शुक्रवार, 17 मार्च 2017

बाड़मेर,जलदाय विभाग कार्यालय मंे ई-मित्र का शुभारंभ



बाड़मेर,जलदाय विभाग कार्यालय मंे ई-मित्र का शुभारंभ
बाड़मेर, 17 मार्च। ई-मित्र के माध्यम से आमजन को अधिकाधिक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए जलदाय विभाग के नगर उपखंड लक्ष्मीनगर मंे अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उप निदेशक देवेन्द्र माथुर ने ई-मित्र का फीता काटकर शुभारंभ किया।

इस दौरान अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार ने कहा कि इससे जलदाय विभाग के कार्यालय मंे आने वाले उपभोक्ताआंे को बिल जमा कराने मंे खासी सहुलियत होगी। इस अवसर पर नगर खंड के अधिशाषी अभियंता लिच्छूराम चौधरी, सहायक अभियंता महेश कुमार शर्मा,कनिष्ठ अभियंता धारासिंह मीणा, अक्ष आप्टीकल फाइबर लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर पवन अग्रवाल, जिला समन्वयक जेताराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी, कार्मिक एवं आमजन उपस्थित रहे।

अवकाश के दिन भी जमा होंगे पानी के बिलः पानी के बिलांे की बकाया राशि नजदीकी ई-मित्र अथवा जलदाय विभाग के नगर उपखंड कार्यालय मंे स्थापित नए ई-मित्र कियोस्क पर कार्यालय समय मंे 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक जमा कराई जा सकती है। अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार ने बताया कि घरेलू उपभोक्ताआंे को 31 दिसंबर 2016 तक के जल प्रभार के पेटे बकाया राशि पर ब्याज एवं शास्ति मंे 30 जून 2017 तक शत प्रतिशत एक मुश्त राशि जमा कराने पर छूट दी जाएगी। उन्हांेने बताया कि 20 मार्च के बाद जल संबंध विच्छेद करने की कार्रवाई प्रारंभ होगी।

लाईटस अपडेशन के संबंध मंे बैठक 27 को
बाड़मेर, 17 मार्च। न्याय विभाग की वेबसाइट लाईटस पर विभागीय न्यायिक प्रकरणांे की प्रविष्टि एवं अपडेशन के संबंध मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई की अध्यक्षता मंे 27 मार्च को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस मंे बैठक आयोजित होगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि बैठक में ऐसे समस्त प्रकरण जिनमें राज्य सरकार या राज्य सरकार का कार्यालय संबंधित है, की प्रभावी पैरवी व पर्यवेक्षण हेतु लाईट्स सॉफ्टवेयर पर इन्द्राज एवं अपडेशन की नवीनतम प्रगति की समीक्षा की जाएगी। उन्होने संबंधित अधिकारियांे को विभाग से संबंधित लंबित प्रकरणांे एवं वेबसाइट पर प्रदर्शित होने वाले रेड केटेगरी के प्रकरणांे की अपडेट स्थिति एवं अन्य आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें