बाड़मेर ग्रामीण घरेलू कनेक्शन जारी करने में नही होगी अनावश्यक देरी बाड़मेर, 04 फरवरी। प्रदेश में विद्युतीकृत गांवो एवं आबादी क्षेत्र एवं गैर आबादी क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के तहत नए घरेलू बिजली कनेक्शन जारी करने में अब अनावश्यक देरी नही होगी। इसके लिए विद्युत वितरण निगम द्वारा पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों को अधिक्रमित करते हुए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है। निर्देशों के अनुसार विभिन्न योजनाओं के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में नए घरेलू बिजली कनेक्शन निर्धारित समय में देने के लिए किए जाने वाले कार्य एवं स्थापित ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्धि की स्वीकृति के लिए संबंधित अधिशाषी अभियन्ता को अधिकृत किया गया है। यदि भविष्य में ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू कनेक्शन जारी करने में अनावश्यक देरी होती है अथवा ट्रांसफार्मर जलता है तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिशाषी अभियन्ता की होगी। आबादी क्षेत्रों में विद्युतीकृत गांव व ढाणी में पहले स्थापित ट्रांसफार्मर से घरेलू कनेक्शन जारी किए हुए हैं, ऐसे ट्रांसफार्मर के समीप गैर आबादी क्षेत्र में सर्विस लाईन द्वारा अधिकतम 100 मीटर विस्तार तक कनेक्शन जारी किया जा सकता है। इस कार्य के लिए आवश्यक होने पर ट्रांसफार्मर की तकनीकी साध्यता को देखते हुए क्षमता में वृद्धि की जा सकती है। गैर आबादी क्षेत्रों में स्व-वित्त व अन्य योजनाओं के अन्तर्गत गैर आबादी क्षेत्र (चरागाह एवं वन क्षेत्र के अतिरिक्त) में पूर्व में स्थापित सिंगल फेस ट्रांसफार्मर से सम्बन्धित एल.टी. तंत्र के समीप घरेलू कनेक्शन की मांग को देखते हुए सर्विस लाईन द्वारा अधिकतम 100 मीटर विस्तार तक कनेक्शन जारी किया जा सकता है। इसके लिए भी ट्रांसफार्मर की तकनीकी साध्यता को देखते हुए आवश्यकतानुसार ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्धि की जा सकती है। विभिन्न क्षमता के सिंगल फेस ट्रांसफार्मर पर जारी किए जाने वाले कनेक्शनों की संख्या 25 केवीए क्षमता वाले ट्रांसफार्मर पर अधिकतम 25 कनेक्शन जारी किए जाएगें। इसी तरह 16 केवीए पर 16 कनेक्शन, 10 केवीए पर 10 कनेक्शन एवं 5 केवीए क्षमता वाले ट्रांसफार्मर पर अधिकतम 5 कनेक्शन जारी किए जाएगें। सम्बन्धित सहायक अभियन्ता यह सुनिश्चित करेगें कि सिंगल फेस ट्रांसफार्मर की क्षमता से अधिक भार के कनेक्शन जारी नही किए जाए। नए कनेक्शन जारी करने के लिए एल.टी.एच.टी. विद्युत तंत्र का विस्तार नही किया जाएगा।
बाड़मेर 50 लाख से अधिक के कार्याें का कराना होगा परीक्षण- महात्मा गांधी नरेगा योजना-जिलों में 50 लाख से अधिक राशि के कार्यों के प्रस्ताव का जिला स्तरीय कमेटी से परीक्षण कराना आवश्यक बाड़मेर, 04 फरवरी। राज्य सरकार ने महात्मा गांधी नरेगा योजना व अन्य योजनाओं के कन्वर्जेंस से 50 लाख रुपए से अधिक राशि के कार्यों के प्रस्तावों को राज्य स्तर पर भिजवाने से पहले जिला स्तरीय कमेटी से परीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीण विकास विभाग के शासन सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने समस्त जिला कलक्टरोें को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि राज्य स्तर पर भेजे जाने वाले प्रस्ताव का परीक्षण अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति जिसके अन्य सदस्य सम्बन्धित लाईन विभाग के अधिकारियों से कराया जाए। निर्देशांे के अनुसार कार्यों के प्रस्ताव का विस्तृत तकमीना तैयार करते समय समिति द्वारा मौका निरीक्षण करेगी तथा कार्य की आवश्यकता एवं उपयोगिता भौगोलिक स्थितियों के मापदण्डों के आधार पर आवश्यक डिजायन र्ड्राइंग तैयार की जाए। ठाकुर ने निर्देश दिए है कि एनीकट रपट निर्माण आदि के कार्य के प्रस्ताव भिजवाने से पूर्व यह भी सुनिश्चित किया जाये कि नजदीक में इस प्रकार का कोई अन्य कार्य तो नहीं करवाया गया है।
बाड़मेर सड़क सुरक्षा संबंधित परीक्षा आज, प्रथम आने पर मिलेगी स्कूटीबाड़मेर, 04 जनवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बाड़मेर जिले मंे इस बार अनूठी पहल करते हुए विशेषकर छात्राआंे के लिए रविवार को दोपहर 2 से 5 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। इसमंे शामिल होने के लिए रविवार को प्रातः 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक पंजीयन कराया जा सकेगा। इस परीक्षा मंे प्रथम आने वाली छात्रा को महिला मंडल बाड़मेर आगोर की ओर से स्कूटी प्रदान की जाएगी।जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि सड़क पर सुरक्षित वाहन संचालन, यातायात नियमांे, संकेतों, चिन्हों एवं मोटरवाहन से संबंधित विषयांे पर यह परीक्षा आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि राजकीय महिला महाविद्यालय एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओ के लिए डा. बी.डी. तातेड़ एवं रामकुमार जोशी की देखरेख में आयोजित होने वाली इस परीक्षा मंे 16 वर्ष से अधिक उम्र की छात्राएं ही भाग ले सकेगी। इसमें प्रथम स्थान पर आने वाली छात्रा को पुरस्कार के रूप में महिला मंडल बाड़मेर आगोर की ओर से स्कूटी एवं द्वितीय आने वाली छात्रा को मिनी लेपटॉप तथा तृतीय रहने वाली छात्रा को सांत्वना पुरस्कार 6 फरवरी को भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित होने वाले समापन समारोह के दौरान दिए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि परीक्षा मंे शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को जन्म तिथि प्रमाण पत्र एवं फोटो युक्त पहचान पत्र लाना होगा।
बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल करियर गाइड एन्ड मोटिवेशन सेमिनार आयोजित करेगाबाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर प्रतियोगी परीक्षाओ की तयारी में जुटे प्रतिभागियों के मोटिवेशन के लिए जल्द करियर गाइड एंड मोटिवेशन सेमिनार का आयोजन एक बार फिर करेगा ,ग्रुप अध्यक्षः आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया की सरहदी जिले के प्रतिभावान छात्र छात्राओ जो विभिन प्रतियोगी परीक्षाओ की तयारी कर रहे हैं ,उनके मार्गदर्शन के किये मोटिवेशन सेमिनार का आयोजन किया जायेगा ,गत वर्ष ग्रुप द्वारा सेमिनार आयोजित किया था जिसमे आईएएस डॉ जीतेन्द्र कुमार सोनी ने यादगार मार्गदर्शन दिया था ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की सेमिनार की तयारी के लिए दस फरवरी को ग्रुप की अहम बैठक आहूत की गयी हैं जिसमे सेमिनार के आयोजन को लेकर चर्चा की जायेगा ,साथ ही सेमिनार में आमंत्रित किये जाने वाले मोटिवेटर आईएएस आईपीएस के साथ उच्च प्रतियोगी परीक्षाओ में सफल रहे प्रतिभागियों को आमंत्रित करने पर चर्चा की जाएगी ,प्रारंभिक तैयारियों के लिए रावत त्रिभुवन सिंह राठौड़ ,जोगेंद्र सिंह चौहान ,संजय शर्मा ,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ,महेश पनपालिया ,रमेश सिंह इन्दा ,धन सिंह मौसेरी ,आदिल भाई ,रणवीर सिंह भादू श्रीमती ज्योति पनपालिया ,ललित छाजेड़ ,श्रीमती निर्मल सिंघवी ,तारा चौधरी ,हितेश मूंदड़ा ,ओमप्रकाश जोशी ,नरेन्द्र खत्री ,जय परमार ,स्वरुप सिंह भाटी ,सहित ग्रुप सदस्यो के साथ चर्चा की जाकर अंतिम रूप दिया जायेगा ,सेमिनार की तारिख और स्थान की घोषणा ग्रुप की कोर बैठक के पश्चात् की जाएगी
अजमेर महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती भदेल ने किया विकास कार्यों का शुभारम्भ श्रमिक कार्डो का किया वितरण अजमेर, 4 फरवरी। महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने शनिवार को अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रा में विभिन्न विकास कार्यों का शुभारम्भ किया। नगर निगम के वार्ड संख्या 44 में शिव चैक से बैरवा बस्ती जाने वाले रास्ते को आनासागर एस्केप चैनल पर बनी पुलिया नम्बर एक एवं कच्छावा गुवाड़ी के पीछे एस्केप चैनल पर बनी पुलिया नम्बर 2 के नवनिर्माण के कार्य का शिलान्यास किया। रामगंज में बिखरे बालाजी के पास के नाले तथा गोविंद नगर वाले नाले के अन्दर से गुजरने वाली पेयजल की पाइपलाइनों को हटाकर सुरक्षित जगह लगाने के कार्य का शिलान्यास किया। इससे क्षेत्रा की साफ-सफाई एवं स्वच्छ पेयजल वितरण में सहयोग मिलेगा। रामगंज व्यापारी एसोशिएसन ने इस कार्य के आरम्भ होने पर प्रसन्नता जतायी। रामगंज की पत्थर वाली गली में 15 लाख की लागत से बनने वाली सीसी रोड का शुभारम्भ किया। कच्छावाह गुवाड़ी में नए खोदे गए हैण्डपम्प का उद्घाटन किया। क्षेत्रा के 49 श्रमिकों को श्रमिक कार्डों का वितरण भी किया गया। श्रीमती भदेल ने क्षेत्रा के लिए नए विकास कार्यों की घोषणा भी की। कंचन नगरी, कच्छावाह गुवाड़ी, चिरमोली का बाड़ा एवं दयाल बीड़ी फैक्ट्री के क्षेत्रा में 13 लाख की लागत से नयी पानी की लाइने बिछाई जाएगी। इसी प्रकार शिव चैक से भरोसा अगरबत्ती की गली, विनय नगर एवं दादाबाड़ी तक 50 लाख की लागत से सड़क बनायी जाएगी। किया स्मारिका का विमोचन श्रीमती भदेल ने राजस्थान ग्वाला समाज की स्मारिका ग्वाल पाल का विमोचन किया। विमोचन के समय ग्वाला समाज के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद यादव, सचिव गोविंद राम, स्मारिका के सम्पादक जुगल कच्छावाह एवं समाज के गणमान्य प्रतिनिधि उपस्थित थे। श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्रा की पूरानी समस्याओं के निस्तारण के लिए राज्य सरकार हमेशा तत्पर है। कच्छावा गुवाड़ी और शिव चैक के पुलिया नीचे रहने के कारण नाले में पानी की आवक अधिक होने से दबाव के कारण गंदा पानी ओवरफ्लो होकर पास के घरों में घूस जाता था। इस समस्या के समाधान के लिए विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास निधि से 10 लाख की राशि से यह कार्य करवाए जाएंगे। पुलियों की चैड़ाई सड़क के बराबर होने से वाहन चालकों को भी सुविधा रहेगी साथ ही पर्याप्त ऊचांई पर पुलिया बनने से गंदे पानी का एस्केप चैनल में निकास भी सरल होगा क्षेत्रा में पानी की समस्या को दूर करने के लिए 5 हैण्डपम्प विधायक कोष से स्वीकृत किए गए थे। इनमे से 4 हैण्डपम्प खोदे गए है। पांचवा हैण्डपम्प एक सप्ताह में आरम्भ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि संनिर्माण एवं अन्य श्रमिक कल्याण बोर्ड की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रत्येक काम करने वाले का श्रमिक कार्ड बनाया जाना आवश्यक है। इस कार्ड के माध्यम से बीपीएल से भी ज्यादा लाभ प्राप्त किया जा सकता है। सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रार्थी का स्वयं जागरूक होना आवश्यक हैै। योजना की जानकारी प्राप्त करके ई-मित्रा के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन किया जा सकता है। श्रमिक कार्ड का समय-समय पर नवीनीकरण आवश्यक है। सरकार का काम जरूरतमंद पात्रा व्यक्ति को राहत पहुंचाना है। व्यक्तियों को स्वयं आगे आकर योजना का लाभ लेना चाहिए। क्योंकि ये योजनाएं समाज की आवश्यकता के अनुसार बनायी जाती है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाना समाज, परिवार एवं व्यक्ति का उत्तरदायित्व है। बेटी बचाने और नशे से दूर रहने का संदेश देने के साथ ही उपस्थित व्यक्तियों को नशे से दूर रहकर बेटी और बेटे का लालन-पालन समान करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की आवश्यकता परिवार के सिमित होने से है। बच्चे अभिभावकों के द्वारा दिए गए संस्कारों को ही जीवन में अपनाकर व्यवहार करते है। एक पीढ़ी को दिए गए सही संस्कार 7 पीढ़ियों तक प्रभावी रहते है। हम सबकों मिलकर वर्तमान आर्थिक स्तर से ऊपर उठने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने उपस्थित व्यक्तियों से राजश्री योजना तथा प्रधानमंत्राी बीमा योजना का लाभ लेने का आह्वान किया। राज्य सरकार महिला एवं बाल विकास के माध्यम से राज्य की बालिकाओं को कम्प्यूटर शिक्षा से संबंधित 3 माह का आरएससीआईटी का कोर्स निःशुल्क करवाती है। बालिकाओं को इसमें प्रवेश लेकर भविष्य उज्ज्वल बनाना चाहिए। महिलाओं को उद्यमी के रूप में स्थापित करने के लिए विभाग द्वारा अमृता हाट का आयोजन किया जा रहा है। इससे घर पर व्यावसायिक गतिविधियां चलाने वाली महिलाओं की सामग्री आसानी से बिक जाती है तथा उन्हें नए बाजार मिल जाते है। स्थानीय पार्षद श्रीमती संतोष मार्या ने कहा कि ग्वाला समाज की सड़कों का निर्माण नगर निगम पार्षद फण्ड से किया जाएगा। वर्तमान सरकार द्वारा विकास की गंगा बाही जा रही है। इससे वार्ड के निवासियों की सुविधाओं में वृद्धि हुई है। वार्ड के निवासियों के श्रमिक कार्ड बनने से उनकों विशेष राहत मिलेगी श्रमिकों में आत्मविश्वास का संचार होगा। प्रथम चरण में 49 श्रमिकों के कार्ड वितरित किए गए है। आगामी चरणों में वार्ड के समस्त संनिर्माण श्रमिकों के कार्ड बनाए जाएंगे। इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता श्री राजेन्द्र कुड़ी एवं सीमा गोस्वामी, तान सिंह शेखावत और हेमन्त सांखला सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। छात्रावृति आवेदनों की अंतिम तिथि 8 फरवरी अजमेर, 4 फरवरी। अल्प संख्यक मामलात विभाग द्वारा पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रावृति के लिए आॅन लाईन आवेदनों की शिक्षण संस्थानों के स्तर पर स्क्रूटनी की अंतिम तिथि 8 फरवरी की गई है। जिले की शिक्षण संस्थाएं अपने स्तर पर बकाया आवेदनों की शत प्रतिशत स्क्रूटनी निर्धारित तिथि तक आवश्यक रूप से कर ले। यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री उमर दराज खान ने दी।