मुम्बई। बॉलीवुड के कई बेहतरीन कलाकारों को ब्रक देने वाला बॉम्बे टॉकीज दोबारा शुरू होगा। मधुबाला, अशोक कुमार, देविका रानी, राज कपूर, लीला चिटनिस, दिलिप कुमार और महमूद जैसे महान कलाकारों के करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला मुम्बई टॉकीज1954 में बंद हो गया था और यह अब दोबारा अपने अस्तित्तव की तलाश में शुरू हो रहा है।
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान मुम्बई टॉकीज को बुरे वक्त से गुजरना पड़ा और नौ साल बाद यह बंद हो गया। अब लगभग 58 वर्षो के बाद यह दोबारा शुरू रहा है।
बॉम्बे टॉकीज के फाउंडर्स में से एक राज नारायाण दुबे के पोते अभय कुमार को लॉंच करने के इरादे से इसे दोबारा शुरू किया जा रहा है। इस फिल्म का टाइटल होगा "जख्मी"। अगले एक महीने के अन्दर फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। फिल्म में सियाली भगत और मिथुन चक्रवर्ती भी होगें।
बॉम्बे टॉकीज की शुरूआत 1934 में फिल्मकार हिमांशु राय, राजनारायण दुबे, एक्ट्रेस देविका रानी ने बिनेसमैन एफ.ई.दिनशॉ, सर फिरोज सेथना और कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर किया था। इस स्टूडियो ने 102 फिल्में का निर्माण किया। यह एक पब्लिक लिमिटेड कम्पनी थी और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में इसकी अच्छी साख थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें