मंगलवार, 8 मई 2012

बॉम्बे टॉकीज का होगा दूसरा जन्म



मुम्बई। बॉलीवुड के कई बेहतरीन कलाकारों को ब्रक देने वाला बॉम्बे टॉकीज दोबारा शुरू होगा। मधुबाला, अशोक कुमार, देविका रानी, राज कपूर, लीला चिटनिस, दिलिप कुमार और महमूद जैसे महान कलाकारों के करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला मुम्बई टॉकीज1954 में बंद हो गया था और यह अब दोबारा अपने अस्तित्तव की तलाश में शुरू हो रहा है।
 
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान मुम्बई टॉकीज को बुरे वक्त से गुजरना पड़ा और नौ साल बाद यह बंद हो गया। अब लगभग 58 वर्षो के बाद यह दोबारा शुरू रहा है।

बॉम्बे टॉकीज के फाउंडर्स में से एक राज नारायाण दुबे के पोते अभय कुमार को लॉंच करने के इरादे से इसे दोबारा शुरू किया जा रहा है। इस फिल्म का टाइटल होगा "जख्मी"। अगले एक महीने के अन्दर फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। फिल्म में सियाली भगत और मिथुन चक्रवर्ती भी होगें।

बॉम्बे टॉकीज की शुरूआत 1934 में फिल्मकार हिमांशु राय, राजनारायण दुबे, एक्ट्रेस देविका रानी ने बिनेसमैन एफ.ई.दिनशॉ, सर फिरोज सेथना और कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर किया था। इस स्टूडियो ने 102 फिल्में का निर्माण किया। यह एक पब्लिक लिमिटेड कम्पनी थी और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में इसकी अच्छी साख थी।

युवक पर जानलेवा हमला ,राजकीय अस्पताल में भर्ती

युवक पर जानलेवा हमला ,राजकीय अस्पताल में भर्ती 
बाड़मेर बाड़मेर शहर के हाई स्कूल रोड पर अज्ञात हमलावरों ने एक नवयुवक पर धारदार हथ्यारो से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया .घायल युवक को राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया हें जहां उसकी स्थति गंभीर बनी हुई हे पुलिस सूत्रों ने बताया की मंगलवार शाम को हाई स्कूल रोड पर अज्ञात हमलावरों ने चंद्रवीर सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी रामसर पर धारदार हथियारों से हमला कर  बुरी तरह घायल कर दिया उसका पेट फाड़ दिया उसका उपचार अस्पताल में चलरहा हे पूरा विवरण आना शेष हें 

मीरा कुमार का 2 करोड़ का बिल माफ

मीरा कुमार का 2 करोड़ का बिल माफ

नई दिल्ली। सरकार ने लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के 2 करोड़ के बिल को माफ कर दिया है। मीरा कुमार ने ये राशि अपने पिता जगजीवन राम के निवास पर खर्च की थ। आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक 2 करोड़ का बिल मिलने पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा था कि उन्होंने नवंबर 2002 में कृष्णा मेनन मार्ग पर स्थित 6 नंबर घर को खाली कर दिया था,इसलिए सरकार ने रिकवरी का नोटिस वापस ले लिया।

मीरा कुमार को यह घर 2004 में उस वक्त दिया गया था जब वे केन्द्रीय मंत्री थी लेकिन 2009 में जब वे लोकसभा अध्यक्ष बन गई तो उन्हें अकबर रोड पर स्थित बंगला दे दिया गया। आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष अग्रवाल का कहना है कि लोकसभा अध्यक्ष जब अकबर रोड स्थित बंगले में शिफ्ट हो गई तो भी वह पुराने घर को इस्तेमाल कर रही थी।

इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष के कार्यालय ने कहा था कि मीरा कुमार का परिवार पुराने घर को यूज नहीं कर रहा है। उसे बाबू जगजीवन राम मेमोरियल में तब्दील कर दिया गया है। 2000 में सरकार ने फैसला किया था कि नई दिल्ली क्षेत्र के किसी भी बंगले को मेमोरियल में तब्दील नहीं किया जाएगा। 1986 में निधन से पहले बाबू जगजीवन राम उस घर को इस्तेमाल कर रहे थे।

ये इश्क-विश्क नहीं, बस पागल लड़कियों की दिमागी फैंटेसी है




भोपाल.शाहिद-वास्तविकता की ये रियल कहानी हो या ‘प्यार तूने क्या किया’ फिल्म में मॉडलिंग फोटोग्राफर बने फरदीन के प्यार में पागल मॉडल उर्मिला मातोंडकर की फिल्मी कहानी।
लड़कों से एकतरफा प्यार करने वाली ऐसी लड़कियों के किस्से शहर में भी पिछले दिनों में सामने आए हैं। इसके पीछे वजह लड़कियों का ऑबसेसिव पर्सनालिटी का होना है। ये समस्या लड़कों में भी होती है।

इंद्रपुरी इलाके में रहने वाली ऋचा वर्मा (परिवर्तित नाम) के पिता की मृत्यु के बाद अतिरिक्त आय के लिए उनकी मां ने घर के कुछ कमरे स्टूडेंट्स को किराए पर दे दिए। उनमें से एक होम्योपैथी का स्टूडेंट था। एक ही घर में रहते हुए ऋचा का उससे आमना-सामना हुआ और ऋचा उसे दिल दे बैठी। आलम यह हुआ कि वह उस लड़के से शादी की बात करने अपनी मां पर दबाव बनाने लगी, यहां तक कि छत से कूदने की कोशिश भी की।


साकेत नगर में रहने निशी गर्ग (परिवर्तित नाम) ने निजी बैंक में जॉब के साथ कॅरियर की शुरुआत की। बेहद रिजर्व नेचर वाली निशी का ऑफिस में गेटटूगेदर के दौरान एक सीनियर से इंट्रैक्शन हुआ। सीनियर को खुद में इंट्रेस्ट लेते और अपनी केयर करते देख उसने मना किया कि मेरी फैमिली इस सबको अलाऊ नहीं करती। इसके बाद उस सीनियर ने उससे कांटेक्ट खत्म कर दिए और कुछ दिन बाद उसकी शादी तय हो गई। अब निशी उसे एसएमएस, फोन कर परेशान करती है।

एसे केस पर्सनेलिटी डिस्ऑर्डर के कारण होते हैं। रिलेशनशिप काउंसलर एवं मनोचिकित्सक डॉ. रूमा भट्टाचार्य कहती हैं कि इस डिस्ऑर्डर से ग्रस्त व्यक्ति किसी भी बात को मन में बैठा लेता है और उसे पाने या वैसा करने के लिए अड़ जाता है। मसलन सफाई को लेकर जुनूनी हो जाना, फूल खरीदने को लेकर जुनूनी होना या किसी के प्यार में किसी भी हद तक चले जाना, भले ही सामने वाला उसे प्यार न करे। इसकी एक्सट्रीम पोजीशन में व्यक्ति खुद को भी नुकसान पहुंचा लेता है बल्कि पार्टनर को भी चोट पहुंचाने में गुरेज नहीं करता। हालांकि कई बार ये रिएक्टिव होता है।

भ्रम में भी हो जाता है प्यार
गांधी मेडिकल कॉलेज में मनोरोग डिपार्टमेंट के हेड डॉ. आरएन साहू कहते हैं कि कई बार कल्पना की दुनिया में भी किसी से प्यार हो जाता है। इसमें व्यक्ति काल्पनिक लवर के साथ जिंदगी भी जीने लगता है। कई बार उनके ये लवर असली भी होते हैं और कई बार काल्पनिक भी। इस तरह का एक मामला कुछ दिनों पहले ही सामने आया था। इसमें मेडिकल कॉलेज की एक फस्र्ट ईयर की स्टूडेंट अपने डेमोंस्ट्रेटर को लाइक करने लगी। यहां तक की वह खुद को उनके साथ जोड़कर रोज नई कहानियां भी गढ़ने लगी।

3 साल बाद उसने घर में बताया कि हम दोनों एक-दूसरे को बहुत प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं। परिजनों ने जब बात की तो उसके टीचर ने बताया कि मैं तो उसे ठीक से जानता भी नहीं और मैं शादीशुदा हूं।

लड़की का जब ट्रीटमेंट हुआ पता चला कि टीचर को प्यार करना उसका भ्रम था, क्योंकि असल में तो उस टीचर से बमुश्किल 6 महीने ही इंट्रैक्शन हुआ और वह उसे ठीक से जानता तक नहीं था। इसे ‘डिल्यूजन ऑफ लव’ कहते हैं जो एक तरह का डिस्ऑर्डर है। यह ब्रेन के लिम्बक सिस्टम में डोपामिन के असामान्य होने से होता है। कई बार इसके पीछे कारण जेनेटिक होते हैं तो कई बार एन्वायरनमेंट या अन्य।

महिला से एक दिन में दो बार रेप

महिला से एक दिन में दो बार रेप

नई दिल्ली। दिल्ली के नजदीक एक महिला से एक दिन में दो बार बलात्कार किए जाने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक नोएडा में चार की दुकान चलाने वाली 35 वर्षीय महिला से दो बार रेप किया गया। महिला ने बताया कि उसका परिचित टीटू अपन नया मकान दिखाने सोमवार को उसे अपने साथ ले गया।

दिल्ली शहर के पुलिस अधीक्षक एसएस यादव ने बताया कि टीटू और उसके साथी महिला को दिल्ली ले गए। उन्होंने चलती कार में महिला से रेप किया। यादव ने बताया कि उसी महिला से शाहिबाबाद की एक निर्माणाधीन इमारत के नीचे फिर रेप हुआ। बेहोशी की हालत में महिला स्थानीय लोगों की मदद से थाने पहुंची और आपबीती सुनाई। पुलिस के मुताबिक मेडिकल परीक्षण में रेप की पुष्टि हुई है। तीनों आरोपी फरार हैं।

"अटल,जेटली,सुषमा की नहीं है भाजपा"

"अटल,जेटली,सुषमा की नहीं है भाजपा"

नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने अब तक का सबसे सनसनीखेज बयान दिया है। गडकरी ने कहा है कि भाजपा सिर्फ अटल बिहारी वाजपेयी,सुषमा स्वराज और अरूण जेटली की नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं की है।

गडकरी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनके जैसा सामान्य कार्यकर्ता भी भाजपा का अध्यक्ष बन सकता है। गडकरी के इस बयान को बगावती तेवर दिखाने वाली राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को करार जवाब माना जा रहा है।

राजनीतिक हलकों में गडकरी के इस बयान को इस तरह लिया जा रहा है कि अरूण जेटली और सुषमा स्वराज से बात करन से कुछ नहीं होगा। पार्टी में उनकी ही चलेगी। गौरतलब है कि वसुंधरा का खेमा राजे को मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित करने की मांग कर रहा है। इसके लिए किरण माहेश्वरी दिल्ली में लॉबिंग कर रही है।

माहेश्वरी ने सोमवार को अरूण जेटली से मुलाकात की थी लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। भाजपा ने यह तो कह दिया कि वसुंधरा राजस्थान में निर्विवाद नेता है लेकिन उनको फिलहाल मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित नहीं किया जा सकता।

106 फीट की माला पिरोकर अजय ने बनाया कीर्तिमान

जोधपुर। शहर के अजय पारख ने मंगलवार सुबह एक घंटे में 105 फीट 9 इंच लंबी माला पिरोकर नया कीर्तिमान स्थापित किया। गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड द्वारा निर्धारित मापदंड पूरे करते हुए पारख ने अपना तेरहवां जन्मदिन खास अंदाज में मनाया। 

रातानाडा क्षेत्र में स्थित खास बाग में सोमवार सुबह ठीक 8:25 बजे अजय पारख ने नया रिकॉर्ड बनाने की शुरुआत की। इसके लिए निर्धारित एक घंटे में उसने 3227 सेंटीमीटर लंबी माला पिरोई। गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकाड्र्स में अब तक यह कीर्तिमान बैंगलुरु निवासी एक शख्स के नाम था, जिसने 64 फीट 2 इंच लंबी माला को एक घंटे में पिरोया था। वहीं, उससे पहले अजय के पिता अशोक पारख ने 19 फीट लंबी माला पिरोकर कीर्तिमान बनाया था। इस दौरान एपीआरओ प्रमोद सिंघल सहित कई प्रबुद्ध नागरिकों ने अजय का हौसला बढ़ाया।

डीआईजी के तालिबानी बोल, मेरी बहन भागती तो मार देता या खुद मर जाता

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की नई सरकार में कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। प्रदेश में तकरीबन हर रोज गैंग वार या गोली चलने जैसी घटनाएं हो रही हैं। ऐसा क्यों हो रहा है? इस सवाल का जवाब पुलिस के रवैये से मिल रहा है। प्रदेश की पुलिस के आला अफसरों का रवैया अपराध के बोलबाले के लिए काफी हद तक जिम्मेदार लगता है। सहारनपुर रेंज के डीआईजी एसके माथुर के पास अपनी बहन के 24 घंटों से लापता होने घटना की शिकायत लेकर पहुंचे एक शख्स को डीआईजी ने तालिबानी सलाह देते हुए कहा, 'अगर मेरी बहन होती तो या तो उसे गोली मार देता या फिर खुद मर जाता।'
 
इससे पहले फरियादी ने डीआईजी से कहा कि उसकी बहन 24 घंटे से लापता है और पुलिस कुछ नहीं कर रही है तो डीआईजी ने जवाब दिया, 'मेरा बस चले तो मैं 24 मिनट में ले आऊं। लेकिन मैं कोई अंतर्यामी नहीं हूं।' डीआईजी और फरियादी के बीच की सारी बातचीत मीडिया ने रिकॉर्ड कर लिया है। जब उत्तर प्रदेश के आला हुक्मरानों की यह सोच है तो सूबे में अपराध पर नकेल एक सपना ही लगती है।

हमारी लाडली, हमारा भविश्य’’


हमारी लाडली, हमारा भविश्य’’ 
छात्राओं ने कहा हम फैलाएंगी जनजागृति, स्वास्थ्य विभाग का महाअभियान शुरू 
बाडमेर। हमारे दो की यह परम्परा रही है कि हमोा नारी को बहुत ऊंचा दर्जा दिया गया लेकिन आज यह दुर्दा पैदा हो गई है कि उसी नारी को कोख में ही दफन किया जा रहा है। हालात दिनब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं और परिस्थितियां विकट होती जा रही है। यदि हम अभी नहीं संभले तो हालात और अधिक खस्ता हो जाएंगे। हमें बेटियों की महत्ता समझा होगा कि हमारी लाडली ही हमारा भविश्य है। ये विचार मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन ने हमारी लाडली महाअभियान की पहली कड़ी में आयोजित विचार गोश्ठी में अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। जयनारायण व्यास िक्षण प्रिक्षण महाविद्यायल में आयोजित विचार गोश्ठी में जिला परिवहन अधिकारी अनिल पांड्या, महाविद्यायल प्रबंधक अनिल सुखानी, प्रिंसिपल किन परमार, जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई, आा समन्वयक राको भाटी बतौर अतिथि मौजूद थे। वहीं व्याख्याता प्रेमाराम सोनी, मदनननाथ, श्रीमति पिंकी व मांगीदान आदि भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की विधिवत भाुरूआत मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलित कर की गई। 
मुख्य अतिथि जिला परिवहन अधिकारी अनिल पांड्या ने कहा कि यह ऐसी गंभीर और संवेदनाील मुद्दा है जिस पर सभी को एक साथ मिलकर गंभीरता से कार्य करना होगा। कन्या भू्रण हत्या पर हम तभी अंकुा लगा सकते हैं जब जनजागृति पैदा करें और अधिकाधिक लोगों को इस मुद्दे को लेकर जागरूक करें। डीटीओ पांड्या ने एक मार्मिक कवीता के जरिए बेटी का मर्म बताते हुए कहा कि बेटी समाज व दो की जरूरत है और हमें उनकी महत्ता को समझा होगा। प्रिंसिपल किन परमार ने कन्या भू्रण हत्या को लेकर निरंतर जागरूकता अभियान चलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि आमजन, सरकारीगैर सरकारी संस्थानों और अन्य लोगों को साथ लेकर जागरूकता पैदा करनी चाहिए। विचार गोश्ठी में छात्रा सरोजदेवी ने कहा कि बेटियों के प्रति समाज को नजरिया बदलने की जरूरत है। बिना किसी सही तर्क के आज लड़कों को हर कार्य में प्राथमिकता दी जाती है और बेटियों का तिरस्कार किया जाता है। जबकि कोई भी यह तर्क नहीं दे सकता कि आखिर ऐसी क्या वजह है कि बेटियों से बेटे अव्वल है। इसलिए हमें हर स्थिति को समझना होगा, हमें हर तर्क पर विचार करना होगा तभी पता चलेगा कि आखिर बेटियां क्यों खास है। इसी तरह छात्रा धोली बिनोई ने कहा कि हम आखिर क्यों बेटियों की तवज्जो नहीं देते हैं, आखिर कब तक बेटियों को कोख में ही मारा जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि हम बेटियों, महिलाओं को ही आगे आकर हमारी भावी पी़ी यानी बहनों को बचाना होगा। इस मौके पर रसिला, नि चौधरी, रेखा व्यास आदि छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गान प्रस्तुत किए। मंच संचालन व्याख्याता मांगीदान ने किया और कार्यक्रम के अंत में जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई ने धन्यवाद ज्ञापित किया। 
फोटो मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखती छात्राएं 
छात्राओं ने की मुख्यमंत्री से गुहार, बनाओ फास्ट टैक कोर्ट 
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय छात्राओं ने मुख्यमंत्री आोक गहलोत के नाम पोस्टकार्ड भी लिखे। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए लिखा कि राजस्थान के विभिन्न जिलों में कन्या भू्रण हत्या से संबंधित मामलों को लेकर जल्द से जल्द फास्ट टैक कोर्ट का गठन किया जाए। साथ ही सभी तरह के मामलों को एक कोर्ट में स्थानांतरित किया जाए ताकि ऐसे मामलों को दोशियों के खिलाफ भाीघ्रातिीघ्र कार्रवाई हो सके और दंड मिल सके। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन, डीटीओ अनिल पांड्या, आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई सहित अन्य व्याख्याताओं ने भी पोस्टकार्ड लिखे। 

स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के निर्दो 

बाडमेर। जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने कहा कि जिले में कई चिकित्सा संस्थानों के हालात बहुत खस्ता है, इसलिए जल्द से जल्द ऐसी अव्यवस्थाओं को दुरूस्त करवाएं ताकि आमजन को पर्याप्त राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि अक्सर वार्डों और यहां तक कि आईसीयू में मरीज के साथ अनावयक रूप से भीड़ जुटी रहती है, जिस कारण जहां संक्रमण फैलने का खतरा रहता है वहीं दूसरे मरीज भी परोान होते हैं। वहीं जिला प्रमुख मदन कौर ने कहा कि जिस चिकित्सा संस्थान पर पानी की सुविधा नहीं हैं, वहां भाीघ्रातिीघ्र पानी की व्यवस्था करवाएं। गर्मी के मौसम को देखते हुए उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाएं चुस्तदुरूस्त रखने के निर्दो सभी बीसीएमओ को दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन ने विभिन्न राश्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने के निर्दो दिए। बैठक में एसीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. बीएस गहलोत, आरसीएचओ डॉ. एमएल मौर्य, डीटीओ डॉ. महो गौतम, नोडल अधिकारी जयंत चटर्जी, आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई, आा समन्वयक राको भाटी, डॉ. मुको गर्ग, डॉ. अनिल झा, सीताराम परिहार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। 
बैठक में परिवार कल्याण पर समीक्षा करते हुए निर्दो दिए गए कि सभी कर्मियों को व्यक्तिग लक्ष्य आवंटित किए जाएं और उनकी मोनिटरिंग भी की जाए। वहीं गर्मी में लगने वाले िविरों के बारे में कहा गया कि िविर स्थल पर व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए और महिलाओं को कूलर के नीचे सुलाया जाना चाहिए। इसी तरह सभी बीसीएमओ को आदो दिए गए कि वे अपने क्षेत्र से ि एवं मातृ मृत्यु की नियमित रिपोर्ट भिजवाएं। इसके अलावा बैठक में विधायक व सांसद को आमंत्रित करने के लिए भी आदो दिया गया। बैठक में मलेरिया को अभी से ही तैयारी करने, विटामिन ए के तहत सभी बालकों को दवा पिलाने, जननी िु सुरक्षा योजना के तहत सभी को समय पर चैक मिलने और भाहरी आाओं को समय पर भुगतान देने संबंधी विशयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। 
आनुवांशिक रोग है थैलेसिमिया डॉ. गांधी 
थैलेसिमिया दिवस पर स्वास्थ्य विभाग में विचार गोश्ठी आयोजित 
बाडमेर। थैलेसिमिया एक आनुवांशिक रोग है, जो मांबाप से बच्चे में होती है। इस रोग के कारण बच्चों में जिगर, तिल्ली और ह्रद्य की साइज ब़ जाने, शरीर में चमड़ी का रंग काला पड़ जाने जैसी विकट स्थितियां पैदा हो जाती है। इस रोग को लेकर हमें महिला के प्रसव से पूर्व ही ध्यान रखने की जरूरत है। यह बात मंगलवार को विव थैलेसिमिया दिवस पर आयोजित विचार गोश्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में वरिश्ठ चिकित्सक डॉ. विरेंद्र गांधी ने कही। जिला स्वास्थ्य भवन में आईईसी अनुभाग की ओर से आयोजित इस विचार गोश्ठी में सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन, एसीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. बीएस गहलोत, आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई, आा समन्वयक राको भाटी, डीटीओ डॉ. महो गौतम, बीसीएमएओ डॉ. एसके बिश्ट, डॉ. आरआर सुथार, डॉ. आदि मौजूद थे। 
डॉ. गांधी ने कहा कि भारत में प्रतिवर्ष लगभग 8 से 10 थैलेसिमिया रोगी जन्म लेते हैं। वर्तमान में भारत में लगभग 2,25,000 बच्चे थैलेसिमिया रोग से ग्रस्त हैं। उन्होंने बताया कि मेजर थैलेसिमिया जब एक थैलेसिमिया कैरियर पुरूष थैलेसिमिया कैरियर स्त्री से विवाह करता है, तो सामान्य बच्चा 50 प्रतिशत पैदा होने की आशा होती है, 25 प्रतिशत माइनर थैलेसिमिया बच्चा पैदा होने की संभावना होती है तथा 25 प्रतिशत मेजर थैलेसिमिया बच्चा होने की संभावना होती है। लक्षणों के बारे में उन्होंने बताया कि बच्चे में 6 माह, 18 माह के भीतर प्रकट होने लगता है। बच्चा पीला पड़ जाता है, पूरी नींद नहीं लेता, खानापीना अच्छा नहीं लगता है, बच्चे को उल्टियां, दस्त और बुखार जैसे रोग घेर लते हैं। बचाव के उपायों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आनुवांशिक मार्गदर्शन और थैलेसिमिया माइनर का दवाइयों से उपचार संभव है। थैलेसिमिया रोग से बचने हेतु मातापिता का डीएनए टैस्ट कराना अनिवार्य है साथ ही रिश्तेदारों का भी डीएनए टैस्ट करवाकर रोग पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सकता है। विवाह से पूर्व जन्मपत्री मिलाने के साथसाथ दूल्हे और दुल्हन का एचबीए 2 का टेस्ट कराना चाहिए। 

SUCCESSFUL FLIGHT OF RUSTOM-I



SUCCESSFUL FLIGHT OF RUSTOM-I
Vaisakha 18, 1934

May 08, 2012

Indigenously designed and developed RUSTOM-1 made 14th successful flight this morning at Kolar with attainment of about 11,500 ft AGL (above ground level) and speed of above 140 Kmph during 2 hrs 10 minutes of cruise. It may be noted that this unmanned aerial vehicle (UAV), developed by Aeronautical Development Establishment (ADE), a DRDO lab at Bangalore, had its maiden flight in Nov 2009. Mr. PS Krishnan, Director ADE stated that the flight was successful. All the parameters were achieved by the UAV which weigh around 690 Kg and the total performance was satisfactory.

The highlights of the flight are:

a) Use of lean mixture control system in the engine for flights at high altitudes.

b) Takeoff weight being heaviest so far.

c) Achieved max altitude of 3.5 kms, about 11500 ft.

d) Extended range of about 50 kms tried out for the first time. The waypoint track was perfect and so were takeoff and landing etc.,

This UAV has the potential military missions like Reconnaissance & Surveillance, Target Acquisition, Target Designation, Communications Relay, Battle Damage Assessment and Signal Intelligence.

This UAV can attain a maximum altitude of 22,000 ft and endurance of 12-15 Hours with an operating range of 250 Kms when fully developed.SD GOSWAMI
DEFENCE SPOKESPERSON(MOD)

थार की धार बाड़मेर आज के समाचार।. 8 मई, 2012


कलेक्टर का शहर भ्रमण, निर्माणाधीन कार्यो में गति लाये 


बाडमेर, 8 मई। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने प्रासनिक लवाजमें के साथ मंगलवार दोपहर  में शहर भ्रमण कर चालू विभिन्न विकास कार्यो की गुणवता तथा उपयोगिता को मौके पर परखा तथा निर्माण कार्यो में गति लाने के निर्दश  दिए ताकि जन सुविधाओं की उपयोगिता समय पर मिल सकें। 
जिला कलेक्टर सर्व प्रथम सर्किट हाउस पहुंची, जहां उन्होने बाडमेर लिफ्ट केनाल के कार्यो का निरीक्षण किया। यहां उन्होने कार्य की प्रगति की जानकारी ली तथा पम्प हाउस एवं स्टोरेज के कार्यो को अति भाीध्र पूर्ण करने के निर्दो दिए। साथ ही इनको शहर में वितरण व्यवस्था से जोडने के निर्दो दिए ताकि पानी पहुंचने पर लोगों को मीठे पानी की आपूर्ति हो सकें। 
इसके पचात जिला कलेक्टर आदार स्टेडियम गई। जहां उन्होने निर्माणाधीन मनोरंजन प्लाजा के कार्यो का अवलोकन किया। उन्होने इन्डोंर स्टेडियम तथा मेरिज गार्डन के कार्यो की जानकारी ली तथा म्युजिकल फाउन्टेन की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने आदार स्टेडियम में दो नये टेनिस कोर्ट तथा वॉलीबॉल ग्राउन्ड विकसित करने की कार्य योजना बनाने के निर्दो दिए। उन्होने इसके लिए विस्तृत तकमीना बनाने को कहा। उन्होने बताया कि  बीचोबीच स्थित महावीर पार्क में स्थान सीमित है इसलिए आदर्ष  स्टेडियम में बेहतर सुविधाएं विकसित की जाए ताकि लोग यहां मनोरंजन गतिविधियों का पूरा लाभ उठा सकें। उन्होने युवा वर्ग, बच्चों, बुर्जुर्गो आदि सभी वर्गो से संबंधित बेहतर सुविधाएं आदार स्टेडियम में विकसित करने के निर्दो दिए। उन्होने बताया कि प्रातः काल तथा सायं काल में यहां बडी तादाद में नगरवासी भ्रमण को आते है इसलिए वे इन सुविधाओं का लाभ उठा पाएं। 
इसके पचात जिला कलेक्टर ने आरयूआईडीपी के पेयजल वितरण व्यवस्था के अन्तर्गत बन रहे ऑवर हैड टंकियों के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने विश्णु कॉलोनी, टाउनिप योजना, केरली नाडी में निर्माणाधीन पेयजल स्टोरेज के निर्माणाधीन कार्यो का अवलोकन किया तथा उन्हें युद्ध स्तर पर संचालित करने के निर्दो दिए ताकि लिफ्ट केनाल का पानी पहुंचते ही उसकी भाहर के विभिन्न भागों में आपूर्ति कर नागरिकों को पेयजल की किल्लत से मुक्ति दिलाई जा सकें। बाद में वह खागली पहुंची तथा अतिक्रमणों की स्थिति देखी तथा नगर पालिका से अतिक्रमण हटाने के निर्दो दिए। 
जिला कलेक्टर इसके पचात पूर्व राजस्व मंत्री गंगाराम चौधरी के आवास के समीप बनने वाले अण्डर ब्रिज का निरीक्षण करने पहुंची तथा उन्होने कृशि मण्डी से भाहर को जोडने वाली इस मुख्य सडक पर अण्डर ब्रिज को अति आवयक बताते हुए तकमीना तैयार कर भाीध्र कार्य भाुरू करने के निर्दो दिए ताकि आवागमन में सुविधा हो सकें। इसके बाद वह विवेकानन्द चौराहे पर निर्माणाधीन ऑवर ब्रिज के स्थल का निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्य की गति तेज करने के निर्दो दिए। उन्होने यहां स्थापित स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा को अन्यत्र स्थापित करने की संभावना पर चर्चा की। 
भ्रमण के दौरान उनके साथ नगर पालिका, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय तथा विद्युत आदि विभागों के अधिकारी साथ थे। 
2-
अवैद्य खनन के विरूद्ध संयुक्त अभियान की समीक्षा 

बाडमेर, 8 मई। जिले में अवैद्य खनन रोकने के लिए खनिज विभाग, प्रासन तथा पुलिस का संयुक्त जांच अभियान की प्रगति की जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने मंगलवार को समीक्षा की। अभियान के दौरान जिले में कुल 17 प्रकरण दर्ज किये गये है। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने निर्दो दिए कि अभियान के दौरान माननीय उच्चतम न्यायालय के आदों की पालना सुनिचत की जाए तथा अवैद्य खनन किसी भी स्थिति में नहीं होने पाए। उन्होने बताया कि संयुक्त अभियान के लिए खनिज विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है इसलिए वह सभी से समन्वय कर कार्य योजना के अनुसार अवैध खनन के खिलाफ पुख्ता कार्यवाही करें। 
बैठक में जिला कलेक्टर ने अवैध खनन की रोकथाम के लिए अधिकारियों को मुश्तैदी से कार्य करने के निर्दो देते हुए कहा कि राजकीय भूमि का अवैध खनन होने पर खनन विभाग के साथ साथ राजस्व प्रासन भी अपनी कार्यवाही अमल में लाए। उन्होने खनन की गई सामग्री तथा उपकरणों की जब्तगी के साथ साथ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने को भी कहा। उन्होने उतरलाई में अवैध खनन रोकने के लिए व्यापक अभियान चलाने के निर्दो दिए। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, उप वन संरक्षक बी.आर. भादू समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 

पुलिस कंट्रोल रूम के 100 नम्बर पर गलत फोन करने वालो की खेर नहीं


पुलिस कंट्रोल रूम के 100 नम्बर पर गलत फोन करने वालो की खेर नहीं 

जैसलमेर पुलिस कंट्रोल रूम जैसलमेर में लगे फोन नम्बर 252100/100 पर आये दिन अंजान नम्बरों द्वारा बारबार फोन करके फोन पर अभद्र बाते करते है तथा फोन को अनावश्यक व्यस्त रखने से पुलिस को आये दिन दिक्कत का सामना करना पडता है। जिला पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की पुलिस द्वारा उक्त नम्बरो के विरूद्ध पूर्व में भी कार्यवाही की गई। लेकिन कार्यवाहीयो के बावजूद भी शरारती तत्वो द्वारा बारबार 100 नम्बर पर फोन किये जाते है। उक्त अंजान नम्बरों पर रोक लगाने हेतु, पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई द्वारा गम्भीरता से लेते हुए निर्देश दिये है कि आईंदा अगर किसी प्रकार का कोई अंजान फोन आये तथा फोन पर वह गलत बाते करे तो उसके विरूद्ध पुलिस द्वारा कठोर कार्यवाही अमल में लाई जावेगी। उक्त कार्यवाही का जिम्मेदार फोन करने वाला स्वंय होगा। गलत फोन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने में किसी भी प्रकार की कोई भी कोतहाई नहीं बरती जावेगी। 

पुलिस द्वारा रात्रि में ए श्रेणी की नाकाबंदी,



पुलिस द्वारा रात्रि में ए श्रेणी की नाकाबंदी, 

नाकाबंदी पर उपस्थित नहीं मिलने वाले थानाधिकारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही 

 जैसलमेरजिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई,जैसलमेर ने बताया कि : जिले में बती चोरियो एवं शराब तस्करी की वारदातो की रोकथाम के लिए   पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई द्वारा जिले के समस्त वृताधिकरियों/थानाधिकारियों को अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में नाकाबंदी करने के निर्देश दिये गये। उक्त नाकाबंदी को रात्रि में स्वंय पुलिस अधीक्षक द्वारा चैक किया गया तो थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनग मुकेश चावंडा निपु एवं थानाधिकारी पुलिस थाना सांकडा गंगाराम उनि नाकाबंदी पर उपस्थित नहीं मिलने तथा हाल ही में मोहनग/सांकडा क्षैत्र में बती हुई चोरियो के कारण एवं निर्देशों की अवहेलना करने के कारण थानाधिकारी मोहनग का पदस्थापन पुलिस थाना सांकडा किया गया तथा सांकडा थानाधिकारी गंगाराम उनि को हटाकर उनका पदस्थापन पुलिस थाना पोकरण किया गया तथा मकेश चावंडा की जगह पुलिस थाना मोहनग में हरजीराम उनि का पदस्थापन किया गया। 


जगविख्यात सोनार दुर्ग संरक्षण के लिए हरसंभव पहल होगी

जगविख्यात सोनार दुर्ग संरक्षण के लिए हरसंभव पहल होगी

जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने दुर्ग का भ्रमण कर देखी व्यवस्थाएँ

जैसलमेर, 8 मई/ जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने मंगलवार को प्राचीन एवं जगविख्यात ऐतिहासिक सोनार दुर्ग का भ्रमण कर व्यवस्थाओें का बारीकी से अवलोकन किया।
उन्होंने दुर्ग स्थित कोटड़ी पाड़ा, ढूंढ़ा पाड़ा, दशहरा चौक, व्यास पाड़ा, चौगान पाड़ा आदि बस्तियों का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया एवं सीवरेज व्यवस्था के बारे में नगरपालिका के अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली। जिला कलक्टर ने दुर्गवासियों से भी चर्चा की और समस्याओं के बारे में जानकारी ली और सोनार संरक्षण के लिए व्यापक जागरुकता बरतने की अपील की।
दुर्ग के मौलिक स्वरूप को बनाए रखें
जिला कलक्टर त्यागी ने सोनार दुर्ग की वीथियों, विभिन्न प्रोल, मार्केट, आवासीय बस्तियों, दुकानों आदि को देखा तथा दुर्ग के विभिन्न हिस्सों में पहुंच कर दुर्ग की वस्तुस्थिति, समस्याओं आदि की जानकारी ली और इनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने भीषण गर्मी में दुर्ग के ऊपरी हिस्सों में पहुंच कर जैसलमेर शहर के विहंगम दृश्य को देखा तथा शहर की बसावट, विभिन्न हवेलियों, पर्यटन स्थलों आदि के बारे में जानकारी ली। जिला कलक्टर ने सोनार दुर्ग को दुनिया भर में अप्रतिम बताते हुए इसके मौलिक स्वरूप को बरकरार रखने के हरसंभव उपायों पर जोर दिया और कहा कि जिला प्रशासन इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा।
दुर्गवासियों की जागरुकता जरूरी
उन्होंने दुर्ग की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए सभी उपाय सुनिश्चित करने का आश्वासन देते हुए कहा कि यह दुर्गवासियों की भी जिम्मेदारी है कि वे दुर्ग संरक्षण तथा इसके सौन्दर्य को बनाए रखने के लिए जागरुक रहें और अपनी भागीदारी निभाएं।
साफ-सफाई पर ध्यान दें
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने दुर्ग भ्रमण के दौरान नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे दुर्ग में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें एवं दुर्ग क्षेत्रा को साफ-सुथरा रखें ताकि यहां आने वाले देशी-विदेशी सैलानी दुर्ग की सफाई व्यवस्था से प्रभावित हों एवं स्वच्छन्द वातावरण में एतिहासिक दुर्ग के प्रत्येक पर्यटन स्थल को बारीकी से देख सकें।
पानी-बिजली एवं सीवरेज गतिविधियों पर जोर
जिला कलक्टर ने दुर्ग में पेयजल एवं विद्युुत आपूर्ति व्यवस्था के बारे में भी जलदाय विभाग के अधिकारियों से विस्तार से जानकारी प्राप्त की। जलदाय विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दुर्ग में नियमित रूप से पीने के पानी की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने आरयुआईडीपी के अधिकारी से दुर्ग में सीवरेज एवं पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के लिए किए जा रहे विकास कार्यो की विस्तार से जानकारी ली एवं निर्देश दिए कि वे सीवरेज कार्य को प्राथमिकता से कराएॅं ताकि दुर्ग से पानी की निकासी सुचारु रूप से हो सकें।
स्वच्छता अपनाएँ
जिला कलक्टर ने चिलचिलाती धूप में दुर्ग क्षेत्रा में पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों से कहा कि दुर्ग में बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए दुर्ग के वाशिन्दों का भी पुरा सहयोग लें एवं दुर्ग की मोरियों में जो लोग खुले में शौच जा रहे हैं उनको समझाईश करें कि वे उनके घरों में बने शौचालयों का ही उपयोग करें।
शहर में टीमें लगाकर सफाई हो
जिला कलक्टर ने नगर परिषद के सहायक अभियंता को निर्देश दिए कि वे पर्यटन नगरी में सफाई व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए वार्डवार सफाई कर्मचारियों की टीम गठित कर सुव्यवस्थित ढंग से सफाई कराएॅं। उन्होंने ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों पर भी सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
बच्चों से की बात, पढ़ाई के बारे में पूछा
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने दुर्ग स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक वि़द्यालय नम्बर 2 का आकस्मिक निरीक्षण कर शिक्षण व्यवस्था का जायजा लिया एवं विद्यार्थियों से पोषाहार व्यवस्था में दिए गए भोजन के बारे में जानकारी ली। प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश व्यास ने बताया कि विद्यालय में 65 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। जिला कलक्टर ने कक्षा में पढ़ रहे बच्चों से सवाल भी किए और उनकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में पूछा।
शहादत स्थल देखा, श्रद्धा व्यक्त की
जिला कलक्टर ने स्वतंत्राता सेनानी अमर शहीद सागरमल गोपा के शहादत स्थल को देखा एवं श्रद्धापूर्वक नमन् किया। जिला कलक्टर ने शहादत स्थल के बारे में एतिहासिक जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए कि वे शहादत स्थल में भी नियमित रूप से सफाई कराएॅं।
यातायात व्यवस्था में सुधार जरूरी
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने रिंग रोड़ स्थित सब्जी मण्डी व्यवस्था का भी जायजा लिया। वहीं उन्होंने शहर के अंदर पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए।
पॉलीथिन पर पाबंदी की सख्त अनुपालना करें
उन्होंने नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में पोलिथिन कैरी बेग का उपयोग किसी भी सूरत में नहीं हो इसके लिए सघन अभियान चलाएॅं एवं पोलिथीन कैरीबेग की जब्ती की कार्यवाही करें। उन्होंने इसके लिए शहर में बाहर से आने वाली पॉलीथिन थैलियों पर निगाह रखने को कहा।
जिला कलक्टर शुचि त्यागी के दुर्ग भ्रमण के दौरान नगरपालिका, पेयजल, आरयुआईडीपी के अधिकारी साथ में थे एवं उन्होंने विभाग द्वारा किए जा रहे व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
टाउन हाल प्रस्तावित स्थल को देखा
जिला कलक्टर ने स्वर्ण नगरी जैसलमेर में बनने वाले टाऊन हॉल स्थल का जायजा लिया एवं नगरपालिका के अधिकारियों से टाऊन हॉल निर्माण के सम्बन्ध में अब तक की गयी कार्यवाही के बारे में विस्तार से जानकारी ली एवं नगरपालिका द्वारा टाऊन हॉल निर्माण के लिए बनाए गए नक्शे का भी अवलोकन किया।

सांचिहर युवाओं की बैठक बुधवार को

सांचिहर युवाओं की बैठक बुधवार को 
बाड़मेर  श्रीमद भागवत कथा आयोजन समिति सांचिहर जोशी  समाज बाड़मेर द्वारा सत्रह मई से आरम्भ होने वाली श्रीमद भागवत कथा और शोभा यात्रा  के सफल आयोजन के लिए सांचिहर समाज के युवाओं की बैठक बुधवार रात्री नौ बजे   बालार्क हॉल  में रखी गयी हें .समिति के सरंक्षक धनराज जोशी और यज्ञ दत्त जोशी ने संयुक्त बयान जारी कर बताया की समाज द्वारा वरद स्टार पर श्रीमद भागवत कथा का आयोजन सांचिहर समाज द्वारा किया जा रहा हें सत्रह मई को श्रीमद भागवत कथा की शौभायात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसके सफल आयोजन की जिम्मेदारी युवाओ को सौंपी जायेगी  हें समाज के समस्त युवाओं की बैठक बुधवार को रात्री नौ बजे बालार्क हॉल में रखी  गयी जिसमे आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा कर  सौंपी जायेगी  
  

पायलटों पर चला डंडा, 10 बर्खास्त

पायलटों पर चला डंडा, 10 बर्खास्त

नई दिल्ली। एयर इंडिया प्रबंधन ने मंगलवार को हड़ताल पर गए 10 पायलटों को सेवा से बर्खास्त करते हुए इंडियन पायलट्स गिल्ड (आईपीजी) की मान्यता खत्म कर दी। एयर इंडिया के करीब 100 पायलट बीमारी का हवाला देकर हड़ताल पर चले गए जिससे चार अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द की गई व कई प्रभावित हुई।

इससे पहले मंगलवार को हड़ताली पायलटों के खिलाफ कड़ा रूख अपनाते हुए एयर इंडिया प्रबंधन ने कार्रवाई की बात कही थी। प्रबंधन ने कहा कि हड़ताली पायलट या तो शाम छह बजे तक काम पर लौट आएं या कार्रवाई को तैयार रहें। वहीं नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने भी पायलटों की हड़ताल को अवैध व अनुचित करार दिया।

उल्लेखनीय है कि बीमारी का हवाला देकर एयर इंडिया पायलटों का एक बड़ा वर्ग छुट्टी पर चला गया। प्रबंधन के साथ बातचीत विफल हो जाने के बाद पालटों ने यह कदम उठाया। बोइंग-787 ड्रीमलाइनर विमान की ट्रेनिंग इंडियन एयरलाइंस के पायलटों को दिए जाने के विरोध में यह हड़ताल बुलाई गई है।

अजित सिंह ने कहा कि हड़ताल का पहले नोटिस दिया जाना चाहिए। पायलट्सको धैर्य रखना चाहिए। हर वर्ग की अपनी-अपनी परेशानियां होती हैं लेकिन थोड़ा धैर्य रखना चाहिए। यह उचित नहीं है। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है, यह ठक नहीं है।

इंडियन पायलट्स गिल्ड (आईपीजी) से संबद्ध दिल्ली और मुंबई में करीब 100 पायलट सोमवार रात को काम पर नहीं आए। माना जा रहा है कि मंगलवार को करीब 150 पायलट और बीमारी का हवाला देकर छुट्टी पर जा सकते हैं।

मंगलवार सुबह तक दिल्ली से शिकागो, मुंबई से न्यूजर्सी, दिल्ली से टोरंटो और दिल्ली से हांग कांग की चार अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द हुई। सूत्रों ने बताया, एयर इंडिया प्रबंधन पिछले दो-तीन दिन में हुए समझौते से पलट गया है। इसलिए हमारे पास कोई और विकल्प नहीं बचा था। इससे पहले प्रबंधन ने इस संकट को टालने के लिए दिल्ली में बैठक की थी। पायलटों का एक वर्ग कथित रूप से अपना विरोध दर्ज कराने के लिए शनिवार को बीमारी का हवाला दे काम पर नहीं आया था। इस कारण एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान रद्द हो गई थी तथा दो उड़ानें 16 घंटे देरी से उड़ीं।

प्रबंधन ने पायलटों से कहा है कि समस्या के हल के लिए सरकार द्वारा जस्टिस डीएम धर्माधिकारी समिति की रिपोर्ट को लागू करने तक इंतजार करें। गिल्ड के एक पदाधिकारी ने कहा, विरोध प्रदर्शन के लिए कोई समय अच्छा नहीं होता। लेकिन ऎसा समय आ जाता है कि जब विरोध के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचता। उन्होंने कहा कि प्रबंधन स्थिति को गंभीरता से नहीं ले रही है। इसलिए यह सब हो रहा है। हम बातचीत के लिए तैयार हैं। कम से कम हमारी कुछ मांगे तो मानी जाएं।

बच्चे भी बनेंगे कानून के जानकार!

बच्चे भी बनेंगे कानून के जानकार!

जयपुर। राज्य की नई पीढ़ी अब अपने विधिक अधिकारों को लेकर अनजान नहीं रहेगी। नागरिकों के मूल अधिकार क्या हैं या कौन सा कृत्य अपराध की श्रेणी में आता है, इसकी आरंभिक जानकारी अब बच्चों को नौवीं कक्षा से ही मिलने लगेगी।

सरकार ने ऎसी ही कुछ कानूनी जानकारियों से युक्त एक पुस्तक बना कर उसे अगले सत्र से लागू करने की तैयारी कर ली है। इस पुस्तक को नौवीं से कक्षा बारहवीं तक लागू किया जाएगा। पुस्तक का नाम विद्यार्थियों के कानूनी अधिकार एवं जानकारियां रखा गया है। 64 पृष्ठों की इस पुस्तक में नागरिकों के मूल अधिकार और कर्तव्य, बालकों के कानूनी शिक्षा, शिक्षा का अधिकार सहित ढेर सारे विषयों पर कानूनी जानकारी दी गई है।

प्रमुख शासन सचिव अशोक संपतराम ने बताया कि अगले साल से इसे कोर्स में शामिल कर लिया जाएगा। राज्य सरकार राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की मदद से जारी कर रही है। विशेष्ाज्ञों का मानना है कि पुस्तक बच्चों के परिजनों के लिए भी उपयोगी साबित होगी।

विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस दलीप सिंह ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से बात हो गई है अगले सत्र में राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से तैयार पुस्तक पाठयक्रम में शामिल होगी। इससे बच्चों को विधिक अधिकारों की जानकारी मिलेगी।

SECURITY SITUATION AROUND IOR WORRISOME: ANTONY


SECURITY SITUATION AROUND IOR WORRISOME: ANTONY
 Vaisakha 18, 1934
May 08, 2012
            Describing the emerging security matrix in the Indian Ocean Region as “really complex”, with “some political developments” and worrisome factors, the Defence Minister Shri AK Antony today called upon the top brass of the Indian Navy to maintain high levels of preparedness at all times.  Addressing the Naval Commanders Conference here, Shri Antony said, “we have a well-established material and training assistance programme with Indian Ocean Region countries for their capacity-building and enhancement”.
“Today, the security situation in our immediate neighbourhood has become really complex.  Considering the challenges in the Indian Ocean Region, it is essential to maintain high levels of operational preparedness at all times.            On the one hand, there are some political developments, and on the other hand, a number of other factors are a cause for worry and need to be factored into our preparations, both in the short-term and long-term ”, he said.
            The Defence Minister said, India’s strategic location in the Indian Ocean and the professional capability of our Navy bestows upon us a natural ability to play a leading role in ensuring peace and stability in the Indian Ocean Region. 
“The security of maritime activity through the sea-lanes in Indian Ocean is of crucial importance for the economic prosperity of our nation and that of the world.  The free movement of trade and energy supplies and various economic activities such as fishing and extraction of mineral resources is equally crucial for economic security”, he added.
Commending the Navy’s modernization programme Shri Antony said the induction of the nuclear powered submarine INS Chakra has ushered in a new era of submarine operations.  “It has placed us in a select group of Navies that operate such a platform. We must ensure that ‘Chakra’ is utilized effectively to harness its real potential and also evolve operational concepts for future platforms,” he said.
Shri Antony said the Navy is on course to acquire potent platforms to add to its blue water capability. “The induction of Vikramaditya in the near future, the potent MiG 29 Ks, as well as P81 long-range maritime reconnaissance aircraft would strengthen the Navy further.  Recently, the Light Combat Aircraft (LCA-Navy) made its successful maiden flight,” he said.
The Defence Minister said the Navy’s commitment to indigenization is a source of satisfaction.  “This is amply borne by the fact that 44 out of 48 ships and submarines, presently on order, are being constructed in India.  The Navy has also maintained close liaison with DRDO and participated actively in R&D projects. However, this must not give rise to complacence.   The Public Sector shipyards must speed up construction of warships and submarines and further modernize the infrastructure and technology of ship-production,” he said.
Stressing on self-reliance in critical technology Shri Antony said the Navy and the DRDO need to put in more efforts to meet timelines. “This requires a synergy and active cooperation between the Navy and all other concerned agencies.  Such synergy is imperative for achieving self-reliance and ultimately reducing our dependence on foreign suppliers, particularly in areas of advanced technology”, he said.

Shri Antony assured the Navy personnel that the government remains committed to bring about a continuous improvement in the service conditions of its Armed Forces.  “With a view to increase the attractiveness of Navy as a career, the Ministry of Defence has taken several initiatives for grant of Modified Assured Career Progression Scheme and approved the honorary rank of CPO for sailors.  Our government will continue to provide the necessary funds to construct accommodation for Service personnel under the Married Accommodation Project for officers and sailors,” he added.
SD GOSWAMI
DEFENCE SPOKESPERSON(MOD)

डांस टीचर तीन महीने तक करता रहा लड़के से कुकर्म, एमएमएस भी बनाया


 
गाजियाबाद.यूपी के गाजियाबाद में एक 16 साल के लड़के के साथ उसके डांस टीचर सहित छह लोगों ने तीन महीने तक कुकर्म किया और इसका एमएमएस भी बना लिया। इन लोगों ने लड़के से पैसों की मांग करते हुए कहा कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वे एमएमएस बाजार में उतार देंगे।
सिहानी गेट थाने के इलाके में हुई इस घटना के सभी छह आरोपी फरार हो गये हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कुछ टीमों का गठन कर दिया है। लड़के के पिता ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि उनका बेटा कुछ दिनों से स्‍कूल जाने में आनाकानी कर रहा था। जब उन्‍होंने सख्‍ती से पूछा तो बेटे ने उनसे एक हजार रुपये देने की बात की। इससे पिता को कुछ शक हुआ और कड़ाई से पूछताछ के बाद बात खुल कर सामने आ गयी। लड़के की कालोनी में ही रहने वाले इन अभियुक्‍तों ने इस घटना को फरवरी में रेलवे स्‍टेशन के पास बने एक पार्क में अंजाम दिया था । लड़के की मेडिकल रिपोर्ट अभी आनी है। 40 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप जिले के शालीमार गार्डन इलाके में कल दोपहर एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में तीन लोगों ने एक अधेड़ उम्र की महिला के साथ बलात्‍कार किया । इनमें से एक आरोपी नीटू महिला का परिचित था। नोयडा में दुकान चलाने वाली इस महिला को नीटू यह कह कर अपने साथ ले आया कि उसके यहां कोई फंक्‍शन है । नीटू को रास्‍ते में एक आदमी मिला जिसने उसे कोल्‍ड ड्रिंक और समोसा खाने को दिया । खाने में कुछ नशीला सामान मिला हुआ था जिससे महिला का खुद पर कंट्रोल नहीं रहा । वे दोनों उसे शालीमार गार्डेन ले आये जहां तीसरा व्‍यक्ति पहले से ही मौजूद था। जब महिला को होश आया तो उसने पुलिस को खबर दी। पुलिस अभियुक्‍तों की तलाश कर रही है

अवैध संबंध के कारण युवक की हत्या, अब जाएंगे हवालात में


 
पाली. रोहट थाना क्षेत्र के बींजा मार्ग पर रविवार को युवक का शव मिलने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में मांडावास गांव के आरोपी दो भाइयों को हत्या करने के आरोप में सोमवार देर शाम को गिरफ्तार किया। जिन्हें मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस के अनुसार मांडावास गांव के जोधाराम देवासी ने अपने भाई मोडाराम के साथ मिलकर सरेआम शैतानराम देवासी की पिटाई की और बाद में अकेला देख उसका गला घोंटकर मार दिया। छानबीन में घटना के पीछे अवैध संबंध का कारण बताया जा रहा है, जिसके बारे में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस ने फिलहाल इस मामले में और खुलासे से इनकार कर दिया है।
एएसपी प्रसन्न कुमार खमेसरा के अनुसार बींजा निवासी शैतानराम (25) पुत्र नारायणराम देवासी का शव रविवार शाम को गांव के पास मिला था। मृतक के गले पर चोट के निशान थे, जबकि परिजनों का कहना था कि मांडावास गांव के दोनों भाइयों ने उसके साथ मारपीट की थी।


पुलिस तहकीकात में पता चला कि रविवार को दिन में 3 बजे मांडावास गांव में दो भाइयों जोधाराम व मोडाराम ने शैतानराम से मारपीट की। इस दौरान ग्रामीणों ने किसी तरह बीचबचाव कर शैतानराम को बचाया और उसे अपने गांव के लिए रवाना किया। इस दौरान दोनों आरोपियों ने उसका पीछा किया और रास्ते में अकेला देखकर उसका गला दबा दिया। आरोपियों ने पूछताछ में हत्या करने की बात कबूल कर ली है।