गुरुवार, 6 अगस्त 2015

मेडिकल टीम पहुची कुड़ला:- डॉ बिस्ट

मेडिकल टीम पहुची कुड़ला:- डॉ बिस्ट

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट ने
मेडिकल टीम के साथ उप स्वास्थ्य केन्द्र कुडला क्षेत्र में एकत्रित पानी
का जायजा लिया एवं एंटी लार्वा कार्यवाही की गई जिसमे वीटीआई का घोल
बनाकर पानी में डाला गया | सड़क के किनारे भरे हुये पानी में टेमेफोस, 50
लीटर एम्एलओ डाला एवं मुख्य नाले में वीटीआई का घोल बनाकर डाला गया | उप
स्वास्थ्य केन्द्र कुडला में कार्यरत एएनएम् रुप कुमारी का कार्य
असंतोषजनक पाया गया इस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा
नोटिस जारी किया गया एवं कार्य में सुधार करने हेतु निर्देश दिए गए | उप
स्वास्थ्य केन्द्र की हालात दयनीय पाई गई, चिकित्सा अधिकारी डा जोधाराम
को अपने कार्यक्षेत्र में सही तरीके से कार्य करने के लिये पाबंद किया
एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवकर में कार्यरत स्टाफ को एक साथ टीम
बना कर कार्य करने के निर्देश दिए | जिला आईईसी समन्वयक राकेश भाटी ने
बताया की मेडिकल टीम में डॉ मुकेश कुमार गर्ग एपीडीमियोलोजिस्ट, सहायक
मलेरिया अधिकारी कुनदन सोनी -डा जोधाराम -धनराज सोनी -दौलाराम
एम्पीडब्लू, ओमप्रकाश एम्पीडब्लू, -श्याम लाल द्वारा एंटी लार्वा
कार्यवाही की गई |

जयपुर।राजस्थानः एनएचएम के 351 पदों पर भर्ती पर छिड़ा विवाद



जयपुर।राजस्थानः एनएचएम के 351 पदों पर भर्ती पर छिड़ा विवाद

चिकित्सा विभाग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत निकाली गई 351 पदों की भर्ती के आवेदनों की छंटनी पर विवाद खड़ा हो गया है। आवेदकों ने चहेतों और रिश्तेदारों की नौकरी पक्की करने के लिए सैकड़ों योग्य आवेदकों को भी साक्षात्कार के लिए नहीं बुलाने का आरोप लगाया है।

अभ्यर्थियों का कहना है कि राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित दस्तावेज लगे आवेदनों को यह कहकर कर दिया गया कि स्व सत्यापित दस्तावेज ही चलेगा। शैक्षणिक योग्यता पूरी करने वाले कई अभ्यर्थी भी भर्ती से बाहर हो गए हैं।

राज्य और जिलास्तरीय अधिकारियों के 351 पदों की इस भर्ती के लिए मंगलवार से साक्षात्कार शुरू हुए हैं। साक्षात्कार के लिए योग्य अयर्थियों की सूची जारी होने के बाद मंगलवार को बड़ी संया में पीडि़त अयर्थियों ने स्वास्थ्य भवन पहुंच कर आक्रोश जताया।



बैक डोर एंट्री के लिए बनाए नए नियम : सूत्रों के अनुसार आईईसी समन्वयक पद पर 300 से अधिक आवेदन आए थे। इनमें से मात्र 43 आवेदकों को ही साक्षात्कार के लिए बुलाया गया। अभ्यर्थी महेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि उसने सारी योग्यताएं पूरी की लेकिन उसे आवेदन निरस्त करने का कारण नहीं बताया जा रहा।

जिला आईईसी समन्वयक पद के आवेदक मनीष शुक्ला ने कहा कि रिश्तेदारों और नजदीकियों को भर्ती करने के लिए नए-नए नियम बनाए गए हैं। इसी तरह अभ्यर्थियों से आवेदन के समय ही पुराने कार्यस्थल का अनापत्ति प्रमाण पत्र मांग लिया गया।



इन पदों पर होनी है भर्ती : सलाहकार, समन्वयक, प्रबंधक, सामाजिक कार्यकर्ता सहित लोक प्रबंधक, जिला आईईसी समन्वयक, जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक, हैल्थ मैनेजर, स्टेट को-ऑर्डिनेटर, जिला को-ऑर्डिनेटर सहित 26 पदों के लिए यह भर्ती निकाली गई थी।

बचते रहे अफसर : इस बारे में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक नवीन जैन से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। वहीं राज्य कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण गुप्ता ने भी फोन नहीं उठाया।

विभाग में हड़कंप : इधर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की परिवेदनाएं पहुंचने के बाद विभाग में हडकंप मचा हुआ है। मिशन ने अकाउंट्स मैनेजर के पदों के लिए बुधवार को होने वाले साक्षात्कार अपरिहार्य कारण बताते हुए स्थगित कर दिए हैं। हालांकि अन्य पदों पर अभी भी सैंकड़ों पीड़ित अभ्यर्थी न्याय होने का इंतजार कर रहे हैं।

लूट की नियत से पिछा करने वाले दो युवक गिरफ्तार

लूट की नियत से पिछा करने वाले दो युवक गिरफ्तार

जयपुर ब्रह्मपुरी थाना इलाके में संदिग्ध घूमते दो युवकों को पुलिस गश्त के दौरान एएसआई मुरलीधर ने गिरफ्तार किया है। पुलिस इनको पकड़कर थाने ले आई जहां इनसे पूछताछ की गई। जहां दोनों अभियुक्तों ने सूने मकान व देर रात पैदल चलने वाले लोगों से रोक कर लूट-पाट करने की कई वादाते कबूल ली । वहीं पुलिस ने बताया कि इन वारदातों के चलते पुलिस को कई दिनों से इनकी तलाश थी ।

जांच अधिकारी एएसआई रोहिताश्व ने बताया कि इलाके में स्थित राजस्थान ग्रामीण पुलिस लाईन जलमहल के सामने रात को पुलिस गश्त दल ने संदिग्ध घूमते पकड़े गये दोनो युवक सदाम उर्फ बटन (24) और मेाहम्मद फरीद (25) शातिर निवासी शास्त्रीनगर के रहने वाले है और वाछिंत अपराधी है। जिनके खिलाफ राजधानी के सोडाला, विद्याधर नगर, जालूपुरा व शास्त्रीनगर के थानों सहित अन्य कई थानों में सूने मकान में चोरी व देर रात पैदल चलने वाले लोगों से रोक कर लूट-पाट करने के कई मामले दर्ज है।

पुलिस ने बताया कि पहले भी इन्हे गिरफ्तार किया जा चुका है । पुलिस को इन दोनों अपराधियों से और भी वारदातेें खुलने की उम्मीद है इसलिये पुलिस इनसे कड़ी पूछताछ कर रही है। पकड़े गये दोनों आरोपियों की पुलिस को कई दिनों से तलाश थी। पकड़े गये आरोपियों ने बताया कि वो लूट की कोई वारदात करने के लिये घूम रहे थे इसी दौरान पुलिस ने उनको पकड़ लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने करीब 35 वारदाते करना कबूल किया और कई वारदाते ऐसी भी बताई जा रही है लिसका पीडि़तों ने थाने में मामला दर्ज नहीं करवाया है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया जहां मजिस्टे्रट ने उन्हे जेेल भेज दिया।

जोधपुर भंवरी प्रकरण: वॉन्टेड इंद्रा के कुर्क मकान पर सीबीआई का छापा, मिली कार



जोधपुर  भंवरी प्रकरण: वॉन्टेड इंद्रा के कुर्क मकान पर सीबीआई का छापा, मिली कार


बहुचर्चित भंवरी प्रकरण में पिछले तीन साल से फरार चल रही इंद्रा विश्नोई के जोधपुर स्थित कुर्क मकान पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा कब्जे करने की सूचना पर गुरुवार को सीबीआई ने मकान पर छापा मारा। यहां एक मारुति 800 कार मिली। मकान पर किसी अज्ञात व्यक्ति का आना-जाना सामने आया है। लेकिन वह सीबीआई के पहुंचने से पहले फरार हो गया। इधर, इंद्रा की तलाश में सीबीआई ने कई गांवों में दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिली।

सीबीआई सूत्रों के अनुसार भंवरी प्रकरण में इंद्रा विश्नोई वांछित है। उस पर पांच लाख रुपए का इनाम भी घोषित है। बासनी क्षेत्र के सरस्वती नगर स्थित उसका मकान सीबीआई ने कुर्क कर रखा है। सीबीआई को सूचना मिली कि इस सीज मकान पर किसी व्यक्ति ने कब्जा कर रखा है और वह कभी-कभार यहां आता है।

इस पर सुबह सीबीआई अधिकारी आरडी शर्मा, जेपीसिंह, चंद्रमोहन गुर्जर व दामोदर ने मकान पर छापा मारा। यहां एक कार मिली, जिसे सीबीआई ने अपने कब्जे में ले लिया है। मकान की तलाशी ली। यहां एक कमरे में व्यक्ति के आने-जाने व ताला खुला होने की गतिविधि सामने आई।

सीबीआई की टीम पहुंचने से पहले वह फरार हो गया। आस-पास के लोगों ने इस मकान में आने वाले व्यक्ति को पत्रकार होना बताया। कार मालिक व उस व्यक्ति के बारे में सीबीआई पता कर रही है। कार के सम्बंध में कार्रवाई करने के लिए सीबीआई मुख्यालय से कानूनी राय ले रही है। मकान के ताले उस व्यक्ति ने कैसे खोले, इस बारे में भी पता किया जा रहा है।

तीन दिन पहले तिलवासनी में दिखी थी इंद्रा

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि इंद्रा की तलाश में सीबीआई की टीम ने बिलाड़ा, तिलवासनी, गुड़ा विश्योइयान, पीपाड़, रावड़ सहित बासनी स्थित मकान के पीछे रह रहे उसके पति व पुत्र के मकान पर दबिश दी, लेकिन इंद्रा का सुराग नहीं लगा। तिलवासनी में ग्रामीणों ने सीबीआई को बताया कि तीन दिन पूर्व यहां इंद्रा विश्नोई को देखा गया था। इस सम्बंध में उसके पति मोहनराम से पूछताछ भी की, लेकिन सुराग नहीं लगा।

तीन साल बाद भी नहीं पकड़ में आई

इंद्रा विश्नोई को भंवरी प्रकरण में महत्वपूर्ण कड़ी माना जा रहा है। वह पूर्व विधायक मलखान विश्नोई की बहन है। उसे सीबीआई ने भगोड़ा घोषित कर रखा है। तमाम प्रयासों के बावजूद सीबीआई इंद्रा को तीन सालों से नहीं पकड़ पाई है।

खुदाई में निकले महादेव, जयपुर की आस्था का है केंद्र


 खुदाई में निकले महादेव, जयपुर की आस्था का है केंद्र
जयपुर सदियां देख चुका श्रीपातालेश्वर महादेव आज भी अपनी सुंदरता और अपने रोचक इतिहास के लिए खाशा चर्चित है । इसी लिए श्रीपातालेश्वर महादेव छोटी काशी के लोगों के बीच आस्था का केंद्र बना हुआ है ।

बताया जाता है कि चेत्र शुक्ल पंचमी ,1864 को शक संवत में जयपुर के महाराजा सवाई माधोसिंह ने आठवें दादू संप्रदाचार्य निर्भयराम महाराज को मोती डुंगरी रोड पर पांच बीधा भुमी भेंट की थी ।

कुछ साल पहले कुंए की खुदाई में शिव परिवार मिला। शिव मंदिर के चौक में लगा पीपल का विशाल वृक्ष आज भी लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है ।


बाबुलाल लश्करी और प्रेम लश्करी परिवार ने 19वें दादू सम्प्रदाचार्य स्वामी हरिराम से अनुमती लेकर 2002 में मंदिर निर्माण का जिर्णोद्दार करवाया था।