शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2017

बाड़मेर मिठड़ीया बोहरा (जैन) भाईपा सम्मेलन सम्पन्न



बाड़मेर मिठड़ीया बोहरा (जैन) भाईपा सम्मेलन सम्पन्न
बाडमेर 27 अक्टूम्बर।स्थानीय कुशल वाटिका प्रांगण में मिठड़ीया बोहरा (जैन) भाईपा सम्मेलन आयोजित हुआ। मिठड़ीया बोहरा भाईपा सस्थान के सचिव जयप्रकाश बोहरा ने बताया कि मिठडिया बोहरा भाईपा सम्मेलन में भाईयो के उत्थान के लेकर कई मुददो पर चर्चा की गई व हर भाई को आगे बढाने पर व शिक्षा को लेकर कई विचार-विमर्श हुए। भाईपा समाज द्वारा सम्मेलन में बोहरा कुलदिपीका दिक्षार्थी बहन कुमारी निकिता पुत्री बाबुलालजी मिठड़ीया बोहरा जिनकी दिक्षा गुडामालाणी में 23 नवम्बर को होगी जिनका भाईपा संस्थान की और से अभिनन्दन किया गया। दिक्षार्थी बहन ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मिठडिया बोहरा भाईपा समाज में सुधार व व्यसन मुक्त बनने की प्रेरणा एवम मानव कल्याण हेतु सद मार्ग पर चलने अपनी बात कही।इस समेलन में लाभार्थी परिवारों का बहुमान किया गया। इस सम्मेलन में बाड़मेर शहर व आस पास के अन्य क्षेत्र एवम दूर दराज से पधारे हुए भाईपा परिवारों ने भाग लिया।जोधपुर से पधारें हुए भाईपा परिवारों ने आगामी सम्मेलन जोधपुर में करवाने की अपनी भावना रखी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें