रविवार, 5 मई 2013

साढ़े चार करोड़ की मोरफिन पकड़ी

साढ़े चार करोड़ की मोरफिन पकड़ी

जोधपुर। पुलिस ने शनिवार शाम ओसियां में दो जनों को गिरफ्तार कर एक किलो अस्सी ग्राम मोरफिन (नशीला पदार्थ) बरामद किया है। मोरफिन मंुबई से जोधपुर जिले में सप्लाई के लिए लाई गई थी। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब साढ़े चार करोड़ रूपए तक है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि ओसियां माताजी रोड के निकट शनिवार शाम न्यू ब्रांड स्कोर्पियो में एक किलो 80 ग्राम मोरफिन बरामद की है।

साथ ही इनसे ही 92 ग्राम हेरोइन भी मिली। इनसे पुलिस को एक लाख 92 हजार की नकद राशि भी मिली है। इस मामले में पुलिस ने पल्ली निवासी सुनील पुत्र बाबूलाल विश्Aोई और हजारी राम पुत्र तुलसाराम विश्Aोई को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस देर रात तक दोनों से पूछताछ कर रही थी।

स्कोर्पियो के बेकलाइट में छिपा रखी थी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों ने स्कोर्पियो गाड़ी के पीछे मोरफिन छिपा रखी थी। इस दौरान गाड़ी इलेक्ट्रोनिक्स कांटे व तौल-माप के अन्य संसाधन भी बरामद हुए। उन्होंने न्यू ब्रांड स्कोर्पियो इंदौर से 45 किमी दूर कोई गांव से खरीदी।

पुलिस को 4-5 दिन से सूचना थी
ऎसे गिरोह के आने की सूचना पुलिस को चार-पांच दिन से थी। इस गिरोह पर पुलिस लंबे समय से नजर रखे हुए थी।

खेड़ापा में 18 किलो 9 सौ ग्राम अफीम दूध पकड़ा
खेड़ापा पुलिस ने बावड़ी और हड़माना के बीच शनिवार को मोटरसाइकिल पर 18 किलो अफीम दूध ले जा रहे दो आरोपियों को पकड़ा है। इनके साथ माल सप्लाई लेने वाले दो आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। मतोड़ा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर राजूराम पुत्र मंगनीराम ढोली निवासी भीलवाड़ा और भंवरलाल पुत्र लादूराम ढोली निवासी भीलवाड़ा से 18 किलो 9 सौ ग्राम अफीम दूध बरामद हुआ।

इनके पास से चालीस हजार रूपए नकद भी मिले हैं। यह दोनों आरोपी श्रवण पुत्र खेराज विश्Aोई टापू ओसियां पंचायत समिति निवासी और हड़मानाराम पुत्र पप्पूराम विश्Aोई निवासी भोजासर को अफीम का दूध देने आए थे। इन्हें स्पेशल टीम के भोपालगढ़ एसएचओ मदनलाल व पुलिस निरीक्षक भंवरलाल सिरवी के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया। इनसे पुलिस ने तीन मोटर साइकिल भी बरामद की है।

कूड़ गांव में 100 ग्राम अफीम दूध पकड़ा
पीपाड़ के कूड़ गांव में पुलिस ने एक स्कोर्पियो गाड़ी से सौ ग्राम अफीम के दूध के साथ एक जने को पकड़ा है। पुलिस ने किशन पुरी पुत्र भगवान पुरी निवासी कांकाणी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।

दो पाक और एक ईरानी बंदी जोधपुर कारागृह में शिफ्ट

दो पाक और एक ईरानी बंदी जोधपुर कारागृह में शिफ्ट 

बाड़मेर । पाकिस्तानी जेल में सरबजीत पर हमले के बाद हुई मौत के बाद उपजे तनाव और जम्मू के कोटभलवल जेल में पाक आंतककारी पर हुए हमले के मद्देनजर भारतीय जेलों में बंद पाक कैदियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शनिवार को जैसलमेर व बाडमेर से एक-एक पाक कैदी को जोधपुर केन्द्रीय कारागृह में शिफ्ट किया गया है। इन्हीं के साथ एक ईरानी कैदी को भी बाड़मेर से जोधपुर जेल शिफ्ट किया गया है।

बाड़मेर जेल में कैद खुदाबक्श पुत्र मामदीन, जो 20 अप्रेल को बाड़मेर जेल में लाया गया था। अब सुरक्षा की दृष्टि से इन दोनों पाक कैदियों को जोधपुर जेल भेजा गया है। उधर ईरानी नागरिक बेहेरोज पुत्र गुलाम अली को भी बाड़मेर जेल से जोधपुर जेल में शिफ्ट किया गया है। जैसलमेर सरहद पर घुसपैठ के आरोप में पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक हयाग अहमद (52)पुत्र सहद अकबर को गत 22 मार्च को न्यायिक अभिरक्षा में जैसलमेर कारागृह भेजा गया था।

अब कुल 15 पाक बंदी जोधपुर जेल में
इन दो बंदियों के साथ जोधपुर केन्द्रीय कारागृह में कुल 15 पाक कैदी हो गए है। पूर्व में यहां 13 पाक बंदी थे। इन सब पर आतंक और घुसपैठ के आरोप हैं।
--

नगरपरिषद उप सभापति से खफा पांच पार्षदों के इस्तीफे


नगरपरिषद उप सभापति से खफा पांच पार्षदों के इस्तीफे 

सार्वजनिक श्मशान घाट के पास जमीन के विवाद ने तूल पकड़ा, माली समाज के चार कांग्रेस व एक भाजपा पार्षद शामिल

बाड़मेर. सार्वजनिक श्मशान भूमि मामले में नगरपरिषद के उप सभापति के रवैये से खफा चार कांग्रेस व एक भाजपा पार्षद ने इस्तीफे दिए। पार्षदों ने आरोप लगाया कि उप सभापति विवाद को तूल दे रहे हैं। पार्षदों ने इस्तीफे नगरपरिषद सभापति को सौंप दिए। लेकिन मंजूर नहीं किए। इस मामले को लेकर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि पार्षदों से समझाइश की जाएगी। सार्वजनिक श्मशान घाट की भूमि के पीछे स्थित बाड़े में समाज विशेष के लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। करोड़ों रुपए की जमीन हड़पने की नियत से प्याऊ बनाने का झांसा दिया जा रहा है। इससे खफा हुए कांग्रेस पार्षद दमाराम परमार, पुष्पा सोलंकी, शारदा परमार, बलवीर माली व भाजपा पार्षद बिहारीलाल माली ने पार्षद पद के इस्तीफे नगरपरिषद सभापति उषा जैन को सौंपे। इस्तीफे में पार्षदों ने बताया कि उप सभापति की और से समाज विशेष के लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए श्मशान भूमि पर किए गए अतिक्रमण हटाए नहीं जा रहे हैं।


पार्षदों ने आरोप लगाया कि प्रशासन को कई मर्तबा अवगत करवाने के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है। जबकि उक्त जमीन नगरपरिषद की है। जिसका बाजार मूल्य करोड़ों रुपए है। पार्षदों ने आरोप लगाया कि उप सभापति की मिलीभगत से उक्त भूमि पर अतिक्रमण किया गया है। अब निर्माण करवाया जा रहा है। अगर समय रहते अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो माली समाज आंदोलन का रूख अख्तियार करेगा। उन्होंने बताया कि अगर बाड़ ही खेत को खाने लगी है तो पार्षद पद पर रहने का कोई औचित्य ही नहीं है। समाज के पार्षदों ने संयुक्त रूप से इस्तीफे दिए। 

॥पार्षदों ने इस्तीफे सौंपे है। लेकिन एक भी पार्षद का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। उषा जैन, सभापति नगर परिषद बाड़मेर

॥ पार्षदों ने इस्तीफे पेश किए है। इस मामले में पार्षदों से समझाइश कर मामले का समाधान निकाला जाएगा।मेवाराम जैन विधायक बाड़मेर

॥ सार्वजनिक श्मशान पर स्थित नगरपरिषद की भूमि से अतिक्रमण किया जा रहा है। जिसे हटाने के लिए प्रशासन को कई बार अवगत करवाने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से मजबूरन पार्षदों को इस्तीफे देने पड़े।बलवीर माली, पार्षद, इंदिरा कॉलोनी

बाड़मेर.कॉलेज परीक्षा देने गई छात्रा का अपहरण

कॉलेज परीक्षा देने गई छात्रा का अपहरण 


24 घंटे बाद भी अपहरण के आरोपी का सुराग नहीं मिला

बाड़मेर. कोतवाली थानातंर्गत कॉलेज परीक्षा देने गई एक छात्रा का अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। छात्रा का शुक्रवार को अपहरण होने पर परिजनों ने कोतवाली में रिपोर्ट दी। लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। शनिवार को मामला दर्ज किया गया। घटना के चौबीस घंटे बाद भी पुलिस अपहरण के आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि ललित पुत्र विशनाराम बाकोलिया निवासी जटियों का वास बाड़मेर ने मामला दर्ज करवाया कि मेरी बहन कुमारी रंजनी शुक्रवार को गल्र्स कॉलेज में कक्षा बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा देने गई थी। वह उसे परीक्षा केन्द्र पर छोड़कर आया था। जब परीक्षा खत्म हुई तो उसे लेने गया तो वह नहीं मिली। इस पर पहले तो इधर उधर पता किया। इस पर पोकराराम पुत्र हंसराज, वीरा देवी पत्नी पोकराराम, मांगीलाल, किशोर, भीखाराम, कमला पुत्री पोकराराम निवासी जटियों का वास बाड़मेर के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया। छात्रा के परिजनों ने बताया कि अपहरण के बाद शुक्रवार को कोतवाली में रिपोर्ट दी गई। लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। शनिवार को मामला दर्ज किया गया। अभी तक अपहरण के नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

॥छात्रा के अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

नाजिम अली डीएसपी बाड़मेर।

नाकोड़ा तीर्थ पर शुरू हुआ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का तीन दिवसीय राजस्थान क्षेत्रीय चिंतन शिविर



आरएसएस के चिंतन शिविर में पहुंचे कई दिग्गज


नाकोड़ा तीर्थ पर शुरू हुआ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का तीन दिवसीय राजस्थान क्षेत्रीय चिंतन शिविर


 . बालोतरा नाकोड़ा तीर्थ पर शनिवार सुबह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का तीन दिवसीय क्षेत्रीय चिंतन शिविर शुरू हुआ। शिविर में भाग लेने के लिए संघ के विभाग प्रचारक से ऊपर के पदाधिकारियों के साथ ही संघ से जुड़े अन्य संगठनों के प्रतिनिधि शुक्रवार शाम ही पहुंच गए थे। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व जयपुर में हुई अखिल भारतीय स्तर की बैठक के बाद यहां प्रदेश स्तर की बैठक आयोजित हो रही है। इस बैठक में अलग-अलग विषयों पर चिंतन व मंथन किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार संघ के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी, क्षेत्रीय प्रचारक दुर्गादास के अलावा संघ के प्रदेश स्तरीय कई पदाधिकारी नाकोड़ा तीर्थ पहुंच गए हैं। इनके अलावा भाजपा नेता घनश्याम तिवाड़ी, मदन दिलावर, पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, ओंकारसिंह लखावत, शिव के पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत सहित कई नेता भी बैठक में भाग लेने नाकोड़ा आ गए हैं। वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया, बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल सहित कई नेताओं के कल की बैठक में भाग लेने की संभावना है।

मीडिया से बनाए रखी दूरी

विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक को लेकर मीडिया से दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके चलते जहां बैठक में पहुंचे संघ के पदाधिकारी व भाजपा नेता मीडिया से बात करने से कतराते नजर आए, वहीं इस बैठक के बारे में जानकारी तक देने से हिचकिचाते दिखे।