिकार्ड में सम्मानजनक करने को ग्रुप फ़ॉर पीपल की पहल

बाड़मेर भारत पाकिस्तान के मध्य 1965 और 1971 में हुए युद्ध के दौरान शहीद हुए 17 रेलवे कार्मिक शहीदों के नाम रिकॉर्ड में सम्मानजनक करने को लेकर ग्रुप फ़ॉर पीपल आगे आया।ग्रुप द्वारा देश के प्रधानमंत्री को इस बारे में अवगत कराने के साथ मुद्दा उच्च स्तर पर उठाया जाएगा।ग्रुप फ़ॉर पीपल अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बतायाकि देश की रक्षार्थ अपने प्राण न्योछावर करने वाले बाड़मेर जिले के शहीदों के नाम रिकॉर्ड में अपमानजनक रूप से दर्ज हैं।उन्होंने बताया कि देश की रक्षा करते हुए शहीदों को भी अगर हम सम्मान नही दे सकते तो यह दुर्भाग्यपूर्ण ह्योग।उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले में भारत पाक युद्ध के दौरान बम बारी और रेल पटरियां ठीक करते शहीद हुए 17 शहीदों के नाम रिकॉर्ड में सम्मानजनक रूप से दर्ज नही हैं।

: युद्ध मे पाकिस्तानी बमबारी से शहीद हुए शहीदों के नाम निम्न प्रकार अपमानजनक रूप से दर्ज है।इनमे शहीद माला पुत्र रूपा, भंवरिया पुत्र जोरा, मघा पुत्र उम्मेदा,हुकमा पुत्र जगमाल,चीमा पुत्र प्रह्लाद,करना पुत्र गुल्ला,रावत पुत्र हिमता, लाला पुत्र अनदा ,जेहा पुत्र खंगार इन नामो का दुरुस्तीकरण कर सम्मानजनक रूप से दर्ज करने तथा शहीद चुन्नीलाल,माधो सिंह,चिमन सिंह के पिता का नाम साथ दर्ज नही है।उन्होंने बताया कि शहीद के प्रति आमजन की आस्था और श्रद्धा जुड़ी हैं।लम्बे समय से शहीदों के परिजन शहीदों के नामो के दुरुस्तीकरण की मांग कर रहे हैं। शहीदों का अपमान सहन नही होगा।उन्होंने बताया कि जल्द प्रधानमंत्री,रक्षा मंत्री,ग्रह मंत्री सहित मुख्यमंत्री को इस बारे में अवगत कराया जाएगा।ग्रुप सदस्य शहीदों के नामो के दुरुस्तीकरण को लेकर प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सुपुर्द करेगा।

बाड़मेर प्रधानाध्यापकों की प्रथम वाक्पीठ का शुभारंभ



बाड़मेर  प्रधानाध्यापकों की प्रथम वाक्पीठ का शुभारंभ


पंचायत समिति बाड़मेर परिक्षैत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों /शाला प्रभारियों की सत्र 2017-18 की प्रथम वाक्पीठ का उद्घाटन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गेहॅू (जालीपा) में हुआ।

वाक्पीठ के आयोजन सचिव रसीद खान गौरी प्रधानाध्यापक ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मानवेन्द्र सिंह विधायक शिव, अध्यक्षता तनसिंह चैहान समाजसेवी, बाड़मेर विशिष्ट अतिथि शंकरलाल खोरवाल, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा बाड़मेर, केप्टन हीरसिंह भाटी, अध्यक्ष राजपूत सेवा समिति बाड़मेर, वाक्पीठ के सरक्षक कृष्णसिंह महेचा, बी.ई.ई.ओ. बाड़मेर, बन्नाराम चैधरी, प्रदेशाध्यक्ष शिक्षक संघ प्रगतिशील, नारायण सिंह भाटी, वरिष्ट व्याख्याता डाईट, श्रीराम चैधरी, श्रवण कुमार छंगाणी, दीपक कुमार ए.बी.ई.ओ., बाड़मेर, किशनलाल, सदस्य जिला परिषद बाड़मेर, मोहन कंवर, सरंपच जालीपा, नजीर मोहम्मद, पूर्व सदर मुस्लिम समाज बाड़मेर उपस्थित रहे।

वाक्पीठ अध्यक्ष छगनसिंह लूणू ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने उपस्थित ग्रामवासियों व संस्था प्रधानों को संबोधित करते हुए उपलब्ध संसाधनों से प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने की बात कही व मिड-डे-मील कार्यक्रम को ग्राम पंचायतों को दिलावाने हेतु उच्च स्तर तक आवाज पहुचाने का आश्वासन दिया। केप्टन हीरसिंह भाटी ने शिक्षा, चिकित्सा एवं रक्षा को एक पवित्र पेशा मानते हुए मानव समाज को गति प्रदान करने की बात कही, बी.ई.ई.ओ. कृष्णसिंह महेचा ने अभिभावको से आग्रह किया कि वे राजकीय विद्यालयों में प्रतिमाह होने वाली एस.एम.सी. बैठकों में उपस्थित होकर अपने विद्यालय की गतिविधियों व बालकों की प्रगति की समीक्षा करें व शाला प्रभारी शिक्षा के नवाचारों द्वारा बालक का सर्वागीण विकास करने की बात कही। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा बाड़मेर ने विभाग द्वारा दिए दायित्वों का भली भांति निर्वहन करने की बात कही। शिक्षक नेता बन्नाराम चैधरी ने माध्यमिक शिक्षा के सभी पद भरने पर राज्य सरकार की प्रंशसा की लेकिन प्रारम्भिक शिक्षा के विद्यालयों में भी इसी अनुरूप व्यवस्था करने की बात कही। वाक्पीठ उद्घाटन सत्र उपरांत दीपक कुमार जोशी व्याख्याता डाईट द्वारा एस.आई. क्यू.ई. पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रधानाध्यापकों की इससे संबंधित समस्याओं का निराकरण भी बताया तथा अन्य वक्ताओं ने अपनी वार्ताओ द्वारा सदन का मार्गदर्शन किया। वाक्पीठ कार्यक्रम के मंच संचालन का कार्य अध्यापक देवेन्द्र कुमार अवस्थी ने करते हुए समस्त गेहॅू ग्राम वासियों के तन,मन एवं धन से दिए सहयोग की बात कही। आयोजन विद्यालय के स्टाफ गिरधारीलाल, सुनील परमार, गोविन्द शर्मा, व महिला शिक्षिकाओं नीता चंचलानी, मरजीना शेख व सुनयना दाधीच ने भी समारोह के सफल संचालन में अपना योगदान दिया। आयोजन सचिव ने इस अवसर पर बताया कि समाजसेवी तनसिंह चैहान के द्वारा विद्यालय में 10 पंखें व जिला परिषद सदस्य किशनलाल ने विद्यालय में 2 लाख के कार्य करवाने की घोषणा की।

बाड़मेर 1 निलम्बित उचित मूल्य दुकानदार का प्राधिकार पत्र किया निरस्त एवं 4 उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्र किये निलम्बित

बाड़मेर   1 निलम्बित उचित मूल्य दुकानदार का प्राधिकार पत्र किया निरस्त एवं 4 उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्र किये निलम्बित


जिला रसद  कार्यालय द्वारा पूर्व में सांगाराम पुत्र उदाराम, उचित मूल्य दुकानदार, जाखड़ो की ढ़ाणी (खड़ीन) द्वारा वितरण कार्य में अनियमितताऐं किये जाने के कारण उसको जारी प्राधिकार पत्र निलम्बित किया जाकर उनके खिलाफ विभागीय प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण की सुनवाई के दौरान बार-बार उचित मूल्य दुकानदार को जरिये नोटिस सूचित किये जाने के पष्चात् भी उचित मूल्य दुकानदार द्वारा पेषी पर उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत नही करने पर उनको जारी प्राधिकार पत्र निरस्त किया गया।
इसी क्रम में माह अगस्त 2017 में पोष मषीन द्वारा किये गये आॅन लाईन वितरण कार्य की समीक्षा करने पर वेदमल पुत्र अषोक कुमार उचित मूल्य दुकानदार बालेवा (गड़रारोड़), अबन खां पुत्र सखी खां उचित मूल्य दुकानदार उतरबा (गड़रारोड़), महिपालसिंह पुत्र दानसिंह उचित मूल्य दुकानदार मगरा (गड़रारोड़) द्वारा पोष मषीन का समय पर संचालन नही करते हुए बहुत ही कम ट्रांजेक्षन कर उपभोक्ताओं को रसद सामग्री से वंचित रखा जाना पाया, साथ ही रणछोड़राम पुत्र वीराराम उचित मूल्य दुकानदार कम्मों का बाड़ा (समदड़ी) द्वारा उपभोक्ताओं को रसद सामग्री उपलब्घ नही करवाने एवं वितरण कार्य में अनियमितता करने पर उनको जारी प्राधिकार पत्र निलम्बित किये गये।
जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देष दिये जाते है कि वे रसद सामग्री का वितरण शतप्रतिषत पोष मषीन के माध्यम से प्रतिमाह करे, किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जावेगी। 
    

जालोर, क्षतिग्रस्त बांधों व नहरों की तात्कालिक मरम्मत के लिए 15 कार्यों के प्रस्तावों का अनुमोदन



जालोर, क्षतिग्रस्त बांधों व नहरों की तात्कालिक मरम्मत के लिए 15 कार्यों के प्रस्तावों का अनुमोदन

जालोर, 7 सितम्बर। जिला कलक्टर एलएन सोनी की अध्यक्षता में गुरूवार को हुई जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक में अतिवृष्टि व बाढ़ से क्षतिग्रस्त बांधों व नहरों की तात्कालिक मरम्मत के लिए 15 कार्यों के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।

बैठक में जिले में मानसून अवधि माह जुलाई, 2017 में अत्यधिक वर्षा के कारण जलप्लावन व जलभराव के कारण उत्पन्न बाढ़ की स्थिति के दौरान जल संसाधन विभाग के क्षतिग्रस्त बांध व नहर के प्रस्ताव सम्बन्धित एजेन्सी तथा उपखण्ड स्तरीय कमेटी के अनुमोदन पश्चात् प्राप्त प्रस्तावों पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया। जिले में जालोर, आहोर, सायला, भीनमाल, जसवन्तपुरा व रानीवाड़ा तहसील क्षेत्रा में अतिवृष्टि व बाढ़ से क्षतिग्रस्त बांधों व नहरों की तात्कालिक मरम्मत के लिए 15 कार्यों के प्रस्ताव का अनुमोदन कर आपदा प्रबन्धन एवं सहायता विभाग जयपुर को भिजवाने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.एल.विश्नोई उपस्थित थे।

---000---

केबल टीवी पर अनाधिकृत टीवी चेनल्स का प्रसारण एवं पुनप्र्रसारण नहीं होगा
जालोर, 7 सितम्बर। भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में केबल नेटवर्क पर अनाधिकृत टीवी चेनल्स का प्रसारण एवं पुनप्र्रसारण नहीं होगा।

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट एवं केबल टीवी डिजीटाइजेशन प्रोग्राम के नोडल अधिकारी नरेश बुनकर ने बताया कि केन्द्र सरकार के ध्यान में आया है कि कतिपय केबल आॅपरेटर अपने केबल नेटवर्क पर कुछ टीवी चेनल्स का प्रसारण करते हैं जो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा अधिकृत नहीं है। ऐसे अनाधिकृत टीवी चेनल का प्रसारण व पुनप्र्रसारण केबल टीवी अधिनियम 1995 एवं इसके अन्तर्गत बने नियम 6(6) का उल्लंघन है जिस पर कार्यवाही की जा सकती है। केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार ऐसे किसी टीवी चेनल का प्रसारण केबल आॅपरेटर्स द्वारा जिले में नहीं किया जा सकता जो नियमान्तर्गत अधिकृत नहीं है।

उन्होंने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्रा के केबल टीवी आॅपरेटर्स को पाबन्द करें कि वे केवल अधिकृत चेनल का ही प्रसारण करें तथा अनाधिकृत चेनल का प्रसारण नहीं करना सुनिश्चित करें।

---000---

गृह मंत्राी 8 सितम्बर को भीनमाल आएंगे
जालोर, 7 सितम्बर। राज्य के गृह एवं न्याय, गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा, जेल, आपदा प्रबन्धन एवं सहायता मंत्राी गुलाबचन्द कटारिया 8 सितम्बर को भीनमाल आएंगे।

जिला कलक्टर ने बताया कि मंत्राी गुलाबचन्द कटारिया 8 सितम्बर को दोपहर 4 बजे बाड़मेर से प्रस्थान कर वाया सांचैर होते हुए भीनमाल पहुंचेंगे जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। मंत्राी कटारिया 9 सितम्बर को प्रातः 8 बजे भीनमाल से जीरावला (सिरोही) के लिए प्रस्थान करेंगे।

----000---

डीलरों की मासिक नक्शे जमा करवाने के लिए बैठक शुक्रवार को
जालोर, 7 सितम्बर। जिले की जालोर, सायला, आहोर व रानीवाड़ा तहसील के डीलरों की मासिक नक्शे जमा कराने के लिए बैठक 8 सितम्बर शुक्रवार को आयोजित की जायेगी।

जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वडेरा ने बताया कि जिले में माह सितम्बर, 2016 से राशन सामग्री का वितरण पूर्णतः पीओएस मशीन से होने के कारण राशन सामग्री का हिसाब मिलान के लिए एवं राशन कार्ड का समानीकरण करने के लिए 8 सितम्बर को जालोर,सायला, आहोर व रानीवाड़ा तहसीलों के उचित मूल्य दुकानदारों की बैठक रखी गई है। निर्धारित कार्यक्रम के तहत जालोर व सायला तहसील के डीलरों की बैठक जालोर मार्केटिंग सोसायटी जालोर में, आहोर तहसील की आहोर मार्केटिंग सोसायटी आहोर व रानीवाड़ा तहसील की रानीवाड़ा मार्केटिंग सोसायटी रानीवाड़ा में 8 सितम्बर को प्रातः 11 बजे आयोजित की जायेगी।

उन्होंने सभी डीलरों को निर्देशित किया है कि वे माह अगस्त 2017 के राशन वितरण के मासिक नक्शे एवं सितम्बर 2016 से स्टाॅक रजिस्टर एवं योजनावार राशनकार्ड साथ लाकर अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें ताकि माह सितम्बर 2017 का गेहूं आवंटन पोस मशीन में आॅनलाइन किया जा सके। अनुपस्थित रहने वाले डीलर्स की राशन सामग्री की आपूर्ति रोकी जाकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं डीलर की होगी।

----000---

तीन डीलरों के प्राधिकार पत्रा निलम्बित
जालोर, 7 सितम्बर। जिला रसद अधिकारी ने गंभीर अनियमितता बरतने पर तीन डीलरों का प्राधिकार पत्रा तुरन्त प्रभाव से अग्रिम आदेश तक निलम्बित किया है।

जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वडेरा ने बताया कि सांचैर प्रवर्तन निरीक्षक की जांच रिपोर्ट के आधार पर कोड ग्राम सेवा सहकारी समिति कोड तथा बावरला के उचित मूल्य दुकानदार शंकराराम द्वारा गंभीर अनियमितता बरतने पर राजस्थान खा़द्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन) आदेश 1976 के तहत जारी प्राधिकार पत्रा तुरन्त प्रभाव से अग्रिम आदेश तक निलम्बित किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्राप्त शिकायत के आधार पर गंभीर अनियमितता बरतने पर बागोड़ा के डीलर बागोड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति का प्राधिकार पत्रा तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया हैं तथा दुकान की वैकल्पिक व्यवस्था बागोड़ा की नजदीकी डीलर ललिता कुमारी को दी गई हैं। ---000---

रात्रि चैपाल शुक्रवार को नरसाणा में
जालोर, 7 सितम्बर। जिला कलक्टर एल.एन.सोनी 8 सितम्बर शुक्रवार को बागोड़ा उपखण्ड के नरसाणा ग्राम में सायं 5.30 बजे रात्रि चैपाल करेंगे।

रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर ग्रामीणों की समस्याओं का सुनेंगे तथा मौके पर समस्याओं का समाधान करेंगे। इस दौरान विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी व ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

----000---

जैसलमेर, भारतीय सीमा के अंदर पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबंध



पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव के लिए रिटर्निंग

एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त



जैसलमेर, 07 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत)(कलक्टर) कैलाष चन्द मीना ने एक आदेष जारी कर जिले में पंचायती राज संस्थाओ के उपचुनाव के लिए पंचायत समिति सदस्य के निर्वाचन के लिए रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए है। आदेष के अनुसार पंचायत समिति जैसलमेर के लिए उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार को रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार जैसलमेर को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।

-----000------

बीसूका की बैठक 13 सितम्बर को
जैसलमेर, 07 सितम्बर। बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में 13 सितम्बर को अपरान्ह् 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। प्रभारी बीसूका डाॅ.बी.एल.मीणा ने यह जानकारी दी।

-----000------

जैसलमेर, भारतीय सीमा के अंदर पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबंध
जैसलमेर, 07 सितम्बर। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट कैलाष चन्द मीना ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए एक आदेष जारी कर जैसलमेर जिले में लगने वाली पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाईल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के अंदर 3-4 किलोमीटर तक आने के कारण जिसमें पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिए आसानी से सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने इसके फलस्वरुप राष्ट्रीय सुरक्षा पर आंषकित खतरे को दृष्टिगत रखते हुए पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग करने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है।

जिला मजिस्टेªट मीना द्वारा जारी किए गए आदेषानुसार सीमावर्ती जैसलमेर जिले में किसी भी क्षेत्र जहाॅं से कि पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क जरिए सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, में कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं कर सकेगा और न ही किसी को इसके उपयोग करने की अनुमति दी जाएगी। इस आदेष का उल्लंघन करने पर दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ विधि के प्रावधानों के अनुसार आवष्यक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। उल्लेखनीय है कि यह आदेष आगामी छः माह की अवधि के लिए प्रभावषील रहेगा।

----000----