जोधपुर जेडीए में लाखों रुपए के घोटाले में आरोपी जालोर एडीएम गिरफ्तार, एसीबी जोधपुर की कार्रवाई
राज्य में कांग्रेस की पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान जोधपुर विकास प्राधिकरण में लाखों रुपए के घोटाले के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को जालोर के अतिरिक्त जिला कलक्टर (एडीएम) पीएस नागा को गिरफ्तार किया। उन्हें जालोर स्थित एडीएम कार्यालय से हिरासत में लिया गया। घोटाले के दौरान वे जेडीए के सचिव थे।
पुलिस अधीक्षक (एसीबी) अजयपाल लाम्बा के अनुसार कांग्रेस की पिछली सरकार के कार्यकाल में आचार संहिता लगने से ठीक पहले बगैर जेडीए की बैठक तथा एजेंडा के मीनट्स पारित करके लाखों रुपए के निर्माण कार्य की स्वीकृतियां जारी की गई थी। इस मामले में जोधपुर विकास प्राधिकरण के तत्कालीन सचिव व वर्तमान में जालोर के एडीएम पीएस नागा भी आरोपी हैं।
जांच में उनकी भूमिका सामने आने पर एसीबी की टीम जालोर पहुंची तथा एडीएम कार्यालय से जालोर एडीएम पीएस नागा को हिरासत में ले लिया। उन्हें शाम को जोधपुर स्थित ब्यूरो के ग्रामीण कार्यालय लाया गया, जहां पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें