बुधवार, 8 जुलाई 2015

उज्जैन।व्यापमं: आरोपी नम्रता की मौत या आत्महत्या? पुलिस ने 24 घंटे में बंद की फाइल



उज्जैन।व्यापमं: आरोपी नम्रता की मौत या आत्महत्या? पुलिस ने 24 घंटे में बंद की फाइल


व्यापमं घोटाले से जुड़ी मेडिकल स्टूडेंट नम्रता डामोर की मौत की फाइल खुलने के 24 घंटे के भीतर ही फिर से बंद हो गई है। उज्जैन के एसपी द्वारा मंगलवार को ही नम्रता की मौत के मामले में फिर से जांच कराने के आदेश दिए गए थे।

पुलिस अपनी जांच से संतुष्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाईप्रोफाइल व्यापमं घोटाले से जुड़ी नम्रता डामोर की मौत को मध्य प्रदेश पुलिस ने आत्महत्या मानते हुए बुधवार को जांच को बंद कर दिया है। पुलिस ने एक बार फिर आत्महत्या की अपनी पुरानी थ्योरी को दोहराते हुए कहा कि जांच खत्म हो चुकी है और मामले में पुलिस अपनी छानबीन से संतुष्ट है।

मंगलवार को दिए गए थे आदेश

मंगलवार को उज्जैन के पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह वर्मा ने बताया था कि नम्रता डामोर की मौत की फिर से जांच कराने के आदेश दिये गये हैं। तराना के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) आर के शर्मा इस मामले की जांच करेंगे।

व्यापमं घोटाले में आरोपी है नम्रता

गौरतलब है कि नम्रता डामोर उज्जैन जिले में 7 जुलाई 2012 को रेलवे पटरियों पर संदिग्ध स्थितियों में मृत पाई गई थी। नम्रता डामोर दौर के शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय (एमजीएम) की छात्रा थी और यह संदेह था कि उसने व्यापमं में प्रवेश कराने वाले गिरोह की मदद से मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लिया था।

टीवी पत्रकार की मौत

हाल ही में नम्रता का मामला फिर से तब सामने आया जब इंटरव्यू लेने गए एक टीवी पत्रकार अक्षय सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। अक्षय सिंह व्यापमं घोटाले मामले की जांच कर रहे थे और उसी सिलसिले में नम्रता डामोर के पिता का इंटरव्यू लेने गए थे। जहां संदिग्ध हालात में उनकी मौत हो गई थी।

बूंदी देह व्यापार का दलदल छोड़ नीलम ने बसाया घर



बूंदी  देह व्यापार का दलदल छोड़ नीलम ने बसाया घर

ढोल बज रहे थे, खुशियों के गीत गाए जा रहे थे। कोई बाराती बनकर झूम रहा था तो कोई वधु पक्ष की ओर से विवाह कार्यक्रम में मशगूल था। मौका था इन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र के मोहनपुरा गांव निवासी पच्चीस वर्षीय नीलम (बदला हुआ नाम) के ब्याह का।

वैश्यावृत्ति के दलदल से निकलकर बुधवार को नीलम ने अपना घर बसा लिया। इसमें बूंदी के जनप्रतिनिधि एवं कुछ संस्थाएं उसकी मददगार बनी।

नीलम ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव से मिलकर मदद की गुहार लगाई थी। उसने देह व्यापार की जिंदगी को छोड़ उम्र में उससे दो वर्ष छोटे उसके प्रेमी अंकुश के साथ घर बसाने की इच्छा जताई, लेकिन उसकी इस इच्छा में कोई और नहीं बल्कि उसके अपने ही बाधक बने हुए थे। रिश्ते में मामा लगने वाला एक व्यक्ति ही उससे घिनौना काम करा रहा था।

इस पर पुलिस ने उसे संरक्षण दिया और उसकी इच्छा पूरी करने में मददगार बनी। बूंदी के नैनवां रोड स्थित वृद्धाश्रम आसरा में बुधवार को उसका विवाह कराया गया। पुलिस अधीक्षक यादव भी विवाह में शामिल हुए और आशीर्वाद दिया।

उपसरपंच ने किया कन्यादान

बूंदी के सदर थाना क्षेत्र के गांव रामनगर के उपसरपंच कालूलाल ने नीलम का कन्यादान किया। नैनवां रोड के पार्षद नेता टीकम जैन, ममता शर्मा, जितेन्द्र सिंह हाड़ा, जितेन्द्र दाधीच आदि बारातियों के लिए भाज सहित तमाम इंतजाम किए। पं.अशीष शर्मा ने मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से उसके फेरे करवाए।

नई जिंदगी में कई बने मददगार

शहर की सुदामा सेवा संस्थान व इनरव्हील क्लब जैसी संस्थाएं भी आगे आई और नीमल को अपनी नई जिंदगी के लिए कई उपहार दिए। किसी ने कपड़े दिए तो किसी ने बर्तन व अन्य आवश्यक वस्तुएं देकर उसे आशीर्वाद दिया।

बाडमेर डायरी बाडमेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

बाडमेर डायरी बाडमेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 

जिला स्तरीय जन सुनवाई आज

बाडमेर, 8 जुलाई। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान हेतु जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 9 जुलाई को प्रातः 10.00 बजे से कलक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे एवं संभव होने पर मौके पर ही प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं एवं समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
-0-
राष्ट्रीय पोषाहर कार्यक्रम
संचालन समिति की बैठक 13 को

बाडमेर, 8 जुलाई। राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं समीक्षा हेतु गठित जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 13 जुलाई को प्रातः 12.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा ने बताया कि उक्त बैठक में खाद्यान्न के आवंटन, उठाव व वितरण की स्थिति, कुक कम हेल्पर एवं कुकिंग कन्वर्जन भुगतान की स्थिति, विद्यालयों में भौतिक सुविधाओं की उपलब्धता सहित विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा की जाएगी।
-0-
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम
अन्तर्गत ऋण आवेदन पत्र आमन्त्रित

बाडमेर, 8 जुलाई। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत वितीय वर्ष 2015-16 हेतु शिक्षित बेरोजगारों से ऋण आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक धनश्याम गुप्ता ने बताया कि आवेदन पत्र के साथ उद्योग, सेवा कार्य हेतु अधिकतम ऋण सीमा 25.00 लाख व 10.00 लाख तक की विस्ंेतृत परियोजना तैयार कर चैक लिस्ट अनुसार मय दस्तावेजों के तथा 15 रूपये के स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र स्वयं द्वारा प्रमाणित कर साथ लगाना होगा। आवेदन पत्र 15 जुलाई तक जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय में जमा कराये जा सकते है।
-0-
ईवीएम मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच आज
बाडमेर, 8 जुलाई। पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव 2015 में उपयोग हेतु तकनिकी स्टाफ द्वारा 9 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे ईवीएम वेयर कलक्ट्रेट परिसर बाडमेर में ईवीएम मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच का कार्य किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि जांच कार्य के दौरान सी.यू. में पिंक पेपर सील को लगाने का कार्य किया जायेगा तथा तकनिकी स्टाफ द्वारा ईवीएम मशीन पर जांच के बाद प्रमाण पत्र अंकित किया जाएगा। उन्होने बताया कि इस जांच को पारदर्शी बनाने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्ष द्वारा अधिकृत प्रतिनिधियों की सहभागिता उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के अध्यक्षो से उनके अधिकृत प्रतिनिधियों को उक्त जांच के दौरान उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करने का अनुरोध किया है।
-2-
जुलाई सेे एनपीएस कटौती पत्रों पर एसजीवी 
कोड एवं प्रमाण पत्र अंकित करना अनिवार्य
बाड़मेर, 8 जुलाई। जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को जुलाई माह से वेतन बिलों के साथ लगाए जाने वाले एनपीएस कटौती पत्रों पर एसजीवी कोड एवं प्रमाण पत्र अंकित करना अनिवार्य किया गया है।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक करणसिंह चारण ने बताया कि समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों द्वारा एक जनवरी, 2004 के पश्चात नियुक्त कर्मचारियों की एनपीएस कटौति की जाती हैं तथा वेतन विपत्र में एनपीएस कटौती पत्र संलग्न किये जाते हैं परन्तु एसजीवी कोड का अंकन नहीं किया जा रहा हैं। एनपीएस कटौतियों को सही विभाग अनुसार राशि अपलोड करने के उद्देश्य से जुलाई 2015 के वेतन से एसजीवी कोड (डीडीओ रजिस्ट्रेशन नम्बर) की मोहर एनपीएस कटौती पत्र पर अंकित किया जाना अनिवार्य किया गया हैं क्योंकि एनपीएस कटौतियों को एनएसडीएल को एसजीवी कोड के बिना अपलोड नहीं किया जा सकता। अतः बिना एसजीवी कोड वाले विपत्र आक्षेपित किये जायेगे। 
उन्होने बताया कि एनएसडीएल द्वारा समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को एसजीवी कोड (डीडीओ रजिस्ट्रेशन) नम्बर जारी किये गये हैं। यदि किसी नव क्रमोन्नत विभाग/विद्यालय को एसजीवी कोड आवंटित नहीं हो तो वे एनेक्सर एन-3 की पूर्ति कर इस विभाग को भिजवावें ताकि उन्हें डीडीओ कोड आवंटन की कार्यवाही कराई जा सकें।  उन्होने बताया कि माह जुलाई 2015 के वेतन बिलों के साथ संलग्न किये जाने वाले एनपीएस कटौती पत्रों पर डीडीओ के हस्ताक्षर की मोहर के नीचे एसजीवी कोड की मोहर आवश्यक रूप से अंकित करें,ं ताकि एनपीएस कटौतियां एनएसडीएल को सही डीडीओ अनुसार भिजवाई जा सकें। 
उन्होने बताया कि कई बार आहरण अधिकारियों द्वारा प्रान संख्या आवंटित नहीं होने की स्थिति में गलत प्रान संख्या अंकित कर वेतन आहरित कर दिया जाता है, जिसके कारण राशियों को एनएसडीएल को अपलोड करने में परेशानी होती हैं। अतः समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारी एनपीएस कटौती पत्रों पर इस आशय का प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से अंकित करेगें कि एनपीएस कटौती पत्रों में अंकित प्रान संख्याओं की जांच एनएसडीएल द्वारा जारी प्रान कार्ड से तथा एम्पलाई आईडी की जांच एसआईपीएफ पोर्टल से कर ली गई हैं। यदि गलत प्रान संख्या अंकित करने के कारण राशि अनअपलोड रहने अथवा गलत खाते में राशि अपलोड होने पर समस्त जिम्मेवारी आहरण एवं वितरण अधिकारी की होगी। 
उन्होने बताया कि समस्त ब्लाॅक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एनपीएस कटौतियों के साथ चैक/डीडी एवं सीडी संलग्न करें। ई-चालान से एनपीएस कटौतियां जमा नहीं कराई जावें। एनपीएस कटौतियों में विसंगति होने पर जीए 55ए सहित विवरण इस कार्यालय को भिजवावें ताकि जांच कर राशियां अपलोड की जा सकें। 
-0-
रामसर में पन्द्रह स्थानों पर पशु 
शिविर संचालन की अवधि बढाई
बाडमेर, 8 जुलाई। तहसील रामसर के 15 पशु शिविरों के संचालन की अवधि 60 दिवस से बढाकर पर्याप्त वर्षा या अधिकतम 90 दिवस तक जो भी पहले हो तक की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि तहसीलदार रामसर से प्राप्त प्रस्ताव के अनुसार क्षेत्र में चारे की कमी को देखते हुए उक्त शिविरों की अवधि 60 दिवस से बढाकर 90 दिवस तक करने की अभिशंषा के आधार पर तहसील रामसर के 15 पशु शिविरों के संचालन की अवधि 60 दिवस से बढाकर पर्याप्त वर्षा या अधिकतम 90 दिवस तक जो भी पहले हो तक की स्वीकृति प्रदान की गई है।
-0-

जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने शहर का जायजा लेकर आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता व नगर परिषद कमिश्नर को दिए निर्देश




जैसलमेर डायरी जैसलमेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

बेहतर बनाएं शहर की तस्वीर

जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने शहर का जायजा लेकर आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता व नगर परिषद कमिश्नर को दिए निर्देश

जैसलमेर, 08 जुलाई। जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर चल विकास कार्यों का निरीक्षण कर अधीक्षण अभियंता महेंद्र सिंह पंवार को कामकाज में गति लाने के निर्देश दिए और विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर शहर की स्थिति सुधारने के लिए नगर परिषद कमिश्नर इंद्रसिंह राठौड़ को कहा।

बुधवार दोपहर स्वर्ण नगरी जैसलमेर का जायजा लेने निकले कलक्टर सबसे पहले शहर के एसबीबीजे सर्किल पहुंचे, जहां उन्होंने एयरफोर्स चैराहे तक रोड निर्माण का काम शीघ्र कराने के लिए कहा तथा फुटपाथ को ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां लीकेज पाइप लाइन को ठीक करने, रोड के किनारे की झाडियों को हटाकर सफाई कराने पीएचईडी के वाॅल्व को हटाने, रेलिंग को पेंट कराने व फुटपाथ को आगे बढाने के निर्देश दिए।

बाद में एयरफोर्स चैराहे पर खराब पड़े टाॅयलेट की स्थिति पर कलक्टर ने नाराजगी जताई और कहा कि यदि यहां शौचालय की आवश्यकता है तो इसकी स्थिति सुधारें, अन्यथा यहां से हटा दें। यहां उन्होंने अतिक्रमण हटाने, लीकेज वाल्व को ठीक करने, नाली को अंडर ग्राउंड लिंक करने के निर्देश दिए और कहा कि पानी सड़क पर बिखरने की बजाय सीधे नाली जाना चाहिए।

डिब्बा पाडा चैराहे पर निरीक्षण करते हुए कलक्टर ने दोनों तरफ की वाटिकाओं से बबूल कटवाने, रोड के दोनों तरफ की झाड़ियां हटवाने, किले की तरफ जा रही रोड पर गड़े पत्थर हटाकर लोहे के एंगल लगवाने, नाली को सही ढंग से क्राॅस कराने के निर्देश दिए।

बाद में जिला कलक्टर ने सोनार किले में पहुंचकर आरयूआईडीपी के कामकाज का जायजा लिया तथा एसई महेंद्र सिंह पंवार को चल रहे दोनों जोन का कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि काम की गति बढाएं और गुणवत्ता सुनिश्चित करें। उन्होंने किले में प्रवेश के स्थान पर अनाधिकृत ढंग से खडे़ वाहनों पर आपत्ति जताई और अधिकारियों से कहा कि वे समुचित पार्किंग विकसित करें और वाहनों के अनाधिकृत प्रवेश को वर्जित करें।

कलक्टर ने इस दौरान नगर परिषद की ओर से संचालित सिटी पार्क का अवलोकन किया और वहां की व्यवस्थाओं को लेकर असंतोष जाहिर किया। इस दौरान उन्होंने पार्क में झाड़ियांे की सफाई कर कनेर व बोगनबेलिया के पौधे लगाने के निर्देश दिए और कहा कि पार्क में फव्वारे व लाइट आदि सही कराएं। उन्होंने कहा कि पार्क में बने फुटपाथ आदि की स्थिति सुधारें और पार्क को इस तरह विकसित करें कि यहां आने वाले लोगों को अच्छा महसूस हो। उन्होंने पार्क क्षेत्र में पड़े पत्थर देखकर नाराजगी जताई और कहा कि यहां पर पत्थरों का डिस्पोजल नहीं होना चाहिए। कलक्टर ने इस मौके पर पार्क क्षेत्र में अतिक्रमण कर रह रहे परिवारों को हटाने के निर्देश दिए और कहा कि एक्शन प्लान बनाकर पार्क का विकास करें। पार्क में सुंदर घास व पौधों के लिए पानी की समुचित व्यवस्था करें और मुख्य द्वार के पास गोल घूमने वाला दरवाजा लगाएं जिससे पशु आदि अंदर नहीं घुस सकें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे एक हफ्ते बाद फिर एक बार पार्क का निरीक्षण करेंगे, उससे पहले व्यवस्थाओं को सुधार लें। इस दौरान संबंधित अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

----

जैसलमेर डायरी जैसलमेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

जैसलमेर डायरी जैसलमेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 

अभियान ने सुधारी समाज कल्याण विभाग के छात्रावासों की दषा

जैसलमेर, 8 जुलाई। सामाजिक न्याय एवं अधिकरिता विभाग की ओर से संचालित समस्त राजकीय छात्रावास भवनों में 25 मई से 25 जून तक चलाये गये भवन सुधारो अभियान के दौरान भवनांे की दषा में खासा सुधार हुआ है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हिम्मत सिंह कविया ने बताया कि इस दौरान सामान्य मरम्मत, साफ-सफाई एवं टूट-फूट मरम्मत, दरवाजे-खिडकियों के कांच तथा जाली की मरम्मत इत्यादि कार्य प्रारंभ कर पूर्ण करवाये गए है। उन्होंने बताया कि सभी छात्रावास अधीक्षकों को ‘‘भवन सुधारो अभियान‘‘ के दौरान राजकीय छात्रावास भवनों की स्थिति सुधारनें के लिए निर्देषित किया गया था, जिसके अनुसरण में छात्रावास अधीक्षकों द्वारा साफ-सफाई एवं मरम्मत आदि का कार्य प्रारंभ कर लगभग पूर्ण करवाया जा चुका है। भवन सुधारो अभियान के दौरान पोकरण, रामदेवरा, सांकडा छात्रावासों में भवन निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया गया, जिनमें से पोकरण व रामदेवरा में कार्य पूर्ण करवाया जा कर समस्त छात्रों को छात्रावास में समस्त आवष्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाये जाने हेतु भवन परिसर को पूर्णरूपेण तैयार करवाया जा चुका है। राजकीय अम्बेडकर छात्रावास फतेहगढ, नाचना प्रथम व द्वितीय, जैसलमेर प्रथम व द्वितीय, रामगढ आदि में सामान्य मरम्मत एवं रंग-रोगन, खिडकी-दरवाजों की जाली तथा कांच दुरूस्त करना, स्नानघर-षौचालय की मरम्मत एवं साफ-सफाई तथा सम्पूर्ण भवन परिसर के अन्दर मरम्मत व साफ-सफाई के कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं तथा रसोईघर एवं भवन परिसर की सामान्य मरम्मत एवं साफ-सफाई, पानी-बिजली की फिटिंग इत्यादि का कार्य पूर्ण करवाया गया है। कुछ छात्रावासों में सामान्य मरम्मत इत्यादि का कार्य प्रगति पर है।

---

प्रवेश के लिए आवेदन करें

जैसलमेर, 8 जुलाई। केंद्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल जैसलमेर में कक्षा एक, दो, छह, सात, आठ, नौ व ग्यारहवीं (कला व वाणिज्य) में रिक्त स्थानों के लिए 15 जुलाई तक आवेदन मांगे गए हैं।

प्राचार्य सुमेर सिंह ने बताा कि इच्छुक अभिभावक विद्यालय समय में निःशुल्क पंजीकरण फार्म प्राप्त कर 15 जुलाई तक जमा करा सकते हैं।




639 आवेदकों को भूमि आवंटित

जैसलमेर, 08 जुलाई। जिला मुख्यालय स्थित उपनिवेशन उपायुक्त कार्यालय में सोमवार व बुधवार वर्ष 2004 के सामान्य आवंटन के आवेदन पत्रों के निस्तारण के लिए आयोजित आवंटन सलाहकार समिति की बैठक में 639 आवेदकों को भूमि का आवंटन किया गया।

आवंटन सलाहकार समिति के अध्यक्ष एवं उपनिवेशन उपायुक्त गजेंद्र सिंह चारण ने बताया कि उपनिवेशन तहसील रामगढ-2 में उपलब्ध रकबाराज अनुसार ग्राम रामगढ के अनुसूचित जाति व जनजाति के 104 आवेदको को रकबा लगभग 2100 बीघा भूमि एवं ग्राम रामगढ व नेतसी के सामान्य वर्ग के 535 आवेदकों को रकबा लगभग 10 हजार 500 बीघा भूमि का आवंटन सलाहकार समिति के सभी सदस्यों की सर्व सम्मत राय से लाॅटरी के जरिए किया गया। आवंटन सलाहकार समिति की बैठक में आवंटन सलाहकार समिति के अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह चारण के साथ-साथ जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, उषा सुरेन्द्रसिंह राठौड, रामगढ-2 के कार्यवाहक तहसीलदार उप निवेशन ओमप्रकाश सोनी, रामगढ सरपंच गोविंद भार्गव, अजा-जजा प्रतिनिधि छगनाराम मेघवाल, पूनमाराम भील आदि मौजूद थे।

---

राजस्व शिविर में हुआ समस्याओं का समाधान

जैसलमेर, 8 जुलाई। राज्य सरकार की ओर से संचालित न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत रासला में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण लाभान्वित हुए।

जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि शिविर में धारा 136 में खाता दुरुस्ती के 4, धारा 88 में खातेदारी घोषणा के 37, नामांतरकरण अपील के 1, धारा 135 में नामांतरकरण के 37, धारा 53 में खाता विभाजन के 14 प्रकरणों का निस्तारण हुआ तथा 56 को राजस्व नकलें प्रदान की गई।




जिला स्तरीय जन सुनवाई गुरुवार को



जैसलमेर, 08 जुलाई। जिले में आमजन की समस्याओं व परिवेदनाओं के निस्तारण के लिए विशेष जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत गुरुवार 9 जुलाई को सवेरे 10 बजे से कलक्ट्रेट स्थित डीआरडीए सभागार में जिला स्तरीय संपर्क समाधान जन सुनवाई शिविर में जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा लोगों की समस्याएं सुनेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इस शिविर में पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित हों। साथ ही एडीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा है कि वे सुगम व संपर्क पोर्टल पर दर्ज अपने विभाग से संबंधित समस्याओं के निस्तारण में तेजी लाएं और यदि कोई अधीनस्थ अधिकारी समय पर मामलों का निस्तारण नहीं कर रहा है तो उससे स्पष्टीकरण लें और प्रत्युत्तर संतोषप्रद नहीं होने पर नियमानुसार विभागीय कार्यवाही करें।