सौर पवन ऊर्जा तथा तेल व गैस कम्पनियों के संचालको को दी हिदायतें पुलिस अधीक्षक ने
जैसलमेर जिले सिथत सौरपवन ऊर्जा तथा तेल एवमं गैस कम्पनियो के कार्यस्थलक्षेत्र की सुरक्षा एवमं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे रखी गर्इ है। जिसमेे पुलिस अधीक्षक के अलावा शिवलाल निपु अपराध सहायक, कैलाश मेघवाल प्रभारी जिला विशेष शाखा एवं कम्पनियों के संचालक उपसिथत रहे। मिटिंग में समस्त कम्पनी संचालकों द्वारा पुलिस अधीक्षक के कार्यो की प्रशंसा की। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त कम्पनी संचालको को पुलिस के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने की समझार्इश की तथा कम्पनियों में होने वाली घटनों में पुलिस के अनुसंधान में हरसम्भव सहयोग करने के निर्देश दिये तथा कम्पनियों में होने वाली चोरियों पर भी अंकुल लगाने हेतु पुलिस लगातार प्रयासरत है तथा काफी हद तक चोरियों पर अंकुश लगाने में पुलिस कामयाब भी रही तथा चोरियों की घटनाआें मेें जल्द से जल्द अनुसंधान करने हेतु जिले के समस्त थानाधिकारियों निर्देश दिये गये।
इसके अलावा बैठक मे निम्न बिन्दुओ पर विचार-विमर्श किया जाना है :-
1. चरित्र सत्यापन :- प्ण् सर्वप्रथम कम्पनी मे कार्यरत कार्मिको की नियुकित देने से पूर्व कार्मिको का चरित्र सत्यापन कराने के बाद ही कम्पनी मे नियुकित दिया जाना ही कम्पनी के लिए उचित रहेगा।
प्प्. कम्पनियो मे कार्य करने वाले कार्मिक राज्य से बाहर के व्यकित है, तो कम्पनी की जिम्मेदारी है कि प्र्रत्येक कार्मिक का 6-6 माह मे चरित्र सत्यापन करवाए व उनकी चरित्र सत्यापन की प्रति संबंधित उप अधीक्षक पुलिस वृत जैसलमेरपोकरण, संबंधित थानाधिकारी व इस कार्यालय को उपलब्ध करवाए।
प्प्प्. कम्पनी मे कार्यरत करने वाले कार्मिक राजस्थान राज्य के ही है, तो उनका चरित्र सत्यापन इस कार्यालय से करवाए जिसकी नवीनीकरण 6-6 माह मे करवाकर समय-समय पर सत्यापन की प्रति संबंधित उप अधीक्षक पुलिस वृत जैसलमेरपोकरण, संबंधित थानाधिकारी व इस कार्यालय को उपलब्ध करवाए।
2. कम्पनियो मे कार्यरत कार्मिको की सामान्य जानकारी मय पद व कार्य :- कम्पनी मैनेजरसंचालनकर्ता का दायित्व है कि कम्पनी मे कार्य करने वाले अधिकारीकर्मचारियो के नाम व पद मय सम्पूर्ण पता की सूची संबंधित उप अधीक्षक पुलिस वृत जैसलमेरपोकरण, संबंधित थानाधिकारी व इस कार्यालय को उपलब्ध करवाए।
3. विस्फोट सामग्र्री के संबंध मे :- कम्पनी द्वारा अगर विस्फोटक का प्रयोग किया जाता हैं तो इस संबंध मे विस्फोटक के परिचालन, उपयोग हेतु सरकार से ली गर्इ अनुमति एवमं अन्य दस्तावेजो की प्रति संबंधित उप अधीक्षक पुलिस वृत जैसलमेरपोकरण, संबंधित थानाधिकारी व इस कार्यालय को उपलब्ध करवाए।
4. वायरलैस सैट के उपयोग के संबंध में :- कम्पनियो द्वारा (विदेशी नागरिक) थूराया सैट, जीपीएस सैट, वाकीटाकी, वायरलैस तथा सैटेलार्इट फोन आदि का सीमा क्षेत्र मे प्रयोग नही करें व साथ ही वाकीटाकी व उच्च क्षमता के संचार साधनो (वायरलैस) का उपयोग किया जाता है, तो उसकी अनुमति पत्र जो सरकार द्वारा जारी किया गया है। उसकी प्रति संबंधित उप अधीक्षक पुलिस वृत जैसलमेरपोकरण, संबंधित थानाधिकारी व इस कार्यालय को उपलब्ध करवाए।
5. सीमा क्षेत्र मे वीडियोग्राफी के संबंध मे :- सीमा क्षेत्र मे कार्य करने वाली कम्पनी अपने स्टाफ को पाबन्द करे कि वह सैन्य एवं अन्र्तराष्ट्रीय सीमा के नजदीक नही जावें व न ही फोटोग्राफी, विडियोग्राफी करें। इसकी कड़ार्इ से व विशेष तौर पर पालना करना सुनिशिचत करें।
6. विदेशी नागरिको के सर्वे कार्य पर जाने के संबंध मे सूचना बाबत :- सर्वे कार्य हेतु आने-जाने वाले विदेशी नागरिको की सीमा क्षेत्र मे जाने से पूर्व प्रशासन से अनुमति लिया जाना आवश्यक है। जब विदेशी नागरिक सर्वे कार्य हेतु सीमा क्षेत्र मे जाते-आते है तो संबंधित थाना को सूचित करावें व संबंधित थानाधिकारी से समन्वय स्थापित करें।
7. सुरक्षा एवं सीसीटीवी कैमरो के संबंध मे :- कम्पनिया अपने कार्यस्थल पर कार्यस्थल की निगरानी व सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे लगावे जिससे कम्पनी के कार्यस्थल पर आने वाले संदिग्ध व असामाजिक तत्वो पर निगरानी रखी जा सकें। जिससे कम्पनी के कार्यस्थलो पर होने वाली चोरियो पर अंकुश लगाये जाने मे सहायता प्राप्त हो सकें।
8. पुलिस अधिकारियो के साथ समन्वय बाबत :- जिले मे कार्यरत समस्त कम्पनियो के मैनेजरसंचालनकर्ता प्रत्येक माह मे एक बार मन पुलिस अधीक्षक के कार्यालय मे कानून व्यवस्था एवमं कम्पनी कार्य मे कानून व्यवस्था की दृषिट से आने वाली समस्याओ के संबंध मे विचार विमर्श हेतु तथा प्रत्येक सप्ताहपखवाडा संंबंधित थानाधिकारी व उप अधीक्षक पुलिस से अपने कार्य क्षेत्र की कानून व्यवस्था के संबंध मे समन्वय बनाए रखना सुनिशिचत करें।
इन समस्त बिन्दूओं पर विचारविमर्श होने के पश्चात बैठक समापन बहुत ही अच्छा हुआ तथा समस्त कम्पनी संचालको ने पुलिस के अनुसंधान संबंधी कार्यो में हरसम्भव सहयोग करने बात कही।
शनिवार, 4 मई 2013
जिले के समस्त वृताधिकारियोंथानाधिकारियों के अपराध गोष्ठी का आयोजन
जिले के समस्त वृताधिकारियोंथानाधिकारियों के अपराध गोष्ठी का आयोजन
कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए किये उपाय
जैसलमेर जिले में थाना स्तर पर कानून व्यवस्था मजबूत बनाने एवं आपसी समन्वय को बनाये रखने हेतु आज दिनांक 04.05.2013 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के समस्त वृताधिकारियों थानाधिकारियों के साथ ''अपराध गोष्ठी'' का आयोजन किया गया। उक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक के अलावा रामसिंह मीणा, अति0 पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर, शायरसिंह, वृताधिकारी वृत जैसलमेर, सुनिल के पंवार आरपीएस, शहर कोतवाल वीरेन्द्रसिंह, शिवलाल निपु अपराध सहायक, कैलाश मेघवाल प्रभारी जिला विशेष शाखा एवं सीआर्इडी बीआर्इ के प्रतिनिधि, फूड इन्सपेक्टर तथा महिला परामर्श केन्द्र के सदस्य व जिले के समस्त थानाधिकारी शरीक हुए।
गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारियों से आपसी समन्वय एवं मिलजूल कर कार्य करने की समझार्इश की। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी से पुलिस थानो पर आने वाले परिवादियो के साथ अच्छा व्यवहार करने निष्पक्ष रूप से कानूनी कार्यवाही अमल में लाने हेतु निर्देशित किया, ताकि पुलिस का कार्य जाति, धर्म, क्षैत्र आदि की संकीर्णता से ऊपर उठकर हो सके। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त वृताधिकारियोंथानाधिकारियों को अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकायों को अपने-अपने हल्का क्षैत्रों में चोरियों पर रोक लगाने हेतु गस्त एंव नाकाबंदी करने के कठोर निर्देश दिये। इसके आलावा समस्त थानाधिकारियों को अपने थानो में एक्शन प्लान के तहत स्थार्इ वारंटिया, उदघोषित अपराधियों तथा भगोडो को गिरफतार करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को अपने हल्का क्षैत्र में इंसदादी कार्यवाही, एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही, लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दियेे।
शराब तस्करी एवं रात्रि 8.00 बजे के बाद शराब ठेको के खोलने पर पाबंदी
पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त वृताधिकारियोंथानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षैत्र में शराब तस्करो के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा राज्य सरकार के आदेशों की पालना करते हुए रात्रि में 8.00 बजे के बात शराब ठेको को खोलने वालो के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा कोर्इ ठेकेदार मनमानी करे तो उसकी शिकायत आबकारी अधिकारी को करे तथा ठेके के लार्इसेंस का निरस्त करने की कार्यवाही हेतु आबकारी अधिकारी को लिखे।इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा हल्का क्षेत्र में शराब पीकर बवाल करने वालों के विरूद्ध पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफतार करने के निर्देश दिये।
बाल श्रम पर रोक लगाने के निर्देश
पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त वृताधिकारियोंथानाधिकारियों को हल्का क्षेत्र में सिथत निजी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को चैक कर करने के निर्देश दिये तथा वहा पर बाल श्रमिकों पर विशेष ध्यान देने के आदेश दिये। दौराने चैकिंग किसी भी निजी व्यापारिक प्रतिष्ठान पर कोर्इ भी बाल श्रमिक कार्य करता हुआ मिले तो उसके मालिक विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा समस्त को बाल श्रम पर रोक लगाने हेतु समझार्इश करे।
सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालो एवं धूम्रपान सामग्री बिक्री करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश
हाल ही राज्य सरकार द्वारा धूम्रपान को मानव जीवन के लिए खतरनाक बताते हुए, धूम्रपान सामग्री (बीडी, सिगरेट, गुटखा, तम्बाकु से निर्मित वस्तुओ आदि) के सेवन पर रोक लगाते हुए, ऐसा करने वालों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये, जिस तरफ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारियों का ध्यान केंदि्रत करते हुए निर्देश दिये है कि वह अपने-अपने हल्का क्षैत्र में धूम्रपान सामग्री धूम्रपान सामग्री (बीडी, सिगरेट, गुटखा, तम्बाकु से निर्मित वस्तुओ आदि) की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाकर कानूनी कार्यवाही करे तथा कार्यालय एवं थानों पर पदस्थापित स्टाफ को भी धूम्रपान नहीं करने के निर्देश देवे।
सत्यापन प्रफोर्मा भरवाने के सख्त आदेश
जिले में बढने वाले अपराधों में बाहरी लोगो की भूमिका को देखते हुए हाल में पुलिस अधीक्षक द्वारा दो प्रफोर्मो को जारी किया गया। जिसके तहत मकान किरायेदारो, निजी कम्पनियों, होटलो, रेस्टोरेंट अन्य निजी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत अधिकारियोंकर्मचारियाें, सेल्समेन, ड्रार्इवर, चौकीदार एवं घरेलू कर्मचारियों एवं अन्य की सम्पूर्ण जानकारी भरने हेतु जिले के समस्त थानाधिकारियों निर्देश दिये गये तथा उक्त प्रफोर्मा को 31 मर्इ 2013 तक हरसुरत में भरवाकर कार्यालय में भिजवाने के निर्देश दिये।
कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए किये उपाय
जैसलमेर जिले में थाना स्तर पर कानून व्यवस्था मजबूत बनाने एवं आपसी समन्वय को बनाये रखने हेतु आज दिनांक 04.05.2013 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के समस्त वृताधिकारियों थानाधिकारियों के साथ ''अपराध गोष्ठी'' का आयोजन किया गया। उक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक के अलावा रामसिंह मीणा, अति0 पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर, शायरसिंह, वृताधिकारी वृत जैसलमेर, सुनिल के पंवार आरपीएस, शहर कोतवाल वीरेन्द्रसिंह, शिवलाल निपु अपराध सहायक, कैलाश मेघवाल प्रभारी जिला विशेष शाखा एवं सीआर्इडी बीआर्इ के प्रतिनिधि, फूड इन्सपेक्टर तथा महिला परामर्श केन्द्र के सदस्य व जिले के समस्त थानाधिकारी शरीक हुए।
गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारियों से आपसी समन्वय एवं मिलजूल कर कार्य करने की समझार्इश की। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी से पुलिस थानो पर आने वाले परिवादियो के साथ अच्छा व्यवहार करने निष्पक्ष रूप से कानूनी कार्यवाही अमल में लाने हेतु निर्देशित किया, ताकि पुलिस का कार्य जाति, धर्म, क्षैत्र आदि की संकीर्णता से ऊपर उठकर हो सके। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त वृताधिकारियोंथानाधिकारियों को अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकायों को अपने-अपने हल्का क्षैत्रों में चोरियों पर रोक लगाने हेतु गस्त एंव नाकाबंदी करने के कठोर निर्देश दिये। इसके आलावा समस्त थानाधिकारियों को अपने थानो में एक्शन प्लान के तहत स्थार्इ वारंटिया, उदघोषित अपराधियों तथा भगोडो को गिरफतार करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को अपने हल्का क्षैत्र में इंसदादी कार्यवाही, एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही, लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दियेे।
शराब तस्करी एवं रात्रि 8.00 बजे के बाद शराब ठेको के खोलने पर पाबंदी
पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त वृताधिकारियोंथानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षैत्र में शराब तस्करो के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा राज्य सरकार के आदेशों की पालना करते हुए रात्रि में 8.00 बजे के बात शराब ठेको को खोलने वालो के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा कोर्इ ठेकेदार मनमानी करे तो उसकी शिकायत आबकारी अधिकारी को करे तथा ठेके के लार्इसेंस का निरस्त करने की कार्यवाही हेतु आबकारी अधिकारी को लिखे।इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा हल्का क्षेत्र में शराब पीकर बवाल करने वालों के विरूद्ध पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफतार करने के निर्देश दिये।
बाल श्रम पर रोक लगाने के निर्देश
पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त वृताधिकारियोंथानाधिकारियों को हल्का क्षेत्र में सिथत निजी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को चैक कर करने के निर्देश दिये तथा वहा पर बाल श्रमिकों पर विशेष ध्यान देने के आदेश दिये। दौराने चैकिंग किसी भी निजी व्यापारिक प्रतिष्ठान पर कोर्इ भी बाल श्रमिक कार्य करता हुआ मिले तो उसके मालिक विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा समस्त को बाल श्रम पर रोक लगाने हेतु समझार्इश करे।
सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालो एवं धूम्रपान सामग्री बिक्री करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश
हाल ही राज्य सरकार द्वारा धूम्रपान को मानव जीवन के लिए खतरनाक बताते हुए, धूम्रपान सामग्री (बीडी, सिगरेट, गुटखा, तम्बाकु से निर्मित वस्तुओ आदि) के सेवन पर रोक लगाते हुए, ऐसा करने वालों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये, जिस तरफ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारियों का ध्यान केंदि्रत करते हुए निर्देश दिये है कि वह अपने-अपने हल्का क्षैत्र में धूम्रपान सामग्री धूम्रपान सामग्री (बीडी, सिगरेट, गुटखा, तम्बाकु से निर्मित वस्तुओ आदि) की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाकर कानूनी कार्यवाही करे तथा कार्यालय एवं थानों पर पदस्थापित स्टाफ को भी धूम्रपान नहीं करने के निर्देश देवे।
सत्यापन प्रफोर्मा भरवाने के सख्त आदेश
जिले में बढने वाले अपराधों में बाहरी लोगो की भूमिका को देखते हुए हाल में पुलिस अधीक्षक द्वारा दो प्रफोर्मो को जारी किया गया। जिसके तहत मकान किरायेदारो, निजी कम्पनियों, होटलो, रेस्टोरेंट अन्य निजी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत अधिकारियोंकर्मचारियाें, सेल्समेन, ड्रार्इवर, चौकीदार एवं घरेलू कर्मचारियों एवं अन्य की सम्पूर्ण जानकारी भरने हेतु जिले के समस्त थानाधिकारियों निर्देश दिये गये तथा उक्त प्रफोर्मा को 31 मर्इ 2013 तक हरसुरत में भरवाकर कार्यालय में भिजवाने के निर्देश दिये।
सिरोही मुखबिरी के शक में कैदी के साथ मारपीट
सिरोही मुखबिरी के शक में कैदी के साथ मारपीट
सिरोही। जिला कारागार में शनिवार को पांच कैदियों ने मिलकर एक कैदी की पिटाई कर दी। चोटिल कैदी का जिला अस्पताल में उपचार करवाने के बाद फिर से जेल मे ले जाया गया।
जेलर भैरोसिंह शेखावत के अनुसार शनिवार शाम को एनडीपीएस एक्ट के मामले में बंद एक कैदी मोरड़ा (नि?बाहेड़ा-चित्तोड़गढ़) निवासी पारसमल पुत्र भंवरलाल को पांच कैदियों ने पीट दिया। पीटने वाले कैदियों में एक हत्या तथा शेष चार कैदी एनडीपीएस एक्ट के तहत विचाराधीन हैं। इसमें जोधपुर निवासी सोनू पुत्र अशोक, राजसमंद निवासी गणपत उर्फ श्यामसुंदर पुत्र मांगीलाल, शंभुपुरा (चित्तोड़गढ़) निवासी पवन पुत्र उदयराम, भदेसर (चित्तोड़गढ़) निवासी भैरूलाल पुत्र उदयराम, निकुंभ (चित्तोड़गढ़) निवासी भैरूलाल पुत्र भवानीशंकर शामिल हैं।
मुखबिरी के शक में पिटाई
जेलर ने बताया कि हत्या के आरोप में विचाराधीन कैदी सोनू ने शेष चार कैदियों के साथ मिलकर पारसमल की पिटाई की। पूछताछ में सोनू ने बताया कि पारसमल पुलिस के मुखबिर के रूप में काम कर रहा था। उसकी मुखबिरी के कारण उन्हें जेल में मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाएं बंद हो गई थी। उन्होंने जेल में तलाशी के दौरान भी सोनू कैदियों को भड़काने की कोशिश कर चुका है।
सिरोही। जिला कारागार में शनिवार को पांच कैदियों ने मिलकर एक कैदी की पिटाई कर दी। चोटिल कैदी का जिला अस्पताल में उपचार करवाने के बाद फिर से जेल मे ले जाया गया।
जेलर भैरोसिंह शेखावत के अनुसार शनिवार शाम को एनडीपीएस एक्ट के मामले में बंद एक कैदी मोरड़ा (नि?बाहेड़ा-चित्तोड़गढ़) निवासी पारसमल पुत्र भंवरलाल को पांच कैदियों ने पीट दिया। पीटने वाले कैदियों में एक हत्या तथा शेष चार कैदी एनडीपीएस एक्ट के तहत विचाराधीन हैं। इसमें जोधपुर निवासी सोनू पुत्र अशोक, राजसमंद निवासी गणपत उर्फ श्यामसुंदर पुत्र मांगीलाल, शंभुपुरा (चित्तोड़गढ़) निवासी पवन पुत्र उदयराम, भदेसर (चित्तोड़गढ़) निवासी भैरूलाल पुत्र उदयराम, निकुंभ (चित्तोड़गढ़) निवासी भैरूलाल पुत्र भवानीशंकर शामिल हैं।
मुखबिरी के शक में पिटाई
जेलर ने बताया कि हत्या के आरोप में विचाराधीन कैदी सोनू ने शेष चार कैदियों के साथ मिलकर पारसमल की पिटाई की। पूछताछ में सोनू ने बताया कि पारसमल पुलिस के मुखबिर के रूप में काम कर रहा था। उसकी मुखबिरी के कारण उन्हें जेल में मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाएं बंद हो गई थी। उन्होंने जेल में तलाशी के दौरान भी सोनू कैदियों को भड़काने की कोशिश कर चुका है।
लहरीबाई हत्याकांड: 10 माह बाद आरोपी धरे
लहरीबाई हत्याकांड: 10 माह बाद आरोपी धरे
चित्तौड़गढ़/भदेसर। निकंुभ कस्बे में गत वर्ष हुई वृद्धा की हत्या का राजफाश करते हुए निकंुभ पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अन्य की तलाश है। शराब को लेकर मिले सुराग के आधार पर पुलिस दस माह बाद आरोपितों तक पहंुच पाई।
पुलिस ने बताया कि भूरालाल जाट ने 16 जुलाई 2012 को उसकी बड़ी सास लहरीबाई (50) पुत्री भैरूलाल जाट की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या करने की सूचना दी थी। सिर पर वजनी पत्थर डालकर उसे मौत के घाट उतारा गया था।
पुलिस अधीक्षक राघवेन्द्र सुहास ने बड़ीसादड़ी थाना प्रभारी भैरूलाल के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक शंभूलाल,सिपाही विक्रमसिंह,इनायत अली,कमलकिशोर आदि की टीम गठित की।
और मन में आ गईखोट
एएसआई शंभूलाल को पता चला कि घटना के बाद से पिन्टू पुत्र ऊंकार खटीक,कालूसिंह पुत्र रतनसिंह राजपूत आदि गायब है। इन तीनों ने घटना के एक दिन पहले चन्दामाता की पहाड़ी पर बैठकर शराब पी थी। वहां से लहरी का मकान देखकर तीनों के मन में खोट आ गई।
सांस टूटने तक पटकते रहे पत्थर
देर रात वे दीवार फांदकर लहरी के मकान में घुस गए और वहां एक बखारी का ताला तोड़ा,लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला। दूसरी बखारी में ढाई सौ ग्राम वजनी चांदी के पायजेब व 710 रूपए मिले। तीसरी बखारी का ताला तोड़ते समय लहरी जाग गई। यह देखकर तीनों घबरा गए और पहचान के डर से पिन्टू ने एक बड़ा पत्थर उसके सिर पर दे मारा। बाद में उसके दो अन्य साथियों ने भी पत्थर मारे। लहरी की मौत तक तीनों ने उसके हाथ-पैर दबाकर रखे और बाद में वहां से फरार हो गए।
चित्तौड़गढ़/भदेसर। निकंुभ कस्बे में गत वर्ष हुई वृद्धा की हत्या का राजफाश करते हुए निकंुभ पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अन्य की तलाश है। शराब को लेकर मिले सुराग के आधार पर पुलिस दस माह बाद आरोपितों तक पहंुच पाई।
पुलिस ने बताया कि भूरालाल जाट ने 16 जुलाई 2012 को उसकी बड़ी सास लहरीबाई (50) पुत्री भैरूलाल जाट की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या करने की सूचना दी थी। सिर पर वजनी पत्थर डालकर उसे मौत के घाट उतारा गया था।
पुलिस अधीक्षक राघवेन्द्र सुहास ने बड़ीसादड़ी थाना प्रभारी भैरूलाल के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक शंभूलाल,सिपाही विक्रमसिंह,इनायत अली,कमलकिशोर आदि की टीम गठित की।
और मन में आ गईखोट
एएसआई शंभूलाल को पता चला कि घटना के बाद से पिन्टू पुत्र ऊंकार खटीक,कालूसिंह पुत्र रतनसिंह राजपूत आदि गायब है। इन तीनों ने घटना के एक दिन पहले चन्दामाता की पहाड़ी पर बैठकर शराब पी थी। वहां से लहरी का मकान देखकर तीनों के मन में खोट आ गई।
सांस टूटने तक पटकते रहे पत्थर
देर रात वे दीवार फांदकर लहरी के मकान में घुस गए और वहां एक बखारी का ताला तोड़ा,लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला। दूसरी बखारी में ढाई सौ ग्राम वजनी चांदी के पायजेब व 710 रूपए मिले। तीसरी बखारी का ताला तोड़ते समय लहरी जाग गई। यह देखकर तीनों घबरा गए और पहचान के डर से पिन्टू ने एक बड़ा पत्थर उसके सिर पर दे मारा। बाद में उसके दो अन्य साथियों ने भी पत्थर मारे। लहरी की मौत तक तीनों ने उसके हाथ-पैर दबाकर रखे और बाद में वहां से फरार हो गए।
दो गार्डों पर हमला, एक की मौत तो दूसरा गंभीर घायल
दो गार्डों पर हमला, एक की मौत तो दूसरा गंभीर घायल
-बाड़मेर जिले के मीठड़ा गांव की घटना, एयरटेल कंपनी के टॉवर से बैटरी व तेल चुराने की नियत से आए थे
-सदर थानाधिकारी लाइन हाजिर
बाड़मेर। बाड़मेर जिले के मीठड़ा गांव में अज्ञात लोगों ने शुक्रवार रात हमला कर एक को मौत के घाट उतारा तो दूसरे को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की खबर शनिवार सुबह शहर में आग की तरह फैल गई और राजपूत समाज के सैकड़ों लोग जमा हो गए। घटना की सूचना ग्रामीणों ने सदर पुलिस को दी, लेकिन पुलिस के समय पर नहीं पहुंचने के कारण आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। राजपूत समाज के आक्रोश और आरोप को देखते हुए एसपी राहुल बारहठ ने सदर थानाधिकारी लूणसिंह भाटी को लाइन हाजिर कर ताराराम बैरवा को सदर थाना का इंचार्च बनाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मीठड़ा गांव में एयरटेल कंपनी के लगे मोबाइल टॉवर पर गार्ड के रूप में दोनों भाई काम करते थे। इसमें एक का नाम गिरधरसिंह और दूसरे का नाम गुमानसिंह था। बताया जाता है कि अज्ञात लोग बोलेरो में एयरटेल कंपनी के टॉवर पर डीजल व बैटरियां चोरी करने की नियत से आए थे और टॉवर पर लगे गार्ड के जाए जाने से चोरों व गार्डों के बीच में कहासुनी हो गई। इसके पश्चात बोलेरो में आए अज्ञात चोरों ने इन दोनों भाईयों पर गाड़ी चलाने का प्रयास किया। जिसमें गिरधरसिंह की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसका भाई गुमानसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया और आरोपी मौके से फरार हो गए। इस बात की जानकारी ग्रामीणों को मिलने पर उन्होंने सदर पुलिस को सूचना दी, जो समय पर नहीं पहुंची। मृतक व घायलों को राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां शव को मोर्चरी में रख घायल का उपचार शुरू किया। जिसकी हालात गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने तत्काल जोधपुर रेफर कर दिया। घटना के बाद शनिवार सुबह से मोर्चरी में राजपूत समाज के सैकड़ों लोग इकत्रित हो गए। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव उठाने से इनकार कर दिया और मोर्चरी के बाहर ही टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए। इस घटनाक्रम के बीच राजपूत समाज के सैकड़ों लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक व प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर अपनी मांगें भी रखी और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग भी की। घटना की जानकारी मिलने के बाद बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन सहित कई जनप्रतिनिधि व नेता मोर्चरी पहुंचें और समाज के लोगों से मुलाकात कर घटना व घटना के आरोपियों को गिरफ्तार करने संबंधी प्रशासन व उच्च अधिकारियों से बातचीत की। समाचार लिखे जाने तक न तो पुलिस का कोई अधिकारी घटना के संबंध में बोलने को तैयार था और न ही इस मामले को लेकर किसी पक्ष द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। पुलिस के अधिकारियों का कहना था कि इस संबंध में पीडि़त पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद ही कहना संभव होगा। क्योंकि अब तक जो बात सामने आई है, वो अज्ञात हमलावर बताए जा रहे है। पुलिस ने अपने स्तर पर आरोपियों को पडऩे को लेकर अलग-अलग टीमों का गठन कर प्रयास शुरू कर दिए है। समाचार लिखे जाने तक राजपूत समाज के लोगों में भारी आक्रोश था और सैकड़ों की संख्या में लोग मोर्चरी के आगे जमा थे।
राजपूत समाज का अल्टीमेटम
राजपूत समाज ने इस मामले को बेहद गम्भीरता और आक्रोशित तरीके से लिया हैं और इस मामले को लेकर राजपूत समाज ने रविवार को सुबह तक का समय पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिया हैं। राजपूत समाज के अनुसार अगर इस मामले का पर्दाफाश रविवार सुबह तक नहीं हुआ तो बाड़मेर में आन्दोलन होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन और पुलिस की रहेगी।
-सदर थानाधिकारी लाइन हाजिर
बाड़मेर। बाड़मेर जिले के मीठड़ा गांव में अज्ञात लोगों ने शुक्रवार रात हमला कर एक को मौत के घाट उतारा तो दूसरे को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की खबर शनिवार सुबह शहर में आग की तरह फैल गई और राजपूत समाज के सैकड़ों लोग जमा हो गए। घटना की सूचना ग्रामीणों ने सदर पुलिस को दी, लेकिन पुलिस के समय पर नहीं पहुंचने के कारण आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। राजपूत समाज के आक्रोश और आरोप को देखते हुए एसपी राहुल बारहठ ने सदर थानाधिकारी लूणसिंह भाटी को लाइन हाजिर कर ताराराम बैरवा को सदर थाना का इंचार्च बनाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मीठड़ा गांव में एयरटेल कंपनी के लगे मोबाइल टॉवर पर गार्ड के रूप में दोनों भाई काम करते थे। इसमें एक का नाम गिरधरसिंह और दूसरे का नाम गुमानसिंह था। बताया जाता है कि अज्ञात लोग बोलेरो में एयरटेल कंपनी के टॉवर पर डीजल व बैटरियां चोरी करने की नियत से आए थे और टॉवर पर लगे गार्ड के जाए जाने से चोरों व गार्डों के बीच में कहासुनी हो गई। इसके पश्चात बोलेरो में आए अज्ञात चोरों ने इन दोनों भाईयों पर गाड़ी चलाने का प्रयास किया। जिसमें गिरधरसिंह की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसका भाई गुमानसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया और आरोपी मौके से फरार हो गए। इस बात की जानकारी ग्रामीणों को मिलने पर उन्होंने सदर पुलिस को सूचना दी, जो समय पर नहीं पहुंची। मृतक व घायलों को राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां शव को मोर्चरी में रख घायल का उपचार शुरू किया। जिसकी हालात गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने तत्काल जोधपुर रेफर कर दिया। घटना के बाद शनिवार सुबह से मोर्चरी में राजपूत समाज के सैकड़ों लोग इकत्रित हो गए। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव उठाने से इनकार कर दिया और मोर्चरी के बाहर ही टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए। इस घटनाक्रम के बीच राजपूत समाज के सैकड़ों लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक व प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर अपनी मांगें भी रखी और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग भी की। घटना की जानकारी मिलने के बाद बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन सहित कई जनप्रतिनिधि व नेता मोर्चरी पहुंचें और समाज के लोगों से मुलाकात कर घटना व घटना के आरोपियों को गिरफ्तार करने संबंधी प्रशासन व उच्च अधिकारियों से बातचीत की। समाचार लिखे जाने तक न तो पुलिस का कोई अधिकारी घटना के संबंध में बोलने को तैयार था और न ही इस मामले को लेकर किसी पक्ष द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। पुलिस के अधिकारियों का कहना था कि इस संबंध में पीडि़त पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद ही कहना संभव होगा। क्योंकि अब तक जो बात सामने आई है, वो अज्ञात हमलावर बताए जा रहे है। पुलिस ने अपने स्तर पर आरोपियों को पडऩे को लेकर अलग-अलग टीमों का गठन कर प्रयास शुरू कर दिए है। समाचार लिखे जाने तक राजपूत समाज के लोगों में भारी आक्रोश था और सैकड़ों की संख्या में लोग मोर्चरी के आगे जमा थे।
राजपूत समाज का अल्टीमेटम
राजपूत समाज ने इस मामले को बेहद गम्भीरता और आक्रोशित तरीके से लिया हैं और इस मामले को लेकर राजपूत समाज ने रविवार को सुबह तक का समय पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिया हैं। राजपूत समाज के अनुसार अगर इस मामले का पर्दाफाश रविवार सुबह तक नहीं हुआ तो बाड़मेर में आन्दोलन होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन और पुलिस की रहेगी।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)