शुक्रवार, 27 अक्तूबर 2017

एक्ट्रेस के साथ इस स्वामी का वीडियो लीक, मठ के कमरे में कर रहा था ऐसा

एक्ट्रेस के साथ इस स्वामी का वीडियो लीक, मठ के कमरे में कर रहा था ऐसा

एक्ट्रेस के साथ इस स्वामी का वीडियो लीक, मठ के कमरे में कर रहा था ऐसा
मुंबई.कर्नाटक में एक कथित स्वामी का एक आपत्तिजनक हालत में वीडियों सामने आया है। जिसमें वह एक महिला के साथ जिस्मानी रिश्ते बनाते नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वामी मठ के अंदर के ही कमरे में एक महिला के साथ ऐसा कर रहा था। इस दौरान वहां आसपास मौजूद किसी शख्स ने इसे कैमरे में कैद कर लिया और बाद में ये वीडियो लीक कर दिया गया। साथ दिखने वाली महिला का एक्ट्रेस है...

एक्ट्रेस के साथ इस स्वामी का वीडियो लीक, मठ के कमरे में कर रहा था ऐसा
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो में दिखने वाले स्वामी का नाम नन्जेश्वर है और उसके साथ दिखने वाली महिला एक एक्ट्रेस है।

- हालांकि, इस बात का दावा नहीं किया जा सकता है कि ये वीडियो कब का है, लेकिन मामले में आरोपी स्वामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

- दयानंद उर्फ नन्जेश्वर स्वामीजी पर ये भी आरोप लगाया जाता रहा है कि वो मठ के लिए दी गई जमीन का गलत इस्तेमाल करता है।

- बताया ये भी जा रहा है कि आरोपी का कुछ महिलाओं के साथ पहले भी नाम जुड़ चुका है।

कौन है नन्जेश्वर स्वामी

- बताया जाता है कि नन्जेश्वर स्वामी पर्वताराज शिवाचार्य स्वामी का बेटा है। पर्वताराज शिवाचार्य कर्नाटक के मदेवनपुरा मठ के प्रेसिडेंट हैं।

- साल 2011 में नन्जेश्वर स्वामी दयानंद मठ का प्रेसिडेंट बनना चाहता था, लेकिन जरूरी सपोर्ट न मिलने के चलते ऐसा नहीं हो सका। उसके बाद उसने अपना नाम दयानंद से नन्जेश्वर स्वामी रख लिया।

श्री पुष्कर मेला - 2017 पुष्कर मेले का शुभारम्भ शनिवार को



श्री पुष्कर मेला - 2017  पुष्कर मेले का शुभारम्भ शनिवार को

अजमेर, 27 अक्टूबर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले का शुभारम्भ शनिवार 28 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे मेला मैदान में ध्वजारोहण के साथ किया जाएगा।

मेला अधिकारी एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. एस.एस.चन्दावत ने बताया कि राज्य सरकार के संसदीय सचिव एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत कल प्रातः 10 बजे झण्डारोहण के साथ मेले की शुरूआत करेंगे। जिले के विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों सहित आमजन उपस्थित रहेंगे। मेले के पहले दिन नगाड़ा वादन, ग्रुप डांस, माण्डना प्रतियोगिता, देशी एवं विदेशी सैलानियों में फुटबॉल मैच, शिल्प ग्राम का शुभारम्भ, दीपदान, रंगोली, महाआरती तथा श्याम को मेला मैदान पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।



आगामी उप चुनाव के लिए विभिन्न प्रकोष्ठ गठित
अजमेर, 27 अक्टूबर। आगामी लोकसभा उप चुनाव 2017 का कार्य सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से संपादित कराने के लिए विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि उप चुनाव कार्य को सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से संपादित करने के लिए विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन कर प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में कार्य करेंगे। रिटर्निंग ऑफिसर प्रकोष्ठ के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री कैलाश चंद शर्मा को नियुक्त किया गया। जबकि सहायक प्रभारी अधिकारी सुश्री टीना डाबी आईएएस, कोषाधिकारी श्री मनोज शर्मा, सहायक विधि परामर्शी श्री कमल विश्नोई, जिला राजस्व लेखाकार श्री सी.पी.टेलर, कनिष्ठ विधि अधिकारी श्री नंद किशोर बाकोलिया को लगाया है। निर्वाचन शाखा के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन श्री कैलाश चन्द्र शर्मा होंगे तथा सहायक प्रभारी अधिकारी आईएएस सुश्री टीना डाबी, प्रोटोकॉल अधिकारी श्री आलोक जैन, तहसीलदार निर्वाचन श्रीमती अदित्या सिंह होंगी। ईवीएम व वीवीपेट तथा जिला निर्वाचन स्टोर प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री भगवत सिंह राठौड़, जिला रसद अधिकारी श्री संजय माथुर होंगे। सहायक प्रभारी अधिकारी सह आचार्य राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय श्री रोहित मिश्रा, विभागाध्यक्ष कम्प्यूटर विभाग राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के डॉ. राकेश राठी, तहसीलदार राजस्व मण्डल की श्रीमती सुनिता यादव, एडीआईओ एनआईसी के श्री तेजा सिंह, व.व्या. डाईट मसूदा के श्री प्रदीप मेहरोत्रा होंगे। मजिस्ट्रेट/ माईक्रो पर्यवेक्षक नियुक्ति एवं कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त कलक्टर शहर श्री अरविंद सेंगवा होंगे। सहायक प्रभारी अधिकारी सहायक विधि परामर्शी कलेक्ट्रेट श्री कमल विश्नोई, कनिष्ठ विधि अधिकारी कलेक्ट्रेट के श्री नन्द किशोर बाकोलिया होंगे।


उन्होंने बताया कि मतदान एवं मतगणना दल गठन प्रकोष्ठ के लिए प्रभारी अधिकारी सचिव माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की श्रीमती मेघना चौधरी, सचिव प्रशासन एवीवीएनएल के श्री कैलाश चन्द लखारा होंगे। सहायक प्रभारी अधिकारी डीआईओ एनआईसी के श्री अंकुर गोयल होंगे। स्वीप प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी उपायुक्त प्रशासन नगर निगम सुश्री ज्योति ककवानी होंगी। सहायक प्रभारी अधिकारी आईएएस प्रशिक्षु सुश्री टीना डाबी, अधिशाषी अभियंता जिला परिषद के श्री हरीश, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक द्वितीय के श्री तेजपाल उपाध्याय, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम श्रीमती दर्शना होंगी। रूट चार्ट एवं वर्किंग कॉपी प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी जिला रसद अधिकारी श्री संजय माथुर होंगे। सहायक प्रभारी अधिकारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री विनोद कुमार, जिला रसद अधिकारी द्वितीय श्री विनय शर्मा होंगे। सरकारी एवं निजी वाहन व्यवस्था प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री अरविंद सेंगवा होंगे। सहायक प्रभारी अधिकारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री विनोद कुमार, जिला परिवहन अधिकारी श्री प्रकाश टहलियानी, जिला परिवहन अधिकारी केकड़ी श्री अनिल पण्ड्या, जिला परिवहन अधिकारी ब्यावर के श्री त्रिलोक चंद मीना, जिला परिवहन अधिकारी किशनगढ़ के श्री अरूण कुमार माथुर होंगे।




उन्होंने बताया कि आचार संहित प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी श्री अतिरिक्त कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान चौहान होंगे। सहायक प्रभारी अधिकारी उपायुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण के श्री अशोक कुमार चतुर्थ, वरिष्ठ विधि अधिकारी विकास प्राधिकरण के श्री सूर्यप्रकाश दौसाया होंगे। चुनाव नियंत्रण कक्ष एवं वीडियोग्राफी प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग की श्रीमती अनुपमा टेलर होंगे। सहायक प्रभारी अधिकारी कार्यवाहक कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के श्री नितेश यादव होंगे। लाईट, माई टेन्ट प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी आयुक्त नगर निगम अजमेर श्री हिमांशु गुप्ता होंगे। सहायक लेखाधिकारी जिला परिषद के श्री दिलीप शेखावत, सहायक लेखाधिकारी जिला परिषद के श्री गोविंद ननवानी, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग नगर खण्ड के श्री अविनाश शर्मा, अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग नगर खण्ड के श्री दीपक भार्गव होंगे। स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केन्द्र का चयन तथा व्यवस्था प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी उपायुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण के श्री हेमन्त स्वरूप माथुर होंगे। सहायक प्रभारी अधिकारी विशेषाधिकारी अजमेर विकास प्राधिकरण के श्री सुखराम खोखर, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग नगर खण्ड के श्री अविनाश शर्मा, अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग नगर खण्ड के श्री दीपक भार्गव, अधिशाषी अभियंता अजमेर विकास प्राधिकरण के श्री अनुप टण्डन होंगे। प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद के श्री भगवत सिंह राठौड़, जिला आबकारी अधिकारी श्री नाथूलाल राठी होंगे। सहायक प्रभारी अधिकारी एसीपी कलेक्ट्रेट श्री भगवती प्रसाद, सहायक विधि परामर्शी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के श्री अनिल गुप्ता होंगे।




जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि डाकमत पत्र एवं ईडीसी प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी उप निदेशक क्षेत्रीय स्थानीय निकाय विभाग के श्री किशोर कुमार होंगे। सहायक प्रभारी अधिकारी आईएएस प्रशिक्षु सुश्री टीना डाबी, वरिष्ठ लेखाधिकारी अजमेर विकास प्राधिकरण की श्रीमती रश्मि बिस्सा, सहायक लेखाधिकारी प्रथम अजमेर विकास प्राधिकरण के श्री श्याम सुन्दर राठी होंगे। मतपत्र, मुद्रण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी कोषाधिकारी श्री मनोज शर्मा होंगे। सहायक प्रभारी अधिकारी सहायक लेखाधिकारी कोषालय के श्री हरिराम अग्रवाल होंगे। लेखा संबंधी कार्य के प्रभारी अधिकारी श्री मुख्य लेखा अधिकारी राजस्व मण्डल के श्री अतुल खण्डेलवाल, वरिष्ठ लेखाधिकारी श्री अजमेर विकास प्राधिकरण की श्रीमती रश्मि बिस्सा होंगे। सहायक प्रभारी अधिकारी वरिष्ठ लेखाधिकारी कलेक्ट्रेट के श्री गंगाधर होंगे। अभ्यर्थियों का निर्वाचन व्यय लेखा जांच प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान चौहान होंगे। सहायक प्रभारी अधिकारी मुख्य लेखाधिकारी आरआरटीआई की श्रीमती प्रतिभा चुण्डावत, अतिरिक्त कोषाधिकारी श्री हेमन्त गुप्ता होंगे। पीओएल, अल्पाहार एवं रसद व्यवस्थाएं प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी जिला रसद अधिकारी श्री संजय माथुर, जिला रसद अधिकारी द्वितीय के श्री विनय शर्मा होंगे। सहायक प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन अधिकारी जिला रसद कार्यालय के श्री मोहम्मद सादिक होंगे। चुनाव पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी उपायुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण के श्री हेमन्त स्वरूप माथुर होंगे। सहायक प्रभारी अधिकारी सहायक आबकारी अधिकारी श्री गिरवर शर्मा, वाणिज्य कर अधिकारी के श्री दिनेश गुप्ता, उप पंजीयक द्वितीय श्री बी.एस.मीणा होंगे। यात्रा भत्ता भुगतान लेखा प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी वित्तीय सलाहकार जवाहर लाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के श्री शैलेन्द्र कुमार परिहार होंगे। सहायक प्रभारी अधिकारी लेखाधिकारी आयुर्वेद निदेशालय के श्री चन्द्रशेखर शर्मा होंगे। सांख्यिकी प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी उप निदेशक सांख्यिकी विभाग की श्रीमती पुष्पा सिंह होंगे। सहायक प्रभारी अधिकारी सहायक लेखाधिकारी सांख्यिकी विभाग के श्री मुरलीधर दायमा, निक द्वारा समस्त प्रकार की सूचनाएं संप्रेषण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी उपायुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण के श्री अशोक कुमार चतुर्थ होंगे। सहायक प्रभारी अधिकारी डीआईओ एनआईसी के श्री अंकुर गोयल, एडीआईओ एनआईसी के श्री तेजा सिंह होंगे।




उन्होंने बताया कि मीडिया एवं निर्वाचन मागदर्शिका मुद्रण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी उपायुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण के श्री अशोक कुमार चतुर्थ होंगे। सहायक प्रभारी अधिकारी उप निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग श्री महेश चंद्र शर्मा, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के एपीआरओ श्री भानुप्रताप गुर्जर एवं संतोष प्रजापति होंगे। पास बैजेज एवं अधिकारियों के ठहराने की व्यवस्था प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी नगर निगम के आयुक्त श्री हिमांशु गुप्ता होंगे। लाईव वैब कास्टिंग प्रकोष्ठ की प्रभारी सुश्री टीना डाबी एवं अवीवीएनएल के सचिव श्री कैलाश चन्द्र लखारा होंगे। सहायक प्रभारी अधिकारी एसीपी श्री भगवती प्रसाद शर्मा होंगे। साफ सफाई आवास प्रकोष्ठ के प्रभारी नगर निगम के आयुक्त श्री हिमांशु गुप्ता होंगे।

बाड़मेर मिठड़ीया बोहरा (जैन) भाईपा सम्मेलन सम्पन्न



बाड़मेर मिठड़ीया बोहरा (जैन) भाईपा सम्मेलन सम्पन्न
बाडमेर 27 अक्टूम्बर।स्थानीय कुशल वाटिका प्रांगण में मिठड़ीया बोहरा (जैन) भाईपा सम्मेलन आयोजित हुआ। मिठड़ीया बोहरा भाईपा सस्थान के सचिव जयप्रकाश बोहरा ने बताया कि मिठडिया बोहरा भाईपा सम्मेलन में भाईयो के उत्थान के लेकर कई मुददो पर चर्चा की गई व हर भाई को आगे बढाने पर व शिक्षा को लेकर कई विचार-विमर्श हुए। भाईपा समाज द्वारा सम्मेलन में बोहरा कुलदिपीका दिक्षार्थी बहन कुमारी निकिता पुत्री बाबुलालजी मिठड़ीया बोहरा जिनकी दिक्षा गुडामालाणी में 23 नवम्बर को होगी जिनका भाईपा संस्थान की और से अभिनन्दन किया गया। दिक्षार्थी बहन ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मिठडिया बोहरा भाईपा समाज में सुधार व व्यसन मुक्त बनने की प्रेरणा एवम मानव कल्याण हेतु सद मार्ग पर चलने अपनी बात कही।इस समेलन में लाभार्थी परिवारों का बहुमान किया गया। इस सम्मेलन में बाड़मेर शहर व आस पास के अन्य क्षेत्र एवम दूर दराज से पधारे हुए भाईपा परिवारों ने भाग लिया।जोधपुर से पधारें हुए भाईपा परिवारों ने आगामी सम्मेलन जोधपुर में करवाने की अपनी भावना रखी।

सोनार दुर्ग के संरक्षण के लिए विषेष प्रयास करने की जरूरत-जिला कलक्टर



सोनार दुर्ग के संरक्षण के लिए विषेष प्रयास करने की जरूरत-जिला कलक्टर
एम्पावर्ड समिति की बैठक में विस्तार से चर्चा
जैसलमेर, 27 अक्टूबर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में सोनार दुर्ग के संरक्षण के संबंध में एम्पावर्ड समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें दुर्ग के संरक्षण एवं अन्य सुधार व्यवस्थाओं पर विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होंनें भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधिकारियों से भी दुर्ग संरक्षण के संबंध में की जाने वाली गतिविधियों पर चर्चा की। बैठक में नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवे, आयुक्त झब्बरसिंह चैहान, एएसआई के अधिकारी एस.के.गुप्ता व पे्रेमचन्द शर्मा, सदस्य चन्द्रप्रकाष व्यास, वार्ड पार्षद व्यास भी उपस्थित थें।

जिला कलक्टर ने एएसआई के अधिकारियों से कहा कि दुर्ग के अन्दर की गलियों में फुटपाथ या फर्ष क्षमिग्रस्त है तो उनकी मरम्मत कराने के लिये नगरपरिषद को अनुमति प्रदान करें। उन्होंनें आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिये कि वे दुर्ग में आवासीय मकानों में हो रही व्यावसायिक गतिविधियां करने वालों को नोटिस जारी करें एवं इस पर अब रोक लगावें। इसके साथ ही दुर्ग की तलहटी पर संचालित सब्जी मण्डी को भी अन्यंत्र स्थानान्तरण करने के निर्देष दिये। उन्होंनंे बजट घोषणा में दुर्ग के संरक्षण के लिये स्वीकृत 1 करोड की राषि का कार्य भी एएसआई को कराने की बात कहीं। उन्होंनें दुर्ग के मुख्य प्रवेष द्वार के अलावा आपात स्थिति में दुर्ग से निवासियों की निकासी के लिये वैकल्पिक मार्ग निकाले जाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर एएसआई से स्वीकृति प्राप्त करने के आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष प्रदान किये तथा एएसआई के प्रतिनिधि से भी इस आषय के प्रस्ताव की स्वीकृति यथाषीघ्र प्रदत करने की हिदायत दी।

जिला कलक्टर ने सोनार दुर्ग में पेयजल की क्षतिग्रस्त पानी की टंकी की मरम्मत/नई बनाने की एएसआई को शीघ्र अनुमति के लिए निर्देष दिये। उन्होंनंे रूडीप से सीवरेज के टूटे ढक्कन को जैसलमेर शैली में लगवाने, दुर्ग में सीवरेज के 19 कनेक्षन देने के प्रकरणों को भी निपटाने के निर्देष दिये। बैठक में दुर्ग में 200-100 मीटर में विद्युत/पानी के नये कनेक्षन दिये जाने की मांग अरविन्द व्यास द्वारा की गई।

-----000----

जैसलमेर तनोट माता मन्दिर एवं घटियाली माता मन्दिर मे अस्थायी और अकुषल सफाई कर्मचारियों के रिक्त स्थान पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित

जैसलमेर तनोट माता मन्दिर एवं घटियाली माता मन्दिर मे अस्थायी और अकुषल सफाई कर्मचारियों के रिक्त स्थान पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित

जैसलमेर, 27 अक्टूबर। तनोट माता मन्दिर और घंटियाली माता मन्दिर के अस्थायी और अकुषल सफाई कर्मचारियों (श्रमिक) के छह रिक्त स्थान पर नियुक्ति के लिए इच्छुक व्यक्ति (केवल पुरूष) का आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। कर्मचारी (श्रमिक) का वेतन श्रम विभाग राजस्थान सरकार द्वारा अकुषल कर्मचारियांे के लिए निर्धारित दैनिक मजदूरी की निम्न दर 201 रूपये प्रतिदिन के आधार पर दिया जायेगा। सफाई कर्मचारी की नियुक्ति 89 दिनांे के लिए की जायेगी तथा नियुक्ति के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करना होगा जिसके लिए आवेदन प्रपत्र निषुल्क है।

कार्यवाहक कमाण्डेंट/सचिव तनोट माता मंदिर न्यास 135 वीं बटालियन सीसुबल मुकेष त्यागी ने बताया कि आवेदन पत्र कार्यालय उप महानिदेषक क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर(उत्तर), सीमा सुरक्षा बल, कमांडेट 46 वीं बटालियन, सीमा सुरक्षा बल बहम्रसर जैसलमेर, कमांडेंट 119 वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर, कमांडंेट 57 वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल, पोकरण एवं कमांडंेट 135/161 वी बटालियन सीमा सुरक्षा बल, रामगढ या प्रभारी, एडम बेस तनोट (तनोट माता मन्दिर) से प्राप्त किये जा सकते है। भरा हुआ आवेदन पत्र सम्पूर्ण आवष्यक दस्तावेजों के साथ 15 नवम्बर 2017 तक इन सभी कार्यालयों में व्यक्तिगत अथवा डाक से प्राप्त हो जाना चाहिए। अपूर्ण अथवा अन्तिम तिथि के पष्चात प्राप्त आवेदनों पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिये कमांडेंट 135 वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल, रामगढ कार्यालय में दूरभाष संख्या 02991-270265 पर सम्पर्क कर सकते है।




-----000-----

जैसलमेर जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस पर होगें विविध कार्यक्रम समय रहते पूर्ण करें तैयारी-जिला कलक्टर मीना



जैसलमेर जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस पर होगें विविध कार्यक्रम

समय रहते पूर्ण करें तैयारी-जिला कलक्टर मीना


जैसलमेर, 27 अक्टूबर। गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देषों की पालना में 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को ‘‘ राष्ट्रीय एकता दिवस ‘‘ के रूप में मनाया जाएगा। एकता दिवस पर जिला मुख्यालय पर एकता दौड का आयोजन व राष्ट्रीय एकता शपथ का कार्यक्रम 31 अक्टूबर को प्रातः 9ः00 बजे शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में रखा गया है। इस दौड के लिये प्रतिभागी प्रातः 8ः30 बजे शहीद पूनमसिंह स्टेडियम पहुंच जावें। यह एकता दौड शहीद पूनमसिंह स्टेडियम से रवाना होकर मुख्य पोस्ट आॅफिस मार्ग, राॅटरी चैराहा, एसबीआई बैंक चैराहा, एयरफोर्स चैराहा होती हुई गडीसर चैराहा पहंुचेगी।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में राष्ट्रीय एकता दिवस की तैयारी एवं सफल आयोजन के संबंध में बैठक हुई जिसमें उन्होंनें संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिये कि एकता दौड के संबंध में जो दायित्व एवं कार्य उन्हें सौंपें गए है उसी अनुरूप समय पर कार्य संपादित करें एवं जितने संभागी दौड में शामिल करने है उनको शामिल करें। जिला कलक्टर ने जिला मुख्यालय पर स्थित सभी जिलास्तरीय अधिकारियों एवं राजकीय विभागों के सभी कर्मचारियों को निर्देषित किया कि वे राष्ट्रीय एकता दिवस पर अनिवार्य रूप से 31 अक्टूबर को प्रातः 8ः30 बजे उपस्थित रहेगें एवं सभी संभागी राष्ट्रीय एकता की शपथ लेगें एवं उसके बाद एकता दौड का आयोजन होगा। उन्होंनंे सभी विभागों के अधिकारियों को यह भी निर्देष दिये कि वे अपने कार्यालयों में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियो को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायेगें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीना, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वर लाल मीना के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

जिला कलक्टर ने आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिये कि वे राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदान वल्लभ भाई पटेल के जीवनी पर व्याख्यान माला का भी आयोजन करें जिसमें जिले के जनप्रतिनिधियों, प्रबुध नागरिकों, महाविद्यालय के व्याख्याताओं, प्राचार्य इत्यादि को आमंत्रित करें। उन्होंनें विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देष दिये। उन्होंनंे इसके साथ ही आयुक्त को निर्देष दिये कि वे शहर की सफाई व्यवस्था सही करावें वहीं एकता दिवस पर पूनमसिंह स्टेडियम सहित एकता दौड मार्ग पर सफाई की उचित व्यवस्था हो यह भी सुनिष्चित करें एवं अन्य व्यवस्थाएं जो उन्हें सौंपी है पूरी करें साथ ही जिले के जनप्रतिनिधियों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिये आमंत्रित करें व पार्षदों को भी आमंत्रित करें। उन्होंनंें जिला षिक्षा अधिकारी को कहा कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्यालयों में राष्ट्रीय एकता दिवस पर यह कार्यक्रम आयोजित करावें। उन्हांेनंे अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कहा कि वे ग्राम पंचातयों में भी इस दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन करवाना सुनिष्चित कर लें।

उन्होंनंे खेल अधिकारी को एकता दौड के लिये अधिक से अधिक संभागियों को आमंत्रित करने के निर्देष दिये। इस दिवस पर पुलिस द्वारा मार्च पास्ट का भी आयोजन किया जाएगा।

बैठक में ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बी.एल.बुनकर, पीएमओ डाॅ.जे.आर.पंवार, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक मन्नीराम मीना, आईटीआई के मनमोहन चैहान, खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर, आयुक्त नगर परिषद झब्बरसिंह उपस्थित थे।

-----000-----

जिले में विद्यार्थियों के परीक्षण के लिये नेषनल एचीवमेन्ट सर्वे का आयोजन 13 नवंबर को
समय रहते सभी तैयारी एवं पारदर्षिता के साथ करावें इसकी परीक्षा-जिला कलक्टर
जैसलमेर, 27 अक्टूबर। मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के निर्देषानुसार एनसीईआरटी उदयपुर के तत्वावधान में जिले के कक्षा 3, 5 व 8 वीं के विद्यार्थियों का नेषनल एचीवमेन्ट सर्वे 13 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में इस आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित हुई जिसमें उन्होंनंे षिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों के परीक्षण के लिए आयोजित की जा रही नेषनल एचीवमेन्ट सर्वे परीक्षण के संबंध में अब तक की गई तैयारी की विस्तार से जानकारी ली एवं निर्देष दिये कि इसका आयोजन जिन चिन्ह्ति 173 विद्यार्थियों में किया जाना है पूर्ण पारदर्षिता के साथ आयोजन किया जावें।

जिला कलक्टर ने जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक को निर्देष दिये कि वे नेषनल एचीवमेन्ट सर्वे 13 नवंबर के आयोजन के लिए एनसीईआरटी द्वारा जारी निर्धारित गाईडलाईन के अनुरूप इसका परीक्षण विद्यालयों में करवाना सुनिष्चित करें ताकि विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर का सही आंकलन हो। उन्होंनंे इसके आयोजन के संबंध में माॅनेटरिंग के लिये प्रत्येक ब्लाॅक स्तर पर पर्यवेक्षक की नियुक्ति कर लें। इसके साथ ही डाईट द्वारा जो तैयारी एवं व्यवस्थाएं की जानी है उसको भी समय पर करें एवं इस परीक्षण के लिये एसटीसी/बीएड के पीपुल टीचर को एफआई नियुक्त कर उन्हें 13 नवंबर को निर्धारित विद्यालयों में समय पर भिजवाने की व्यवस्था करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वर लाल मीना, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक मन्नीराम मीना, एडीपीसी कानसिंह भाटी, डाईट के व्याख्याता उगमदान, ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी दलपलसिंह, उम्मेदसिंह एवं अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थें।

जिला कलक्टर ने ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिये कि इस परीक्षा के लिये जितने विद्यालयों का चयन किया है उन सभी विद्यालयों में नामांकित शत्-प्रतिषत बच्चों का आधार कार्ड बनवाना सुनिष्चित कर लें। उन्होंनंे ब्लाॅक पर्यवेक्षक एवं सुपरवाईजर का समय पर प्रषिक्षण आयोजित कराने के निर्देष दिये।

जिला षिक्षा अधिकारी मीना ने नेषनल एचीवमेन्ट सर्वे 13 नवंबर के आयोजन के संबंध में अब तक की गई तैयारी की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें ब्लाॅक सम, जैसलमेर व सांकडा में कुल 173 विद्यालय चिन्ह्ति किए गए है जिसमें कक्षा 3 व 5 में 61-61 तथा कक्षा 8 के लिये 51 विद्यालय चिन्ह्ति किए गए है जिनमे कक्षा 3, 5 व 8 वीं के विद्यार्थियों के शैक्षणिक गुणवता के लिये परीक्षा ली जायेगी। जिसमें हिन्दी, गणित, पर्यावरण, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन की परीक्षा ली जायेगी। इसके तहत प्रति कक्षा अधिकतम 30 बच्चों का टेस्ट लिया जायेगा। कक्षा में 30 से अधिक विद्यार्थी होने पर फील्ड इन्वेटीगेटर द्वारा गाईडलाईन के अनुसार 30 बच्चांे की सेम्पलिंग की जायेगी। उन्होंनंे बताया कि 6 नवंबर को ब्लाॅक पर्यवेक्षक एवं सुपरवाईजर प्रषिक्षण भी रखा गया है।

-----000-----

जिला मुख्यालय पर कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी राष्ट्रीय एकता दौड में भाग लेवें
जैसलमेर, 27 अक्टूबर। सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में 31 अक्टूबर को प्रातः 8ः30 बजे शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में मनाया जायगा एवं इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाएगी तथा एकता दौड का आयोजन होगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने जिला मुख्यालय पर कार्यरत समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को मय स्टाॅफ सहित 31 अक्टूबर को प्रातः 8ः30 बजे आवष्यक रूप से उपस्थित होकर राष्ट्रीय एकता दौड व शपथ कार्यक्रम में भाग लेने के निर्देष प्रदान किये। साथ ही यह भी निर्देषित किया वे इस कार्यक्रम के पष्चात अपने-अपने कार्यालयों मे राष्ट्रीय एकता की शपथ लेगें। शपथ के लिए उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों की सूचना मय उनके द्वारा हस्ताक्षरित प्रपत्र कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर को प्रेषित करेगें।

-----000-----

जिले के आहरण एवं वितरण अधिकारी जी.एस.टी

के तहत अनिवार्य पंजीयन करावें पोर्टल पर


जैसलमेर, 27 अक्टूबर। निदेषालय कोष एवं लेखा विभाग जयपुर के निर्देषों की पालना में कोषाधिकारी जसराज चैहान ने बताया कि जी.एस.टी. के तहत कर कटौतीकर्ता आहरण एवं वितरण अधिकारियों के द्वारा रजिस्टेªषन किया जाना अनिवार्य है।

कोषाधिकारी ने बताया कि केन्द्रीय एवं राज्य वस्तु एवं सेवाकर अधिनियम 2017 के सेक्षन-51 के अन्तर्गत 2 लाख 50 हजार से अधिक ेक अनुबन्ध के मामलों में आहरण एवं वितरण अधिकारियों को स्त्रोत पर कर कटौती जी.एस.टी. के संदर्भ में करना आवष्यक है तथा जी.एस.टी. के वेब पोर्टल ूूूण्हेजण्हवअण्पद रजिस्ट्रेषन किया जाना सुनिष्चित करें।

-----000-----

जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारी व रेमीटर्स

मोबाईल एप डाउनलोड कर आॅनलाईन राषि जमा करावें

जैसलमेर, 27 अक्टूबर। कोषाधिकारी जसराज चैहान ने बताया निदेषालय कोष एवं लेखा विभाग जयपुर के निर्देषों के अनुसार ई-ग्रास पर आॅनलाईन भुगतान के लिए मोबाईल एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध करा दिया गया है।

कोषाधिकारी ने जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों एवं रेमीटर्स को अवगत किया है कि वे मोबाईल एप डाउनलोड कर चालान जनरेट कर आॅनलाईन राषि को जमा करा सकते है।

-----000-----

जालोर जिला युवा कार्यक्रम व जिला युवा बोर्ड की बैठक सम्पन्न



जालोर जिला युवा कार्यक्रम व जिला युवा बोर्ड की बैठक सम्पन्न
जालोर, 27 अक्टूबर। नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति एवं जिला युवा बोर्ड समिति की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने कहा कि युवाओं को एक निर्धारित लक्ष्य तय कर कार्य करना चाहिए जिससे लक्ष्य पर पहुंचकर वे कामयाबी हासिल कर सकें। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने सलाहकार समिति की बैठक में वर्ष 2017-18 के वार्षिक कार्यक्रमों की रूपरेखा समिति के समक्ष रखकर विस्तार से कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने जिला युवा बोर्ड के उद्देश्यों व कार्यक्रमों के बारे में अवगत करवाते हुए नेहरू युवा केन्द्र द्वारा युवा मण्डल विकास कार्यक्रम, युवा मण्डल के पदाधिकारियों का युवा सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम, जिला स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, इन्टर यूथ क्लब, खेल दिवसों का आयोजन, कौशल विकास कार्यक्रम, जिला युवा सम्मेलन, युवा कृति, महात्मा गांधी स्वच्छता एवं श्रमदान कार्यक्रम, आदर्श ग्राम योजना के लिए कार्यक्रम व जिला युवा मण्डल श्रेष्ठ पुरस्कार व ब्लाॅक स्तर पर खेल आदि कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर सलाहकार समिति के सदस्य जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) रामकृष्ण मीना, एनएसएस अधिकारी डाॅ. वगताराम चैधरी, क्षेत्राीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, समाज कल्याण विभाग की परिवीक्षा अधिकारी प्रमिला कुमारी, आरएसएलडीसी के राजेन्द्रसिंह, खेल प्रशिक्षक चन्द्रवीरसिंह, जिला युवा बोर्ड के सदस्य अशोकसिंह ओपावत, राष्ट्रीय स्वयं सेवक विनोद कुमार चैधरी, तेजाराम, भरत कुमार, अरविन्द कुमार व प्रबाराम आदि उपस्थित थे।

---000---

मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 30 को

पात्रा युवाओं के नाम जोडे जाने के लिए चलेगा अभियान





जालोर 27 अक्टूबर । राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी, 2018 के तहत जिले में मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाकर पात्रा आयु वर्ग के युवाओं के मतदाता सूचियों में नाम जोडे जायंेगे वही निर्धारित कार्यक्रम के तहत 30 अक्टूबर, 2017 को मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन किया जायेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एल.एन. सोनी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है तथा निर्धारित कार्यक्रम के तहत 30 अक्टूबर सोमवार को मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अर्हता तिथि 1 जनवरी, 2018 को आधार मानते हुए जिले में 18-19 आयु वर्ग के युवाओं का शत प्रतिशन पंजीयन किया जायेगा वही जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रेशन पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्रा में स्वीप योजना के माध्यम से अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि निर्धारित जिला स्तरीय स्वीप योजना के तहत 29 अक्टूबर तक पुनरीक्षण कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है वही 30 अक्टूबर को जिले सभी 1327 मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूचियों को चस्पा किया जाकर 20 नवम्बर तक 1 जनवरी, 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूचियों में जोड़े जाने के लिए प्रपत्रा 6 में आवेदन पत्रा प्राप्त किये जायेंगे वही दोहरी प्रविष्टि एवं मृत मतदाताओं के नाम हटाने के लिए भी आवेदन पत्रा लिये जायेगे। उन्होनें बताया कि अभियान के तहत सम्बन्धित बीएलओं घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य एवं ईपीक के लिए आवश्यक कार्य करने के अतिरिक्त दावे व आपत्तियाँ आदि भी प्राप्त कर उसकी सूचना अग्रेषित करेंगे। उन्होने बताया कि उक्त अवधि के दौरान विशेष अभियान दिवसों पर भी सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओं उपस्थित रहकर पंजीकरण कार्य करेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वीप योजना के तहत 4 दिसम्बर तक निर्वाचन विभाग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार प्राप्त समस्त दावें एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाकर अपलोड कार्य किया जायेगा जबकि 5 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक की अवधि के दौरान अधिकृत फर्म द्वारा डेटाबेस अपडेट, फोटोग्राफ्स आदि मर्ज करना, कन्ट्रोल टेबलेस को अपडेट कर पूरक की तैयारी कर मुद्रण कार्य किया जायेगा तथा 5 जनवरी, 2018 को मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा।

उन्होनें जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों, पर्यवेक्षकों, बीएलओं तथा अभियान से जुडे सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सौपे गये दायित्वों को यथा समय में पूर्ण करें।

----000---

विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए नियन्त्राण कक्ष 30 सितम्बर से



जालोर, 27 अक्टूबर। जिले में फोटो युक्त मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला स्तर पर चुनाव शाखा में 30 अक्टूबर से नियंत्राण कक्ष की स्थापना की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एल.एन.सोनी ने बताया कि जालोर जिले में अर्हता दिनांक 1 जनवरी, 2018 के सन्दर्भ में पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटो मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला स्तर पर चुनाव शाखा में 30 अक्टूबर, 2017 से 5 जनवरी, 2018 तक नियंत्राण कक्ष रहेगा जिसके दूरभाष नम्बर 02973-223316 है। नियंत्राण कक्ष का प्रभारी जालोर नायब तहसीलदार पुखाराम मीणा को नियुक्त किया गया है तथा सहायक के रूप में चुनाव लिपिक कार्य करेंगे। नियंत्राण कक्ष में पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान प्राप्त अभ्यावेदनों की पंजिका का संधारण किया जाएगा।

उन्होंने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे पांचों विधानसभा मुख्यालयों पर ईआरओ कार्यालय में नियन्त्राण कक्ष स्थापित करना सुनिश्चित करें।

---000---

31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाएगा



जालोर, 27 अक्टूबर। जिले में 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि जिले में 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई का जन्म दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत 31 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे कलेक्टेªट परिसर से शाह पंूजाजी गेनाजी स्टेडियम तक एकता दौड़ (रन फाॅर यूनिटी) का आयोजन किया जाएगा तत्पश्चात् प्रातः 8.30 बजे स्टेडियम में मुख्य समारोह व शपथ ग्रहण आयोजित होगा।

उन्होंने शिक्षा विभाग, खेल, नेहरू युवा केन्द्र, जलदाय विभाग, नगरपरिषद जालोर, पुलिस, सूचना एवं जन सम्पर्क, जिला परिषद व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

---000---

महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए स्वयं सहायता समूह की बैठक सम्पन्न



जालोर, 27 अक्टूबर। दीनदयाल अन्त्योदय योजना के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की बैठक गुरूवार को सम्पन्न हुई जिसमें महिलाओं को रोजगार से जोड़ने आदि पर चर्चा की गई।

बैठक में नगरपरिषद आयुक्त सौरभ कुमार जिन्दल ने बताया कि नगर परिषद द्वारा स्वच्छ भरत मिशन के तहत समूह की महिलाओं से कमड़े की थैलियां बनवाई जा रही हैं जिससे महिलाओं को रोजगार मिला हैं। उन्होंने बताया कि समूह की महिलाओं को शीघ्र ही पेटीकोट की सिलाई, रजाई व बिस्तर खौल सिलाई एवं कपड़े धाने के साबुन बनाने, पूजा की थाली व वर्क का कार्य प्रारम्भ करवाया जाएगा जिससे की डीएवाए-एनयुएल योजना से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध हो सकें जिससे उनकी आजीविका बढ़े। बैठक में आयुक्त व उपसभापति ने समूह की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कई विकल्प प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर उपसभापति श्रीमती मंजु सोलंकी, एनयुएल जिला प्रबन्धक ओबेदुल्ला खान, रमेश मीरवाल, हितेन्द्र शर्मा, सामुदायिक संगठक लता वैष्णव व आरओ प्रतिनिधि कविता उपस्थित थे।

---000---

भीनमाल के वार्ड संख्या 10 की वितरण व्यवस्था परिवर्तित



जालोर, 27 अक्टूबर। भीनमाल शहर के वार्ड संख्या 10 की उचित मूल्य दुकान की वितरण यवस्था परिवर्तित की गई है।

जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वडेरा ने बताया कि भीनमाल के वार्ड संख्या 10 के उचित मूल्य दुकानदार रमेश कुमार द्वारा त्याग पत्रा देने के कारण इस क्षेत्रा की वैकल्पिक व्यवस्था नजदीकी डीलर मोहब्बताराम पुत्रा मोडाजी को दी गई हैं। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत वितरण कार्य व्यवस्था का स्थान वार्ड संख्या 10 ही रहेगा।

---000---

बीसूका का द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक 31 अक्टूबर को
जालोर, 27 अक्टूबर। बीस सूत्राी आर्थिक कार्यक्रम की प्रगति, समीक्षा, उत्पन्न समस्याओं के निराकरण एवं माॅनिटरिंग संबंधी द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर एल.एन.सोनी की अध्यक्षता में दोपहर 12 बजे कलेक्टेªट सभागार में आयोजित की जाएगी।

---000---

जैसलमेर सफलता की कहानी श्री गोपाल मन्दिर के श्रृद्धालुओं की राह हुई आसान



जैसलमेर  सफलता की कहानी  श्री गोपाल मन्दिर के श्रृद्धालुओं की राह हुई आसान

अजमेर, 27 अक्टूबर। केकड़ी पंचायत समिति क्षेत्र में कादेड़ा ग्राम पंचायत स्थित श्री गोपाल मन्दिर तक जाने की सड़क क्षतिग्रस्त होने से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता था। ग्रामीणों की मांग एवं जनप्रतिनिधियों के सुझावों पर यहां सड़क का निर्माण कराया गया। अब श्रद्धालु आराम से मन्दिर में दर्शन करने जाते हैं।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि कादेड़ा के ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत माधु माली के मकान से सुभाष चौक होते हुए भील बस्ती एवं वापस कुर्मी मन्दिर तक सीसी ब्लॉक रोड एवं नाली निर्माण कार्य कराया गया। यह सड़क बनने से श्री गोपाल मन्दिर में श्रद्धालुओं के पहुंचने का रास्ता आसान हो गया है। माली मौहल्ला स्थित श्री गोपाल मन्दिर में रोजाना दर्शन करने के लिए सैकड़ो भक्त आते हैं। अन्नकूट महोत्सव, कृष्ण जन्माष्टमी एवं दीपावली सहित अन्य तीज त्यौहार पर मन्दिर में बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी से छुटकारा मिला है।




स्थानीय निवासियों ने बताया कि मुख्य बाजार, आचार्य मौहल्ला, माली मौहल्ला, कुर्मी मौहल्ला के वासियों के लिए ब्लाकॅ रोड़ का निर्माण होने से मन्दिर पहुंचने में आसानी हो गयी है। वहीं ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचने के लिए वाया माली मौहल्ला होते हुए बाईपास सड़क का निर्माण हो गया है। इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने से मुख्य बाजार में लगने वाले भारी वाहनों के जाम से स्थानीय ग्रामीणों को निजात मिलेगी। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 24 लाख रूपए व्यय कर सीसी ब्लॉक रोड मय नाली निर्माण कार्य करवाया गया है।



सफलता की कहानी मगरा विकास योजना सड़क बनी तो इबादत की राह हुई आसान

अजमेर, 27 अक्टूबर। राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में किए जा रहे प्रयासो के तहत मसूदा ग्राम पंचायत में रामतलाई के पास सड़क का निर्माण कराया गया है। यह सड़क बन जाने से ग्रामीणों को दूसरे छोर पर स्थित बालाजी मन्दिर एवं ईदगाह तक जाने की राह आसान हो गई है। लम्बे समय से यह सड़क निर्माण की मांग बनी हुई थी।




जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि मसूदा में रामतलाई के पास सड़क निर्माण के लिए लम्बे समय से मांग की जा रही थी। सड़क के दूसरे छोर पर बालाजी का मन्दिर एवं ईदगाह स्थित है। स्थानीय लोगों की मांग पर मसूदा ग्राम पंचायत में मगरा विकास योजना एवं महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत कंवर्जेंस से सड़क का निर्माण करवाया गया।




उन्होंने बताया कि सड़क के निर्माण से ना सिर्फ पूजा और इबादत के लिए जाने वालों की राह आसान हुई बल्कि बारिश के दिनों में सुगम यातायात का रास्ता भी खुल गया है। करीब 7 लाख रूपए की लागत से यहां रिटेनिंग वॉल, पुलिया एवं सीसी ब्लॉक का निर्माण करवाया गया है।



बाड़मेर प्रभारी मंत्री गोयल आज करेंगे योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा



बाड़मेर प्रभारी मंत्री गोयल आज करेंगे योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा
बाड़मेर, 27 अक्टूबर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल शनिवार को प्रातः 10 बजे से कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक के दौरान विभिन्न योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

सुरक्षा एवं समन्वय संबंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक 31 को

बाड़मेर, 27 अक्टूबर। जिले के महत्वपूर्ण क्षेत्रांे तथा सूचना एवं प्रसारण मंे इंटीग्रेटेड सिक्युरिटी रेसपोंस मैकेनेजिम स्थापित करने एवं सुरक्षा समन्वय बनाए रखने के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक 31 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर कार्यालय मंे रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।

WhatsApp का नया फीचर, गलती से भेजा गया मैसेज ऐसे होगा Return

WhatsApp का नया फीचर, गलती से भेजा गया मैसेज ऐसे होगा Return

WhatsApp का नया फीचर, गलती से भेजा गया मैसेज ऐसे होगा Return
नई दिल्ली : जिसका आपको लंबे समय से इंतजार था, वहीं खबर आ गई है. यानी व्हाट्सएप (WhatsApp) यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी. कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं के लिए एक नया फीचर (delete for everyone) पेश किया है. मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक व्हाटसएप ने आईओएस और विंडोज फोन यूजर्स के लिए रिकॉल फीचर जारी कर दिया है. हालांकि इस फीचर के बारे में काफी पहले खबर आई थी और तब से ही व्हाट्सएप इसकी टेस्टिंग कर रहा था.




व्हाट्सएप के रिकॉल फीचर डिलीट फार एवरीवन (delete for everyone) के तहत आप किसी दोस्त या रिश्तेदार को भेजे गए मैसेज को वापस ले सकते हैं. यदि आपने किसी को गलती से कोई मैसेज कर दिया तो उसे आप वापस ले सकते हैं. मीडिया रिपोटर्स के अनुसार इस फीचर को सभी को मिलने में अभी टाइम लगेगा.




यह भी पढ़ें : WhatsApp ने बढ़ाई ग्रुप एडमिन की पावर, आप एडमिन हैं तो पढ़ें यह खबर




व्हाट्सएप का नया रिकॉल फीचर तभी काम करेगा जब मैसेज भेजने और रिसीव करने वाले दोनों ही यूजर्स के पास अपडेटेड वर्जन हो. इसकी मदद से आप टेक्स्ट मैसेज के अलावा इमेज, GIF फाइल, वॉयस मैसेज, लोकेशन और कॉन्टेक्ट डिटेल को भी वापस ले पाएंगे. इसमें आप ब्रॉडकास्ट लिस्ट के जरिए भेजे गए मैसेज को रिवोक नहीं कर पाएंगे.




इसके अलावा मैसेज भेजे हुए 7 मिनट से ज्यादा का समय होने पर भी आप मैसेज को रिकॉल नहीं कर पाएंगे. इस फीचर के लिए आप व्हाट्सएप को गूगल प्ले से अपडेट कर सकते हैं. या फिर आप अपने व्हाट्सएप को रिमूव कर दोबारा इंस्टॉल भी कर सकते हैं. इससे वहीं मैसेज वापस हो पाएंगे जो सामने वाले यूजर ने पढ़े न हों.






इस फंक्शन की खास बात यह है कि यदि आप किसी मैसेज को कोट करके रिप्लाई करते हैं तो आप उस मैसेज को डिलीट नहीं कर सकते. ब्रॉडकास्ट लिस्ट में किए गए मैसेज भी यूजर डिलिट नहीं कर पाएगा. आपको बता दें कि हाल ही में व्हाट्सएप ग्रुप ऑडियो वीडियो ग्रुप कॉलिंग का फीचर भी शुरू हुआ है. यह फीचर भी अभी टेस्टिंग मोड में है. जल्द ही यह भी यूजर के लिए आ सकता है.

किसान अधिकार यात्रा का बाड़मेर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत।

किसान अधिकार यात्रा का बाड़मेर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत। 

 बाड़मेर : राजस्थान के विभिन्न जिलों से होती हुई किसान अधिकार यात्रा गुरुवार रात्रि को बाड़मेर पहुंचने पर यात्रा में शामिल किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट यात्रा के संयोजक भोपालगढ़ के पूर्व विधायक नारायणराम बेड़ा किसान बचाओ देश बचाओ आंदोलन के संयोजक पंकज धनखड़ सहित यात्रा में शामिल विभिन जिलों के पचास किसान नेताओं का जिला मुख्यालय पर जाट चेरिटेबल ट्रस्ट में जाट महासभा के अध्यक्ष डालूराम चौधरी यात्रा के जिला संयोजक रणवीर सिंह भादू हुकमाराम चौधरी रामचंद्र खिचड़ अमराराम, सताराम बेनीवाल खींयाराम बेनीवाल ओमप्रकाश काकड़ जोगेंद्र बेनीवाल नरेंद्र सारण लक्ष्मण सियाग छगन मूंढ सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। शुक्रवार सवेरे प्रातः आठ बजे यात्रा बाड़मेर से रवाना होकर सिणधरी चौराहा, महादेव पेट्रोल पंप, सनावड़ा , बाछड़ाऊ, सूरते की बेरी, धोरीमन्ना, रामजी का गोल में भी किसानों ने यात्रा का स्वागत किया। सभी जगह किसानों को संबोधित करते हुए किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा कि केन्द्र सरकार किसान नीति को शीघ्र 2007 से लागू करे तथा सभी फसलों का लागत एवं समर्थन मूल्य तय करे। किसान के विकास के बगैर देश का विकास संभव नहीं है अब किसानों की लड़ाई के लिए हम सबको हर त्याग व बलिदान के लिए तैयार रहना होगा।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, गंगाराम अस्पताल में भर्ती

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, गंगाराम अस्पताल में भर्ती

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, गंगाराम अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अचानक तबियत बिगड़ गई है. उन्हें शिमला से लाकर दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें पेट से संबंधित किसी परेशानी की शिकायत है. न्यूज एजेंसी ने ANI के मुताबिक, उन्हें निगरानी में रखा गया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया शिमला के निजी दौरे पर गई थी, जहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, इसके बाद उन्हें दिल्ली लाया गया. उन्हें गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया.




अस्पताल के चेयरमैन (प्रबंधन बोर्ड) डीएस राणा ने बताया कि 70 वर्षीय सोनिया गांधी डॉक्टरों की देखरेख में हैं. राणा ने एक बयान में कहा, "सोनिया गांधी को आज शाम पांच बजे अस्पताल लाया गया. उन्हें पेट में परेशानी थी और निगरानी रखने के लिए उन्हें भर्ती किया गया है." सूत्रों के अनुसार सोनिया को शिमला से एक एयर-एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. वह छुट्टी मनाने शिमला गई थीं. सोनिया को शिमला से वापस लाने के लिए अस्पताल के डॉक्टरों के एक दल को भेजा गया था. कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है.हिमाचल प्रदेश उन गिने-चुने राज्यों में है जिसमें कांग्रेस की सरकार है. उन्हें कांग्रेस द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की सूची में भी शामिल किया गया है. पिछले वर्ष वाराणसी में कैपेंनिंग के दौरान सोनिया बीमार हो गई थीं. वह रो शो बीच में रद्द करके वापस दिल्ली लौट आई थीं.




सोनिया गांधी कई वर्षों से बीमार हैं. सोनिया गांधी अपनी बीमारी का इलाज के लिए अमेरिका जा चुकी हैं. हालांकि पार्टी ने बीमारी की प्रकृति के बार में बताने से इनकार कर दिया था. माना जा रहा है कि उनकी बीमारी के चलते ही अब उनके बेटे पार्टी की कमान संभालेंगे

बाड़मेर बूथ लेवल अधिकारी 15 से 30 नवंबर तक जाएंगे घर-घर



 बाड़मेर बूथ लेवल अधिकारी 15 से 30 नवंबर तक जाएंगे घर-घर
-फोटोयुक्त मतदाता सूचियांे के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम मंे संशोधन
बाड़मेर, 27 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पात्र व्यक्तियों का अधिक से अधिक पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। इसके तहत सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने मतदान केन्द्रों में 15 से 30 नवंबर के मध्य घर-घर जाकर मतदाता सूचियों की प्रविष्टियों की सत्यापन एवं विभिन्न प्रकार के आवेदन पत्र प्राप्त करंेगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 30 अक्टूबर को किया जाएगा। साथ ही मतदान केन्द्रो पर 30 अक्टूबर से 20 नवंबर तक की अवधि में बढोतरी कर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 30 अक्टूबर से 30 नवंबर तक रखी गई है। उन्होंने बताया कि बूथ लेवल अधिकारी 11 नवंबर एवं 18 नवंबर को संबंधित मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूचियों के सम्बधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा एवं स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन कर एवं सत्यापन करेंगे। उन्हांेने बताया कि राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्त्ताओं के साथ दावे एवं अपत्त्यिों के आवेदन पत्रा 12 एवं 19 नवंबर निर्धारित की गई है। उन्हांेने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारी के साथ 14 दिसंबर तक दावें एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। सभी मतदान केन्द्रांे पर मतदाता सूचियांे का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2018 को किया जाएगा।

बाड़मेर राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फोर यूनिटी का आयोजन 31 को



बाड़मेर राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फोर यूनिटी का आयोजन 31 को
बाड़मेर, 27 अक्टूबर। सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मंे मनाया जाएगा। इस दौरान रन फोर यूनिटी समेत विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकता दौड़,राष्ट्रीय एकता की शपथ, निबंध प्रतियोगिता, भाषण एवं मार्च-पास्ट समेत विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर कार्यक्रमांे का सफल आयोजन करवाने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्हांेने बताया कि 31 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से रन फोर यूनिटी का आयोजन इंदिरा गांधी सर्किल से भगवान महावीर टाउन हाल तक होगा। इसका नोडल अधिकारी जिला खेल अधिकारी को बनाया गया है। इसमंे जन प्रतिनिधि, जिला एवं पुलिस प्रशासन, सीमा सुरक्षा बल, एनसीसी, स्काउट, आमजन तथा विभिन्न विभागीय कार्मिक एवं स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसी दिन प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय मंे राष्ट्रीय एकता संबंधित शपथ दिलाई जाएगी। जिला कलक्टर ने बताया कि 31 अक्टूबर को राजकीय एवं निजी विद्यालयांे मंे निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताआंे का आयोजन होगा। इसका प्रभारी अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा को बनाया गया है। उन्हांेने बताया कि पुलिस लाइन मैदान मंे 31 अक्टूबर को मार्च-पास्ट का आयोजन होगा। इसमंे राजस्थान पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं एनसीसी शामिल होंगे। जिला कलक्टर ने राष्ट्रीय एकता दिवस के कार्यक्रमांे मंे अधिकाधिक लोगांे की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

बाड़मेर शहीदांे की याद मंे बीएसएफ की ओर से हाफ मैराथन का आयोजन आज



बाड़मेर शहीदांे की याद मंे बीएसएफ की ओर से हाफ मैराथन का आयोजन आज
बाड़मेर, 27 अक्टूबर। शहीदों को याद करने के साथ आमजन के बीच एकता और सद्भाव का संदेश देने के लिए सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर की ओर से शनिवार को प्रातः 7.15 बजे से हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा।

सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने बताया कि शहीदांे की याद मंे पहली मर्तबा सीमा सुरक्षा बल की ओर से जिला मुख्यालय पर हाथ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। उनके मुताबिक सीमा सुरक्षा बल पाकिस्तान और बांग्लादेश से सटे 6023 किलोमीटर लंबे सीमा क्षेत्र में देश वासियों की रक्षा करती है। अभी तक मातृभूमि की रक्षा के लिए सीमा सुरक्षा बल के तकरीबन 1850 से अधिक जवान बलिदान दे चुके हैं। उन शहीदों ने सीमा सुरक्षा बल के कार्य करते हुए सर्वोच्च परंपरा का निर्वाह किया है। उनके मुताबिक शहीदांे को स्मृति मंे यह आयोजन किया जा रहा है। उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने आमजन, स्वयंसेवी संस्थाआंे, विद्यार्थियांे सेे अपील की है कि वे जवानांे के मनोबल बढ़ाने वाले इस कार्यक्रम में कंधे से कंधा मिलाकर जुड़ने के साथ उनका मनोबल बढ़ाएं। कमाडेंट प्रदीप शर्मा ने बताया कि हाफ मैराथन की शुरूआत 115 बटालियन नेहरू नगर मुख्यालय से होगी। उनके मुताबिक दौड़ मंे शामिल होने वाले प्रतिभागियांे को प्रातः 6.30 बजे पहुंचना होगा। इस आयोजन को लेकर विभिन्न संस्थाआंे के सहयोग से समुचित तैयारियां की जा रही है। उन्हांेने बताया कि हाफ मैराथन के लिए 115 बटालियन नेहरूनगर से रवानगी, इसके उपरांत महाविद्यालय रोड़, जलदाय विभाग के पास से होते हुए बीएसएनएल कार्यालय, सिटी सेंटर, ओवरब्रिज, इंदिरा गांधी सर्किल, सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय रोड़, कलेक्ट्रेट, भगवान महावीर टाउन हाल, विवेकानंद सर्किल, तिलक बस स्टेंड के पास दो नंबर रेलवे फाटक से होते हुए नेहरू नगर रोड़, रामूबाई विद्यालय के उपरांत वापिस 115 बीएसएफ बटालियन मंे इसके समापन का मार्ग निर्धारित किया गया है। उन्हांेने बताया कि सीमा सुरक्षा बल की ओर से हाफ मैराथन के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है।

पाली फेसबुक पर हुई दोस्ती, मिलने के बाद अश्लील फोटोज दिखाकर करता रहा रेप

पाली फेसबुक पर हुई दोस्ती, मिलने के बाद अश्लील फोटोज दिखाकर करता रहा रेप

पाली| सुमेरपुर शहर में एक युवती से फेसबुक पर दोस्ती कर आरोपी युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसके अश्लील फोटो खींचे, जिसके आधार पर वह ब्लैकमेल कर दो साल से यौन शोषण कर रहा था। पीड़िता की रिपोर्ट पर मंगलवार देर शाम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी किशोर कुमार भाटी पुत्र रमेश कुमार घांची निवासी सुमेरपुर को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी ने अपने जन्मदिन की पार्टी के बहाने पीडि़ता को अपने घर बुलाया और कमरा बंद कर चाकू दिखा उससे दुष्कर्म किया। आरोपी ने उसे धमकाया कि उसने इस पूरे घटनाक्रम की रिकार्डिंग कर दी और इसके बारे में किसी को बताया तो वह रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। आरोप है कि गत 25 दिसंबर 16 को दोबारा फोन कर आरोपी ने उसे सुमेरपुर में मैन बाजार स्थित अपने ऑफिस में बुलाया और डरा धमका कर उससे दुष्कर्म किया। आरोपी ने मोबाइल से पीडि़ता के फोटो भी खींचे। रिकॉर्डिंग फोटो के आधार पर ब्लैकमेल कर आरोपी पिछले दो साल से उसका यौन शोषण कर रहा था। पुलिस ने बुधवार को तलाश के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।






राजस्थान के पूर्व मंत्री डॉ दिगम्बर सिंह का निधन

राजस्थान के पूर्व मंत्री डॉ दिगम्बर सिंह का निधन 


जयपुर राजस्थान के पूर्व मंत्री ,बीस सूत्री उपाध्यक्ष और भाजपा के कद्दावर जाट नेता डॉ दिगम्बर सिंह का आज निधन हो गया ,वो काफी दिनों से बीमार थे अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था ,उनके निधन की खबर सुन मुख्यमंत्री वसुंधराराजे अस्पताल पहुंची 

गुरुवार, 26 अक्तूबर 2017

बाड़मेर 31 अक्टूबर को एकता दौड़

बाड़मेर 31 अक्टूबर को एकता दौड़
 
भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूढ़ ने बताया की 31 अक्टूबर 2017 को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर जिला व मंडल स्तर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा एकता दौड़ का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा| कार्यक्रम के लिए  रमेश सिंह इन्दा को  प्रभारी एवं भैराराम देवासी व भरत मोदी को सहप्रभारी नियुक्त किया गया है|  

मदरसा जन सहभागिता योजना हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित



मदरसा जन सहभागिता योजना हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित
बाड़मेर, 26 अक्टूबर। माननीय मुख्यमंत्री महोदया द्वारा वर्ष 2017-18 के बजट में मदरसा जन सहभागिता योजना की घोषणा की गई है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि मदरसा जन सहभागिता योजना के तहत जन सहभागिता के रूप में स्थानीय समुदाय, सामाजिक संगठन, गैर सरकारी संस्थान, ट्रस्ट, पंजीकृत संस्थान, व्यक्तिगत दानदाता आदि वितीय सहायता प्रदान कर सकेंगे। उन्होने बताया कि इस योजना में जन सहयोग से 40 प्रतिशत राशि प्राप्त होने पर 60 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। इच्छुक पंजीकृत मदरसा प्रबन्धन समिति प्रस्तावित कार्य के अनुमानित तकमीना एवं जन सहभागिता की 40 प्रतिशत राशि मदरसा प्रबन्धन समिति के बैंक खाते में जमा होने के साक्ष्य सहित आवेदन पत्र मदरसा बोर्ड में जमा कर पंजीयन करवा सकते है।

बाड़मेर में आंगनबाड़ी केन्द्रों के 701 भवन स्वीकृत



बाड़मेर में आंगनबाड़ी केन्द्रों के 701 भवन स्वीकृत
बाड़मेर, 26 अक्टूबर। बाड़मेर में आंगनबाड़ी केन्द्रों के 632 भवनों के विरुद्ध 701 भवन स्वीकृत किए गए हैं। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने गुरुवार को विधानसभा मंे यह जानकारी दी। श्रीमती भदेल सदन में प्रश्नकाल के दौरान विधायकों की ओर से पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रही थीं।

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने बताया कि इनमें से 575 प्रगतिरत हैं और 4 भवनों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। उन्हांेने बताया कि विधान सभा क्षेत्र सिवाना में 70 आंगनबाड़ी केन्द्रों को स्वीकृति दी गई है। उन्होंने बताया कि सिवाना में 41 भवन स्वीकृत हैं, जिनमें से 36 प्रगतिरत हैं। इसी तरह सिणधरी में 25 स्वीकृत हैं, जिनमें से 15 प्रगतिरत हैं और नोखड़ा मंे 4 में से 2 भवन प्रगतिरत हैं। उनके मुताबिक बाड़मेर में 1055 स्कूलों के भवनों में आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं। उन्होंने कहा कि इस बात के सौ प्रतिशत प्रयास किए गए हैं कि यदि आसपास किसी विद्यालय का भवन खाली है, तो उसमें आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित किया जाए। इससे पहले विधायक हमीरसिंह भायल के मूल प्रश्न का जवाब देते हुए महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने कहा कि विधान सभा क्षेत्र सिवाना के अन्तर्गत 3 परियोजनाएं सिवाना, सिणधरी एवं नोखड़ा संचालित है। परियोजना सिवाना में 106, परियोजना सिणधरी में 28 एवं परियोजना नोखड़ा में 10 आंगनबाड़ी केन्द्र अन्य भवनों में संचालित है। उन्होंने इसका विवरण सदन के पटल पर रखा। श्रीमती भदेल ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवनों का निर्माण कार्य पंचायतीराज निकाय, स्थानीय निकाय अथवा राजस्व विभाग से भूमि आवंटन हो जाने पर विभाग की ओर से वित्तीय संसाधन की उपलब्धता के आधार पर विभागीय योजना के तहत करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र सिवाना के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पूरक पोषाहार की आपूर्ति स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से प्राप्त कर प्रत्येक गुरुवार को लाभार्थियों को वितरित किया जाता है। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गठित स्वयं सहायता समूह का विवरण सदन के पटल पर रखा। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने बताया कि वर्तमान में बाड़मेर जिले में बाल विकास परियोजना अधिकारी के 13 पद रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि बाल विकास परियोजना अधिकारी के पद पर अन्य विभागों से ऐसे व्यक्तियों को प्रतिनियुक्ति पर लिया जा सकेगा,जो तत्समान वेतनमान में कार्य कर रहे हो, किन्तु बाल विकास परियोजना अधिकारी के पद पर पदोन्नति से भरे जाने वाले पदों की सीमा तक अन्य विभाग से प्रतिनियुक्ति लिए जाने के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय की ओर से नहीं लगाए जाने के निर्देश जारी किए गए है।

गिड़ा में अवस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को क्रमोन्नत किया जाएगा
बाड़मेर, 26 अक्टूबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने गुरुवार को विधानसभा में बताया कि आगामी वित्तीय वर्ष में बाड़मेर की गिडा तहसील में अवस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किया जाएगा। सराफ आज शून्यकाल में इस सम्बन्ध में उठाए गए मुद्दे का जवाब दे रहे थे।

बीएलओ की बैठक शनिवार को
बाड़मेर, 26 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियांे के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 30 अक्टूबर से चलाया जाना है। इसके लिए बाड़मेर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त पर्यवेक्षकों एवं समस्त बूथ लेवल अधिकारियों की बैठक शनिवार को प्रातः 10.30 बजे पंचायत समिति बाडमेर के बैठक हॉल में रखी गई है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि इस बैठक मंे समस्त पर्यवेक्षकांे एवं बूथ लेवल अधिकारियांे को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

लाईट्स पर विभागीय न्यायिक प्रकरणों की प्रविष्टि एवं

अपडेटस के संबंध मंे बैठक 30 को


बाड़मेर, 26 अक्टूबर। विभागीय न्यायिक प्रकरणांे मंे प्रभावी पैरवी एवं पर्यवेक्षण के लिए न्याय विभाग की वेबसाइट लाइटस साफ्टवेयर पर की गई प्रविष्टि एवं अपडेशन करने की नवीनतम प्रगति की समीक्षा के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई की अध्यक्षता मंे 30 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे बैठक आयोजित होगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक मंे विभागीय अधिकारियांे को लंबित प्रकरणांे की सांख्यिकी सारणी की प्रति एवं निर्धारित प्रपत्र मंे सूचनाएं लेकर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।