बुधवार, 8 जुलाई 2015

बूंदी देह व्यापार का दलदल छोड़ नीलम ने बसाया घर



बूंदी  देह व्यापार का दलदल छोड़ नीलम ने बसाया घर

ढोल बज रहे थे, खुशियों के गीत गाए जा रहे थे। कोई बाराती बनकर झूम रहा था तो कोई वधु पक्ष की ओर से विवाह कार्यक्रम में मशगूल था। मौका था इन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र के मोहनपुरा गांव निवासी पच्चीस वर्षीय नीलम (बदला हुआ नाम) के ब्याह का।

वैश्यावृत्ति के दलदल से निकलकर बुधवार को नीलम ने अपना घर बसा लिया। इसमें बूंदी के जनप्रतिनिधि एवं कुछ संस्थाएं उसकी मददगार बनी।

नीलम ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव से मिलकर मदद की गुहार लगाई थी। उसने देह व्यापार की जिंदगी को छोड़ उम्र में उससे दो वर्ष छोटे उसके प्रेमी अंकुश के साथ घर बसाने की इच्छा जताई, लेकिन उसकी इस इच्छा में कोई और नहीं बल्कि उसके अपने ही बाधक बने हुए थे। रिश्ते में मामा लगने वाला एक व्यक्ति ही उससे घिनौना काम करा रहा था।

इस पर पुलिस ने उसे संरक्षण दिया और उसकी इच्छा पूरी करने में मददगार बनी। बूंदी के नैनवां रोड स्थित वृद्धाश्रम आसरा में बुधवार को उसका विवाह कराया गया। पुलिस अधीक्षक यादव भी विवाह में शामिल हुए और आशीर्वाद दिया।

उपसरपंच ने किया कन्यादान

बूंदी के सदर थाना क्षेत्र के गांव रामनगर के उपसरपंच कालूलाल ने नीलम का कन्यादान किया। नैनवां रोड के पार्षद नेता टीकम जैन, ममता शर्मा, जितेन्द्र सिंह हाड़ा, जितेन्द्र दाधीच आदि बारातियों के लिए भाज सहित तमाम इंतजाम किए। पं.अशीष शर्मा ने मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से उसके फेरे करवाए।

नई जिंदगी में कई बने मददगार

शहर की सुदामा सेवा संस्थान व इनरव्हील क्लब जैसी संस्थाएं भी आगे आई और नीमल को अपनी नई जिंदगी के लिए कई उपहार दिए। किसी ने कपड़े दिए तो किसी ने बर्तन व अन्य आवश्यक वस्तुएं देकर उसे आशीर्वाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें