शुक्रवार, 17 मार्च 2017

कोटा. आरपीएफ सिपाही बना दरिंदा, महिला यात्री की इज्जत पर डाला हाथ

कोटा. आरपीएफ सिपाही बना दरिंदा, महिला यात्री की इज्जत पर डाला हाथ

आरपीएफ सिपाही बना दरिंदा, महिला यात्री की इज्जत पर डाला हाथ
कोटा. जीआरपी थाना क्षेत्र में आरपीएफ के सिपाही ने गुरुवार रात महिला यात्री को अपने क्वाटर पर ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को सिपाही को गिरफ्तार कर लिया।

जीआरपी थानाधिकारी गंगासहाय शर्मा ने बताया कि बनारस निवासी 30 वर्षीय महिला ने शुक्रवार को एमबीएस अस्पताल में पर्चा बयान दिया। इसमें बताया कि वह नागदा में अपने भाई के पास गई थी।




वहां से वह वापस बनारस जाने के लिए गुरुवार को मुम्बई जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन से करीब सुबह 9 बजे अपने दो बच्चों के साथ कोटा रेलवे स्टेशन पहुंची। वह रेलवे स्टेशन पर बैठ गई। इसी दौरान उसका सम्पर्क आरपीएफ सिपाही खेमचंद वर्मा से हुआ।




उसने महिला के फोन नम्बर ले लिए। दोनों के बीच दिन में कई बार फोन पर बात हुई। रात को भी महिला स्टेशन पर बैठी थी तो उसने कहा कि अब कोई ट्रेन नहीं है। वह रात भर यहां परेशान होगी। वह उसे क्वाटर पर ले गया।




वहां कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ पिलाकर उससे दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला चिल्लाई और वहां से भागकर रेलवे स्टेशन के बाहर आ गई। वहां से उसे बदहवास स्थिति में लोगों ने एम्बूलेंस से एमबीएस अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका उपचार किया गया।

शर्मा ने बताया कि महिला की रिपोर्ट पर दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को सिपाही खेमचंद को गिरफ्तार कर लिया। सूचना पर महिला का भाई कोटा पहुंच गया है।

घबराई हुई थी महिला

अस्पताल में भर्ती महिला घबराई हुई थी। वह यही कहती रही कि वर्दी वाला मुझे अपने साथ ले गया था और कोल्ड डिंक्स में नशीला पदार्थ पिला दिया। इसके बाद उसे कुछ पता नहीं।

मदद की थी, आरोप निराधार

इधर आरपीएफ के अधिकारियों का कहना है कि सिपाही पर लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं। महिला ने सुबह बनारस की ट्रेन के बारे में पूछा था। दोपहर 2.30 बजे की ट्रेन होने के बावजूद वह नहीं गई। रात को महिला ने ही सिपाही को फोन कर बुलाया था।




सिपाही उसकी परेशानी को देखते हुए क्वाटर में ले गया। लेकिन वह बैरक में शराब पीने लगा, जिससे महिला घबरा गई। बैरक में इतने सिपाहियों के बीच न तो छेड़छाड़ हो सकती और न ही दुष्कर्म का प्रयास। फिर भी मुकदमा दर्ज हुआ है, जांच की जा रही है।

जोधपुर जेडीए में लाखों रुपए के घोटाले में आरोपी जालोर एडीएम गिरफ्तार, एसीबी जोधपुर की कार्रवाई



जोधपुर जेडीए में लाखों रुपए के घोटाले में आरोपी जालोर एडीएम गिरफ्तार, एसीबी जोधपुर की कार्रवाई


राज्य में कांग्रेस की पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान जोधपुर विकास प्राधिकरण में लाखों रुपए के घोटाले के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को जालोर के अतिरिक्त जिला कलक्टर (एडीएम) पीएस नागा को गिरफ्तार किया। उन्हें जालोर स्थित एडीएम कार्यालय से हिरासत में लिया गया। घोटाले के दौरान वे जेडीए के सचिव थे।




पुलिस अधीक्षक (एसीबी) अजयपाल लाम्बा के अनुसार कांग्रेस की पिछली सरकार के कार्यकाल में आचार संहिता लगने से ठीक पहले बगैर जेडीए की बैठक तथा एजेंडा के मीनट्स पारित करके लाखों रुपए के निर्माण कार्य की स्वीकृतियां जारी की गई थी। इस मामले में जोधपुर विकास प्राधिकरण के तत्कालीन सचिव व वर्तमान में जालोर के एडीएम पीएस नागा भी आरोपी हैं।




जांच में उनकी भूमिका सामने आने पर एसीबी की टीम जालोर पहुंची तथा एडीएम कार्यालय से जालोर एडीएम पीएस नागा को हिरासत में ले लिया। उन्हें शाम को जोधपुर स्थित ब्यूरो के ग्रामीण कार्यालय लाया गया, जहां पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

अजमेर, साइबर क्राइम पर जागरूकता कार्यषाला का दूसरा दिन साइबर क्राइम के बढते खतरों से बचने के गुर सिखाए



अजमेर, साइबर क्राइम पर जागरूकता कार्यषाला का दूसरा दिन

साइबर क्राइम के बढते खतरों से बचने के गुर सिखाए

आज षिक्षामंत्री प्रो. देवनानी कार्यषाला का समापन करेंगे




अजमेर, 17 मार्च। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग, भारत सरकार की ओर से स्थानीय राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में चल रही साइबर क्राइम पर जागरूकता केर्यषाला के दूसरे दिन शुक्रवार को पहले तकनीकी सत्र में विषेषज्ञ राजेष भोजवानी ने साइबर क्राइम के अन्र्तगत विभिन्न प्रकार के खतरों से बचने के उपायों पर चर्चा की। उन्होने विभिन्न प्रकार के माॅलवेयर जैसे वाइरस, ट्रोजन, आर्म एवं लोगर की इत्यादी के बारे में जानकारी प्रदान की उन्होने बताया कि इन मालवेयर के माध्यम से किस प्रकार के साइबर क्राइम किए जा रहे हैं तथा आम जनता इनसे कैसे बच सकती है। उन्होने रेनसमवेयर पर भी विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि किस प्रकार ये साइबर क्रिमिनल आम जन को अपने जाल में फसाकर फिरोती की मांग करते हैं तथा फिरोती की राषि बिटकोइन में मांगी जाती है, बिटकोइन अनाधिकृत भुगतान का ऐसा तरीका है जिसमे राषि किसके खाते में जा रही है यह पता करना सम्भव नहीं होता है उन्होन इसके कई उदाहरण भी दिए। दूसरे तकनीकी सत्र में जयपुर से आए विषेषज्ञ मिलिन्द अग्रवाल ने डेबिटकार्ड, मेट्रोकार्ड एवं क्रेडिटकार्ड की कार्यप्रणाली को समझाते हुए इनके माध्यम से होने वाले साइबर क्राइम एवं इनसे बचने की जानकारी प्रतिभागियों के साथ साझा की। उन्होने साइबर क्राइम की विभिन्न तकनीकी जैसे फिषिंग इत्यादि पर भी चर्चा की।

दोपहर बाद के सत्र में सरदार पटेल विष्वविद्यालय जोधपुर से आए विषेषज्ञ अर्जुन चैधरी ने साइबर क्राइम के लिए उपयोग में आ रहे नित नए तरीकों पर चर्चा की। उन्होने डिनाइल आॅफ सर्विस, हैकिंग के लिए उपयुक्त महोल एवं इंटरनेट टाॅफ थिंग्स जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी प्रदान कर प्रायोगिक प्रषिक्षण भी प्रदान किया। कार्यक्रम के अन्त में सहायक प्रोफेसर ज्योति गजरानी ने आभार व्यक्त किया।

महाविद्यालय में सहायक प्रोफेसर एवं कार्यषाला कोर्डिनेषन टीम के सदस्य विनेष कुमार जैन ने बताया कि शनिवार को आयोजित तकनीकी सत्रों में अहमदाबाद से डाॅ. परवेज फारूकी एवं दिल्ली से संदीप मनकू के अलावा स्थानीय वक्ता भी होंगे। दोपहर बाद कार्यषाला का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा इसके मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के षिक्षामंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी होंगे। इस अवसर पर सभी प्रतिभागी अपने प्रस्तुतीकरण भी देंगे इनमें से सफल प्रतिभागियों को भारत सरकार की ओर से प्रमाणपत्र प्रदान किए जऐंगे।



बाड़मेर,राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के साथ लघु कुटीर उद्योग शुरू करेगा ग्रुप फॉर पीपल -स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मिलेगा रोजगार।।



बाड़मेर,राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के साथ लघु कुटीर उद्योग शुरू करेगा ग्रुप फॉर पीपल

-स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मिलेगा रोजगार।।
NULMबाड़मेर, 17 मार्च। बाड़मेर जिले में घरेलू जरूरतमंद महिलाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से राष्ट्रिय शहरी आजीविका मिशन बाड़मेर के साथ ग्रुप फॉर पीपल लघु कुटीर उद्योग की स्थापना करने जा रहा हैं। इसके तहत स्वयं सहायता समूह गठित कर समूह की महिलाओं को लघु कुटीर उद्योग से जोड़ा जाएगा। इस परियोजना को लागू करने के लिए रविवार को महावीर टाउन हॉल के पास स्थित आश्रय स्थल में प्रातः 11 बजे मीटिंग रखी गई हैं।

मिशन के प्रभारी भंवर खान ने बताया कि लघु कुटीर उद्योग के लिए सशक्त सहायता समूह बनाया जा रहा हैं। इस समूह में उन महिलाओं को ही प्राथमिकता से जोड़ा जाएगा जो कुटीर उद्योग में रूचि रखती हो।।उन्होंने कहा कि इस परियोजना में तैयार होने वाले आयटम का ब्रांड नाम भी सहायता समूह के नाम से होगा। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र की महिलाएं जो इस कार्य में रूचि रखती हो और रोजगार चाहती हो वे रविवार को आयोजित होने वाली मीटिंग में आमंत्रित हैं। ग्रुप फॉर पीपल के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि महिलाओं को सशक्त तभी बनाया जा सकता है जब वो खुद रोजगार से जुड़े। रोजगार के साथ महिलाओं के लिए एक अवसर है घरेलू लघु उद्योग खड़ा करने का। उन्होंने बताया कि प्रारंभ में लघु कुटीर उद्योग के तहत ऐसे आयटम तैयार कराये जाएंगे जो घरों में रोजमर्रा के काम आते हो।।यह आइटम बाजार दर की अपेक्षा कम कीमत पर उपलब्ध होंगे। इसको पूर्ण योजना और क्रियान्विति के लिए रविवार प्रातः ग्यारह बजे आश्रय स्थल में अहम बैठक रखी गयी हैं। जिसमे नगर परिषद के आयुक्त श्रवण बिश्नोई,ग्रुप अध्यक्ष आजाद सिंह राठौड़,आजीविका मिशन के प्रभारी भंवरू खान,महेश पनपालिया,रमेश सिंह इंदा,आदिल भाई सहित सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे

बाड़मेर,जलदाय विभाग कार्यालय मंे ई-मित्र का शुभारंभ



बाड़मेर,जलदाय विभाग कार्यालय मंे ई-मित्र का शुभारंभ
बाड़मेर, 17 मार्च। ई-मित्र के माध्यम से आमजन को अधिकाधिक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए जलदाय विभाग के नगर उपखंड लक्ष्मीनगर मंे अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उप निदेशक देवेन्द्र माथुर ने ई-मित्र का फीता काटकर शुभारंभ किया।

इस दौरान अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार ने कहा कि इससे जलदाय विभाग के कार्यालय मंे आने वाले उपभोक्ताआंे को बिल जमा कराने मंे खासी सहुलियत होगी। इस अवसर पर नगर खंड के अधिशाषी अभियंता लिच्छूराम चौधरी, सहायक अभियंता महेश कुमार शर्मा,कनिष्ठ अभियंता धारासिंह मीणा, अक्ष आप्टीकल फाइबर लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर पवन अग्रवाल, जिला समन्वयक जेताराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी, कार्मिक एवं आमजन उपस्थित रहे।

अवकाश के दिन भी जमा होंगे पानी के बिलः पानी के बिलांे की बकाया राशि नजदीकी ई-मित्र अथवा जलदाय विभाग के नगर उपखंड कार्यालय मंे स्थापित नए ई-मित्र कियोस्क पर कार्यालय समय मंे 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक जमा कराई जा सकती है। अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार ने बताया कि घरेलू उपभोक्ताआंे को 31 दिसंबर 2016 तक के जल प्रभार के पेटे बकाया राशि पर ब्याज एवं शास्ति मंे 30 जून 2017 तक शत प्रतिशत एक मुश्त राशि जमा कराने पर छूट दी जाएगी। उन्हांेने बताया कि 20 मार्च के बाद जल संबंध विच्छेद करने की कार्रवाई प्रारंभ होगी।

लाईटस अपडेशन के संबंध मंे बैठक 27 को
बाड़मेर, 17 मार्च। न्याय विभाग की वेबसाइट लाईटस पर विभागीय न्यायिक प्रकरणांे की प्रविष्टि एवं अपडेशन के संबंध मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई की अध्यक्षता मंे 27 मार्च को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस मंे बैठक आयोजित होगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि बैठक में ऐसे समस्त प्रकरण जिनमें राज्य सरकार या राज्य सरकार का कार्यालय संबंधित है, की प्रभावी पैरवी व पर्यवेक्षण हेतु लाईट्स सॉफ्टवेयर पर इन्द्राज एवं अपडेशन की नवीनतम प्रगति की समीक्षा की जाएगी। उन्होने संबंधित अधिकारियांे को विभाग से संबंधित लंबित प्रकरणांे एवं वेबसाइट पर प्रदर्शित होने वाले रेड केटेगरी के प्रकरणांे की अपडेट स्थिति एवं अन्य आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।