शुक्रवार, 27 अक्तूबर 2017

जैसलमेर सफलता की कहानी श्री गोपाल मन्दिर के श्रृद्धालुओं की राह हुई आसान



जैसलमेर  सफलता की कहानी  श्री गोपाल मन्दिर के श्रृद्धालुओं की राह हुई आसान

अजमेर, 27 अक्टूबर। केकड़ी पंचायत समिति क्षेत्र में कादेड़ा ग्राम पंचायत स्थित श्री गोपाल मन्दिर तक जाने की सड़क क्षतिग्रस्त होने से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता था। ग्रामीणों की मांग एवं जनप्रतिनिधियों के सुझावों पर यहां सड़क का निर्माण कराया गया। अब श्रद्धालु आराम से मन्दिर में दर्शन करने जाते हैं।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि कादेड़ा के ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत माधु माली के मकान से सुभाष चौक होते हुए भील बस्ती एवं वापस कुर्मी मन्दिर तक सीसी ब्लॉक रोड एवं नाली निर्माण कार्य कराया गया। यह सड़क बनने से श्री गोपाल मन्दिर में श्रद्धालुओं के पहुंचने का रास्ता आसान हो गया है। माली मौहल्ला स्थित श्री गोपाल मन्दिर में रोजाना दर्शन करने के लिए सैकड़ो भक्त आते हैं। अन्नकूट महोत्सव, कृष्ण जन्माष्टमी एवं दीपावली सहित अन्य तीज त्यौहार पर मन्दिर में बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी से छुटकारा मिला है।




स्थानीय निवासियों ने बताया कि मुख्य बाजार, आचार्य मौहल्ला, माली मौहल्ला, कुर्मी मौहल्ला के वासियों के लिए ब्लाकॅ रोड़ का निर्माण होने से मन्दिर पहुंचने में आसानी हो गयी है। वहीं ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचने के लिए वाया माली मौहल्ला होते हुए बाईपास सड़क का निर्माण हो गया है। इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने से मुख्य बाजार में लगने वाले भारी वाहनों के जाम से स्थानीय ग्रामीणों को निजात मिलेगी। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 24 लाख रूपए व्यय कर सीसी ब्लॉक रोड मय नाली निर्माण कार्य करवाया गया है।



सफलता की कहानी मगरा विकास योजना सड़क बनी तो इबादत की राह हुई आसान

अजमेर, 27 अक्टूबर। राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में किए जा रहे प्रयासो के तहत मसूदा ग्राम पंचायत में रामतलाई के पास सड़क का निर्माण कराया गया है। यह सड़क बन जाने से ग्रामीणों को दूसरे छोर पर स्थित बालाजी मन्दिर एवं ईदगाह तक जाने की राह आसान हो गई है। लम्बे समय से यह सड़क निर्माण की मांग बनी हुई थी।




जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि मसूदा में रामतलाई के पास सड़क निर्माण के लिए लम्बे समय से मांग की जा रही थी। सड़क के दूसरे छोर पर बालाजी का मन्दिर एवं ईदगाह स्थित है। स्थानीय लोगों की मांग पर मसूदा ग्राम पंचायत में मगरा विकास योजना एवं महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत कंवर्जेंस से सड़क का निर्माण करवाया गया।




उन्होंने बताया कि सड़क के निर्माण से ना सिर्फ पूजा और इबादत के लिए जाने वालों की राह आसान हुई बल्कि बारिश के दिनों में सुगम यातायात का रास्ता भी खुल गया है। करीब 7 लाख रूपए की लागत से यहां रिटेनिंग वॉल, पुलिया एवं सीसी ब्लॉक का निर्माण करवाया गया है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें